Thursday, July 25th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 25, 2019

फरीदाबाद के अस्पतालों ने मरीज़ों को चिकित्सा व्यय में बचत करने तथा बेहतर योजना बनाने में मदद करने के लिए अफोर्डप्लान के साथ की साझेदारी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| मरीज़ों पर चिकित्सा सुविधाओं के ज़रूरत से ज़्यादा व्यय के बोझ को कम करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को किफ़ायती बनाने के प्रयास में शहर के कई अस्पतालों जैसे शिवमणि अस्पताल, सीके मैमोरियल कपूर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, सचदेवा नर्सिंग होम, वंदना नर्सिंग होम, पवन हाॅस्पिटल, लाईफ हाॅस्पिटल ने अफाॅर्डप्लान के साथ साझेदारी की है। यह अनूठा फिन-टेक प्लेटफाॅर्म उन मरीज़ों के लिए चिकित्सा के खर्च को सुगम बनाएगा जिनके पास चिकित्सा बीमा नहीं है, यह इलाज में होने वाले खर्च की बड़ी राशि को आसानी से चुकाई जा सकने वाली छोटी किश्तों में बदल देगा।अफोर्डप्लान अपनी तरह का पहला फाइनेन्शियल टेक्नोलाॅजी प्लेटफाॅर्म है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च में बचत करने में मदद करता है। इससे मरीज़ गैर-आपातकालीन एवं पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे मैटरनिटी, डेंटल एवं कैटरेक्ट सर्जरी में होने वाले खर्च में बचत कर सकते हैं और इस व्यय को आसानी से चुका सकते हैं। इस अनूठे बचत समाधान के ज़रिए अफाॅर्डप्लान चिकित्सा व्यय की लागत में 15-20 फीसदी कमी लाता है। फार्मेसी, पैथ लैब सहित देश भर से 800 अस्पताल एवं सहायक चिकित्सा संगठन अफाॅर्डप्लान के साथ साझेदारी कर चुके हैं। दिल्ली एनसीआर में छोटे एवं मध्यम श्रेणी के 60 फीसदी से अधिक अस्पतालों ने अफाॅर्डप्लान के साथ साझेदारी की है।डाॅ संजीव कुमार, फरीदाबाद मेडिकल सेंटर ने कहा, ‘‘अफाॅर्डप्लान मरीज़ों की मदद के लिए अच्छा मंच है जो पहले से निर्धारित चिकित्सा प्रक्रियाओें के खर्च में बचत करता है। यह मरीज़ों के लिए व्यवस्थित, ऋण रहित एवं आसान विकल्प है।’’तेजबीर सिंह, सह-संस्थापक एवं सीईओ, अफोर्डप्लान ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले खर्च का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, अक्सर बिना योजना के होने वाला इस तरह का खर्च मरीज़ और उसके परिवार पर भारी पड़ता है। हमारे बचत उत्पादों के ज़रिए मरीज़ इलाज के खर्च को चुकाने के लिए भुगतान के प्रत्यास्थ विकल्प चुन सकते हैं। अफाॅर्डप्लान उन्हें भुगतान के लिए विशेष समधान मुहैया कराता है, जिससे वे अपनी लिक्विडिटी के अनुसार इलाज का खर्च आसानी से चुका सकते हैं।’’अफोर्डप्लान के द्वारा मरीज़ अपनी सुविधानुसार रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक आधार पर तथा अफाॅर्डप्लान डेस्क या स्थानीय फार्मेसी पर; बैंक ट्रांसफर या आॅनलाईन पेमेन्ट के ज़रिए यह राशि चुका सकते हैं या उनके घर से भी राशि का संग्रहण किया जा सकता है। अफाॅर्डप्लान डेंटल, आई केयर, नी रिप्लेसमेन्ट तथा मैटरनिटी सेवाओं में आने वाले खर्च को कवर करता है। आमतौर पर नाॅर्मल डिलीवरी में रु 20,000 से रु 50,000 तक का खर्च आता है। इस अनूठे उत्पाद के साथ इलाज की लागत 15-20 फीसदी तक कम हो जाती है।

Posted by: | Posted on: July 25, 2019

भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी की पोल खोलेंगे कांग्रेस रथ : सुमित गौड़

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|विधानसभा चुनावों को लेकर अब कांग्रेसी नेताओं ने आधुनिक तरीके से पार्टी का प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन से कांग्रेस के प्रचार-प्रसार के लिए 6 कांग्रेस रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन प्रचार रथों के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामियों के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। यह सभी वाहन प्रतिदिन फरीदाबाद क्षेत्र के कौने-कौने में घूमेंगे और लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, दिनेश पंडित, एडवोकेट विक्रांत गौड़, चंदा पाराशर, शिवराम, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, सुमित वत्स, अमन, आकाश, वरुण बंसल, आकाश, महिला कांग्रेसी नेत्री सत्यवती, रहीश कुरैशी, ओमपाल, नरेंद्र करहाना, कपिल बघेल, बिलाल खान आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। वाहनों को रवाना करने से पूर्व प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद भाजपा राज में नरक सिटी बन गई है, हर तरफ गंदगी का आलम है और लोग बीमारियों का शिकार हो रहे है परंतु भाजपाईयों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि मामूली सी बरसात में शहर की सभी सडक़ें लबालब हो जाती है, हालात इतनी खराब है कि राष्ट्रीय राजमार्गाे पर भी जाम लग जाता है। यह सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और भाजपा की स्मार्ट सिटी केवल कागजों तक ही सीमित है। गौड़ ने कहा कि ‘सरकार मस्त-जनता त्रस्त’ की परिभाषा बताते हुए कहा कि बीते लोकसभा चुनावों में जनता को बरगलाकर भाजपाईयों ने वोट हथिया लिए परंतु चुनाव होने के बाद लोग बिजली-पानी व बेरोजगारी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याएं तक नहीं सुन रहे, भाजपा राज में लोगों का जीना दुश्वार हो गया। गौड़ ने कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि शहर में अपराधियों में पुलिस का कतई खौफ नहीं है, एक माह में दर्जनभर से ज्यादा हत्याओं की वारदात होने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते है और आज आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि इन प्रचार रथों के माध्यम से वह लोगों को भाजपा सरकार का असली चेहरा दिखाएंगे और उनसे आह्वान करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनावों में वह कांग्रेस को समर्थन देकर सत्ता में लाए ताकि सही मायनों में फरीदाबाद व प्रदेश का विकास किया जा सके।

Posted by: | Posted on: July 25, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के कृषि संकाय में हरी खाद से मृदा स्वास्थ्य में सुधार एवं उपज वृद्धि पर किसानों व छात्र-छात्राओं हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पलवल(विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के कृषि संकाय में हरी खाद से मृदा स्वास्थ्य में सुधार एवं उपज वृद्धि पर किसानों व छात्र-छात्राओं हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन | एम वी एन विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो जे.वी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन के दिशा निर्देशन में कृषि संकाय में “हरी खाद से मृदा स्वास्थ्य में सुधार एवं उपज वृद्धि” पर पलवल क्षेत्र के पांच गांवों के संभ्रांत किसानों के लिए किसान कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन व मां सरस्वती वंदना के साथ डॉ एस सी मनचंदा, डॉ नन्द राम एवं किसान भाइयों जगबीर (मीतरोल), मोतीराम (औरंगाबाद), कृष्ण (मानपुर), विजयपाल (वनचारी), रामपाल (तुमसरा) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला की संचालिका डॉ खुशबू सिंह ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बताया कि मृदा-पादप-पशु-मानव श्रंखला में अगर जीवनदायिनी मृदा (मिट्टी) अस्वस्थ होगी तो उसका सीधा प्रभाव संपूर्ण श्रंखला पर पड़ता है।इस अवसर पर कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ नन्द राम ने किसान भाइयों का स्वागत करते हुए बताया कि मृदा जिसे अंग्रेजी में सॉइल कहते हैं जो सोल ऑफ इंफिनिट लाइफ (अनंत जीवों की आत्मा) है। किसी भी प्रदेश के प्रक्षेत्र की मृदा की उर्वरा शक्ति का सीधा प्रभाव क्षेत्र में रहने वाले जीव, जंतु एवं पौधों पर पड़ता है। उन्होंने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण द्वारा बताया कि आजकल किसानों द्वारा रासायनिक खादों के अनुचित व असंतुलित प्रयोगों से मृदा की उत्पादकता कम हो रही हैं, जिससे मृदा के भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि कार्बनिक खादों जैसे गोबर की खाद, कंपोस्ट एवं हरी खाद का उपयोग कर प्राकृतिक सामंजस्य को स्थापित किया जा सकता है। हरी खाद, कार्बनिक खाद के रूप में सर्वोत्तम मानी गई है। साथ ही हरी खाद वाली फसलों की सूची, बीज दर, बुबाई समय, नाइट्रोजन की सुलभता एवं उपज वृद्धि पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर डॉ एस सी मंनचंदा, डॉ पवन शर्मा, डॉ तरूण विरमानी व किसान भाइयों ने अपने अपने विचारों व समस्याओं की ओर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यशाला के द्वितीय चरण में कृषि विभाग के पुष्पेंद्र शर्मा ने विश्वविद्यालय फार्म में छः सप्ताह की हरी खाद के रूप में उगाई गई ढेंचा की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी में पलटते हुए दिखाया कि कैसे किसान भाइयों को हरी खाद बनानी है। साथ ही साथ अलौकिक खाद बनाने की विधि भी सिखायी और एमवीएन फार्म में रसायन रहित सब्जी उत्पादन को भी किसानों को दिखाया।कार्यक्रम के अंत में डॉ राहुल वार्ष्णेय ने धन्यवाद प्रस्ताव देकर सभी संकायाध्यक्षौ, विभागाध्यक्षों, छात्र/छात्राओं व किसान भाइयों का हृदय से आभार व्यक्त कर रसायन रहित कृषि का संकल्प करवाया और किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ विनीत सिन्हा, डॉ मुकेश सैनी, डॉ सतीश चंद्र, अन्वेषा डे, अजय कुमार, योगेश शर्मा, आशीष पालीवाल, सुंदर आदि लोगों ने सभी छात्र व छात्राओं के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया।

Posted by: | Posted on: July 25, 2019

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी से मुलाकात कर हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सौंपा मांग पत्र

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय रेल, वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय महिला बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की। इस दौरान गोयल के साथ FIA के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से मुलाकात कर फरीदाबाद में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल की लंबे समय से मांग रही है कि इंडस्ट्रियल हब के रूप में अपनी पहचान रखने वाले फरीदाबाद में रेलवे का एक ऐसा कारखाना स्थापित होना चाहिए जिससे फरीदाबाद भर नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के युवाओं को रोज़गार मिल सके और मदर यूनिट लगने से यहां के उद्योगों को नया मुकाम हासिल हो। इसी सिलसिले में गोयल के साथ प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराया। मांग पत्र का अवलोकन करने के बाद केंद्रीय रेल, वांणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व श्रीमती स्मृति ईरानी ने मांगों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।इससे पहले भी विपुल गोयल फरीदाबाद के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फरीदाबाद में सड़कों के निर्माण के लिए बजट की मांग की थी, जिसके बाद फरीदाबाद में सड़कों के निर्माण के लिए बड़ा बजट मिला था जो आज फरीदाबाद के विकास के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है।

Posted by: | Posted on: July 25, 2019

हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की…उद्योग मंत्री गोयल एवं उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला को बधाई दी।फरीदाबाद के विकास के लिए विपुल गोयल हमेशा प्रयासरत रहते हैं, फरीदाबाद में विकास कार्यों के लिए वे बजट से लेकर रोज़गार और पर्यावरण संरक्षण से लेकर जल संरक्षण तक हर दिशा में बहुआयामी योजनाओं को फरीदाबाद के धरातल पर उतारने की कोशिश में रहते हैं, उसी कड़ी में गोयल फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ स्पीकर बिड़ला से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास की रूप-रेखा से उन्हें अवगत कराया और मार्गदर्शन की अपील की।