Friday, June 28th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 28, 2019

राज्यस्तरीय समारोह को लेकर जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ की बैठक

नूंह(विनोद वैष्णव )| हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ़ द्वारा 4 जुलाई सुबह 10 बजे सिरसा जिले के चौधरी देवीलाल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नशा निषेध समारोह को लेकर शुक्रवार को जिला बाल कल्याण परिषद् नूंह के समस्त कर्मचारियों की बैठक हुई। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला कौशल विकास केंद्रों की प्रशिक्षिकाओं, संडे क्लासेज, डे-केयर सेंटर, सायंकालीन क्लास सहित समस्य कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि सभी राज्यस्तरीय समारोह में समय पर पहुंचे। साथ ही अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी का परिचय दें। कमलेश शास्त्री ने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के महासचिव कृष्ण ढुल की देखरेख में होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और विशिष्ठ अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बनाई गई। कार्यक्रम को लेकर सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Posted by: | Posted on: June 28, 2019

नई सडको का जाल बिछ गया है प्रथला मे

पृथला (विनोद वैष्णव ) | प टेकचंद शर्मा लोगो द्वारा वर्षो से रखी जा रही मांगे जिन्हे हमेश और हर सरकार मे कोई न कोई उल्टी सीधी कमिया बताकर हमेसा नकारा गया या फ़िर टाल मटोल किया गया हमने उन्हे बनवाने का प्रण लिया और आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद व केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से उन्हे अब पक्का किया जा रहा हैं सरुरपुर गाँव जो प्रथला क्षेत्र का एकलौता ऐसा गाँव था जिसके लिये क्षेत्र से सडको के माध्यम से सीधा जुडाव नही था परंतु अब करनेरा व समयपुर से दोनो सडको को भी चुनाव से पहले ही बनवा दिया जायेगा ये बातें विधायक प टेकचंद शर्मा ने करनेरा से सरुरपुर, समयपुर से सरुरपुर, प्रहलादपुर से मान्दकौल व मेहमदपुर नराहवली सडक से नरियाला छायसा रोड तक की कुल 6किलोमीटर की 2.5 करोड की लागत से बनाई जाने वाली चार नई सडको का शिलान्यास करते हुए उपस्थित लोगो को कही विधायक ने लोगों को बताया की अब तक इन्हे लगाकर 85 किलोमीटर की नई सडके या तो त्यार हो गयी है या काम चालू है या पूरा हो चुका है व जल्दी ही मुख्यमंत्री घौषणा अनुसार गाँव से गाव तके के 25 किलोमीटर के रास्तो को भी पक्का कराया जायेगा जिससे न केवल गावो के बीच की दूरी घटेगी बल्कि लोगो के दिलो मे भी अधिक नजदीकी आयेगी इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन नरेन्द्र अत्रि, मार्केटिंग बोर्ड कार्यकारी अभियन्ता रमेश देशवाल, je दलबीर सिंह, ताराचन्द सरपंच, सतबीर सैनी राकेश त्यागी सीता त्यागी, सतबीर शर्मा पंच,जगविन्द्र रावत, जयप्रकाश राय, सुशीला भाटी सरपंच, हितेश पहलवान, राजकुमार सरपंच, देवीचरण प.,योगेश शर्मा सरपंच, मोहनदत शर्मा, हरप्रशाद शर्मा , ग्यानचन्द भारद्वाज, हरी कौशिक आदि प्रमुख लोग शमिल रहे