Tuesday, May 21st, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 21, 2019

अबकी बार अवरिल गंगा धार : जगदीश चौधरी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व वल्र्ड वाटर काउंसलिंग के सदस्य डॉक्टर जगदीश चौधरी ने बल्लभगढ़ स्थित बालाजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गंगा नदी नहीं अपितु एक ऐसी पवित्र जलधार है जो मोक्ष दायिनी है। संस्कृति की शोधक है और भारतीयता की पहचान है। वर्तमान परिपेक्ष में सरकारी तंत्र के द्वारा उपेक्षा, जन जागरण की कमी, जन शिक्षा के अभाव में बड़े बांध गंगा के अस्तित्व पर खतरा है। अब समय आ गया है कि गंगा को निर्मल करने हेतु सरकार व जनता मिलकर प्रयास करें जहां एक और सरकार गंगा कानून बनाए बड़े बांधों को नष्ट करें तथा खनन पर रोक लगाएं वहीं जनता को चाहिए कि वह भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गंगा मैया के पुराने गौरव को लाने में मदद करें। जगदीश चौधरी ने बताया कि गंगा के पुनर्जीवन हेतु 23 मई 2019 को बद्रीनाथ अलकनंदा के उद्गगम स्थल माना गांव में पूरे भारतवर्ष से गंगा सेवक इक_ा होंगे और अबकि बार अवरिल गंगाधार की शपथ लेकर इस दिशा में कार्य करेंगे। चाहे कोई भी सरकार आए उनसे पहले गंगा भक्त अपनी शपथ पर कार्य करेंगे और सरकार तथा जनता को जागरुक करने का काम करेंगे द्य इस अभियान में जल पुरुष राजेंद्र सिंह,आंध्र प्रदेश से सत्य उत्तर प्रदेश से सुबोध नंदन शर्मा, कृष्ण पाल ,ज्ञानेंद्र रावत उत्तराखंड से भोपाल सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्य की शुरुआत करेंगे।

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के सहयोग से पलवल में रसायन मुक्त सब्जी आप तक आ रही है।

माननीय ब्यूरो प्रमुख के ध्यानार्थ प्रकाशन हेतु प्रेषित
एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ एग्रीकल्चर के सहयोग से पलवल में रसायन मुक्त सब्जी आप तक आ रही है।
आज विश्व में सभी उपभोक्ता आपए हम और कृषक जैविक टेक्निकए हरितए रसायन मुक्त कृषि व्यवस्था को तेजी से अपना रहे हैं स कृषि इन जहरीले रसायनो के उपयोग का एक प्रमुख अखाडा है प विशेषतया विकासशील देशों मैं रसायनो का बढ़ता उपयोग कृषि पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा हैप खाद्य में कीटनाशक अवशेष से भयंकर असाध्य रोग, मिटटी में रसायन मानव, पशुओं और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डाल चुके हैंस
जैविकए हरी और विष रहित तकनीक कृषि के लिए वरदान साबित हो रही हैस हमें इससे समय रहते अपने अनुरूप लाभ में लेना हैण् वरना हम अवसर खो देंगेस हमारे लिए कृषि संभावनाएँ खूभ लुभाने वाली हैंस जन स्वास्थय कल्याणए पर्यावरण सरंक्षण व् युवाओं के लिए बेहतरीन रोज़गार सुअवसर ! इसी सम्बन्ध में एमण् वीण् ऐन विश्वविद्यालय ने कुछ पहल की है स
एमण् वीण् ऐनण्विश्वविद्यालय के उपकुलपति डाॅ0 जे.वी. देसाई के निर्देश परए डीनए स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरए डॉ नन्द रामए सलाहकार डॉण् अनिरुद्ध गर्गए फैकल्टी और विद्यार्थियों का एक कार्य ग्रुप गठित किया गया हैस यह ग्रुप जल्द ही लोकल क्षेत्र में कार्यरत हो जायेगाण् यह कृषि से सम्बंधित निम्न दिशाओं में योगदान देगा ण्
1ण् स्थानीय कृषि में कुछ चुने हुए सरकार मान्य जैवीक टेक्निक उत्पादनो का प्रसारए
2ण् बायो टेक्निक का प्रदर्शन
3ण् स्थानीय युवा को कौशल प्रशिक्षण।
4ण् युवाओं को उद्यमिता के लिए मार्गदर्शनण्
इस प्रोजेक्ट में एमण् वीण् ऐनण्विश्वविद्यालय के स्नातक कृषि के विद्यार्थी देश के दूसरी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं के साथ निम्न विषयों पर काम करेंगेस
1ण् तकनिकी के सहयोग से रसायन मुक्त खेती का प्रसार
2ण् छत पर खेती करने वाले शहरी एवं किसान का सहयोगस
3ण् रसायन मुक्त सब्ज़ियों का उत्पादनस
4ण् मिटटी रहित हाइड्रोपोनिक तकनीक का प्रसारस
यह आशा की जाती है की किताबी ज्ञान के अलावाए प्रयोग करने से विद्यार्थियों को उचित लाभ प्राप्त होगा और विश्वविद्यालय इस प्रयोग को शोध में परिवर्तित कर पायेगा ताकि स्थानीय कृषि उन्नत हो स यद्यपि ये एक शुरुआत हुई हैए पलवल ध् फरीदाबाद के लिएय ताकि रसायन मुक्त सब्ज़ियों का उत्पादन बढ़े |

पलवल (विनोद वैष्णव ) | विश्व में सभी उपभोक्ता आपए हम और कृषक जैविक टेक्निक, हरित, रसायन मुक्त कृषि व्यवस्था को तेजी से अपना रहे हैं स कृषि इन जहरीले रसायनो के उपयोग का एक प्रमुख अखाडा है | विशेषतया विकासशील देशों मैं रसायनो का बढ़ता उपयोग कृषि पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा हैप खाद्य में कीटनाशक अवशेष से भयंकर असाध्य रोग, मिटटी में रसायन मानव, पशुओं और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डाल चुके हैंस
जैविक, हरी और विष रहित तकनीक कृषि के लिए वरदान साबित हो रही हैस हमें इससे समय रहते अपने अनुरूप लाभ में लेना है, वरना हम अवसर खो देंगेस हमारे लिए कृषि संभावनाएँ खूभ लुभाने वाली हैंस जन स्वास्थय कल्याण, पर्यावरण सरंक्षण व् युवाओं के लिए बेहतरीन रोज़गार सुअवसर ! इसी सम्बन्ध में mvn university पलवल ने कुछ पहल की है ||
mvn university पलवल के उपकुलपति डाॅ0 जे.वी. देसाई के निर्देश पर डीन, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरए डॉ नन्द राम, सलाहकार डॉ अनिरुद्ध गर्गए फैकल्टी और विद्यार्थियों का एक कार्य ग्रुप गठित किया गया हैस यह ग्रुप जल्द ही लोकल क्षेत्र में कार्यरत हो जायेगाण् यह कृषि से सम्बंधित निम्न दिशाओं में योगदान देगा ण्
1 स्थानीय कृषि में कुछ चुने हुए सरकार मान्य जैवीक टेक्निक उत्पादनो का प्रसारए
2 बायो टेक्निक का प्रदर्शन
3 स्थानीय युवा को कौशल प्रशिक्षण।
4 युवाओं को उद्यमिता के लिए मार्गदर्शनण्
इस प्रोजेक्ट में mvn university पलवल के स्नातक कृषि के विद्यार्थी देश के दूसरी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं के साथ निम्न विषयों पर काम करेंगेस
1 तकनिकी के सहयोग से रसायन मुक्त खेती का प्रसार
2 छत पर खेती करने वाले शहरी एवं किसान का सहयोगस
3 रसायन मुक्त सब्ज़ियों का उत्पादनस
4 मिटटी रहित हाइड्रोपोनिक तकनीक का प्रसारस
यह आशा की जाती है की किताबी ज्ञान के अलावा, प्रयोग करने से विद्यार्थियों को उचित लाभ प्राप्त होगा और विश्वविद्यालय इस प्रयोग को शोध में परिवर्तित कर पायेगा ताकि स्थानीय कृषि उन्नत हो स यद्यपि ये एक शुरुआत हुई हैए पलवल, फरीदाबाद के लिए ताकि रसायन मुक्त सब्ज़ियों का उत्पादन बढ़े |

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

जिला स्तरीय(फरीदाबाद)वू-शू प्रतियोगिता में कुन्दन ग्रीन वैली के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जिला फरीदाबाद के वैश्य भवन में जिला स्तरीय वू.शू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला फरीदाबाद के करीब 17 विद्यालय के 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगता में कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के 40 छात्र.छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 5 प्रतिभागियों ;आदित्य, निखिल,योजित मुक्ति एवम् मेघाद्ध द्वारा स्वर्ण.पदक, 9 प्रतिभागियों ,शिवम कुमार, तरूण यादव, वंश, लीज़ा, मेहुल,रिया, काव्यांश, अनमोल एवम् भव्यद्ध द्वारा रजत पदक तथा 13 प्रतिभागियों अक्षय यादव,ओजित, इशानी,डिंपल, दिपांशु,कुनाल, संध्या,कंचन, तनीशा, भूमि, श्रुति, जैवल एवम् उत्कृर्षद्ध द्वारा कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में प्रथम. उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन एवम् निर्देशक भारत भूषण शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों के साथ कोच रघुवेंदर चौधरी व टीम प्रबंधक दीलिप कुमार को बहुत बधाई दी व भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की कामना की। विद्यालय की उपनिर्देशिका कमल अरोडा ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया एवम् उन्होनें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिलाया।

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में बच्चों को पुरस्कृत किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में बच्चों को पुरस्कृत किया गया | बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में सभी बच्चों को हाथ पर कलाई घड़ी बांध पर पुरस्कृत किया गया | यह पुरस्कार बच्चों को अप्रैल मास में 100% उपस्थिति होने के उपलक्ष में दिया गया | इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन गुरु दत्त शर्मा जी ने बच्चों को उपहार देकर विद्यालय में लगातार उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया | इस कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों को विद्यालय में 100% उपस्थिति होने के उपलक्ष पर पुरस्कृत किया गया तथा अन्य बच्चों को भी लगातार विद्यालय में उपस्थित रहने पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया |

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

SS Memorial Public School मीसा के छात्र दीपक कुमार ने 500 में से 464 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया

पलवल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के 10 वीं कक्षा के परिणाम एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल मीसा के छात्र दीपक कुमार जिन्होंने 500 में से 464 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विद्यालय के छात्र लोकेश ने 500 में से 431 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, वह स्कूल की छात्रा करिश्मा ने 426 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अलावा कोमल रानी ,मोहित कुमार ,कोमल ,रोहित ,नवीन, केशव व सोनू सहित सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया| विद्यालय के 11 छात्रों में से 4 छात्रों में ने मेरिट सूची में ,सभी टॉपर बच्चों को सम्मानित किया व स्कूल के प्रधानाचार्य हरि बघेल ने दसवीं कक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहने पर सभी अध्यापक , विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

श्री विद्या निकेतन स्कूल में गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद के भतोला गांव में श्री विद्या निकेतन स्कूल में सही तरीके से गर्मियों की छुट्टी बताने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि गर्मियों में हीट स्ट्रोक और सन स्ट्रोक होने के कारण अधिकतर विद्यार्थी बीमार हो जाते हैं जिसमें बच्चों को डायरिया हैजा नकसीर आदि देखने को मिलती है अधिकतर विद्यार्थी छोटी उम्र में धूप में बाहर खेलने के लिए निकल जाते हैं या जैसे ही घर के सभी लोग दोपहर को आराम कर रहे होते हैं तो बच्चे साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटर लेकर के क्रिकेट फुटबॉल व अन्य खेल खेलने के लिए निकल जाते हैं और सिर पर हेलमेट भी नहीं रखते हैं इसलिए सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सड़क पर चलते हुए सड़क के नियमों की पालना करनी चाहिए गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए तथा खीरा ककड़ी तरबूज और खरबूज का सेवन करना चाहिए अधिक से अधिक तरल पदार्थ जैसे ठंडा पानी नींबू पानी नींबू शिकंजी फलों का रस छाछ लस्सी आदि लेनी चाहिए गर्मियों में अधिकतर लोग नल खोल कर स्नान करते हैं तथा पानी का छिड़काव करते हैं अपने पशुओं को नहलाने में भी पानी की बर्बादी करते हैं तथा वाहनों को खुले पानी से धोते हैं गर्मियों में पानी की बहुत ज्यादा कमी हो जाती है इसलिए पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए बाहर के विक्रेताओं से खाद्य पदार्थ खरीद कर नहीं खाना चाहिए बल्कि घर में ताजा फल सब्जी सलाद का सेवन करना चाहिए पढ़ने के तरीकों को बताते हुए समय प्रबंधन पर भी अधिक जोर दिया है सुबह के समय पढ़ना अत्यंत लाभदायक होता है शाम को सूर्य छिपने के बाद खेलना उचित होता है कुछ बच्चे घूमने के लिए जाते हैं तथा कुछ विद्यार्थी अपने ननिहाल जाते हैं उस समय माता पिता का कंट्रोल नहीं होता है जहां पर अधिकतर लोग बीमार पड़ जाते हैं इसलिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि खुली हवा में सांस लेना चाहिए और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा करनी चाहिए ताकि आपका ज्ञान अपडेट रहे और जो विद्यालय में होमवर्क दिया गया है उसे समय रहते पूरा कर लेना चाहिए डॉक्टर एमपी सिंह ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों को कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए जो समय निकल जाता है वह जीवन में कभी वापस नहीं आता है उसके लिए हमेशा पछताना पड़ता है इसलिए विद्यार्थियों को सही दिशा में कार्य करना चाहिए अपने माता पिता की बात को मानना चाहिए और प्रति दिन सुबह व्यायाम करना चाहिए छुट्टियों का समय प्रतिभा निखारने के लिए बहुत ही अच्छा होता है अपने मनपसंद कोई भी प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं और किसी भी विद्वान का साथ और सहयोग लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

जे बी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत,सूरज ने 452 अंक लेकर प्राप्त किया प्रथम स्थान

फरीदाबाद तिलपत ( विनोद वैष्णव )| | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं कक्षा के परिणाम मंव तिलपत में स्थित जे बी पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय जायसवाल ने बताया कि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत.प्रतिशत रहा | जिसमें सूरज ने 452(90.4) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही निक्की ने 436(87.2) अंक प्राप्त किया विद्यालय मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। अभिषेक ने 422(84.4) अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धा और बादल ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए छात्र व उनके अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधक समिति ,मुख्य अध्यापक व स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

किशोरा स्कूल बामनी खेड़ा में मेधावी छात्राएं सम्मानित होने के बाद ख़ुशी व्यक्त करते हुए

पलवल ( विनोद वैष्णव )| किशोरा स्कूल बामनी खेड़ा में मेधावी छात्राएं सम्मानित होने के बाद विजय चिन्ह बनाते हुए आपको फोटो में दिख रही हे | इससे आगे आपको बता दें हरिओम नारायण मिशन संस्था के तत्वाधान में गांव बामनीखेड़ा किशोरा विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में सरपंच महावीर शर्मा व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ शंकर लाल शर्मा ने हरियाणा बोर्ड की 10 वीं कक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवे स्थान पर रहने वाली ,संजू चौहान 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रहने वाली, नेहा 12वीं में प्रथम स्थान रहने वाले डालचंद और उनके माता-पिता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया | मंच संचालन दिनेश कुमार ने किया | इस मौके पर संस्था प्रधान राधा रमन शर्मा, अनिल वर्मा ,ज्ञान मेंबर, गिर्राज , मामराज शास्त्री धीरज, प्रधानाचार्य रवि कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

Vidya Mandir Public School Chandpur का रिजल्ट रहा शानदार

Vidya Mandir Public School Chandpur का रिजल्ट रहा शानदार

Posted by: | Posted on: May 21, 2019

ली मार्क स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन के स्नातक छात्रों द्वारा एक शानदार प्रस्तुति

मुंबई ( विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )| 5 मई 2019 को मुंबई में “ले मार्क स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन” के स्नातक छात्रों ने अपनी यात्रा की परिणति का जश्न मनाया और एक मेगा इवेंट “मार्की 2019” में अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की घोषणा की।फैशन को एक उच्चतर स्तर पर ले जाना और नवीनतम रुझानों को फिर से परिभाषित करना, छात्रों ने फैशन और शैली के लिए समर्पण के वर्षों के साथ विशेषज्ञों के एक पैनल के मार्गदर्शन में सार्टोरियल डिजाइन के साथ फैशन की दुनिया की पेशकश की। इसने नए जमाने के फैशन की चमक देखी और कट, रंग, डिजाइन, शैली और प्रेरणा के नवीनतम रुझानों पर छात्रों की टेक, बेहतर कपड़ों की खपत और बेहतर रीसाइक्लिंग पद्धति के साथ संसाधनों और तकनीकों के स्मार्ट उपयोग को एक समग्र परिवर्तन लाने में मदद करने के लिए देखा। भविष्य।इस वर्ष की थीम प्लैनेट @ प्लेनेट फैशन इन थी। प्यार करने वाली प्रकृति जो हम सभी में कलाकार को प्रेरित करती है। उद्योग में स्थायी प्रथाओं के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करना, जैसे कि स्प्रे डाइंग या डिजिटल प्रिंटिंग के लिए चयन करके रासायनिक समृद्धि को रोकना, परिधानों को बढ़ाने के लिए कपड़ा अपशिष्ट का पुनर्चक्रण, शून्य अपशिष्ट के साथ तेजी से फैशन बनाना और अनुकूली कपड़ों या समावेशी फैशन के बारे में जागरूकता पैदा करना। ले-मार्क के विजन और मिशन के लिए पेशेवरों और उद्यमियों को सामाजिक जिम्मेदारी, सतर्कता और फुर्तीला बनाने के साथ-साथ बदलते परिवेश के अनुकूल बनाना है।मार्की 2019 छात्रों की रचनात्मकता का जश्न मनाने और पेशेवर दुनिया में उनके प्रवेश की सराहना करने के लिए ली मार्क प्रतिभा का एक विषय-केंद्रित भव्य वार्षिक प्रदर्शन है। ले मार्क की अद्वितीय व्यावहारिक आधारित शिक्षा छात्रों को तेजी से बदलती उत्तर-आधुनिक दुनिया में उनके चुने हुए क्षेत्र की बारीकियों को समझने में मदद करती है। MARQUEE 2019 को मुंबई में अपने समकालीनों के बीच सर्वश्रेष्ठ वार्षिक बैठक का खिताब मिलता है।

मार्की 2019
राजू भाटिया और समीरा शाह ने कहा, “इस शो का पूरा उद्देश्य हमारे छात्रों को देना था, जो उभरते फैशन डिजाइनर हैं, अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने चुने हुए क्षेत्र का वास्तविक अनुभव प्राप्त करने के लिए एक मंच है। जिससे उनके विकास में वृद्धि होती है और उन्हें संपादक बनाया जाता है। जीवन। डिजाइनिंग का यह अनुभव सीधे उनके भविष्य के कैरियर की संभावनाओं को बढ़ाएगा “