Saturday, April 27th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 27, 2019

एनआईटी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को चुनावी अभियान के दौरान मिला भरपूर

फरीदाबाद, 27 अप्रैल ।  केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक तौर पर मजबूत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस कार्यकाल के दौरान एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी और समय आने पर भारत की ताकत को भी दिखाने का काम किया है, चाहे फिर वह सर्जिकल व एयर स्ट्राईक हो या फिर अंतरिक्ष में मिसाइल से सैटेलाईट गिराने की बात तो हर मुद्दे पर मोदी सरकार ने भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी अहसास हो गया है कि यह हिन्दुस्तान 1962 वाला नहीं है बल्कि यह मोदी का हिन्दुस्तान है। गुर्जर शनिवार को अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-21 अग्रवाल सेवा सदन, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खौरी जमालपुर चौपाल, सिरोही, आलमपुर, टीकरी खेड़ा, कोट, धौज, पाखल, पावटा, गोठडा मोहब्बताबाद, नया गांव आदि में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गुर्जर का लोगों ने फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत करते हुए उनके खुले समर्थन का ऐलान किया। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत को कश्मीर बनाना चाहती है, उसकी सोच है कि यहां देशद्रोही गतिविधियां चलती रही, इसलिए कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून समाप्त करने का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देशद्रोहियों से लगाव है, जबकि भाजपा को देश से प्रेम करने वालों से लगाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा है और जनता अपने पूरे विवेक के साथ निर्णय लेगी। भाजपा प्रत्याशी गुर्जर ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मनोहर सरकार के कुशल नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र से भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां पिछले साढे चार सालों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है, जो भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में सडक़ों का जाल, रेनीवेल योजना के तहत पीने का पानी, सीवरेज सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं में मजबूती से काम चल रहा है। इस मौके पर एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि मनोहरलाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से इस क्षेत्र में विकास की चहुंमुखी बयार बह रही है और यहां करोड़ों रुपये की राशि से भरपूर विकास कार्य हो रहे है, जिसके लिए एनआईटी क्षेत्र की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, सुरेंद्र तेवतिया चेयरमैन, यशवीर डागर, दीपक चौधरी, रामबीर चेयरमैन, धर्मबीर भड़ाना, दयानंद भडाना, जसवीर भडाना, पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, चौ. जिले सिंह, श्रीचंद, सुरेंद्र भडाना, जम्मू सरपंच, पप्पू ठेकेदार, जाकिर मास्टर, जसमैस सरपंच, सूरजमल सरपंच, शब्बीर सरपंच, तैयूब सरपंच, सुबोध महाशय, शरीफ सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 27, 2019

अरविन्द केजरीवाल व दुष्यंत चौटाला का फरीदाबाद में रोड़ करेंगे– जयहिन्द

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व जननायक जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत चौटाला रविवार को फरीदाबाद लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद के समर्थन में रोड शो करेंगे , जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है |

पंडित नवीन जयहिन्द ने फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस रोड़ के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल व दुष्यंत चौटाला दिल्ली के एतिहासिक काम जनता को बतायेंगे | फरीदाबाद के लोग भाजपा को पूरी तरह से नकार चुके है | इस रोड़ शो के बाद  चुनाव –प्रचार गति पकड़ेगा व फरीदाबाद की जनता तक भाईचारे का संदेश लेकर जायेंगे | आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो आम जनता के लिए एतिहासिक काम किये है, 1 रूपये यूनिट बिजली , 20 हजार लिटर फ्री पानी , बढिया सरकारी स्कूल-अस्पताल, फ्री दवाइयां , फ्री टेस्ट (एमआरआई , सीटी स्कैन, एक्स –रे ), व्यापारियों से वसूलें जाने वाले अनाप-शनाप टैक्स बंद करवाए , मोहल्ला क्लिनिक , किसान को 20 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवाजा , 2616 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य , शहीद के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद जैसे काम जो आज तक कोई भी सरकार नही कर पाई है | इन्ही सभी कामों का फरीदाबाद लोकसभा के हर घर तक लेकर जायेंगे | फरीदाबाद की जनता आप व जजपा के गठ्बन्धन को स्वीकार कर चुकी है |

पंडित नवीन जयहिन्द ने भाजपा पर फरीदाबाद लोकसभा को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुआ कहा कि फरीदाबाद में सड़क  पक्की हुई न गलियां बनी है | घरों में न पीने का पानी पहुँच रहा है |  बच्चों के पढने के लिए स्कूलों में न कमरों की व्यवस्था है | सरकारों अस्पतालों में न दवाइयों की व्यवस्था न डॉक्टर है | यहाँ के सांसदों ने सिर्फ अपने घर भरे है | आम आदमी पार्टी ने कोई झूठे वादे नही किये | काम करके दिखाया है | सिर्फ नाम बदलने से विकास नही होता है | नाम चाहे लन्दन रख दो लेकिन काम किये बैगर हालात नही सुधरते है | ये चुनाव नहीं नवीन जयहिन्द नही बल्कि फरीदाबाद की जनता लड़ेगी और जीतेगी |  भाजपा ने सिर्फ जनता को धर्म-जाति के नाम पर बांटने का काम किया | हरियाणा को जातिवाद नही भाईचारा चाहिए | जनता की बीच जायेंगे और जनता से सुझाव लेंगे | भ्रष्टाचारियों को सबसे पहले फरीदाबाद से झाड़ू मर कर साफ़ करेंगे |

जयहिन्द ने कहा कि ये रोड शो दोपहर 2 बजे शुरू हो कर फरीदाबाद की 5 विधानसभाओं फरीदाबाद ओल्ड , तिगाव, फरीदाबाद एनआईटी , बल्लबगढ़ , बडखल में होगा | यह रोड  शो सेक्टर-37 फरीदाबाद से शुरू होकर सराय मार्किट , अशोका एन्क्लेव , खेडी पुल बाईपास |तिगाओ रोड फरीदाबाद ग्राम, तिगांव मेन, बल्लबगढ़ रोड , नीमका जेल , सेक्टर -2 | बल्लभगढ़ आंबेडकर चौक , घंटाघर चौक, गुप्ता होटल. आकाश सिनेमा , मेन मथुरा रोड़,बाटा पुल, हार्डवेयर चौक | प्याली चौक, 60 फिट रोड, एयर फ़ोर्स, नंगला ,गौंची , पाली धोज | बडखल चौक , बडखल फ्लाई ओवर, ओल्ड फ्लाई ओवर, सब्जी मंडी , सेक्टर – 17 से प्रेम नगर झुग्गी पर खत्म होगा |

आप व जजपा के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने सदन में आप व जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जिसमे कल के रोड़ शो को लेकर चर्चा हुई व आगामी रणनीति बनाई गई |

इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, जजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर राजा राम , जजपा प्रवक्ता अरविन्द भारद्वाज, अरविन्द सरदारा, शशी बाला मैडम, विनोद भाटी, बेद प्रकाश बेदी सहित आप व जजपा के पदाधिकारी मोजूद रहे