Sunday, May 12th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 12, 2019

वरिष्ठ समाजसेवी देवराज विधूड़ी ने पूरे परिवार के साथ बूथ पर मतदान किया

वरिष्ठ समाजसेवी देवराज विधूड़ी ने पूरे परिवार के साथ बूथ पर मतदान किया ,और सभी से मतदान की अपील की साथ ही मजबूत सरकार को चुनने का अवसर बताया

Posted by: | Posted on: May 12, 2019

कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने पूरे परिवार के साथ बूथ नंबर 67 पर मतदान किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने अपनी पत्नी मंजू सिंगला एवं अपने पूरे परिवार के साथ ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी स्थित राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय के बूथ नंबर 67 पर मतदान किया| उनके साथ नितिन एवं खुशबू सिंगला, कैलाश एवं कोमल सिंगला, करण एवं शेफाली सिंगला, अभिलाष एवं प्रिन्सी सिंगला, अजय एवं अर्चना सिंगला मौजूद रहे| उन्होंने जनता से भी मतदान करने की अपील की|

Posted by: | Posted on: May 12, 2019

कांग्रेस प्रत्याशी ने की 4 बूथों पर की पुन: मतदान करवाने की मांग -बूथ कैप्चरिंग करने का लगाया आरोप

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने आज मतदान के दौरान हुई गड़बडियों व बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करके कई बूथों पर पुन: मतदान करवाने की मांग की है। अवतार भड़ाना ने बताया कि बडखल क्षेत्र के मेवला गांव, एन.एच.-2 स्थित बी.एन. स्कूल, नवादा व असावटी में वोटिंग बूथों पर भाजपाईयों ने गडगडी, झगड़े व बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बल्कि असावटी में तो वोटिंग बूथ पर पोल के दौरान गड़बड़ी का वीडियो बकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिसमें एक व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन के पास जाकर असंवैधानिक तरीके से वोटिंग कर रहा था। भड़ाना ने बताया कि उनके लीगल एडवोकेट रवि कुमार ने सभी शिकायतें चीफ इलेक्शन कमीशन, पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद, जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद को दस्तावेजों सहित सौंप दी है। 

Posted by: | Posted on: May 12, 2019

पटेल स्कूल के बच्चों ने ”माँ की महिमा व त्याग” विषय पर विचार विमर्श किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| ”मातृ-दिवस” के अवसर पर राजीव कालोनी, बल्लबगढ़ स्थित, पटेल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ”माँ कि महिमा व त्याग” विषय पर व्याख्यान और सुन्दर-सुन्दर गिफ्ट कार्ड बनाकर माँ को शत-शत नमन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। बच्चों ने माताओं के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल निदेशक संजय नागर ने मां को दुनिया की अमूल्य निधि बताया और आह्वान किया कि हर हाल में मां का सम्मान करना चाहिए। स्कूल संयोजिका अमृत नागर ने मां के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां का ऋण जन्मों-जन्मों तक उतारा नहीं जा सकता। मदर्स डे मनाने का मुख्य उदेश्य बच्चो के मन में मां का सम्मान बढ़ाना था। अंत में अमृत नागर ने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है—- मै करता रहा सैर जन्नत मे रात भर, सुबह उठकर देखा तो सर माँ के कादमों में था | स्कूल प्रांगण में एक भव्य समारोह में सभी माताओं को आमंत्रित किया गया | नन्हे नन्हे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया द्य छोटी छोटी कवितायें अपनी माताओं को समर्पित की बच्चों की प्रस्तुतियों से वातावरण बहुत भावुक हो गया वहीँ सभी माताओं ने भी अपने मातृत्व अनुभव प्रस्तुत किये | विद्यालय के प्रबंधक एम् एस नागर ने इस अवसर पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया और बच्चों को बहुत प्रोत्साहित किया द्य इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने माताओं के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये | विद्यालय के परिवार द्वारा स्टाफ मेम्बर , सभी उपस्थित माताओं को हर्षौल्लास के साथ धन्यवाद दिया | सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया |