Monday, May 20th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 20, 2019

विकास परिषद फरीदाबाद नारायण शाखा एवं क्राउन इंटीरियर्ज ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |। भारत विकास परिषद फरीदाबाद नारायण शाखा एवं क्राउन इंटीरियर्ज मॉल, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन क्राउन इंटीरियर्ज के प्रांगण में किया गया। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने बताया कि इस शिविर में लगभग 7० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इस महादान में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे डोनेट किये गये रक्त से अगर किसी की जान बच जाये तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता।
इस मौके पर परिषद की प्रधान प्रतिभा तिवारी ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर आदि का आयोजन करते रहते है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने आज 15वीं बार रक्तदान किया है और देवेन्द्र अग्रवाल जैसे युवाओं से अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र अग्रवाल जैस ेसमाजसेवी जहां रक्तदान तो करते ही है साथ ही साथ वह समाजसेवा के कार्याे सहित रक्तदान शिविर का आयोजन करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते है जिसके लिए हम उनका आभार जताते है। उन्होंने कहाकि इस शिविर को सफल बनाने में परिषद के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके लिए वह सबका धन्यवाद करती है। प्रतिभा तिवारी ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में एस आर मित्तल, अजय अग्रवाल, अशोक गोयल, राजीव पपरेजा, योगेश गर्ग, प्रमोद तिवडेवाल, शिव कुमार, तुलाचरण, पंकज, सुनील गर्ग, दिनेश, राकेश, अभिषेक तिवारी, मनीषा सिघल, डा. प्रफुल्ल, जुही वर्मा, पवन, चांदनी और प्रतुल ने विशेष सहयोग किया।

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

बड़े कंपनी के बर्गर को छोड़ कर खाते हे ” हरिओम बर्गर रहड़ी वाले ” का बर्गर क्यों जानिये

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /राकेश सुखवारिया ) | अक्सर आपने देखा होगा की माल , शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि में बर्गर खाने वालो की भीड़ लगी रहती हे लेकिन फरीदाबाद नीलम चौक के पास ही पिछले 15 वर्षो से ” हरिओम बर्गर वाले ” के नाम से धर्मराज रहड़ी पर बर्गर बेक रहे हे |लेकिन जब उनसे हमारे वरिष्ठ सवांददाता दीपक शर्मा एवं राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त रूप से पूछा की क्या कारण हे लोग यही पर बर्गर लेने आते हे तो उन्होंने बताया की बर्गर में ताजा सब्जी,चटनी , एवं ब्रांडेड तेल व घी का इस्तेमाल करते हे ताकि गुणवत्ता बनी रहे |
वही दूसरी और जब दुकानदार मालिक से पूछा की कभी आपने फ़ूड इंस्पेक्टर से अपने बर्गर की क्वालिटी चेक कराई हे तो उन्होंने बताया की आजतक कोई भी खाद्य विभाग का अधिकारी नहीं आया हे | इस मोके पर ग्राहकों ने कहा की ” बर्गर हो तो हरिओम बर्गर वाले का ” क्वालिटी के साथ साथ रेट्स भी कम हे

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

विश्व भारती इंस्टीटूशन का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

विश्व भारती इंस्टीटूशन का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

HC Public senior secandry school मंझावली की छात्रा नीतू ने 448 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |HC Public senior secandry school मंझावली की छात्रा नीतू ने 448 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परिणाम में hc पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली का परीक्षा परिणाम शानदार रहा | जिसमें निशु ने 89.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान, तनु ने 85.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और निकिता ने 82.6 % लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया| इसी के साथ सुल्ताना ,ज्योति ,अनंत व संजना ने भी मेरिट सूची में नाम दर्ज किया | प्रधानाचार्य दयाचंद शर्मा ने विद्यार्थियों, अभिभावको , अध्यापकों को बधाई धन्यवाद दिया |

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

चौधरी गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नंगला ,गुलाब सिंह टुकडिया का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत व शानदार रहा

पलवल (विनोद वैष्णव ) |चौधरी गुलाब सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नंगला ,गुलाब सिंह टुकडिया का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत व शानदार रहा | स्कूल में मंजीत ( रायपुर) ने 90% अंकों के साथ प्रथम स्थान लिया | अंजली कुंडू (ककराली )ने 85% अंकों के साथ दूसरा स्थान पर कब्जा किया| सोनिया ठाकुर( पलवल)ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही | इसके अलावा सोनिया सैनी,ज्योति शर्मा ,लक्ष्मी सैनी ,चंचल ,उर्मिला सैनी, जतिन, सौरभ ,मानसी, मुस्कान ,कोमल आदि छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया | इस सफलता पर स्कूल के चेयरमैन मुकेश सैनी, डायरेक्टर चंचल सैनी ,वाइस प्रिंसिपल रजनी गर्ग ने सभी सफल छात्रों व उनके अभिभावकों को ,कर्मठ अध्यापकों को इस सफलता पर बधाई एवं धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं की छात्रा आंचल ने 449 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डबुआ कॉलोनी स्थित विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं की छात्रा आंचल ने 449 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया | इसके अलावा जमुना ने 416 अंक लेकर द्वितीय स्थान एवं सोनम ने 415 अंक लेकर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया | इसके अतिरिक्त गंगा, हरकेश, गौरव व आनंद भाटी ने अच्छे अंक हासिल किए हैं| इस मौके पर चेयरमैन दिनेश भारद्वाज वह प्रधानाचार्य रिचा जोशी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया एवं सभी बच्चों से कहा कि इन बच्चों से आप लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए |

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

ST. BML SR SEC SCHOOL ANANGPUR मे आपदा से निपटने के गुर सिखाये गए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ST. BML SR SEC SCHOOL ANANGPUR मे आपदा से निपटने के गुर सिखाये गए |
ईस कार्यशाला मे 1500 बच्चे एवं 80 शीक्षको ने बड़े उत्साह से भाग लिया । आपदा प्रबंधक नकुलतरूण ने बताया कि
जरुरत है हमें ऐसा माहौल बनाने की जहाँ (1) प्रत्येक बच्चा असुरक्षा और शारीरिक खतरे के माहौल से आजाद होकर एक स्तरीय शिक्षा पाए.
(2) बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम कानून बनाये जाएँ.
(3) ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि बच्चों के लिए सुरक्षा के पैमाने दुनिया के सर्वोच्च सुरक्षा पैमानों की बराबरी के हों.
(4) और साथ ही यह भी कि हम सिर्फ नियम बनाकर ही न रुक जाएँ, बल्कि उन सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
नकुल ने संबोधन करते। हूए कहा बच्चों के माता पिताओं और इनके असोसिएशन से आग्रह करूँगा कि वे अपने बच्चों के स्कूलों में मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं की गंभीरता से जांच करें और ये सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि स्कूल में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान हो और स्कूल साल में कम से कम 4 बार evacuation drill आयोजित करे, ताकि शिक्षक और बच्चे किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए सक्षम रहें. आखिरकार यह हमारे बच्चों के जीवन का सवाल है और हम इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं कर कर सकते.
भूकंपीय खतरे के मानचित्र के अनुसार, फरीदाबाद की पहचान भूकंपीय क्षेत्र IV में की गई है, जिसका अर्थ है कि यह क्षेत्र “हाई डैमेज रिस्क ज़ोन” के अंतर्गत आता है, जहाँ तीव्रता VIII का भूकंप आ सकता है। यदि कोई आपदा, मुख्य रूप से भूकंप और आग दिन के समय में आती है, तो यह देखा गया है कि मरने वाले बच्चों का प्रतिशत असुरक्षित वातावरण और बिना मान्यता वाले स्कूलों के कारण कहीं अधिक है। हाल के दिनों में, सरकार ने स्कूल में आपदा जोखिम में कमी के पहलुओं को गंभीरता से लिया है। इसलिए, क्षेत्र की सुरक्षा और जोखिम को ध्यान में रखते हूए स्कूल प्रशासन ने अमूल्य बच्चों के जीवन को बचाने के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने का निर्णय लिया। स्कूल ने दिल्ली की एक विशेष एजेंसी Zone4 solution को काम पर रखा है; स्कूल आपदा प्रबंधन योजना (एस.डी.एम.पी) को विकसित करने और इसे स्कूल में लागू करने मे एक्सपर्ट है।
प्रधानाध्यापक डा० वसीस्ठ के अनुसार,स्कूल का एस. डी. म.पी अब तैयार हैं और डी.ई.ओ कार्यालय में जमा कराया जायेगा । प्रधानाचार्य ने बताया , टीमें और कार्य बल किसी भी आपदा के मामले में अपनी जिम्मेदारियों को निष्पादित करने के लिए प्रशिक्षित हैं। आज मॉक एक्सरसाइज कम अवेयरनेस प्रोग्राम को संयुक्त रूप से स्कूल के प्रशिक्षित स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट टीम (आपदा प्रबंधन विभाग) और जोन 4 सॉल्यूशंस के प्रतिनिधियों ने तैयारियों की जांच के लिए एक अभ्यास कार्यशाला आयोजित किया था। कुल 1500संख्या में छात्रों और 80 कर्मचारियों के स्कूल स्टाफ ने सफल ड्रिल में भाग लिया। छात्रों और शिक्षको को भी प्रशिक्षित किया गया, कि आग लगने की स्थिति में अलग-अलग अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कैसे किया जाए।
ड्रिल के बाद, डीएम एक्सपर्ट नकुल तरुण ने कहा कि एनडीएमए के दिशानिर्देशों के अनुसार, हर स्कूल के छोटे या बड़े का अपना एसडीएमपी होना चाहिए और एक साल में कम से कम 4 मॉक ड्रिल का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि डी .एम अधिनियम 2005 के अधिनियमन के बाद अब स्कूलों की जवाबदेही तय की जा रही है। आखिरकार, यह बच्चों की सुरक्षा से संबंधित है।

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

भारत कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गन्नीकी का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

पलवल (विनोद वैष्णव )| भारत कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गन्नीकी का बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा | छात्र एकता ने 87 फीसद ,कोमल ने 85 फीसद ,विधि ने 81 फीसद, चंचल ने 80 परसेंट ,मिथिलेश ने 79% ,भावना ने 78 %, चेतन ने 75 % ,लक्ष्मी ने 74 %, लक्ष्मी देशवाल ने 73% ,रसिम ने 72 परसेंट, समीक्षा ने 72% लेकर क्षेत्र स्कूल का नाम रोशन किया | प्रधानाचार्य राजकुमार देशवाल, प्रबंधक तनवी डागर।,शिक्षक सुरेंद्र तेवतिया, वेद प्रकाश ,जय सिंह व स्टाफ ने मौजूद रहकर बधाई दी |

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

भारत कान्वेंट स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

पलवल (विनोद वैष्णव )| गांव गन्नीकी स्थित भारत कान्वेंट स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा | प्रधानाचार्य राजकुमार देशवाल ने बताया कि छात्रा हेमलता ने स्कूल में सर्वाधिक 82.6 परसेंट ,रचना ने 81 परसेंट, शिवानी ने 80.6 पर्सेंट प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया | इनके अलावा मीनू ,प्रिंस ,गौतम ,दीप्ति ,कोमल ,हिना, प्रिया, गीता ,प्रियंका ,ऋतु ,शिवा ,गीता सहित अन्य विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया क्या है छात्रा कोमल ने अंग्रेजी में 92% अंक लिए हैं इस अवसर पर प्रबंधक तनवी डागर ने सभी बच्चों को फूल माला पहनाकर वह मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी

Posted by: | Posted on: May 20, 2019

दिव्या कौशिक ने स्कूल एवं अपने माँ -बाप का नाम रोशन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| NS Vidya Mandir school गाँव फरीपुर ग्रेटर फरीदाबाद किसान नरेश कौशिक की बेटी दिव्या कौशिक ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं की परीक्षा मे 483 अंक लेकर टाप टेन में स्थान प्राप्त कर गाँव व बिरादरी का नाम रोशन किया है पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने उनके घर जाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पं मोहित शर्मा ,पं एल आर शर्मा ,पं तेजपाल शर्मा,पं रामबीर, पं मनीराम, पं नरेश कौशिक, पं कैलाश दादा, परिवारिक जन व ग्राम वासी उपस्थित रहे ।