Monday, June 3rd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 3, 2019

पडि़त शिवचरण लाल शर्मा टीम अब बिजली पानी के मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | । पडि़त शिवचरण लाल शर्मा टीम अब बिजली पानी के मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी| जर्जर सड़कों सीवर और सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर एनआईटी फरीदाबाद के लोग सड़कों पर उतरेंगे । पंडित शिवचरण लाल शर्मा टीम ने आयोजित बैठक में इस बात का फैसला लिया कि प्रशासन की ओर से बिजली और पेयजल आपूर्ति मामले में सुधार नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होगे एनआईटी जवाहर कॉलोनी मे पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पत्नी माया शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान तय किया गया कि आने वाले समय में शहर के विकास के लिए आंदोलन को गति दी जाएगी।
प्रतिदिन बिजली-पानी की किल्लत को लेकर आज पूर्व मंत्री स्व. प. शिवचरण लाल शर्मा के आवास पर कार्यकत्र्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में बिजली-पानी की किल्लत व जाम सीवरेज और जगह-जगह कूड़े के ढेरों की समस्याओं को भी रखा गया। मीटिंग में जवाहर कालोनी, डबुआ, नंगला, पर्वतीय कालोनी, पंजाबी कालोनी, संजय कालोनी, कपड़ा कालोनी, सेक्टर-55, पाली, पावटा धौज सिरौही, नंगला गूजरान आदि से आए हुए कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया ।
मीटिंग में कार्यकत्र्ताओं ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही पेयजल समस्या और बिजली की भारी किल्लत के बारे में बताया कि प्रतिदिन कालोनियों और गांवों में बिजली की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिससे आम जन समय पर न तो पानी की सही आपूर्ति ही मिल पा रही है और न ही बिजली। गांवों व कालोनियों में सीवरेज जाम की समस्या हर तरफ बरकरार बनी पड़ी हुई है। जगह-जगह कूड़े के ढेरों दिखाई पड़ रहे है जिससे गंभीर बिमारियां फैलने का डर है। परन्तु भाजपा सरकार और नगर निगम और बिजली निगम के अधिकारियों और क्षेत्र के राजनेताओं के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। पंडि़त परिवार टीम ने आए हुए कार्यकत्र्ताओं की समस्याओं पर गौर किया और उन्हें आश्वासन दिया दिया कि अगर बिजली व निगम अधिकारियों ने उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया तो वह शीघ्र ही आंदोलन करेंगे। पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र लगातार पिछड़ता जा रहा है नीरज शर्मा ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी गंभीर नहीं है यह वजह है कि वैनिटी की सड़कें जर्जर हालत में है अब उन्होंने तय किया है कि वह इन समस्याओं के मुद्दे पर लोगों ने अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
पंडि़त परिवार ने लोकसभा चुनाव में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 35000 हजार वोट डालने तथा सहयोग करने पर कार्यकत्र्ताओं का धन्यवाद किया। कार्यकत्र्ताओं ने विधानसभा चुनावों में जीत का लक्ष्य तय करने के लिए बूथ कमेटी बनवाने और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जिससे विधानसभा चुनावों में जीत का लक्ष्य तय किया जा सकें।
मीटिंग में धौज से जुनैद, भगवत, मुस्ताक, संजय कालोनी से दयाशंकर गिरी, अरूण सिंह, रामरेखा यादव, तेज बहादुर, राहुल, दीपक शर्मा, मुकेश कुमार, विष्णु पंडि़त जी, वार्ड नंबर-9 से घनश्याम पांचाल, प्रेमपाल शर्मा, काले खान, राजेन्द्र ठाकुर, यादव जी, तुलाराम शास्त्री, मास्टर त्रिलोचंद, श्याम सुंदर वर्मा, दामोदर उपाध्याय, शिवदत्त, राजमल, प्रमोद गंगवार, ओझा जी, हरवीर मावी, जाहिद खान, देशराज, रामकिशोर, प्रेमपाल शर्मा, जय सिंह सारन, इन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, लाठी बाबा, सत्यप्रकाश कौशिक, सुरेश पंडि़त, रमेश वशिष्ठ सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 3, 2019

झूठी वाहवाही न लूटें मंत्री, प्रशासन को करने दें काम – लखन सिंगला

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आरोप लगाया है कि मंत्री विपुल गोयल अपने लाभ के लिए ओल्ड फरीदाबाद की टूटी सड़कोंपर राजनीति कर रहे हैं| पहले उन्होंने ही इन सड़कों को बनने नहीं दिया और अब जब जनता की आवाज पर प्रशासन ने सड़क बनाने का वादा किया है तो मंत्रीइसकी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं| लखन कुमार सिंगला ने कहा कि उद्योग मंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद की जनता से कोई बैर निकालने के लिए पांच महीने से खोद कर डाली सड़कें नहीं बनने दीअब जबकि हमारे प्रयासों से नगर निगम आयुक्त श्रीमति अनीता यादव ने सड़कें बनाने की कार्यवाई शुरू की तो मंत्री ने इसपर फिर राजनीति शुरू कर दी है|उन्होंने ओल्ड बाजार के अपने दो तीन रिश्तेदार और उनके कर्मचारियों को सामने कर ऐसा जताया कि जैसे बाजार के दुकानदार उनके साथ हैं और उनसे सड़क बनाने की गुहार लगा रहे हैं| जबकि सच्च्चाई सब जानते हैं कि ओल्ड फरीदाबाद में करीब छह हजार दुकानदार हैं जो उद्योग मंत्री विपुल  गोयल से गुस्से में हैं क्योंकि मंत्री जी की लापरवाही के कारण उनकी रोजी रोटी पर सामत आ गयी है| लेकिन मंत्री जी को जैसे किसी की परवाह ही नहीं  है|सिंगला ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद की लगभग सभी सड़कें खोदकर डाली हुयी हैं| जिसके कारण इ रिक्शा, रिक्शा , स्कूटी और बाइक आदि स्लिप होने कीघटनाएं आम हो गयी हैं जिससे अनेक लोगों के फ्रैक्चर भी हुए हैं वहीँ दुकानदार पूरा दिन धूल ही साफ करने को मजबूर हैं| सिंगला ने कहा कि बाजार से ग्राहकगायब हो गया है वहीँ उड़ती धूल के कारण लोगों को दमा और टीबी के रोगों का खतरा बढ़ गया है| लेकिन इस ओर मंत्री जी ध्यान नहीं है| लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मंत्री जी जनता के साथ राजनीति न करो और प्रशासन को अपना काम करने दो| सिंगला ने कहा कि हमें नगर निगम आयुक्तश्रीमति अनीता यादव पर पूरा भरोसा है| प्रशासन सड़कों को जल्द बनवाएगा और हम उनका धन्यवाद् भी करेंगे| गौरतलब है कि लखन कुमार सिंगला ने प्रशासन को 10 दिन में सड़क निर्माण शुरू न होने पर जनता के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी| जिसके बादप्रशासन हरकत में आया है|

Posted by: | Posted on: June 3, 2019

बढते अवैध नशे और सट्टे के कारोबार को लेकर सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | शहर में अवैध नशे और सट्टे के बढते कारोबार पर रोकधाम को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई की बढते नशे के अवैध करोबार और सट्टे के व्यापार से युवाओं की जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है इसलिए इस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी की जाए। डीसी ने भी उचित कानूनी कार्रवाही का आश्वन दिया। हुयमन लीगल एड एन्ड क्राइम कंट्रोल र्ओगनाइजेशन के तत्वाधान में सौपे गए ज्ञापन के समय मुख्य तौर पर महासचिव राधिका बहल,पिंकी चोपडा,कुसम,रेखा और गीता मौजूद थे। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में किस तरह बढते अवैध नशे का कारोबार तेजी से बढता जा रहा है जिसकी चपेट में युवा आ रहे है। बकायदा इसके लिए अवैध नशे का कारोबार कर रहे लोगों द्वारा रणनीति बनाई जाती है और युवाओं को शुरूआत में निशुल्क नशा उपलब्ध करवाया जाहा है और जब यह युवा नशे का आदी हो जाता है तो उनसे नशे के लिए महगे दाम वसूल किए जाते है। शहर में बढते हुए नशे मे प्रमुख तौर पर अवैध शराब,अफीम,गाजा और चरस का कारोबार चरम पर है। इतना ही नही यह नशे के व्यापारी लोगों को सट्टा खेलने के लिए भी उकस कर अपने चंगुल में फसा रहे है। बाद में उन्हे जानबूझ हराया जाता है और हारने के बाद उनसे 10 से 20 प्रतिशत तक मूल्य दर से ब्याज लिया जाता है। इसके लिए उन्हे जान से मारने की धमकी ही नही बल्कि मानसिक तौर एंव शारीरिक तौर पर प्रताडित भी किया जा रहा है। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि यह कारोबार एनआईटी क्षेत्र विशेष तौर पर एनआईटी-2 में पर फल-फूल रहा है। जिसको लेकर उनकी संस्था जल्द ही प्रदर्शन कर अपना रोष व्याप्त करेगी। उन्होने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षो में बहुत से युवाओं को अपनी जिंदगी इस तरह के कारोबार कर रहे लोगों के बहकावे में आकर खो दी है।

Posted by: | Posted on: June 3, 2019

किसान, कमेरे मजदूर वर्ग एवं युवाओं के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत : समय सिंह भाटी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | किसानों को पैंशन और किसान सम्मेान योजना का तोहफा देेने पर सुखबीर मलेरना ने जताया पीएम का आभारफरीदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए कैबिनेट गठन के बाद ही जिस प्रकार से किसानों के लिए केन्द्र सरकार ने तोहफा दिया है, उससे देश व प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है। पहले 2 हैक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसान ही ‘किसान सम्मान निधि’ योजना का लाभ उठा पाते थे, मगर हाल ही में मोदी सरकार ने सभी किसानों को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से किसान वर्ग में हर्षोल्लास की लहर है। उक्त वक्तव्य भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी ने होटल मयूर में आयोजित एक प्रैसवार्ता में की। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की जबकि संचालन महामंत्री प्रहलाद बांकुरा ने किया। समय सिंह भाटी ने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी सरकार है, जो केवल बातें बनाने में विश्वास नहीं करती, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करके दिखाती है। मोदी सरकार ने देश के किसानों को सिक्योर बनाने का काम किया है। किसानों के लिए जो योजनाए लागू की गई है, उनको धरातल तक पहुंचाने का काम किया है। प्रैसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं एवं फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केन्द्र में मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि भाजपा ही किसानों का सच्ची हितैषी है भाजपा शासनकाल में किसानों को फसलों का उचित दाम मिल रहा है। तिगांव व मोहना मंडी में किसानों की आढत सम्बंधी व अन्य समस्याओं का समाधान किया गया है, जिसके चलते किसान वर्ग राहत महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार ने सबसे अधिक मुआवजे की रकम किसानों को वितरित की है। किसानों के लिए शुरू की गई भावान्तर भरपाई योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। मोदी सरकार ने किसानों के लिए 60 साल के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन भी शुरू की है, जिसके लिए किसान मोर्चा उनका धन्यवाद व्यक्त करता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर अब 87 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीएम ने कहा था कि किसान की आमदनी अगले 5 साल में दोगुनी करने की कोशिश करेंगे। फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले, यह पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया। सुखबीर मलेरना ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 3 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पैसा पहुंच चुका है। अभी तक 12.5 करोड़ किसान इस योजना के तहत कवर हो रहे थे। करीब 2 करोड़ किसान छूट रहे थे। अब सभी किसान इसके दायरे में होंगे। इस योजना पर पहले 75 हजार करोड़ खर्च होते, लेकिन अब 12 हजार करोड़ रुपये और बढ़ेगा खर्च। यानी अब 87 हजार करोड़ रुपये सालाना खर्च होगा। प्रैसवार्ता में जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट में किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना का भी एलान किया गया है। इसका भी भाजपा के संकल्प पत्र में वादा किया गया था। पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु के लोगों को 60 साल की उम्र के बाद प्रति महीने 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इस योजना में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पेंशन स्कीम के तहत 18 वर्ष के उम्र के शख्स को 55 रुपये प्रति महीने का योगदान देना होगा। इससे स्पष्ट होता है कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों एवं उनको सिक्योर बनाने के लिए प्रयासरत और दृढ़ संकल्प है। इस अवसर पर उनके साथ किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौड, बडख़ल मंडल अध्यक्ष मोतीलाल, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, तीरथ रावत, दिनेश कौशिक, कुलदीप तेवतिया, मनवीर, रामचरण यादव, रणवीर तेवतिया एवं मोनू जाखड़ आदि मौजूद रहे।