Monday, April 22nd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 22, 2019

डी डेवलॅपमेंट इंजिनियर लिमिटेड के द्वारा आज छत्रपति स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 63 मे डी प्रीमियर लीग क्रिकेट मेच का आयोजन किया

फरीदाबाद ( रूबी सिंह ) | डी डेवलॅपमेंट इंजिनियर लिमिटेड के द्वारा आज छत्रपति स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 63 मे डी प्रीमियर लीग क्रिकेट मेच का आयोजन किया | कंपनी के जनरल मैनेजर एम मदान ने बताया कि हर साल कंपनी के द्वारा मैच कराया जाता हे कंपनी की अपनी आठ टीमें के मध्य में ये मैच खेला जाता हे | जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 3100 रुपए नगदी एवं शील्ड दी जाती हे और फर्स्ट रनरप टीम के खिलाड़ी को 2100 सो रुपए एवं शील्ड के रूप में पुरस्कार के साथ दिए जाते हैं | आज की कुल राशि 84200 की थी | एम् मदान ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल को कंपनी के चेयरमैन के एल बंसल का जन्मदिवस भी होता है इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने फूल मालाओ एवं करतल ध्वनि से बंसल का अभिवादन किया | आज ही के दिन कंपनी के चेयरमैन ने आस-पास के गांव के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले गरीब परिवारों की 28 लड़कियों को पूरे वर्ष की फीस एवं स्कॉलरशिप के रूप में 400000 की राशि प्रदान की और कंपनी हर वर्ष सामाजिक कार्य में खास कर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने में लगी हे साथ ही एम मदान ने बताया यह सयोंग हे आज हमारे कंपनी के डायरेक्टर बंसल का भी जन्म दिवस भी आज हे और विश्व अर्थ डे भी आज ही के दिन मनाया जाता है इस मौके पर बंसल ने वृक्षारोपण किया एवं समस्त स्टाफ के लिए खाने-पीने के सभी समुचित व्यवस्था भी कराई

Posted by: | Posted on: April 22, 2019

‘अर्थ डेÓ पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया धरती को बचाने का संदेश

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ‘अर्थ डेÓ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों और कार्यक्रमों के माध्यम से धरती के संरक्षण और उसे बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को अर्थ डे के बारे में बताते हुए श्री यादव ने कहा कि 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने सांता बारबरा, कैलिफोर्निया में 1969 के भारी तेल रिसाव की बर्बादी को देखने के बाद की थी। पहले पृथ्वी दिवस को ‘यूनाइटेड स्टेट्स एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी की स्थापना हुई और क्लीन एयर, क्लीन वाटर एंड एंडेंजर्ड स्पीसेज (स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल व लुप्तप्राय जीव) से जुड़े कानून को स्वीकृति दी गई। पृथ्वी दिवस दुनिया के सबसे बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले नागरिक कार्यक्रमों में से एक है, जो करीब 1 अरब लोग हर साल मनाते हैं। श्री यादव ने कहा कि इस महान अभियान में हम सभी अपना योगदान दे सकते हैं, और सबसे बड़ी बात कि उसके लिए आपको कोई बहुत बड़ा कदम नहीं उठाना है। आप अपने छोटे-छोटे कामों से एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। एक पेड़ लगाएं, अपनी खुद की पानी की बोतल और अपना खुद का किराने का थैला साथ लेकर चलें, शाकाहारी बनें, स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली सब्जियां खरीदें, प्रिंट कम निकालें, पैदल चलें, साइकल चलाएं। साथ ही याद रखें कि पृथ्वी दिवस मनाने की जरूरत हर दिन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि बहुत से लोग पर्यावरणीय चेतना से जुड़े पृथ्वी दिवस को अमरीका की देन मानते हैं। लेकिन उनके प्रयासों के बहुत साल पहले महात्मा गाँधी ने भारतवासियों से आधुनिक तकनीकों का अन्धानुकरण करने के विरुद्ध सचेत किया था। गाँधीजी मानते थे कि पृथ्वी, वायु, जल तथा भूमि हमारे पूर्वजों से मिली सम्पत्ति नहीं है। वे हमारे बच्चों तथा आगामी पीढयि़ों की धरोहरें हैं। हम उनके ट्रस्टी भर हैं। हमें वे जैसी मिली हैं उन्हें उसी रूप में भावी पीढ़ी को सौंपना होगा। गाँधी जी का उक्त कथन पृथ्वी दिवस पर न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वह विकास की मौजूदा परिभाषा को संस्कारित कर लालच, अपराध, शोषण जैसी अनेक बुराईओं से मुक्त कर संसाधनों के असीमित दोहन और अन्तहीन लालच पर रोक लगाने की सीख देता है। वह पूरी दुनिया तथा पृथ्वी दिवस मनाने वालों के लिये लाइट हाउस की तरह है। पृथ्वी दिवस की कल्पना में हम उस दुनिया का ख्वाब साकार होना देखते हैं जिसमें दुनिया भर का हवा का पानी प्रदूषण मुक्त होगा। समाज स्वस्थ और खुशहाल होगा। नदियाँ अस्मिता बहाली के लिये मोहताज नहीं होगी। धरती रहने के काबिल होगी। मिट्टी, बीमारियाँ नहीं वरन सोना उगलेगी। सारी दुनिया के समाज के लिये पृथ्वी दिवस रस्म अदायगी का नहीं अपितु उपलब्धियों का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने तथा आने वाली पीढिय़ों के लिये सुजलाम सुफलाम शस्य श्यामलाम धरती सौंपने का दस्तावेज़ होना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पृथ्वी संरक्षण के संदेश दिया। स्कूल में मुख्य रूप से स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, लेख, भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव, प्रिंसिपल ज्योति चौधरी व अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: April 22, 2019

कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज सिंधु बाला सुब्रमण्यम ने विद्यार्थियों को पृथ्वी को बचाने के उपाय और उनमें सहयोग करने के लिए हमारे योगदान पर बल दिया ।विद्यार्थियों को बताया गया कि हम जल एवं बिजली बचाएं तथा पेड़ पौधे लगाएं और यदि हमारे लिए पेड़ पौधे लगा पाना संभव ना हो तो जो लगे हुए हैं उनका संरक्षण करें, इधर उधर कूड़ा ना फैलाएं । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर इस अवसर को यादगार बनाने का संकल्प लिया ।पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार मित्तल एडवोकेट इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के उपाय बताए । अंत में विद्यालय की प्राचार्य ज्योति आर्य ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उपाय विद्यार्थियों को बताएं और उन्हें प्रेरणा दी कि ये सब बातें हमारे दैनिक क्रियाकलाप में सम्मलित होनी चाहिए।