Friday, May 31st, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 31, 2019

जैन समाज ने कृष्णपाल गूर्जर के मंत्री बनने पर दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के सांसद कृष्णपाल गूर्जर को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सामाजिक अधिकारिता और सशक्तिकरण राज्यमंत्री का पद सौंप कर फरीदाबाद वासियों को गौरवान्वित किया है यह वकतव्य सीए मनोज जैन ने आज कृष्णपाल गूर्जर के सैक्टर 28 स्थित कार्यालय पर उन्हें बधाई देते हुए कहे। सीए मनोज जैन ने कहाकि गूर्जर को मंत्री बनाना जरूरी था क्योकि उन्होंने पूरे ही देश में तीसरे स्थान पर अपनी जीत दर्ज कर सासंद बने है। उन्होंने कहा कि गूर्जर ने सदैव फरीदाबाद को पूरा मान सम्मान दिया है और सदैव फरीदाबाद को विकास के मामले मे न. 1 पर रखा है। आज फरीदाबाद जिस बुलंदियों केा छू रहा है उसका श्रेय माननीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने फरीदाबाद सहित हरियाणा को उच्च मुकाम पर पहुंचया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का शहर, गांव व कालोनी आज एक समान विकास कार्यो से सरोबोर है। फरीदाबाद के गांव भी आज सेक्टरों का मुकाबला कर रही है सुंदर पार्क, पक्की नालियां, सिमेटिड सडके सहित सुदंर पार्को का निर्माण गूर्जर के नेतृत्वकाल मे ही हुआ है।
इस मौेके पर गूर्जर ने कहा कि आज जो सम्मान मुझे मिला है उसका श्रेय मैं फरीदाबाद की जनता को देता हूं जिनका प्यार और आशीर्वाद मत के रूप में उन्हें मिला। उन्होंने कहा अगर फरीदाबाद की जनता का यह अहसान कभी नहीं उतार पायेंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश जैन, लक्ष्मी जैन, दीपक जैन, हितेष जैन, विजय भाटी, चिराग जैन, आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 31, 2019

दिल्ली के बराबर हो हरियाणा की न्यूनतम मज़दूरी दर:- योगेंद्र अत्री

दिल्ली /फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | वरिष्ठ समाजसेवी योगेंदर सिंह अत्री ने फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से अपील की , आज फरीदाबाद के निजी कारखानों में काम करने वाले हज़ारों मज़दूर ज्यादा मज़दूरी कमाने के चक्कर में रोजाना दिल्ली जाता है. क्यूंकि 6 किलोमीटर जाने से उस मज़दूर को 6000 रूपए अधिक मिलेगा. क्यूंकि हरियाणा का आज वर्तमान में न्यूनतम मज़दूरी 8827/- प्रतिमाह है और दिल्ली में 14000/- प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दिया जाता है. जबकी सन 2007 में हरियाणा में 3510/- रूपए प्रतिमाह और दिल्ली में 3516/- रूपए दोनों राज्यों में सामान न्यूनतम वेतन था लेकिन पिछले गत वर्षों में दोनों राज्यों के न्यूनतम मज़दूरी में बहुत बड़ा अंतराल आ गया है. मेरा हरियाणा सरकार और फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर से अनुरोध है की महंगाई को देखते हुए फरीदाबाद के मज़दूरों को भी दिल्ली के मज़दूरों के बराबर न्यूनतम मज़दूरी देने की दिशा में कार्य करें जिससे मज़दूर वर्ग का भला होगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को मज़दूरों का साथ मिलेगा
वरिष्ठ समाजसेवी योगेंदर सिंह अत्री ने सरकार से भी दिल्ली की तर्ज पर वेतन देने की मांग की और कहा की अगर हमारे देश “यूनिवर्सल मज़दूरी” यानी सभी राज्यों का न्यूनतम मज़दूरी/वेतन अगर समान होगा तो एक राज्य से दूसरे राज्य में होने वाला मज़दूरों के पलायन में भारी संख्या में कमी आएगी और देश के विकास नयी गति मिलेगी।

Posted by: | Posted on: May 31, 2019

फिल्म आर्टिकल 15 मेंसयोनी गुप्ता काडी-ग्लैम लुक बना आकर्षण 

मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अभिनेत्री सयोनी गुप्ता अक्सर अपनी फिल्मों में एक अलग और रोचक किरदार निभाते दिखाई देती हैं, और अब सयोनी आयुष्मान खुराना के साथ अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 में डी-ग्लैम अवतार में दिखाई देंगी।
सयोनि गुप्ता ने अमेज़ोन प्राइम के फोर मोर शॉट्स प्लीज में एक ग्लैमरस और स्मार्ट लड़की की भूमिका निभाई थी और अब अपनी आने वाली फिल्म आर्टिकल 15 में गांव की एक साधारण लड़की के किरदार में नज़र आएँगी। फिल्म के ट्रेलर में देखा गया उनका सांवला रंग और आकर्षक रोल निश्चित रूप से लोगों की जिज्ञासा बढ़ाने वाला है।
शहरी ग्लॅमरस चरित्रों से लेकर एक ऐसी लड़की जो गांव में अपने अधिकारों से वांछिंत है, की भूमिका तक, सयोनि इंडस्ट्री के उन बहुत ही चुंनिन्दा कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं जो चुनौतीपूर्ण पात्रों को बहुत ही सहजता से निभाते है।   
अपने लुक के बारे में बात करते हुए सयोनी ने कहा, “मैं अपनी फिल्मों को इस आधार पर नहीं चुनती कि मेरा किरदार कैसा दिखता है, बल्कि यह वह स्क्रिप्ट होती है जो मुझे आकर्षित करती है। लेकिन साथ ही, इसमें बहुत सारे विचार होते हैं, जिन्हें मैं अपने हर किरदार में रखती हूं। मै ऐसे किरदार करने की चुनौती लेना पसंद करती हूं जिससे मैं परिचित नहीं हूं।”
सयोनी उन बहुमुखी प्रतिभा की अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ, प्राच्ड, फैन, जॉली एलएलबी, द हंग्री जैसी और कई फिल्मों में शानदार भूमिकाएं की हैं। वह इनसाइड एज और फोर मोर शॉट्स प्लीज जैसी कुछ सफल वेब सीरीज का भी हिस्सा रही चुकी हैं। अपने आप में एक शानदार अभिनेत्री, सयोनी लगातार अपनी बहुमुखी प्रतिभा को आगे बढ़ाते हुए देखी जाती हैं और उन पात्रों की श्रेणी को व्यापक बनाती हैं जिन्हें वह निभाना चुनती हैं।  

Posted by: | Posted on: May 31, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में 20 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में 20 मई से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया| इस समर कैंप के अंतर्गत क्ले मोडलिंग, नृत्य, संगीत, कराटे, ज़ुम्बा, योगा, संस्कारशाला, टेबल टेनिस, स्केटिंग, बेडमिन्टन, स्प्लेश पूल, ड्रामा, फ्रेंच भाषा आदि को सम्मिलित किया गया| इस समर कैंप में न केवल के०पी०एस० के बच्चों ने भाग लिया बल्कि अन्य विद्यालयों के बच्चें भी इसमें शामिल हुए I इस समर कैंप में बच्चों ने न केवल मौज मस्ती की अपितु बहुत कुछ सीखा| संस्कारशाला में बच्चों ने संस्कृत श्लोक, भारतीय संस्कृति पम्पराए व उनका वैज्ञानिक कारण, अच्छी आदते आदि के महत्व को जाना I क्ले मोडलिंग में बच्चों ने छोटे-छोटे फूलदान और दीए बनाए और उनमे रंग करना सीखा I साथ ही संगीत के सुरों के साथ नृत्य कला भी सीखी|योग से शरीर स्वस्थ बनाने के साथ-साथ ज़ुम्बा से शरीर को लचीला बनाना भी सीखा |
समर कैंप के आखरी दिन ‘ग्रैंड फिनाले’ का आयोजन किया गया |जिसमें समर कैंप के सारे क्रियाकलापों को शामिल किया गया| इस कार्यक्रम का आरम्भ नरसिंह वंदना के साथ किया गया उसके बाद श्लोक गायन हुआ|सभी बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक और रैंप वाक जैसी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया | कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रभारी सीमा राणा ने सभी बच्चों और स्टाफ़ की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद किया और बच्चों को उनके हुनर की प्रस्तुति के लिए प्रमाणपत्र व उपहार दिए | साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया |

Posted by: | Posted on: May 31, 2019

ए .बी. एम पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | ए .बी. एम पब्लिक स्कूल में 20 मई से 1 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया| बच्चो ने योगI , फूटबाल, वोल्ली बॉल आदि खेलो में उत्साहित होकर हिस्सा लिया| आर्ट एंड क्राफ्ट के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने पॉट डेकोरेशन,डॉल मेकिंग,बैग मेकिंग, आदि बनाना सीखा| नृत्य क्लब के अंतर्गत बच्चों ने अनेक गानों पर नृत्य सीखा तथा अपनी नृत्य कला से सभी को प्रभावित किया| कंप्यूटर के माध्यम से विद्यार्थियों ने कंप्यूटर के विषय की जानकारी प्राप्त की तथा कैली ग्राफी क्लब के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अंग्रेजी भाषा के वर्णों का सही आकIर सीखा| कुक्केरी क्लब द्वारा बिना चूल्हे का प्रयोग किये विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर पाकशाला में महारत हासिल की| संगीत के बिना तो जीवन नीरस है| इसी उदेश्य की पूर्ति हेतु विद्यार्थियों ने म्यूजिक में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया| मैजिक शो में भी विद्यार्थियों ने मौज मस्ती की| मैजिशियन ने बहुत सारे करतब दिखाए जिससे बच्चे बहुत आनंदित हुए| 1 जून को कैंप का समापन विद्यार्थियों को मोटिवेशनल मूवी दिखाकर किया गया|