Saturday, April 13th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 13, 2019

मां कालका सेवा मण्डल संस्थान ने अष्टमी पर माता के जागरण के साथ लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| मां कालका सेवा मण्डल संस्थान द्वारा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय नवरात्रों के आयोजन का समापन अष्टमी के दिन माता का जागरण करके किया। जबकि मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए संस्थान की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।  मां कालका सेवा मण्डल की संस्थापिका व देवी मां की प्रमुख सेविका मां गुरमीत कौर ने बताया साल में दो बार प्रति वर्ष संस्थान की ओर से नवरात्रों का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। इस वर्ष माता के जागरण के साथ क्यूआरजी अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में सैकडों लोगों ने उच्च रक्तचाप, शुगर व शरीर की अन्य प्रकार की निशुल्क जांच कराई। जांच शिविर का शुभारंभ फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला व युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा ने किया।  मां गुरमीत कौर ने बताया प्रथम नवरात्रा 6 अपै्रल को शुरू किया था तब से मंदिर में प्रतिदिन माता की चौकी व भजन सुबह शाम किए गए। उन्होने बताया इस मंदिर संस्थान की स्थापना वर्ष 2000 में चैत्र मांस के नवरात्रों में की थी, तब से लगातार भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उन्होने दावा किया कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से पूजा करता है तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा, रैडक्रॉस सचिव विकास शर्मा, बी.बी. कथूरिया, दर्शन भाटिया, संजय कुमार, राजू भाटिया, अनिता शर्मा, गगन दीप रिंकू, मां गुरमीत कौर के पुत्र इश्प्रीत सिंह, सेवादार प्रवेश कुमार, मनीष कालरा, राजीव कुमार, निखिल सेठी, कुलदीप, विकास थापर, चिराग, गुलशन, रीता बेदी, निशा, महिला सेविका गीता बाला, जसविन्दर कौर, पूनम अरोडा, कमलेश खत्री, मनप्रीत कौर, साक्षी अरोड़ा, ऊषा कालरा, शीला देवी, शिंकी, सोनू, गुनू सहित सैकडों भक्तगण मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 13, 2019

परमपद प्राप्ति हेतु आवश्य·—-आत्मनिरीक्षण

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| सतयुग दर्शन वसुन्धरा में आयोजित राम नवमी यज्ञ महोत्सव के द्वितीय दिवस सजनों को जाग्रत करते हुए सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने कहा कि आत्मज्ञान सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है 1योंकि हकीकत में जीव, जगत और ब्राहृ का खेल जना यही ह्नदय को आनन्द देने वाला है और इसी द्वारा जीव परमपद यानि मुक्ति पा सकता है। अत: इस महत्ता के दृष्टिगत आत्मज्ञान को अत्यंत महत्त्वपूर्ण उपल4िध मानो और साथ ही यह भी जानो कि यह उपल4िध विधिवत् गहन आत्मनिरीक्षण के अभाव में असंभव है। अन्य श4दों में आत्मनिरीक्षण को आत्मज्ञान का प्रथम सोपान समझो। आत्मनिरीक्षण से यहाँ तात्पर्य अपने भावों, वृत्तियों, गलतियों, त्रुटियों, दुर्बलताओं, गुण-दोषों को सही-सही जान-समझ कर, अपनी अच्छाईयों-बुराइयों पर विचार करने से है। इसी क्रिया द्वारा हम अपने व्यवहार, प्रवृत्तियों, अपनी योग्यताओं-अयोग्यताओं, अभिप्रेरणाओं आदि को स्वयं ही समझने का प्रयत्न कर सकते हैं और अपने दोषों का सूक्ष्म अवलोकन कर उनको दूर करने की दिशा में सक्रिय हो सकते हैं यानि आत्मनियन्त्रण द्वारा वांछित सुधार कर आत्मविश्वासी व आत्मनिर्भर बन सकते हैं। नि:संदेह ऐसा करने पर ही हम अपने आत्मिक बल के भरपूर प्रयोग द्वारा अपनी इन्द्रियों और मन को पूरी तरह से वश में रखते हुए, अंतर्निहित मानवीय गुणों में वृद्धि कर सकते है और मानवीयता को पुष्ट कर अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत यानि सुधार कर संशोधित कर श्रेष्ठ मानव बन सकते हैं। सजन जी ने कहा कि यदि चाहते हो कि अपने मन और इंद्रियों पर पूर्णत: नियंत्रण रख स्वयं का सुधार कर सको तो रात्रि को सोने से पूर्व सही तरीके से अपना आत्मनिरीक्षण करना सुनिश्चित करो। इस हेतु हर तरफ से अपना ख़्याल व ध्यान हटाकर अपने मन पर केन्द्रित करो। इस तरह मन-चित्त जब एकाग्र, निर्मल व शांत हो जाए तो निर्दोषता पूर्ण जीवनयापन करने में सक्षम बनने हेतु आत्मदर्पण में अपने स्वाभाविक रूप को ठीक प्रकार से परखो। निश्चित ही इस प्रकार आत्मनिरीक्षण करने पर आपको उस दर्पण में एक दूसरा ही मनुष्य दिखाई देगा यानि अपना खोटा और कमियों भरा स्वाभाविक रूप नजऱ आएगा। इस रूप को देखकर घबराओ नहीं 1योंकि संसार के सभी पदार्थ, समस्त क्रियायें, संपूर्ण उपल4िधयाँ गुण-दोषमय हैं।इस प्रकार सजन जी ने सबको आश्वस्त करते हुए कहा कि आत्मनिरीक्षण के बिना दोषों का परित्याग व गुणों का ग्रहण नहीं हो सकता। अत: अब आप भी प्रतिदिन अपने अच्छे-बुरे दोनों ही पहलुओं को देखो और आप अभी जैसे हैं वैसे कैसे बने, इसका भली-भांति मूल्यांकन करो। देखो कि आपके अच्छे और बुरे गुण कौन से हैं और उन्हें आपने कैसे प्राप्त किया? यह जानने के पश्चात् अंतर्निहित इन बुरे गुणों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु करो यानि अपने स्वभाव से दुर्गुणों को निकाल फेंको और आत्मिक गुणों को एक-एक करके आत्मसात् करना शुरु करो। ऐसा करने से आपकी सहज स्वाभाविक सुंदरता अपने आप निखर कर सामने आएगी। इस तरह फिर आप जैसे-जैसे एक-एक करके अपनी समस्त बुराईयों को पहचान कर उन्हें युक्तिसंगत उखाड़ कर फेंकते जाओगे वैसे-वैसे यह विश्वास अन्दर जाग्रत होगा कि मैं आत्मविजयी हो सकता हूँ। इस तरह आप अधिकाधिक बलवान बनते जाओगे और निर्भयता व सक्षमता से सदाचारिता पूर्ण जीवन जीते हुए सत्यनिष्ठ व धर्मज्ञ कहलाओगे।उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण विजय प्राप्ति के लिए केवल रात्रि में ही नहीं अपितु दिनचर्या के दौरान भी यदा-कदा एक मिनट के लिए स्थिर होकर 1या कर रहे हो, 1या सोच रहे हो इसका विश्लेषण किया करो यानि अपने ख़्याल, वाणी व कर्म तीनों पर निगाहबानी रखा करो। इस तरह दिन-रात, चारों पहर सदैव सचेत रहो और देखो कि हमारे ह्नदयपटल पर 1या घट रहा है। इस तरह जो मानव धर्म के विरुद्ध हो व जिसे नहीं करना चाहिए उस ओर जब मन आकृष्ट होता प्रतीत हो तो उसे प्रयासपूर्वक रोको यानि वैसा न करने दो। ऐसा करने से आकर्षणों की ओर जाने के लिए मन सहज रूप से रुक जाएगा और प्रसन्नता से प्रभु में लीन रहना उसे अच्छा लगने लगेगा। इसके विपरीत यदि ऐसा न किया तो समुचित नैतिक अंकुश के अभाव में समस्त इन्द्रियाँ विद्रोही हो जाएँगी और मन बुद्धि पर हावी हो सब कुछ अस्त-व्यस्त कर देगा और आप स्वाभाविक रूप से भ्रष्टाचारी, दुराचारी व व्यभिचारी बन जाओगे। ऐसा न हो इस हेतु सजनों कदम-कदम पर विचार को पकडऩे की आदत डालो। इस संदर्भ में याद रखो कि विचार पर चलने वालों की ही सदा जीत-जीत और फतह-फतह होती है। ऐसा बुद्धिमान मानव ही आत्मविजय प्राप्त कर सकता है। आप भी आत्मनिरीक्षण की इस क्रिया को युक्तिसंगत करके व निश्चयात्मक बुद्धि द्वारा अपने मन व इन्द्रियों पर सहज ही विजय प्राप्त करने वाले आत्मविजयी बनो और सब दु:खों से छुटकारा पा सुख शांति से भरा आनन्दमय जीवन जीना आरमभ कर दो। अपने जीवन में ऐसा मंगलकारी परिवर्तन लाना अपने व समस्त समाज के कल्याण की बात समझो। अंत में उन्होंने सब सजनों से कहा कि ए विध् अपने पर उपकार व अन्यों पर परोपकार कर परमात्मा के कत्र्तव्यपरायण सपुत्र कहलाओ व विश्राम को पाओ।

Posted by: | Posted on: April 13, 2019

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को बनाया सशक्त और मजबूत : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|  केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बदरौला, प्रहलादपुर (बदरौला), कौराली, फज्जूपुर, अरुआ, मोठूका, शाहजहांपुर, महमूद्दीनपुर व चांदपुर आदि में दौरा करके चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गुर्जर का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चे कर्णधार की संज्ञा देते हुए कहा कि 5 वर्षाे के शासनकाल के दौरान मोदी ने जिस प्रकार भारत को मजबूत एवं सशक्त बनाया है, उसने साबित कर दिया कि वह सही मायनों में देशहितैषी सोच रखते है। गुर्जर ने कहा कि देश में पहले भी सरकारों ने राज किया परंतु उन्होंने देश को नहीं बल्कि निजी स्वार्थ को तवज्जो दी, यही कारण है कि भारत विकास की गति में पिछड़ गया, जिसे मोदी सरकार ने पुन: पटरी पर लाने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक योजना के तहत देश के विकास में लगे है उनका उद्देश्य 2022 तक हर व्यक्ति को मकान देने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुना करने की है और इस दिशा में उन्होंने कार्य भी शुरु कर दिए है। उन्होंने आगे कहा कि देश में इस समय दो विचार धाराओं की लड़ाई है। एक देश के विकास का काम कर रही है और दूसरी परिवार का विकास कर रही है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रधानमंत्री की नीतियों का अनुसरण करते हुए हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचा रहे रहे। प्रदेश की दसों लोकसभा सीटों में बिना भेदभाव समान रुप से विकास किया जा रहा है। फरीदाबाद जिले में भी 5 सालों के दौरान हर स्तर पर विकास कराने का प्रयास किया है, सडक़ें, बिजली, पीने के पानी, सीवरेज जैसे मुद्दों के स्थायी हल के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गई है, जिसका लाभ आने वाले समय में लोगों को मिलेगा। गुर्जर ने कहा कि जनता 12 मई को कमल के सामने वाला बटन दबाकर तमाम विपक्षी पार्टियों को धूल चटाएगी और प्रचंड बहुमत से पुन: नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी। इस मौके पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत, बैजू ठाकुर, जयबिंद्र सरदाना सरपंच, अमरचंद सरदाना सरपंच, राजेश सोलंकी, सुरेंद्र बौहरा, रघुराज सरपंच, बृजभान सरपंच, धर्मबीर सिंह, देवेंद्र गोयल, विजयपाल नंबरदार, नीरज भाटी, मुकेश नंबरदार, राजू, देवेंद्र चौधरी, तारा सरपंच, जयराम सरपंच, अमर सिंह, लाला मोहन नंबरदार, नाहर सिंह, धर्मबीर सिंह, पप्पी सरपंच, सुभाष सरपंच, मुकेश सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 13, 2019

आइडियल पब्लिक स्कूल में बैसाखी बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में बैसाखी बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। किसान खेतों में प्रत्येक मौसम में कड़ी मेहनत द्वारा अन्न उगता है तथा अन्न द्वारा ही हम अपनी तृप्ति कर पाते हैं। कुछ लोग अन्न को झूठा छोड़कर किसान की मेहनत व अन्न का अपमान करते हैं। ‘‘ किसान ही असली हीरो है‘‘ तथ्य को प्रस्तुत करते हुए अध्यापकों ने सभी बच्चों को अनाज के सम्मान के प्रति जागरूक किया। कक्षा पहली व चौथी के छात्रों ने बैशाखी पर्व पर जोशिला भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की व बैसाखी की बधाइयाँ दी।