Saturday, June 29th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 29, 2019

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यशालाओ का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस.जी.एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक से तक अध्यापको के लिए कार्यशालाओ का आयोजन किया गया | छात्रों में अधिक गुणों के विकास हेतू ‘क्लास मैनेजमेंट’ विषय पर ‘मोनिका सरदना’ ने बड़े ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्देश दिए | विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय की पुष्टि की गई | एक कार्येशाला जिसका विषय (beyond chalk and talk) था तथा इसका नेतृत्व ‘ स्वागता चक्रवर्ती’ ने किया जिसमे बच्चों के उम्र के अनुसार कक्षा का आयोजन कैसा होना चाहिए | विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों को विषय किस प्रकार सिखाया जाना चाहिए | बुद्धिमत्ता के प्रकारो के बारे में बताया गया तथा कक्षा में अनेक बुद्धिमत्ता वाले छात्रों को किस प्रकार सीखना है ये सभी तथ्यों को बेहद रोचक ढंग से समझाया गया |अध्यापको में आर्ट कौशलों के विकास हेतू ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’ की एक कार्येशाला जो भी तीन दिनों तक ‘ मधुबाला’ ने किया | कार्येशाला में ‘टाई एंड डाई’ गिलास पेंटिंग, ब्लॉक पेंटिंग इत्यादि कलाओ के ज्ञान को सिखाया गया | सभी अध्यापकों ने रुचिपूर्वक हिस्सा लिया | कार्यशालाओ में स्कूल की उपप्रधानचाये ‘ जोबा गुहा’ व कोऑर्डिनेटर ‘संदीप कौर’ उपस्तिथ थे

Posted by: | Posted on: June 29, 2019

हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के 97 कार्यवाहक प्राचार्या सी डी सी को पदोन्नति कर के प्रिंसिपल बना दिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )|हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के 97 कार्यवाहक प्राचार्या सी डी सी( करंट ड्यूटी चार्जेस) को पदोन्नति कर के प्रिंसिपल ,(एच ई एस -1) बना दिया ।इसी सूची में वर्तमान में राजकीय नेहरू महाविद्यालय ,फरीदाबाद में सी डी सी के पद पर कार्यरत डॉ प्रीता कौशिक को हरियाणा सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिले के सब से बड़े नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्या नियुक्त किया गया है।इस से पहले भी डॉ प्रीता कौशिक की कार्यकुशलता व क्षमता को देखते हुए उन्हें जिले की उच्चतर शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है जिस के अन्तर्गत वह जिले के सभी महाविद्यालयों का अतिरिक्त संचालन व मार्गदर्शन करती है।सम्पूर्ण महाविद्यालय में डॉ प्रीता कौशिक के कार्यभार संभालने पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने स्वागत किया और उन के आने से महाविद्यालय में खुशी की लहर है कि डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में,इस अनुशासन और शिक्षा क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियां जारी रहेगी। इस विशेष अवसर पर प्राचार्या के साथ , डॉ रामलाल , डॉ कामना हुड्डा ,डॉ नीलम दहिया , डॉ सुदेश यादव, डॉ प्रतिभा चौहान, डॉ विमल गौतम और इग्नू के आब्जर्वर डॉ मुनीश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 29, 2019

खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में 25 व 26 जून को भारतीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )| खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में 25 व 26 जून को भारतीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ स्कूल की फांउडर कृष्णा यादव जी ने सभी बच्चों और शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलन द्वारा किया।ध्वजारोहण चेयरमैन डी.एस.यादव के द्वारा हुआ।कैंप फायर समारोह का उदघाटन स्कूल की निर्देशिका भारती यादव,प्रधानाचार्या,उप प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कैंप के प्रभारी बिंदिया व मीनू त्यागी के नेतृत्व में शिक्षकों एवं बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के निरीक्षकों ने बच्चों को एक सच्चे स्काउट के गुणों से अवगत कराया। कहा कि” सच्चा स्काउट वहीं होता है जो देश समाज और विश्व की भलाई के लिए कार्य करता है ,साथ ही संयमित एवं अनुशासित जीवन जीता है”l इस कैंप में मुख्य रूप से योग,टेंट लगाना, पिरामिड, सैल्यूट करने के तरीके,रस्सी पर चढ़ना, विभिन्न प्रकार से तालियाँ बजाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।कैंप में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के लगभग 354 बच्चों ने सहभाग लिया। सभी बच्चों और शिक्षकों ने दो दिन खूब उत्साह और उल्लास के साथ अपना प्रदर्शन किया।