Thursday, July 18th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 18, 2019

दुनियाभर से शिक्षाविद के साथ इंटरैक्टिव सत्र ब्लू एजेंल्स ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अग्रसर रहा है इसका पता हाल ही में हुए एक इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से चलता है जो 14 वर्ष से नीचे के छात्रों के बीच पाली मैदान फरीदाबाद में हुआ था जिसमें हमारे विद्यालय ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके कैप्टन कक्षा ‘छठी बी‘ के गर्व पंत, वाइस कैप्टन कक्षा सातवीं ‘बी‘ के इकबाल एवं कोच प्रदीप थे। इन सभी विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने मुख्य अतिथि मारिया को आमंत्रित किया -मारिया भारतीय शिक्षा प्रणाली से होकर भारत भ्रमण के लिए आई हुई हैं। मारिया पोलैंड में जन्मी एक उच्च और स्वतन्त्र विचारधारा की महिला है और ब्रिटिश कोलम्बिया में प्रवासित है। मिस मारिया चार भाषाओं, फ्रैंच, जर्मन, अंग्रेजी, और पाॅलिश की ज्ञाता हैं।ये 24 (चैबीस) विदेशो का भ्रमण कर चुकी हैं जिसमे कोरिया यू.ए.ई आदि नाम प्रमुख है। हमारे विद्यालय में आने के पश्चात् ये 12 (बारह) दिन के लिए गुजरात कूच कर रही है वहाँ जाकरवह ध्यान – विचार करेंगी। ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में विसिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण वशिष्ठ प्रधानाध्यापिका ने शिरकत की , इन्होने माॅडिश पब्लिक स्कूल, बी.एम. पब्लिक स्कूल, माॅर्डन स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल (कोलकता) के लिए कार्य किया हैं। अभी यह दुबई सरकार की ओर से गणित प्राध्यापिका के तौर पर आबू दाबी में कार्यरत हैं।