Saturday, March 23rd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 23, 2019

दयानंद बैंदा हो सकते हे बीजेपी के उम्मीदवार

दीपक शर्मा : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी में टिकट की मारामारी मची हुई है। कांग्रेस के जहां कई दिग्गज अवतार भडाना, करण सिंह दलाल, महेंद्र प्रताप, जेपी नागर, सुभाष कौशिक, यशपाल नागर, सुभाष चौधरी, ललित नागर आदि दिग्गज टिकट के लिए जूझ रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को कमजोर बताया गया है, वहीं पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा के पुत्र दयानंद बैंदा का पहले नंबर पर जीत के लिए नाम दर्शाया गया है, वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल का नाम दिखाया गया है। कृष्णपाल गुर्जर को तीसरे नंबर पर दिखाया है। भाजपा में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उत्तरप्रदेश, राजस्थान में तमाम टिकटे बदल दी गई हैं। बीजेपी सूत्रों ने यह भी बताया कि फरीदाबाद में सबसे ज्यादा जाट मतदाता होने के कारण यहां भाजपा भी किसी जाट को टिकट देने पर विचार कर रही है। जिसमें दयानंद बैंदा फिट बैठते हैं और उनके पिताजी भी 3 बार फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव जीते थे।