Sunday, April 7th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 7, 2019

मंत्री विपुल गोयल ने देवेंद्र लटकन और ज्ञानेंद्र बसपा नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज बसपा के दो नेताओं को भाजपा में शामिल कर कहा कि आज सभी पार्टियों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा में आने के लिए आतुर हैं । उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत से मजबूत सरकार बनेगी ।अपनने सेक्टर-16 स्थित कार्यालय में देवेंद्र लटकन और ज्ञानेंद्र को पार्टी में शामिल करते हुए उन्होंने उनका स्वागत किया और कहा कि इन लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर भाजपा के लिए मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी उपस्थित थे वहां मौजूद भीड़ में श्री गोयल के साथ अबकी बार मोदी सरकार के जोरदार नारे लगाए। गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने समस्त विश्व में राष्ट्र का नाम ऊँचा किया है । इस बार लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी दस की दस सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा और सभी दस सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों भारी बहुमत से विजयी होंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में उम्मीदवार ही नहीं मिल पा रहे , इसीलिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं कर पा रही है । वह चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को मनाने के प्रयास में लगी है कि वह चुनाव लड़ लें , लेकिन कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने के लिए एक दूसरे के नाम का सुझाव दे रहे हैं । वहीं भाजपा में टिकट लेने वालों की लाइन लगी है ।

Posted by: | Posted on: April 7, 2019

वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करने पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद सेक्टर 9 की रहने वाली वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल किया।इस अवसर पर  फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक,शिक्षाविद डा. एम.पी सिंह व  हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने  वैशाली सिंह व उनके पिता जोगिंद्र सिंह व  उनकी माता सुमन सिंह को बधाई दी।  इस अवसर पर फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहाकि आज पुरे देश को वैशाली जैसे  होनहार बेटी की जरुरत है जो केवल अपना ही नहीं बल्कि पुरे देश व अपने माता पिता का नाम रौशन करती है। वैशाली ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करके पुरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है जिससे फरीदाबाद की पहचान और भी मजबूत हुई है। उन्होंने वैशाली के उज्जवल भविष्य की कामना की।