Friday, March 22nd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 22, 2019

फरीदाबाद की प्रीति अनेजा ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद की प्रीति अनेजा ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया ! और इस बार किया एक गीतकार के रूप में ! जी हॉं , ALT BALA JI की webseries-“Kehne ko Humsafar Hain” (season -2)में प्रीति अनेजा उभर कर आई एक गीतकार के रूप में ! गीत “ Teriya Gallan” जिसको संगीत दिया है Music Director Parivesh Singh जी ने !
प्रीति अनेजा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुदेव,परिवारजन, एकता कपूर ( ALT BALA JI )अभिनेत्री मोना सिंह और संगीत निर्देशक परिवेश सिंह जी को देती हैं ! उनका कहना है कि “मेरे शब्दों को Alt Balaji जैसा platform मिलना और mona singh की आवाज़ मिलना, यक़ीनन मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ये ऐसे ही है कि जैसे जागती आंखों का देखा सपना पूरा होना।”हालाँकि प्रीती ख़ुद अपनी webseries एवं फ़िल्में लिख चुकी हैं और परदे पर आने का इंतज़ार कर रही हैं, पर साथ ही उन्होंने क़रीब १५० गीतों की रचना भी की है !जल्द ही वो अपना एक YouTube Channel शुरू करने वाली हैं जिस पर उनके द्वारा लिखे गीत,म्यूज़िक वीडियो एल्बम के रूप में दर्शाए जाएँगे !

Posted by: | Posted on: March 22, 2019

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को सेक्टर-19 स्थित अपने कार्यालय का उद्घाटन कर एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने भड़ाना के कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया और भड़ाना सहित समूचे क्षेत्र की जनता को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है। चुनाव का डंका बज चुका है, कांग्रेस अपनी पुरानी उपलब्धियों और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी, हरियाणा में लोकसभा की सभी दसों सीटें जीतकर विजयी परचम लहराएगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबंदी नहीं है, सभी नेता देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए एकजुट है। आगामी 26 से 30 मार्च तक एक रथ में सभी प्रदेश के नेता सवार होकर पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे और इस यात्रा की शुरुआत फरीदाबाद जिले से होगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर 23 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्वमंत्री सहित संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि उन्होंने फरीदाबाद के रुप में अपने घर में वापसी की है, बेशक वह भाजपा में जरुर चले गए थे परंतु उनका मन हमेशा कांग्रेस में ही रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की छत्तीस बिरादरी उनके माता-पिता है और उनकी सेवा करने के उद्देश्य से वह यहां आए और क्षेत्र के दलित, पिछड़ों व गरीबों के हितों के लिए संघर्ष करने का रास्ता चुना है।  श्री भड़ाना ने कहा कि वह अब एक कार्यकर्ता के रुप में कांग्रेस की सेवा करेंगे और उनका लक्ष्य प्रदेश की सभी दसों लोकसभा सीटें पार्टी को जितवाने का है, जिसको लेकर उन्होंने एक पॉलिसी बनाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी थी, जिस पर काम शुरु हो गया है और 26 मार्च से उन सभी सत्तापक्ष के लोगों का मुंह बंद हो जाएगा, जो यह कहते नहीं थकते कि कांग्रेस में गुटबाजी है। पूर्व सांसद भड़ाना ने कहा कि जहां तक बात लोकसभा चुनाव की है, पार्टी जिसे भी प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतारेगी वह उसके साथ तन-मन-धन से समर्थन करते हुए उसे जिताने का कार्य करेंगे। इस दौरान अवतार भड़ाना ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उनके मामा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी लचर कार्यशैली के चलते आज फरीदाबाद क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है परंतु अब समूची कांग्रेस एकजुट है और जब कांग्रेस एकजुट हो जाती है तो कोई भी उसके सामने नहीं टिक पाता। उन्होंने कहा कि इस बार फरीदाबाद में छठे चरण में चुनाव है और इन मामा-भांजे को इस बार अच्छी तरह सबक सिखाने का काम क्षेत्र की जनता करेगी। इससे पहले पूर्व सांसद अवतार भड़ाना, उनकी धर्मपत्नी ममता भड़ाना व बेटे अर्जुन भड़ाना ने सभी आगुंतकों का तिलक लगाकर व फूलों से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे लोकसभा क्षेत्र से आए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, मौजिज सरदारी, सामाजिक धार्मिक संगठन के लोगों सहित गांवों के पंच-सरपंच सहित आम लोगों ने भाईचारे के प्रतीक होली के त्यौहार को मिलजुलकर मनाया। इस अवसर पर पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, मोहम्मद बिलाल, पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप, योगेश गौड़, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावला, विकास चौधरी, सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, डा.राधा नरुला, सतबीर डागर, प्रवेश मेहता, पलवल के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र पाल राणा,  पूर्व महापौर राजेंद्र भामला, इंद्रपाल दलाल, डा. हरप्रसाद अत्री, सीमा जैन, सविता चौधरी, प्रहलाद शर्मा, पप्पी चेयरमैन, पुष्कर सरपंच, राजेश खटाना, विकास वर्मा नंबरदार, आजाद भड़ाना, महंत कैलाशनाथ हठयोगी, सुनील बीसला, नेत्रपाल अधाना, सुनील चेयरमैन, नीरज गुप्ता, अहसान कुरैशी, हरेंद्र नागर, सुरेश अधाना, आस मोहम्मद, धीरज सरपंच, ओमबीर चौधरी, शिवशंकर भारद्वाज सहित समूचे लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता व मौजिज लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 22, 2019

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल देगा होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीनवैली के निर्देशक भारत भूषण शर्मा सिर्फ एक नाम ही नहीं एक सोच हैए सोच जो शिक्षा जगत के सभी आवामों को बदलने का जज्बा रखती है। सोच जो केवल कुंदन ग्रीन वैली ही नहीं अपितु पूरे बल्लबगढ क्षेत्र के विद्यार्थियों को हर प्रकार से सफल बनाने की सोचए देश को संस्कार वान एवं प्रतिभावान नागरिक देने की। कुंदन ग्रीनवैली एक ऐसा विद्यालय है जो केवल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है इसी सन्दर्भ में कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में सायंकाल एवम् प्रातः बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का निशुल्क प्रबंध किया जाता रहा है।
स्कूल डायरेक्टर भारत भूषण शर्मा से हुए भेंट के दौरान उन्होने बाताया की मेरी तमन्ना रही है कि बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए जिसमें वे अभी तक वंचित थे। मैं स्वम् इसी क्षेत्र से हूँ और मैने भी इन असुविधाओं को जिया हैए उन्होने बताया कि मैं प्रणबद्ध हूँ कि सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रकार की सुविधा कुंन्दन ग्रीनवैली में उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हूँ। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए न केवल ग्रीन वैली के छात्रों के लिए अपितु पूरे बल्लभगढ़ के विद्यार्थों के लिए शिक्षा के नये आवामों को स्थापित करने के लिए एक श्विद्या मंथनश् परिक्षा की शुरूआत की है और हमेशा कि तरह यह 31 मार्च 2019 को 10 बजे से स्कूल प्रांगण में आयोजित कि जायेगी। यह परीक्षा कक्षा 11वीं में आने वाले विद्यार्थी जो साईंसए कॉमर्स एवम् कला संकाय आदि के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के कैस प्राईज के साथ पूरे साल की स्कूल फी फ्री हो जाती है। यह परीक्षा उन विद्यार्थीयों के लिए अत्यन्त उपयोगी है जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होते है एवम् जिनके माता.पिता अच्छे स्कूलों के फीस जमा करने में असमर्थ होते है। कक्षा 10वीं में पढने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के अपना रजिस्ट्रेशन 30 मार्च 2019 तक करा सकते हैं।
जैसे भारत जी ने बताया कि यह सपना है उनका और सपने का कोई मूल्य नहीं होता। इसी बात को चरितार्थ करते हुए भारत जी ने बोर्ड की परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी कक्षाओं का आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क किया है। यह स्कूल का अतुल्य योगदान है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरह के कक्षाएं प्रतिवर्ष चलती रहेंगी। कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी इन कक्षाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है।