Friday, April 19th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 19, 2019

पर्वतारोही नरेंद्र सिंह मंत्री विपुल गोयल ने मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह का मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी…पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर गोयल को दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी आकंकागोहा की दुर्लभ तस्वीर भेट की… गोयल ने कहा कि युवाओं को इनसे नसीहत लेनी चाहिए कि जब इंसान कुछ ठान लेता है तो बड़े से बड़ा पहाड़ भी उसके सामने बौना साबित होता है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पर्वतारोहण में जो मुकाम हासिल किया है वो हम सब के लिए गर्व की बात है…आपको बतादें कि 2 मार्च की शाम का वक्त गवाह बना इस महान उपलब्धि का और इसी के साथ नरेंद्र सिंह के नाम पाँच महाद्वीपों में स्थित पर्वतों की चोटियों पर तिरंगा लहराने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया। नरेंद्र सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को पुलवामा के शहीदो के नाम समर्पित किया है…। यह अभियान 19 फ़रवरी से 10 मार्च तक चला । नरेंद्र सिंह के साथ दुनियाभर से कुल आठ पर्वतारोही इस अभियान में शामिल हुए थे, यह अभियान आकंकागोहा नेशनल पार्क से शुरू होकर कौन-फुंसियां से प्लाजा दा मुलाज बेस कैम्प पहुँचा । बेहद ठंड व तेज़ हवाओं ने अभियान को मुश्किल व जोखिम भरा बना दिया था लेकिन नरेंद्र सिंह हिम्मत नहीं हारे इस अभियान को महज 2 पर्वतारोही ही पूरा कर पाए…इसके माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया गया है। गोयल ने युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी ने भी नरेन्द्र सिंह को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगीपूर्वक दाखिला किया अपना नामांकन फरीदाबाद

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का नामांकन दाखिल करवाने फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी को भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगीपूर्वक नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, केहर सिंह रावत, चेयरमैन अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सुरेंद्र तेवतिया, धनेश अदलक्खा, मुख्य रुप से मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी परचम लहराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली में कृष्णपाल गुर्जर की हरियाणा में सबसे बड़ी जीत थी और इस बार देश की सबसे बड़ी जीत होगी और वह पहले के भी ज्यादा मार्जिन से चुनाव जितेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ राज्यों का दौरा किया है और उससे प्रतीत हुआ है कि पिछली बार भाजपा 282 से ज्यादा सीटें लेकर आई थी और इस बार एनडीए 350 का आंकड़ा पार करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच देश की सुरक्षा, मान-सम्मान, स्वाभिमान, आतंकवाद पर करारी चोट, आतंकवाद की जड़ पर प्रहार व राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है इसके अलावा सबका साथ-सबका विकास, बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हुआ है। आजादी के बाद ये पहली ऐसी सरकार का कार्यकाल है, जिनमें योजना बनाई गई, क्रियान्वित हुई और रिजल्ट भी आया, जबकि पूर्व की सरकार में केवल योजनाएं कागजों में बनती थी। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी चार पीढिय़ां हो गई और वो कहते है गरीबी हटाओ परंतु गरीबी हटाने का किसी सरकार ने मुकम्मल काम किया है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि अमेठी से नामदार हारेंगे। गठबंधन पर डा. अनिल जैन ने कहा कि यह गठबंधन महामिलावट और शुद्धता के बीच की लड़ाई का है, जो शुद्धता को चुन रहे है, जबकि महामिलावट को नकार रहे है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले उनकी 73 सीटें आई थी और इस बार भी उत्तरप्रदेश में भाजपा का लक्ष्य 76 प्लस सीटों का है। उन्होंने बसपा-सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कभी एक दूसरे के खिलाफ लडऩे वाले आज एक साथ चुनाव लड़ रहे है परंतु उनके परिवार की सीटें भी सुरक्षित नहीं है, केवल नेताजी की सीट छोड़ दी जाए तो सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की हालत पलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में आजादी के बाद भारत को सम्मान दिलाने का काम किया है। हम कहते है गरीबी हटाओ, वो कहते है मोदी हटाओ, हम कहते है भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण हटाओ वह कहते है मोदी हटाो, यह कोई कार्यपद्धति नहीं है।  इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनका चुनाव प्रचार दिन-प्रतिदिन तेजी पकड़ता जा रहा है। पांच सालों के मोदी-मनोहर सरकार के कार्यकाल में जितना विकास फरीदाबाद का हुआ है, उसे देखकर जनता भाजपा में आस्था जता रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आम आदमी के लिए देश जरुरी है, उसी प्रकार देश के लिए नरेंद्र मोदी जरुरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा विकास का मुद्दा है और इसके अलावा देश की एकता, अखंडता, देश के खजाने व सीमा की सुरक्षा के विषय पर भी पार्टी अपनी सार्थक सोच जतला चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार वह टॉप दस में चुनाव जीते थे और इस बार उनका प्रयास ऊपर से तीन नंबरों में आने का रहेगा और उन्हें विश्वास है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। इस मौके पर नगर निगम की महापौर सुमन बाला, पूर्व विधायक रामरत्न, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, पलवल के भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, हरेंद्र सिंह राणा, अजय बैंसला, ओमप्रकाश रक्षवाल, ठाकुर अनिल प्रताप सिंह सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व समूचे कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

रतन कॉन्वेंट स्कूल मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रतन कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली , अपोलो व सबदर्जन अस्पताल के जाने माने डॉक्टरो के सहयोग से एक हैल्थ चेकअप कैंप विद्यालय के भवन में आयोजित किया गया । जिसमे ड़ॉ॰ मो दानिस अहमेद (अपोलो अस्पताल) , ड़ॉ॰ पूजा (एम्स) , ड़ॉ॰ डी एस मोहर (एम्स) , ड़ॉ॰ सायरा बानो (अपोलो अस्पताल) व ड़ॉ॰ मरुलिनी सोमकुमार (एम्स) आदि लगभग २५ डॉक्टरों की टीम तथा पथोलोजिस्ट व तकनीकी साहायकों ने छात्र व छात्राओं के स्वास्य्ु का निरीक्षण किया । इस निरिक्षण के अंतर्गत ऊंचाई , वजन , आँख , दांत , नाक , कान , गला , त्वचा , मूत्र , माइग्रेन , जोड़ो का दर्द और रक्त्चार आदि सम्पूर्ण रूप से आंतरिक व बाह्य बीमारियों का विधिवत निरिक्षण किया । निरिक्षण करके स्वास्थय संबन्धी उचित खान पान का तौर तरीका बताया तथा उन्हें डाइट चार्ट भी उपलब्ध कराया । इसके अतिरिक्त डॉक्टरों ने छात्र व छात्राओ के रक्त मूत्र व थूक की जाँच करके तुरंत उसकी रिपोर्ट छात्रों को उपलब्ध कराई और रिपोर्ट के आधार पर समुचित निर्देश भी दिया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने बताया कि इसी तरह का स्वास्थ्य परीक्षण समय समय पर देश के कुशल डॉक्टरों की टीम बुलाकर स्वास्थय निरिक्षण कराया जाता रहा है । और आगे भी कराया जाता रहेगा । जिसका उद्देश्य छात्रों छात्रों व शिक्षकों को स्वस्थ रखना है । जिससे छात्र स्वस्थ जीवन जी सके और एकाग्रचित होकर पढाई करके देश का नाम रोशन कर सकें ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में ‘निर्णायक स्मार्ट और स्थायी शहर’ पर अतिथि व्याख्यान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर विभाग द्वारा नवोदित वास्तुकारों व इंजीनियरों के लिए व्यवहारिक प्रदर्शन और सहभागिता को अत्यधिक महत्व देने के उद्देश्य से शीर्ष उद्योग के प्रख्यात वक्ता प्रो. चित्रा चिदम्बरम, आर्किटेक्चर, शारदा विश्वविद्यालय, दिल्ली को अपने विचारों व अनुभवों को प्रकट करने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ में आमंत्रित किया।मुख्य वक्ता ने ‘निर्णायक स्मार्ट और स्थायी शहर’ विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बड़ी संख्या में स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रों तथा विभिन्न संकाय सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण लेक्चर में भाग लिया।इस अवसर पर कुलपति डॉ. डी.एन. राव, डीन आर्किटेक्चर स्कूल, प्रो. एसएन सहगल विभागाध्यक्ष, एआर कविता नागपाल, संकाय सदस्य और विभाग के छात्र भी शामिल थे। सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।व्याख्यान के अध्यक्ष प्रो. चित्रा चिदम्बरम थे, जो वर्तमान में बैंगलोर में आर्किटेक हैं, जिन्होंने स्टटगार्ट विश्वविद्यालय से इंफास्ट्रक्चर प्लानिंग में विशेषज्ञता के साथ ही डीएसटी, एचयूडीसीओ, एफआईसीससीआई, यूएनडीपी आदि सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निकायों के साथ विभिन्न क्षमताओं में 30 वर्षों का समग्र पेशेवर अनुभव है। मुख्य प्रवक्ता प्रो. चित्रा चिदम्बरम नें इस व्याख्यान में स्मार्ट सीटी के मिशन पर ध्यान दिया तथा किस प्रकार स्मार्ट इंडिया इस दिशा में एक नया कदम होगा, पर बल दिया। प्रो. चिदम्बरम ने वर्तमान परिदृश्य को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ स्थायी व समावेशी शहरों के कोर इन्फ्रास्ट्राचेक्टर, नागरिकों को स्वच्छ व टीकाऊ वतावरण में स्मार्ट समाधान के अनुप्रयोग तथा प्रदूषण की जांच के लिए सिविल इंजीनियरस व अर्किटेक्स को सामाग्री के उपयोग में योगदान हेतु विभिन्न तत्वों पर प्रकाश डाला जिससे हम अपने देश को एक स्मार्ट और सस्टनेबेल सिटीज का दर्जा दे सकें।इस अवसर पर कुलपति डा. डीएन राव ने प्रवक्ता डा. चित्रा चिदंबरम का आभार व्यक्त किया। तथा शहरीकरण और आधुनिकीकरण पर अपने विचार प्रकट किया। उन्होंने महानगरीय शहरोपतन के विभिन्न कारको के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने स्मार्ट शहरों के नामकरण, इमारतों के डिजाइन तथा सड़कों के डिजाइन इत्यादि द्वारा छात्रों को अवगत कराया।स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के डीन प्रो. एस.एन. सहगल ने आर्किटेक्चर और सिविल इंजीनियारों के छात्रों के लिए किस प्रकार यह व्याख्या कि एक स्मार्ट सिटी संरचना तैयार करने में महत्वपूर्ण होगा, के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने सिविल इंजीनियर व अर्किटेक्चर विषयों को निर्माण उद्योग के क्षेत्र में प्रभावशाली व सफल उपयोग बनाने पर भी प्रकाश डाला। अंत में विभाग के प्रमुख ए.आर. कविता नागपाल ने प्रतिष्ठित शिक्षाविदों व सभी संकाय सदस्यों का धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में मनाया यातायात नियम पालन दिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में आज यातायात नियम पालन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ ने अपनी टीम के साथ आकर विद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताया और उसके पालन के  लिए प्रेरित किया । ट्रैफिक ताऊ ने छोटे विद्यार्थियों को  जहां साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाने की प्रेरणा दी वही उन्हें यह भी जानकारी दी कि सड़क पर या रास्ते में चलते हुए अपने बाएं हाथ की तरफ चलें और सुरक्षित  रहे । ताऊ ने इसी के साथ साथ विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया ।विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के छोटे-छोटे गुर भी सिखाए गए । ट्रैफिक ताऊ ने बहुत रुचिकर ढंग से विद्यार्थियों को यह भी बताया कि वे जब भी अपने पापा के साथ दुपहिया वाहन पर चले तो पीछे हेलमेट लगाकर बैठे और कार आदि में चलते समय सीट बेल्ट बांधे और सुरक्षित रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्य ने बच्चों को ट्रैफिक  ताऊ की कर्तव्य निष्ठा से प्रेरणा लेने की बात कही । श्रीमती सिंधु बालासुब्रमण्यम ने  कार्यक्रम का बहुत सुंदर संयोजन करते हुए विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियम पालने की प्रेरणा दी ।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

श्रद्धा मंदिर स्कूल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | श्रद्धा मंदिर स्कूल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया | आगे आपको बताते चलें श्रद्धा मंदिर स्कूल ने छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों के लिए भी हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है आज इसी का नतीजा है कि श्रद्धा मंदिर स्कूल के तीन विद्यार्थी कृष्ण ,ओम देव एवं कमल जोकि काठमांडू नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे एवं गोल्ड मेडल से विजय होकर लौटे स्कूल एवं फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है आज स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर जी0 एस0 आर्य , पुजा धनकड़, महिमा, सेवाली, प्रियंका, तरुणा, केशव वन स्टॉप एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी साथियों ने मां बाप को भी बधाई दी जिन मां बाप के बच्चों में ऐसा हुनर पाया