Thursday, May 23rd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 23, 2019

फरीदाबाद की बेटी जज बनी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद की बेटी अभिलाषा सिंह को बधाई। दिल्ली न्यायिक सेवा में फरीदाबाद की बेटी अभिलाषा ने 22 वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। अभिलाषा एपीजे स्कूल और बाद में एमवीएन सेक्टर-17 की स्टूडेंट रही हैं। लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन और फिर कैंपस लॉ सेंटर डीयू से एलएलबी और इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट से एलएलएम की डिग्री ले चुकी हैं। अभिलाषा नेट जेआरएफ भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही अभिलाषा अच्छी तैराक भी है। अभिलाषा के पिता जितेंद्र सिंह फरीदाबाद में आबकारी एवं कराधान अधिकारी हैं। अभिलाषा की मां डॉ. कमल सिंह ऊंचा गांव के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। हमें उम्मीद है कि अभिलाषा अपनी सेवा के दौरान न्यायिक प्रक्रिया पर जनता के भरोसे को और पुख्ता करेंगी। न्याय की अभिलाषा या अभिलाषा का न्याय

Posted by: | Posted on: May 23, 2019

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद स्वस्थ, सुरक्षित शिक्षण का केन्द्र: नेहरू कालेज

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में 4322 विद्यार्थियों मे से 2121 छात्राएं हैं | फ़रीदाबाद क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि छात्र बहुल महाविद्यालय होते हुए भी महाविद्यालय की छात्र संघ में चार में से तीन छात्राएं छात्र संघ के पदों पर हैं जिनमें प्रधान, उप-प्रधान तथा उप सचिव छात्राएं हैं जोकि इस बात का प्रमाण हैं कि फ़रीदाबाद क्षेत्र की बेटियां राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में स्वस्थ शैक्षणिक तथा नैतिक मानसिक रूप से सुरक्षित वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर फ़ल फ़ूल रही हैं अतयन्त महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि महाविद्यालय के कुल 158 शैक्षणिक स्टाफ़ सदस्यों में से 108 महिला प्राध्यापक कार्यरत हैं जोकि अत्यन्त स्वस्थ सुरक्षित वातावाण में कुशलता व दक्षता के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही हैं | और आज तक किसी भी शैक्षणिक – गैर शैक्षणिक महिला कर्मचारी की कोई भी शिकायत किसी भी तरह के शोषण या अभद्र टिप्पणी को लेकर नहीं है | महत्वपूर्ण तथ्य यह कि महाविद्यालय में सांध्य कालीन महाविद्यालय भी चल रहा है जिसमें अधिकतर महिला प्राध्यापक हैं जो नैतिक रूप से सुरक्षित माहोल में पढा रही हैं
विगत शैक्षणिक सत्र 08 जून 2017 से पहले के रिकार्ड की तुलना में सत्र जुलाई 2017 से जून 2018, तथा 2018-19 में सत्र 2018-19 में छात्राओं की सुरक्षित, प्रोत्साहित भागीदारी निश्चित रूप से अत्यधिक संख्या में बढ चढ कर आई है प्लेसमेंट सैल के द्वारा राज्य तथा जिले में महाविद्यालय की छात्राओं का चयन काफ़ी संख्या में हुआ है जोकि पहले नगण्य मात्र था 2018-19 में 274 विद्यार्थियों में से 66 छात्राओं का चयन विभिन्न मल्टी नैशनल कंपनियों में हुआ इतना ही नहीं विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी कौशल प्रशिक्षण में महाविद्यालय की 300 छात्राएं प्रशिक्षित हुई | सत्र 2018-19 से आरम्भ हुई अप्रेटिसशिप पोलिसी के तहत महाविद्यालय के सुरक्षित माहोल में क्षेत्र की अधिक से अधिक महिला एवं लडकियां अप्रेटिसशिप के लिए आई और इस समय 18 में से 15 लडकियां कार्यरत हैं | एम.एच.आर.डी. द्वार प्रायोजित महत्वकाक्षी स्वछता कार्यक्रम के तहत ग्राम चंदावली व तिलपत में महाविद्यालय की तरफ़ से 40 छात्राएं महिला प्राध्यपक व स्टाफ़ सदस्यों के साथ अनेक बार इन गावों का दौरा कर चुकी हैं और विभिन्न स्वछता कार्यक्रमों को सफ़ल बना चुकी हैं | स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि अगर महाविद्यालय में किसी भी तरह का असुरक्षा का भाव होता तो कोई भी माता पिता अपनी बेटियों को इस महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने नहीं देते | इन गतिविधियों में छात्राओं का भाग लेना इंगित करता है कि छात्राएं व अभिभावक दोनो महाविद्यालय के सुरक्षित माहौल से आश्वस्त हैं |
अत्यन्त प्रभावशाली प्रमाण जो साबित करता है कि इस महाविद्यालय में लड्कियां पूर्ण रूप से स्वावलम्बी बन रही हैं | छात्राओं का सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंम्प लगाया गया जिसमें 50 छात्राओं ने अपने अभिभावकों की मंजूरी से भाग लिया और महाविद्यालय के आफ़िस रिकार्ड के अनुसार यह कैम्प पिछले वर्षों कब लगा था कोई लिखित दस्तावेज नहीं है इस तरह छात्राओं द्वारा लम्बे अरसे बाद सात दिवसीय शिविर में भाग लेना महाविद्यालय के स्वस्थ सुरक्षित माहोल को दर्शित करता है इसी तरह महाविद्यालय की 13 छात्राएं YRC गर्ल्स Volunteer के रूप में वृदावन तथा 10 छात्राएं कुरूक्षेत्र में शिविर लगाकर आईं | महाविद्यालय के अन्तर्गत की NCC (Naval) Wing सजगत के साथ छात्राओं के विभिन्न क्रियाकलापों में उनकी सुरक्षा का ध्यान रखती है कि कहीं भी किसी भी छात्रा को किसी भी तरह के तनाव या शोषण का सामना न करना पडे और महाविद्यालय की छात्राएं ने सत्र 2018-19 में महिला CTO के साथ कैंम्प अटैंन्ड किए हैं |
महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ सदैव स्वस्थ सौहार्द्र के माहौल में नैतिक चारित्रिक मूल्यों को बढावा देते हुए छात्राओ को नुक्कट नाटक, लघु फ़िल्म, डाक्यूमेंट्री द्वारा उनके अधिकारों कर्तव्यों के लिए सजग करती हुई उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखती है |
खेल कूद के क्षेत्र मेम भी इस महाविद्यालय की करीब 20 छात्राओं ने महाविद्यालय, अन्तर्माहविद्यालय तथा यूनिवर्सिटी तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बाक्सिंग, ताई क्वांडो, किक बाक्सिंग एथ्लेटिक्स आदि में भाग लेकर सम्मान ग्रहण किए हैं |
इस तरह पिछले 2 वर्षों में इस महाविद्यालय में किसी भी छात्रा ने यौन शोषण को लेकर कोई शिकायत नहीं की है दो शिकायत सत्र 2018-19 में प्राचार्या के संज्ञान में आई जिनकी पूरी सुनवाई की गई और पूर्णतया संतुष्टिपूर्ण निपटारा किया गया | यह शिकायतें यौन शोषण की बजाए छुट पुट मतभेद या नासमझी को लेकर हुई |

Posted by: | Posted on: May 23, 2019

130 करोड़ लोगों ने मोदी की नीति और नीयत पर लगाई विश्वास की मोहर : नयनपाल रावत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | । लोकसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड बहुमत से हुई जीत पर गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत के चंदावली स्थित कार्यालय पर जमकर जश्र मनाया गया। इस दौरान जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं लोगों में लड्डू बांटकर एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि यह जीत देश के 130 करोड़ लोगों की जीत है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नीयत पर अपने विश्वास की मोहर लगाई। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो विश्वस्तर पर मजबूती हासिल की और वहीं आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दिया, उसने लोगों को यह जतला दिया कि अगर वास्तव में देश किसी के सुरक्षित हाथों में है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने उन्नत भारत की जो नींव रखी थी, आने वाले पांच सालों में अब उस पर मजबूती से काम किया जाएगा और भ्रष्टाचार, आतंकवाद जैसी बुराईयों का जड़मूल से अंत किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की भी फरीदाबाद से हुई अप्रत्याशित जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह जीत हर उस कार्यकर्ता व जनता की जीत है, जिन्होंने प्रधानमंत्री की नीतियों में आस्था जताई। उन्होंने कहा कि आगामी समय में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और विपक्षी दल अपनी जमानतें तक नहीं बचा पाएंगे। 

Posted by: | Posted on: May 23, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में सत्र 2018-19 के अंतिम दिन प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने समस्त स्टाफ की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली

तिगांव (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में सत्र 2018.19 के अंतिम दिन प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने समस्त स्टाफ की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली | जिसके अंतर्गत महत्वपूर्ण विषयों को संज्ञान में लाया गया जैसे आन लाइन एडमिशन प्रक्रिया, शिक्षा सेतू ऐप , इंटरनल अस्सेस्मेंट, आदि साथ ही नए सेशन 2019-20 की विशेष तैयारियों के बारे में अवगत कराया |
प्राचार्य के द्वारा यह भी जानकारी दी गई की जून माह में ऑनलाइन एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी | इस के लिए उन्होंने प्राध्यापकों की एक विशेष कमेठी का गठन भी किया है | प्राचार्य द्वारा(Sexual Harassment) की भी कमेठी का गठन किया है जो कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं के साथ सीधा सम्पर्क स्थापित करना होगा |
अंत में प्राचार्य महोदय ने समस्त महाविद्यालय की टीम का विशेष धन्यवाद प्रस्तुत किया व भविष्य में एक बार फिर से एकजुट होकर काम करने के लिए मनोबल बढाया |