Friday, July 5th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 5, 2019

बजट में युवाओं व किसानों के हाथ खाली – तरुण तेवतिया

फरीदाबाद(vinod vaishnav) | मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी का पहला आम बजट पेश किया है। यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। मीडिल क्लास, युवाओं व किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं रखा गया है। यह कहना है भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया का। उन्होंने कहा कि आम बजट में रोजगार देने की बात को सरकार पूरी तरह भूल गई है। जबकि इस पर बेरोजगार दर काफी बढ़ी हुई है।
तरुण तेवतिया ने कहा कि पिछली बार जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी, तो उस समय हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही गई थी। उस हिसाब से अभी तक देश में 10 करोड़ नए रोजगार दिए जाने थे। सरकार ने रोजगार तो दिए नहीं, उल्टा लोगों को बेरोजगार करने का काम किया है। यही कारण है कि देश में बेरोजगारी दर अपने चरम पर है। बजट में युवाओं को रोजगार देने के बारे में कोई बात सरकार की तरफ से नहीं कही गई है। वहीं अगर किसानों की बात करें तो किसानों के लिए भी बजट में कुछ खास नहीं किया गया है। सरकार दावा करती है कि 2022 तक किसानों का आय दोगुणा कर दी जाएगी, लेकिन जब बजट में ही किसानों को कुछ नहीं दिया जाता, तो उनकी आय दोगुणा कैसे होगी, यह समझ से परे है। फरीदाबाद की बात करें तो यह शहर प्रदूषण के मामले में देश के टॉफ थ्री शहरों में शामिल है। प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ई वाहनों पर जोर दे रही है। ई वाहन खरीदने वालोें को हाउसिंग लोन पर छूट दी जाएगी और उस पर जीएसटी भी 12 प्रतिशत से घटा कर 5 प्रतिशत कर दिया है। ई वाहनों पर सरकार जोर तो दे रही है, लेकिन ई वाहनों की उपलब्धता पर कोई ध्यान नहीं है। चुनिंदा कंपनियां ही ई वाहन तैयार कर रही हैं। वहीं इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी नहीं हैं। ऐसे में ई वाहनों पर छूट देने का कोई फायदा ही नहीं है। ओवर ऑल देखें तो बजट पूरी तरह से निराशाजनक है।

Posted by: | Posted on: July 5, 2019

सचिन कौशिक माँदकौल बने जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | गांव माँदकौल निवासी सचिन कौशिक इससे पहले 2012 से 2018 तक लगातार छह साल युवा इनेलो के हलका पृथला के अध्यक्ष रह चुके हैं उनकी गिनती जजपा के प्रमुख पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के करीबी समर्थकों में होती है वे जजपा के अस्तित्व में आने के साथ पहले दिन से ही जजपा के साथ हैं उन्होंने अपनी नियुक्ति पर दुष्यंत चौटाला रविन्द्र सांगवान सुमित राणा व जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया और साथी ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दुष्यंत चौटाला व सीनियर नेताओं ने भरोसा जताया है उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।