Saturday, April 6th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 6, 2019

सूत्रों के हवाले से दयानन्द बैंदा लड़ सकते हे जेजेपी से लोकसभा का चुनाव

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कृष्णपाल गुर्जर को भाजपा की टिकट दिए जाने के बाद पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा के पुत्र दयानंद बैंदा समर्थक कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिए जाने से खासे नाराज है। उनका कहना है कि भाजपा की इस लोकसभा सीट से सही उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर नहीं बल्कि दयानंद बैंदा है। समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कृष्णपाल को टिकट दिए जाने के कारण भाजपा को इस सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। पता चला है दुष्यंत चौटाला की पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा जी के पुत्र श्री दयानंद बैंदा से संपर्क किया है और वह इस बात के लिए उन्हें मनाने में राजी हो गए हैं कि जजपा से फरीदाबाद लोकसभा चुनाव लड़े। उनके समर्थकोंं का कहना है कि उन्हें कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना से नाराज लोगों का उन्हें फायदा भी मिलेगा। इन दोनों के विकल्प के रूप में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता दयानंद बैंदा को देख रहे हैं। दूसरी तरफ पता चला है कि आज रात में दुष्यंत चौटाला और दयानंद बैंदा की बैठक होनी निश्चित हुई है। दूसरी तरफ दयानंद बैंदा समर्थकों का पिछले बार उनके पिताश्री की टिकट काट दी गई तब भी उनके समर्थक शांत रहे और स्व. रामचंद्र बैंदा ने तन मन धन से कृष्णपाल गुर्जर की चुनाव में मदद की उसके बाद विधानसभा में भी उनको टिकट नहीं मिली इसके बाद भी उन्होंने 5 साल पार्टी के लिए बढ़चढ़ कर कार्य किया। इसके बावजूद भी उन्हें पार्टी में मान सम्मान नहीं मिला इसकी वजह से उनके समर्थकों मेंं भारी रोष व्याप्त है।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर बीजेपी का स्थापना दिवस और राजा नाहर सिंह का जन्मदिन मनाया

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर बीजेपी का स्थापना दिवस और राजा नाहर सिंह का जन्मदिन मनाया वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आचार संहिता का पूरी तरह से सम्मान करें और किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न ही इस बात को लेकर सजग रहे। उन्होंने दावा किया कि बल्लभगढ़ में लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जप्त करने का काम किया जाएगा।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने विकास कार्यों को लेकर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आचार संहिता को लेकर खास तौर पर ध्यान रखें कि किसी भी सरकारी दीवार या सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर बैनर ना लगाएं और आचार संहिता का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्टर बैनर लगाना है तो अपने घर पर लगाएं और उसमें किसी भी प्रत्याशी का फोटो या नाम ना हो। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी के लिए जो कार्य किए आज उसी का नतीजा है कि पूरे देश में बीजेपी का परचम लहरा रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनना तय है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की बल्लभगढ़ में जमानत जप्त करने का काम किया जाएगा पूरे शहर में कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह लोगों से विकास कार्य को लेकर पार्कों और अन्य स्थानों पर चर्चा करेंगे ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गिल,विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,बुद्धा सैनी,राकेश गुजर कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सूंदर सिंह आजाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानसिंह,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,रणजीत एब ल्लबगढ़ भाजपा युवा उपाध्यक्ष राजकुमार,वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा तथा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन ने शनिवार को जिला कारागार नीमका फरीदाबाद का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन ने शनिवार को जिला कारागार नीमका फरीदाबाद का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक गुप्ता, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोना सिंह व जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया। जेल परिसर में पौधारोपण के साथ अवनीश झिंगन ने जेल व्यवस्‍थाओं का जायजा लिया तथा जेल के हवालाती बंदियों व महिला बंदियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी।जेल परिसर में महिला वार्ड में चलाए जा रहे सिलाई, कढ़ाई केंद्र व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश न्यायमूर्ति ने दिए। महिला बंदियों के बच्चों के लिए क्रेच प्रोजेक्ट का दौरा करते हुए बच्चों के समय पर टीकाकरण के साथ जरूरी स्वास्‍थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश भी झिंगन ने दिए। उन्होंने कहा कि क्रेच में सभी बच्चों के खान-पान व सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने बंदी काउंसलिंग कक्ष व उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची।जिला जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूप व प्रिजनर्स इनटिमेंटिंग कालिंग सिस्टम का दौरा करते हुए झिंगन ने वीसी रूम को बड़ा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विचाराधीन बंदिंयो से उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए केस की मौजूदा स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‌दिए गए मुफ्त काननी सहायकता के बारे में बंदियों से बातचीत की। साथ ही पैटी आफेंस में बंद बंदियों को लोक अदाललत के माध्यम से मामले निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला जेल स्थित अस्पताल का निरीक्षण भी किया। बंदियों को दी जा रही शिक्षा सुविधा के संदर्भ में स्कूल व पुस्तकाल का निरीक्षण भी किया। गीता हाल में बंदियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा जेल प्रशासन द्वारा जेल की सफाई व्यवस्‍था व प्रशासनिक व्यवस्‍था पर संतोष जाहिर किया। न्यायमूर्ति ने फरीदाबाद बाल सुधारगृह का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक गप्ता, सीजेएम मोना सिंह, जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता नीना शर्मा, गजेंद्र, सुखबीर सिंह दहिया, निवरास अहमत, जीतकुमार रावत, भानुप्रिया शर्मा, वाईडी शर्मा, जिला जेल उप-अधीक्षक रमेश कुमार, सचिन कुमार, रोहण हुड्डा, डा. टीसी गिड़वाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

अपनों ने ठुकराया तो सात समंदर पार के दंपति ने अपनाया

पंचकूला ( विनोद वैष्णव ) | अपनों ने ठुकराया लेकिन सात समंदर पार के इटली निवासी दंपति ने अपनाया। 2 साल की सुनिधि जिसे उसके अपने मां-बाप ने बेसहारा हालत में लावारिस स्थान पर छोड़ दिया लेकिन लगभग 2 साल की बच्ची सुनहरी किस्मत लिखवा कर आई थी। उसे किसी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे शिशु गृह में पहुंचा दिया। शिशु गृह में बेहद लाड प्यार से पली बढ़ी सुनिधि का नया घर अब इटली होगा। इटली के निवासी दंपति मेटिया कटलानी व क्लाउडिया बोटमेडी के रूप में सुनिधि को नया परिवार मिल गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने इटली निवासी दंपति को मिठाई खिलाकर सुनिधि के नए परिवार को सौंपा। कृष्ण ढुल ने कहा कि सुनिधि बेहद लाड प्यार से पली है और उसके जाने का उन्हें दुख जरूर है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खुशी है कि उसका नया परिवार अब इटली होगा। उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुनिधि उनके परिवार में नई खुशियां लेकर आएगी और उसका भविष्य बेहद उज्जवल होगा। कृष्ण ढुल ने कहा कि केंद्र की दत्तक एजेंसी कारा द्वारा सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शिशु गृह द्वारा बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनेकों  बेसहारा बच्चों को नया परिवार मिल चुका है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद लंबे समय से यह कार्य करती आ रही है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश के लाखों बच्चों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  बच्चे ही देश का भविष्य हैं और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के कार्यों, गतिविधियों को साकार रूप देने में लगी है। सुनिधि के नए परिवार इटली दंपति ने खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे सुनिधि को राजकुमारी की तरह रखेंगे। उसे पढ़ा लिखा कर जिस क्षेत्र में वह जाना चाहेगी। उसे क्षेत्र के लिए उसे बेहतर सुविधाएं देंगे। जिससे उसका भविष्य उज्जवल हो सके। इटली दंपत्ति ने बताया कि  उनको पहले भी एक बेटी है। वे बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं समझते। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बेहद प्रेरित है। जिस कारण उन्होंने बेटी को ही गोद लेने का निर्णय लिया। इस अवसर पर एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद भी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन

पलवल( विनोद वैष्णव ) | हुडा सैक्टर 2 स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन कैरियर काउंसिलिंग के लिए विख्यात जितिन चावला द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य वर्तमान समय की प्रगतिशील दुनिया में उपलब्ध अपार व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में छात्रों को जागरूक करना था। इस अवसर पर जितिन जी ने ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना किसी आंतरिक एवं बाहरी दबाव के अपनी रुचियों के अनुरूप संकाय चुनने हेतु प्रेरित किया और अनेक पारंपरिक व गैर-पारंपरिक तथा भविष्य में नौकरियों की संभावनाओं के बारे मे सटीक जानकारी दी।काउंसिलिंग के दौरान छात्रों में उच्च स्तर का उत्साह दिखाई दे रहा था एवं विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा कैरियर संबंधी प्रश्नों के प्रत्युत्तर में सोदाहरण एवं तर्कसंगत जवाब देकर चावला ने उनकी जिज्ञासा को शांत करने का सार्थक प्रयास किया।स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा स्वयं भी प्रत्येक शैक्षिणिक क्षेत्र में अपने छात्रों का मार्गदर्शन करती हैं। उन्हें अपने विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान करके बेहद खुशी हुई।प्रिंसिपल कपिला इंदु ने कैरियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन हेतु जितिन चावला का हार्दिक स्वागत किया एवं प्रशासिका नीलम गाँधी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाली इस कार्यशाला के लिए चावला का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

किसी भूखे को खाना खिलाना समाज की सबसे बड़ी सेवा : रजत चौधरी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | अमावस्या के उपलक्ष्य में आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी द्वारा हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आरडब्ल्यू सैक्टर-18 के प्रधान रजत चौधरी ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा से बडा कोई धर्म नहीं है किसी भूखे हुए व्यक्ति को खाना खिलाना मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए सैक्टर-18 द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं तथा आगे भी किया जाते रहेंगे। रजत चौधरी ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि गरीब व जरूरतमंदों की सेवा हो सके। उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगों की सेवा करना है। इस मौके पर राहुल चौधरी ने कहा कि अमावस्या के बाद ही हिंदु नवसं वतर वर्ष की शुरूआत होती है और चेत्र माह के नवरात्रे भी इसी दिन शुरू होते हैं। इस अवसर पर पार्षद विनोद भाटी, महावीर बिश्रोई, रवि, अजय, राहुल चौधरी, शिव गुप्ता, नरेश भाटी, लोकेश गोला, सुनील सेठी, संजय मल्होत्रा, पुनीत, कुशाल, विजय, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

चाहर कॉन्वेंट स्कूल व राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मंच सरूररपुर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया

चाहर कॉन्वेंट स्कूल व राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मंच सरूररपुर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें 125 से अधिक मरीजो की आंखों चेक अप व फ्री दवाइया वितरित की गई जिसमे संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबिता रानी, राकेश धीमन राष्ट्रीय अध्यक्ष ,किरण ,नवनीत कौर,मोहिनी,संतोष,परमजीत कौर,सुनीता गौरव , आकाश सोनी , राकेष , राहुल , मोहित गोस्वामी ,डॉ प्रतिभा , डॉ चांदनी , डॉ लोकेश , डॉ वेदपाल व स्वास्तिक आई केअर की पूरी टीम रही