Wednesday, May 1st, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 1, 2019

मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया

मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सभाओं में कहा कि मैं यहां मुरैना की जनता की सेवा करने आया हूं। मै नेता नहीं जनसेवक हूं। भड़ाना ने सबलगढ़़, जौरा, जोधा सरकार, अम्बाह व टेकरी, बिचौला रोड पर अंतिम जनसभा को संबोधित किया। भड़ाना ने कहा कि मुरैना संसदीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है हमारे बेटों और भाइयों को रोजगार के लिए मुंबई सूरत और दिल्ली आदि जगहों पर जाना पड़ता है| उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह यहां उद्योग धंधे स्थापित करके इतने रोजगार प्रदान करेंगे कि किसी और को बाहर जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी| इस मौके पर पंडाल खचाखच भरा हुआ था|

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया

मुंबई (रूबी सिंह /कल्पना ) | रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया | आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने विनरमृदुला पाटिल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और मोके फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और साथ ही घर परिवार संभालने के साथ साथ जरूर कोई काम करना चाहिए ताकि कमाई के साथ-साथ आपका समाज में भी सम्मान बड़े और महिलाओं को प्रेरित किया जा सके | आयोजक विक्की शर्मा ने दूसरे नंबर की विजेता कविता अग्रवाल एवं ज्योति दत्ता तीसरे नंबर पर रही | वही दूसरे नंबर पर आने वाली विजेता को थाईलैंड देश में घूमने का मौका रेडिक्स स्टार की तरफ दिया गया | तीसरे नंबर आने वाली महिला को 5000 रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया गया | जब हमारी सवांददाता रूबी सिंह / कल्पना ने सयुंक्त रूप से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल से मी टू पर सवाल किया तो उन्होंने कहा सभी समाज में चाहे वह व्यापार है, फिल्म जगत है ,उद्योग जगत है या मीडिया जगत है सभी जगह सभी तरह के लोग होते हैं लेकिन महिलाओं को सम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करें तो उसका विरोध करना चाहिए और आपको बता दे की इस आयोजन में पुरे देश लगभग 400 महिलाओ ने हिस्सा लिया और सभी ने आयोजक विक्की शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की विक्की ने हमें नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया इसके लिए सभी महिलाये विक्की शर्मा की आभारी हे