June, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 24, 2019

दत्ता मेघे वल्र्ड अकादमी ऐरोली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पुरे जोश के साथ मनाया गया

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | योग मन को शांत रखने का एक अभ्यास है।’जैसे की हम सब जानते हैं ,प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।इस दिवस में सक्रिय रूप से भाग लेने के प्रयास में ‘दत्ता मेघे वल्र्ड अकादमी’ ने प्रत्येक बच्चे को शांति,सदभाव,खुशी और सफलता प्राप्त कराने हेतु 21 जून 2019 को पूरे जोश और उत्साह के साथ योग दिवस मनाया। अनुशासन के मूल्य को आत्मसात करने का यह एक महान अवसर था।बच्चों को यह जानने का मौका मिला कि योग मन और शरीर की एकता को कैसे दर्शाता है।यह एक बेहतर व्यायाम है जिससे बच्चे स्वस्थ रहते हैंÊ उनका दिमाग शांत और मज़बूत बनता है एवं मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं।पतंजलि योग समिति के प्रभारी अग्रवाल के मार्गदर्शन में योग अभ्यास किया गया।जिसमे जीवन में योग के लाभों के बारे में विस्तार से समझाया गया।नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने विविध प्रकार के आसनों को बड़े जोश और उत्साह के साथ किया।इन आसनों को छात्रों के बीच स्वास्थ्य और अच्छी तरह से समग्र दृष्टिकोण लाने के लिए सिखाया गया था। पतंजलि के योग सूत्र में वर्णित र्है “स्थिरम सुखम आसनम” का अर्थ है की योगासन प्रयास और विश्राम का संतुलन है। इसी की अनुभूती दिलाने हेतु विभिन्न आसन किए गए।जैर्से त्रिकोनासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धहलासन, सेतुबंधासन,उत्तानपादासन, पादहस्तासन, प्राणायाम आदि। इन आसनों को कर बच्चों एवं शिक्षकों ने अपने आप को बहुत ही ऊर्जावान महसूस किया। तथा इस तरह के सुंदर आयोजन की गूंज से पूरा वातावरण गूंज उठा। अंत में सन्माननीय अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रमाण पत्र एवं पौधे देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल ने बच्चो को दिया योग सन्देश

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल खोपरखैने नवी मुंबई में योग कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की प्रधानाचार्या स्मिता वाईकर द्वारा किया गया।
इस योग कार्यक्रम को जाने माने योग शिक्षक के द्वारा सम्पन्न किया गया। पाठशाला के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सफलतापूर्वक योग का प्रदर्शन किया। अंत में स्मिता वाईकर ने छात्रों को योग हमारे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण है यह समझाया।
उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की आज मोदी की वजह से 121 देश एक साथ मिलकर योग दिवस मनाते हे और उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा करो योग , रहो निरोग | इस मोके पर स्कूल स्टाफ एवं छात्रों ने के साथ योग किये

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा पहुंची गुरुकुल कार्टरपुरी

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) | यह जरूरी है कि हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती। फिर भी बच्चों को जब हम शिक्षा देते हैं तो उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार भी दें, ताकि वे सफल व्यक्ति बनने के साथ संस्कारी भी बनें। मुख्य अतिथि मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा ने गुरुकुल में शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
स्नेहा वर्मा ने कहा कि बालक के चहुंमुखी विकास के लिए सर्वप्रथम आवश्यक तत्व हैं। संगोष्ठी में बताया गया कि किस प्रकार अभिभावकों तथा शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग से समाज को एक न केवल सफल मानव प्रदान किया जाए, बल्कि कैसे एक अच्छा, सच्चा, सकारात्मकता से परिपूर्ण, संस्कारों तथा संस्कृति का मान रखने वाले एक नागरिक की रचना की जाए। स्नेहा वर्मा ने कहा कि वास्तव में मानव की रचना गर्भ में माता के द्वारा तथा समाज में संस्कारों के द्वारा की जाती है । जो उसे अपने परिवार तथा समाज से मिलते हैं। जो न केवल अपने परिवार के कल्याण तथा उत्थान के लिए कार्यरत रहे। बल्कि अपने देश, देशवासियों तथा सर्वस्व संसार के लिए सद्भावना, सम्मान, सहानुभूति, प्रेम, सकारात्मकता तथा ऊर्जा से परिपूर्ण हों। अपने आप को मानव जाति पर न्यौछावर होने को तत्पर रहे।
इस मौके पर स्नेहा वर्माने कहा कि आज समाज में बहुत सी बुराइयां फैली हुई हैं। बच्चों को बुराइयां से दूर रखने के लिए अच्छाई का ज्ञान कराना भी जरूरी है। बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं। उनका निर्माण इस तरह से किया जाए कि वे देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षा के प्रति कोई तनाव न देकर उन्हें घर में ऐसा माहौल दें। जिससे कि वे शिक्षा को बोझ न समझें। गुरुकुल में इस तरह का माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।
गुड़गांव विकास मंच के प्रवक्ता अजय शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। उन्हें हम जैसी शिक्षा देंगें वैसी वे ग्रहण करेंगें। इसलिए हर शिक्षक यह प्रयास रहे कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कृति का भी ज्ञान कराएं। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया। उन्होंने सभी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी की, गौशाला में मैं चल रहे कार्यों की समीक्षा की और तारीफ भी की। इस अवसर पर स्नेहा वर्मा के पति अमित वर्मा, गौशाला के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण कुमार मुरारी शास्त्री, गुड़गांव विकास मंच के प्रवक्ता अजय शर्मा, बलजीत यादव , मनोहर यादव , सोनी जी ,बिंदेश भारती, डॉ लोकेश अब्रॉल सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अध्यापिकाऐ मौजूद थी।

Posted by: | Posted on: June 22, 2019

21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तलोजा के दा इलीट पब्लिक स्कूल नवी मुंबई में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तलोजा के दा इलीट पब्लिक स्कूल नवी मुंबई में योग कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की प्रधानाचार्या अलका दास मोहंती द्वारा किया गया।
इस योग कार्यक्रम को जाने माने योग शिक्षक के द्वारा सम्पन्न किया गया। पाठशाला के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सफलतापूर्वक योग का प्रदर्शन किया। अंत में अलका दास मोहंती ने छात्रों को योग हमारे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण है यह समझाया।
इस मोके पर प्रिंसिपल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा आज पुरे विश्व में योग दिवस मोदी के वजह से मनाया जाता हे

Posted by: | Posted on: June 22, 2019

21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर याक पब्लिक स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन गया

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की प्रधानाचार्या विद्या अय्यपन और उप प्रधानाचार्या पुनम गुप्ता द्वारा किया गया था।
इस योग कार्यक्रम को डॉ. प्रिती शेळके द्वारा संपन्न किया गया। पाठशाला के विद्यार्थियोंने बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सफलतापूर्वक योग का प्रदर्शन किया। अंत में डॉ प्रिती ने छात्रों को योग हमारे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण है यह समझाया।
उपस्थित अतिथि का पाठशाला के अध्यक्ष डी.एस.यादव तथा निर्देशिका भारती यादव और प्रधानाचार्या विद्या अय्यप्पन द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

Posted by: | Posted on: June 22, 2019

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समर कैंप के बच्चों ने भी योग दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लिया :-कमलेश शास्त्री

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समर कैंप के बच्चों ने भी योग दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी सेंटरों पर बच्चों ने योगा कर योग दिवस मनाया। नूंह के हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वाल्मीकि चौपाल सहित कई गांवों के सरकारी स्कूलों में चल रहे समर कैंपों में बच्चे योग करते दिखाई दिए। नन्हें-मुन्हें बच्चे योग दिवस को लेकर खास उत्साहित दिखे। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेंटरों पर बच्चों को योगा के बाद खानपान का उचित प्रबंध किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने सेंटरों पर पहुंच बच्चों से रूबरू होते हुए योग दिवस पर योगा कराया। साथ ही बच्चों को योग के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग का मतलब जोड़ होता है। योग हमें जोड़ना सीखाता है। योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। आज के दौर में योग के जरिए बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है। योग करने से मन को शांति प्रदान होती है। उन्होंने कहा कि योग करना हमारी पुरानी परंपरा है। हजारों वर्षों पूर्व ऋषि मुनि योग करते आए है। साथ ही लोगों को योग के महत्व के बारे में बताते आए है। इसलिए सभी लोगों को प्रतिदिन योग के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए। इस मौके पर लेखाकार जवाहर, प्रोग्राम सुपरवाइजर लोकेश, प्रशिक्षक बालकिशन गुप्ता, ज्योति, आशा, मुकेश सहित अन्य कर्मचारी मौजदू रहे। 

Posted by: | Posted on: June 21, 2019

फरीदाबाद में विश्व योग दिवस को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ Ryan International School के द्वारा मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में विश्व योग दिवस, 2019 को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ रियानियों द्वारा मनाया गया। योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को आमंत्रित किया गया था। छात्रों और शिक्षकों ने खुद को इस महान आयोजन का हिस्सा बनने के लिए पंजीकृत किया और पूरे मनोयोग से इसमें भाग लिया।
यह आयोजन पूरी तरह से सम्मानित चेयरमैन सर श्री ए फिर पिंटो के स्वास्थ्य और फिटर इंडिया की दृष्टि के अनुरूप था, जैसा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के बारे में उनकी दृष्टि से निर्देशित है। छात्रों और शिक्षकों ने आचार्य जयपाल शास्त्री द्वारा पतंजलि योगपीठ और आचार्य अंकुर सिंह द्वारा आयुष मंत्रालय से प्रदर्शित सभी योगासनों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय, हरियाणा, आयुष मंत्रालय और खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सांसद कृष्णपाल गुर्जर , एडीसी, फरीदाबाद, एसडीएम, फरीदाबाद, एसडीएम, बल्लभगढ़, डीसी, फरीदाबाद, और धनेश अदलक्खा जी ने इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल निशा शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को YOGA को अपनी दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि वे स्वस्थ रहें और अपनी शिक्षाविदों को अपनी क्षमताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदरशन पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए छात्रों और अभिभावकों की भी सराहना की!

Posted by: | Posted on: June 21, 2019

प्रदेश के 10 और शहरों में खुलेंगे शोरूम 

जयपुर(विनोद वैष्णव ) । आधुनिकता की चकाचौंध और प्रतिस्पर्धा के दौर में पर्यावरण और पानी की कम खपत को ध्यान में रखकर युवाओं के लिए खास तरह के कपड़े बनाने का काम किया जा रहा है। इसको ध्यान में रखकर भारत की सिन डेनिम कंपनी कुछ खास तरह के कपड़े तैयार कर रही है, जो कि युवाओं के फेवरेट बन रहे हंै। यह बात शुक्रवार को सिन डेनिम कंपनी के ईबीओ रिटेल हैड नितेश केडिया ने झोटवाड़ा स्थित ट्रिटॉन मॉल में राजस्थान प्रदेश के पहले एक्सक्लूसिव स्टोर के उदघाटन अवसर पर कही।
नितेश केडिया ने कहा कि सिन डेनिम के स्टाइलिश लुक व इसकी गुणवता के कारण इस कंपनी के वस्त्र काफी कम समय में यह युवाओं में लोकप्रिय हो रहे हैं। सिन डेनिम के कपड़े पहने में आरामदायक हैं।
बाल कृष्णा इंड्रस्टीज संबंद्ध क्लोथिंग कल्चर लिमिटेड की विजयलक्ष्मी पोद्दार ने बताया कि जीरो जींस डेनिम का एक नवाचार है जो कि इसके निर्माण में रसायनों, कम उर्जा और कम पानी की खपत के साथ तैयार करके इसे दुनियां में एक अलग पहचान बनाता है। जब सिन डेनिम के कपड़ों की वाशिंग मशीन में धुलाई की जाती है तो वह लेजर तकनीक और ओजोन तकनीकी से कम पानी उपयेाग में लेती है। जहां सामान्य कपड़ों की धुलाई में 120 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है वहीं इन कपड़ों के लिए मात्र 20 लीटर पानी की आवश्कता होती है। इससे पानी व उर्जा दोनों की बचत होती है।
अन्य शहरों में भी खुलेंगे स्टोर 
नितेश केडिया ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा यह प्रदेश का पहला स्टोर है। इसके बाद सिन डेनिम राजस्थान के कोटा, सीकर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर सहित 10 शहरों में भी एक्सक्लुसिव स्टोर खोलेगी। वहीं, देशभर में कुल 35 स्टोर खोले जायेंगे।
ये उपलब्ध होंगे उत्पाद 
सिन डेनिम केजुअल शर्ट, कॉटन ट्राउजर, टी शर्ट, स्वीट शटर््स व जैकेट्स का निर्माण करती है। ये सभी वैरायटियां एक्सक्लुसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी। सिन डेनिम के उत्पाद न केवल उसके एक्सक्लुसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे बल्कि इस ब्रांड के सभी प्रोडेक्ट रिलायंस ट्रेड, मैक्स, अनलिमिटेड, ब्रांड फैक्ट्री, लाईफ स्टाइल फैशन स्टोर इत्यादि पर भी उपलब्ध हंै। इसके अलावा मिडल ईस्ट और श्रीलंका में सिन डेनिम के उत्पादों के मांग लगातार बढ़ रही है जिसके मद्देनजर कंपनी निकट भविष्य में एशियन देशों में अपनी विस्तार योजना के तहत एक्सक्लुसिव स्टोर्स खोलेगी।
सिन डेनिम ब्रांड ने ये जीते पुरस्कार 
सिन डेनिम जीन्स, केजुअल शर्ट व जैकेट्स में विश्व का तेजी से उभरता ब्रांड है। इस ब्रंाड ने वर्ष 2013 में मोस्ट एडमायर्ड फैशन ब्रांड, 2015 में रिलायंस ट्रेंडस के इंडिया फैशन फोरम अवार्ड, साल 2016 में इंटरनेशन ब्रांड कंसलटिंग कॉर्पोरेशन, यूएसए से इंडियाज मॉस्ट ट्रस्टिड ब्रांड अवार्ड तथा 2017 में लुलु ग्रुप द्वारा बेस्ट कंसलटिंग मैन्सवियर ब्रांड का खिताफ हासिल किया है।

Posted by: | Posted on: June 21, 2019

मानव रचना में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |   मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारतीय योग संस्थान के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में डेढ़ सौ छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंपस में दो घंटे का योग सेशन रखा गया, जिसमें अलग-अलग योग आसन करवाए गए साथ ही उनके बारे में भी बताया गया। योग ऑफ द डे ग्रुप ने योग कलाएं दिखाकर हर किसी को अचंभित कर दिया। इसके अलावा, कैराली आयुर्वेदा की ओर से भी जीवन में खानपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेल्फेयर की ओर ऑनलाइन कॉन्टेस्ट योग मानिया और स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया था। योग मानिया में पहले स्थान पर रहे संजीव, दूसरे स्थान पर लिंग्यास की श्वेता और तीसरे स्थान पर मानव रचना की साक्षी रही। स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटीशन में पहले स्थान पर  मानव रचना यूनिवर्सिटी की वैशाली सिंघल और दूसरे स्थान पर अभिषेक रहे।

इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रो वीसी डॉ. एमके सोनी ने कहा, योग खुशियों की चाबी है इसे करने से न केवल शरीरिक विकास होता है, बल्कि सोच की क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा योग हर किसी के जीवन की गतिविधि होनी चाहिए।

कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के रजिस्ट्रार आरके अरोड़ा, डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेल्फेयर की गुरजीत कौर चावला, भारतीय योग संस्थान  और कैराली आयुर्वेद के सदस्य शामिल रहे।

Posted by: | Posted on: June 19, 2019

जापानी मीडिया ने कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र मनीष नरवाल की बनाई शुटिंग की डॉक्यूमेंट्री

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | कुन्दन ग्रीन स्कूल के छात्र मनीष नरवाल की जापनी मीडिया द्वारा शुटिंग की डॉक्यूमेंट्री बनाई गयी।जापानी मीडिया द्वारा बताया गया की यह पहली डॉक्यूमेंट्री है जो कि इंडिया में शुट की जा रही है। मनीष नरवाल पैरा ओलंपिक के शुटिंग गेम में गोल्ड जीता था। इसके अलावा दुबई में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप शुटिंग में गोल्ड हासिल कर चुका था। मनीष नरवाल ने राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के साथ अपने क्षेत्र एवम् माता-पिता का नाम रोशन किया है।जापानी मीडिया ने मनीष नरवाल के जीवन से जुडे सभी पहलुओं के रिकार्ड किया जिसमें उसके स्कलू, माता-पिता, गाँव एवम् परिवार को सम्मलित किया है। मनीष के इस उपलब्धि में उसके स्कूल का बहुत बडा साथ रहा है। इस पर स्कूल के चेयरमैन एवम् निर्देशक श्री भारत भूषण शर्मा जी से भेंट के दौरान मनीष नरवाल के बारे में जापनी मीडिया को कई प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होने बाताया की मनीष नरवाल स्कूल का एक होनहार छात्र है,वह बचपन से ही शांत स्वभाव का रहा है। उसने अपनी कडी मेहनत एवम् लगन से काफी कम सयम में शुटिंग की बहुत सी प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। समय-समय पर वह शर्माजी से अपने लक्ष्य के लिए प्रेरणा लेता रहा है। उसने कभी अपने उपल्ब्धियों के कारण स्वयं को अपने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया। जोकि मनीष नरवाल के एक बहुत भविष्य के लिए अग्रसर रहेगा। शर्मा जी ने आगे बाताया कि टोकिया में २०२० में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम्स में उसका चयन हो चुका है। इस खबर से विद्यालय में खुशी एवम् उत्साह का मौहल है। इस आगामी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए मनीष नरवाल को आशीर्वाद दिया। निर्देशक भारत भूषण शर्मा जी ने जापानी मीडिया के इस मुहिम के लिए आभार व्यक्त कियातथा कहा कि इससे हमारे क्षेत्र, शहर के बच्चों के प्रेरणा मिलेगी के वे भी अपने प्रतिभा के द्वारा अपने स्कूल एवम् माता-पिता का नाम रोशन करें।