Sunday, March 31st, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 31, 2019

जनता के दिलों पर छाई है कांग्रेस : हुड्डा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में चल रही परिवर्तन यात्रा का जादू आखिरी दिन फरीदाबाद और पलवल जिले में सिर चढ़कर बोला। समन्वय समिति का रथ आज दिल्ली बॉर्डर से ज्यों ही पहुंचा तो ये स्पष्ट आभास हुआ कि हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एकजुटता रंग दिखा रही है। परिवर्तन यात्रा सूरजकुंड, आंखिर चौक, नीलम चौक, राजीव गाँधी चौक, अनाज मंडी ओल्ड फरीदाबाद, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अनाज मंडी तिगांव, बल्लभगढ़, जेसीबी चौक फरीदाबाद, झाड़सेतली, सिकरी, दीप फार्म हाउस, विष्णु गार्डन फिरोजपुर, पुष्पा कॉम्प्लेक्स पलवल, होती हुई अन्त में ऊटावड़ा (हथीन) में समाप्त हुई। हर जगह भीड़ ने ढोल नगाड़ों, नारों और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया।

यात्रा के दौरान उमड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में जाकर वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हरियाणा में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने जिस तरह एकजुटता दिखाई है और परिवर्तन यात्रा को जनता ने बढ़ चढ़कर समर्थन दिया है वो इस बात का सूचक है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेंगी। आने वाले वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है I उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कांग्रेस नेताओं की इस एकजुटता को  जनता तक पहुंचाने का काम करें।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कामयाब रही है I हरियाणा के सभी नेता एक साथ रथ में बैठे, एक साथ रुके, एक साथ खाना खाया और सब की एक ही भाषा रही Iसबके सब नेताओं ने एक दूसरे के लिए वोट मांगे I हरियाणा के कांग्रेस विरोधी दलों को निराशा हाथ लगी जो रोज यह दुष्प्रचार करते थे कि कांग्रेस गुटों में बटी है I लोगों में कांग्रेस के प्रति लोगों के लगाव का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 बजे सुबह चलने वाली परिवर्तन यात्रा जिसका समापन सांय 7 बजे होना था वह आधी रात के बाद तक चली I

उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला, कर्मचारी हों या दुकानदार सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बदला लेने को बेताब हैं। पांच साल में भाजपा नेताओं ने सिवाए झूठ के कुछ नहीं परोसा। गत चुनावों में किसानों से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, काला धन वापिस लाकर सबके खाते में 15 लाख डालने समेत ढेरों वायदा किए थे पर सत्ता मिलते ही भुला बैठे। इन पांच सालों में सिर्फ कांग्रेस समय में लागू हुई योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है।

आजाद ने कहा कि झूठ, लूट और लोगों के बीच नफरत की खाई खोदकर व उन्हें आपस मे बांटकर राज हथियाने के पैंतरे को हरियाणा की जनता समझ चुकी है और अब इनके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और आपसी सद्भावना को बनाकर देश को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और गरीबों के लिए न्याय योजना लागू की जाएगी जिसमें हर गरीब परिवार के खाते में 72 हजार सालाना डाले जाएंगे। 

समन्वय समिति के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश और गुलाम नबी आजाद के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में परिवर्तन करके रहेंगे और सभी लोकसभा सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की कामयाबी ने भाजपा और इनेलो को हिलाकर रख दिया है। लोगों ने जिस तरह घंटो खड़े होकर पलक पावड़े बिछाकर यात्रा का स्वागत किया है इससे तय है कि कांग्रेस जनता के दिलों पर छाई हुई है।

हरियाण में जब 2005 में कांग्रेस की सरकार बनी तो फरीदाबाद, पलवल के सब लोग यह कहते थे कि इनेलो भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को फकीराबाद बना दिया I हमने आते ही वो तस्वीर बदली और फरीदाबाद को फिर से फरीदाबाद होने का गौरव प्रदान किया I उन्होंने अपने कार्यकाल में किये कामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज, नया बाईपास, आईएमटी, बदरपुर फ्लाईओवर, ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करने के साथ बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने का काम किया गया। पलवल को जिला बना पलवल, हथीन, होडल में मिनी सचिवालय, पलवल में डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज, हथीन में गवर्मेन्ट कॉलेज, होडल में 22.68 करोड़ की लागत से कॉलेज की नई बिल्डिंग, होडल में 100 एकड़ में अनाज मंडी, होडल के मीरपुर में220 केवीए सब स्टेशन, हथीन- हसनपुर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज समेत ढेरों काम किये। जबकि हरियाणा भाजपा ने 2014 में प्रदेश के लोगों से 154 वायदे किये पर पूरा एक भी नहीं किया I इसी तर्ज पर एनडीए की सरकार भी चली जो अपने सभी वायदों से मुकर गई और अपने वायदों को चुनावी जुमला बताया I फरीदाबादवासी यह बेहतर जानते हैं कि नोटबंदी ने कैसे हजारों युवाओं का रोजगार छीन लिया और जीएसटी ने कारोबारियों के नाक में दम कर दिया पर हम सत्ता में आते ही जीएसटी का सरलीकरण कर देंगे I

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि आज फरीदाबाद में जो मेट्रो चल रही है, लोगो की सुविधा के लिए सुंदर बाईपास बनें हैं, IMT बनी है और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त आवासीय प्लाट मिले हैं वो यूपीए कार्यकाल में हुड्डा सरकार की देन है I हम सब आप लोगों से यह अपील करने आए हैं कि जो एकजुटता सीनियर नेताओं ने दिखाई है वही एकजुटता कार्यकर्ता और जनता भी दिखाए ताकि भाजपा के कुशासन से जनता को निजात मिल सके I

इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह, कैलाशो सैनी, जयपाल सिंह लाली, अनिल ठक्कर के साथ साथ विधायक करण दलाल, उदयभान और ललित नागर, अवतार सिंह भडाना, ए.सी. चौधरी, रघुवीर तेवतिया, शारदा राठौर, आनंद कौशिक, जे.पी. नागर, लखन सिंगला, अशोक अरोड़ा, योगेश धींगड़ा, गुलशन कुमार बग्गा, सुमित गौर, यशपाल नागर, नीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, जगन डागर, सतबीर डागर, हरेंदर पाल राणा, मोहम्मद इज़राइल, तरुण तेवतिया व अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद रहे I

Posted by: | Posted on: March 31, 2019

बल्लभगढ़ के लिए बदलाव का प्रतीक बनेगी परिवर्तन यात्रा – पराग शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा की सियासी भूमि में जैसे जैसे लोक सभा चुनावों की तिथि नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों की हलचल भी तेज हो रही हैं, कांग्रेस पार्टी द्धारा प्रायोजित परिवर्तन बस यात्रा में 29 मार्च को यमुनानगर में राहुल गांधी द्धारा अपनी उपस्थिति से तड़का डालने के बाद, यह परिवर्तन यात्रा इस समय हरियाणा में सियासी गलियारों में, जनता में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, 26 मार्च से गुड़गाव से शुरू हुई यह बस यात्रा आज जैसे ही फरीदाबाद में दाखिल हुई, कांग्रेस नेत्री, प्रवक्ता, पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश कॉर्डिनेटर पराग शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ यात्रा में शरीक नेताओं का ज़ोरदार स्वागत किया तथा परिवर्तन बस में बैठकर फरीदाबाद की जनता का अभिवादन किया, पराग ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा हरियाणा में विकास के परिवर्तन के लिए है, यह परिवर्तन हरियाणा के युवाओं के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए, हर उस मज़दूर, गरीब, दिव्यांगों के लिए जो हरियाणा में अपनी समृद्धि का सपना देख रहा है, साथ ही यह परिवर्तन यात्रा हरियाणा में खटारा सरकार के कुशासन, जनता से किये गए झूठे वादे,भृस्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए भी है, पराग ने कहा यह परिवर्तन यात्रा हरियाणा के साथ-साथ बल्लभगढ़ में भी आगे परिवर्तन का प्रतीक बनेगी। पराग ने हरियाणा की महिलाओं, युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में सम्मिलित होकर हरियाणा में परिवर्तन के लिए सभी से अपना समर्थन देने की भी अपील की। अब देखना यह है कि कांग्रेस की बस हरियाणा की सत्ता में, लोकसभा की सीटों में कितना लंबी दूरी का सफर तय करती है यह तो वक्त ही बतायेगा किंतु यह बात तो तय है कि कांग्रेस की इस बस में, सभी कांग्रेसियों को एक साथ बैठा देखकर, सभी राजनीतिक पार्टीयों की सांसे जरूर फूली हुई है।

Posted by: | Posted on: March 31, 2019

हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ईवीएम में गड़बड़ है साथियो। जब तक हाथ निशान वाली पर्ची न निकले, तब तक ईवीएम मत छोडऩा। यह बात कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सेक्टर 16 अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में कही। इस जनसभा का आयोजन एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने किया था।जनसभा में सुबह नौ बजे से बैठे हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है। जिस पर भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वास्तव में आजाद का इशारा भारी संख्याबल की ओर था। आजाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने झूठ के सहारे लोगों को बहकाकर वोट लिए और ईवीएम में भी गड़बड़ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोई जगह नहीं छोड़ी जहां चोरी के रास्ते न निकाल लिए हों। इन्होंने फाइल चोरी की, वोट चोरी किए, जनता की गाढ़ी कमाई चोरी की और चंद उद्योगपतियों को जनता का पैसा सौंप दिया। आने वाले चुनावों में जनता इनसे बदला लेने के लिए तैयार रहे।इस अवसर पर पूर्व सीएम एवं प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आयोजक लखन कुमार सिंगला को मंच पर ही आशीर्वाद एवं बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से देश व राज्य का विकास रुक गया है। अब जनता ही इस विकास के पहिए को चलवाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक है और जनता की लड़ाई लडऩे के लिए मैदान पर है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का गढ़ है। यहां से एक बार फिर कांग्रेस की जीत का परचम फहराएगा। आयोजक लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु पूर्व एवं भविष्य के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि धरती पर जनता की जनार्दन होती है। इसलिए अब यह जनता भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए अपना कदम उठा चुकी है और आने वाले चुनावों में पहले देश और फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी।यहां पहुंचे परिवर्तन रथ में जयवीर वाल्मीकि, चौ महेंद्र प्रताप, कैप्टन अजय यादव आदि कोर्डिनेशन कमेटी सदस्य भी प्रमुखता से मौजूद रहे। https://www.youtube.com/watch?v=YBgx4CoE9y8