Wednesday, July 31st, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 31, 2019

रायन इंटरनेशनल विद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में पर्यावरण सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| रायन इंटरनेशनल विद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में पर्यावरण सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को विगत वर्ष में उनकी उपलब्धियों हेतु पुरस्कार दिए गए। समारोह को चार चाँद लगाने हेतु समाजसेवी एस.के.अदलखा तथा नवदीप सिंधु एवम आरयन मलहोतरा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। अतिथि गण द्वारा पौधा रोप कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण द्वारा उपस्थित जनों का सत्कार किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा शर्मा जी ने पौधा भेंट करके अतिथि गण का सम्मान किया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से सजी सुहानी प्रार्थना सभा में सभी विजयी छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि हेतु पुरस्कार दिए गए तथा राघव शर्मा रायन प्रिंस और जानवी नागर रायन प्रिंसेस की उपाधि से नवाजे गए ।आभार व्यक्त तथा विद्यालय गीत के साथ ही समारोह का समापन किया गया।

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

नॉलेज पार्टनर- डेलॉइट का एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पलवल मे उद्घाटन किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के इतिहास में प्रथम और एकमात्र एन.जी. एफ इनोवेशन हब, नॉलेज पार्टनर- डेलॉइट का एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पलवल मे मुख्य अतिथि वेंकटेश सर्वसिद्धि-निदेशक डेलोइट, अमित वर्मा-निदेशक डेलोइट, और ओशेन चहवान – सीईओ-इन्फीसर्पाक, अश्वनी प्रभाकर- सीईओ – एन. जी. एफ, निदेशक-प्रधान, उप निदेशक, विभागों के प्रमुख , और सभी संकाय के सदस्य की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।एनजीएफसीईटी के होनाहर छात्र इस उद्घाटन के अनावरण के गवाह थे।मुख्य अतिथि वेंकटेश सर्वसिद्धि ने प्रौद्योगिकी की शक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बड़े पैमाने पर ‘इनोवेशन’ की अवधारणा पर जोर दिया। उन्होंने अपनी बात मे अपने अनुभवों और उपलब्धियों को साझा किया और नवोदित तकनीकियों के एकत्रीकरण को प्रेरित किया। अमित वर्मा ने इनोवेशन हब और इससे मिलने वाले लाभों और अवसरों के बारे में जानकारी दी।उच्चतम क्षमता के लिए इसका उपयोग करने के लिए छात्रों को प्रेरित करना ही इसका उद्देश्य बताया गया।यह इनोवेशन हब न केवल एनजीएफसीईटी के छात्रों के लिए वैल्यू एड करेगा बल्कि ओर भी कई पड़ोसी कॉलेजों और संस्थानों के लिए कनेक्टिंग हब का काम करेगा।अपने संस्थान में इनोवेशन हब के लिए अपना दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए, अश्वनी प्रभाकर- सी.ई.ओ.ने कहा, ” एनजीएफसीईटी में हमारा जो विजन हैं, उसका इनोवेशन एक आंतरिक हिस्सा है।जिन प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर हम ध्यान केंद्रित करेंगे उनमें शामिल हैं क्लाउड, IOT, साइबर सुरक्षा और अन्य मुख्य प्रौद्योगिकियां, जो हमें एक समग्र कौशल प्रदान करने की अनुमति देंगी और हमारे सभी छात्रों के लिए रोडमेप तैयार करेगी जिससे वे प्रौद्योगिकी, शिक्षाविदों और व्यापार मे अपना कैरियर बना सके।

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

डॉ. सुनीता कटारिया द्वारा तीज महोत्सव समारोह का कार्यक्रम किया गया

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| स्नेहा वर्मा (मिसेस हरियाणा 2019), मुख्य अतिथि उप-निरीक्षक अनीता कुंडू (माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली प्रथम महिला) के साथ डॉ. सुनीता कटारिया (जीएनसीसी- गुरुग्राम नेचुरोपैथी क्योर सेंटर की निदेशक) द्वारा तीज महोत्सव समारोह के कार्यक्रम पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। पुष्पा धनखड़ (चिराग वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष), विनोद बाला धनखड़ (बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष), रितु कटारिया आदि मौजूद रही | इस मोके पर स्नेहा वर्मा मिसेस हरियाणा ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की इस सावन के महीने में वह दर्जनों हरियाली तीज महोत्सव में हिस्सा ले चुकी है लेकिन जिस प्रकार का जोश उनको यहां पर दिखाई दिया वह अपने आप में अनोखा है और यही कारण है कि जितना आनंद व आत्मीयता उनको आज के इस आयोजन में मिली है उतनी कहीं महसूस नहीं हुई। स्नेहा वर्मा के अनुसार उन्होंने पहली बार इतनी भारी संख्या में महिलाओं को एकत्रित होते हुए देखा है, यह उनके लिए तो एक अनोखा अनुभव है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक आयोजन और विशेषकर महिलाओं के लिए सामाजिक आयोजन करने के लिए आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

सतयुग दर्शन विद्यालय में दिनांक २७ जुलाई को नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

भूपानी में स्थित उतरभारत के सबसे बड़े आवासीय सतयुग दर्शन विद्यालय में दिनांक २७ जुलाई को नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उत्सव का आरमभ दीप प्रज्ज्वलन की पावन परमपरा के साथ पूरा किया गया। सतयुग दर्शन विद्यालय परिवार में नए छात्रों के आगमन की खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया। जिसमें भिन्न- भिन्न स्कूलों से आए नए छात्रों ने अत्यन्त उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय दिया और कहा कि सतयुग दर्शन विद्यालय के इस मनमोहक तथा पवित्र वातावरण में भौतिक मूल्यों को धारण करने वाली शिक्षा के साथ-साथ ध्यानकक्ष द्वारा दी जा रही नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण करना उनके जीवन का एक नया पहलू है।सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक सास्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। विभिन्न कलाओं की श्रेणी में नृत्य कला एवं अभिनय कला का विशेष स्थान है और इन कलाओं की प्रवीणता में सतयुग दर्शन विद्यालय के विद्यार्थी सबसे आगे हैं। नृत्य कला एवं नाटक कला का प्रदर्शन विद्यार्थियों ने अत्यन्त उत्साह के साथ किया। विद्यार्थियों ने अत्यन्त सुंदर ढंग से अभिनयकला द्वारा यह दर्शाया कि प्रकृति अनादि काल से मानव की सहचरी रही हैं लेकिन मानव ने भौतिक सुख-पूर्ति के लिए सदा इसके साथ खिलवाड़ ही किया है। वर्तमान अवस्था तो यह है कि पर्यावरण को पॉलथीन के अंधाधुंध प्रयोग से जिस तरह प्रदूषित किया जा रहा है उससे समपूर्ण वातावरण आहत हो चुका है। विद्यार्थियों ने इस समस्या का समाधान सझ्ुााते हुए सदेंश दिया कि सभी को इस समस्या से निजात पाने के लिए बढ़चढ़ कर आगे आना होगा और किसी भी वस्तु को खरीदते समय पॉलथीन की जगह जूट अथवा कागज व कपड़े से निर्मित थैलों इत्यादि का ही प्रयोग करना होगा जिससे प्रकृति को इस भयावह परिस्थिति से बचाया जा सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 जय श्री भार्गव ने विद्यालय को चरमोत्कर्ष तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया एवं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया व उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में अभिवावकों का अपने बच्चों के लिए समय निकालना अति आवश्यकहै।

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

स्वीट एंजल स्कूल मे पौधागिरी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पौधे बांटे गए

पलवल(विनोद वैष्णव ) | स्वीट एंजल स्कूल मे पौधागिरी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पौधे बांटे गए। इसमें स्कूल के डायरेक्टर आशीष भटनागर ने बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वह इस पौधे की पूरी तरह से देखभाल करेंगे और उसे एक बच्चे की तरह पालपोस कर बड़ा करेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल सतवीर डागर ने बच्चों को बताया कि पेड़ों को लगाना उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि ये हमारे लिए वातावरण में जो भी पोलूशन होता है उसे खत्म करते हैं और प्राण दायिनी ऑक्सीजन हमें देते है। उसका कोई शुल्क नहीं लेते हैं फ्री में देते हैं तो हमें भी इनका ध्यान जरूर रखना चाहिए। इसमें स्कूल के अध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया इसमें स्कूल के अध्यापक कृष्ण, विनोद कुमार, वेदपाल आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

बल्लबगढ़ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक चौधरी ने सामुदायिक भवन में महिलाओ के लिए हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव ) |झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर, रे आया सावन झूम के जैसे गीतों पर रविवार को सेक्टर-3 के सामुदायिक भवन में महिलाओं ने थिरकते हुए जमकर हरियाली तीज मनाई। इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी| उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ से फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद दीपक चौधरी ने रविवार को सामुदायिक भवन में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया था जिसमें इस क्षेत्र की लगभग 5000 महिलाओं ने एक दूसरे को न केवल तीज की बधाई दी बल्कि समारोह के अंत में एक राजनैतिक प्रस्ताव पास कर आगामी विधानसभा चुनावों में दीपक चौधरी को समर्थन देने का प्रस्ताव भी पास किया।उल्लेखनीय है कि दीपक चौधरी बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं इससे पूर्व वह बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 37 से निर्दलीय रूप से नगर निगम का चुनाव भी जीत चुके हैं। सेक्टर-3 के सामुदायिक भवन में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव के मौके पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए दीपक चौधरी ने कहा कि इस तरह के त्यौहार जहां हमें एक दूसरे से मिलने का मौका देते हैं वही इस तरह के आयोजनों से घर की चारदीवारीओं में बंद रहने वाली महिलाओं को अपनी तरीके से आयोजनों का अनुभव भी मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्नेह उनको पिछले तीन-चार सालों से लगातार मिलता रहा है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग उनको मिलता रहेगा।इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला ने कहा कि इस सावन के महीने में वह दर्जनों हरियाली तीज महोत्सव में हिस्सा ले चुकी है लेकिन जिस प्रकार का जोश उनको यहां पर दिखाई दिया वह अपने आप में अनोखा है और यही कारण है कि जितना आनंद व आत्मीयता उनको आज के इस आयोजन में मिली है उतनी कहीं महसूस नहीं हुई। सुमन बाला के अनुसार उन्होंने पहली बार इतनी भारी संख्या में महिलाओं को एकत्रित होते हुए देखा है, यह उनके लिए तो एक अनोखा अनुभव है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक आयोजन और विशेषकर महिलाओं के लिए सामाजिक आयोजन करने के लिए अपने पार्षद साथी दीपक चौधरी का भी आभार व्यक्त किया। सुमन वाला ने कहा की अपने लिए तो हर कोई समारोह का आयोजन करता है लेकिन दीपक चौधरी वह व्यक्तित्व है जिन्होंने महिलाओं की आवश्यकता को समझते हुए उनके लिए इस तरह का आयोजन किया इसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है।इस हरियाली तीज महोत्सव के मौके पर सामुदायिक भवन में लगाए गए झूलों का महिलाओं ने जमकर आनंद लिया और फिल्मी तथा देहाती लोक गीतों पर जमकर महिलाओं ने नृत्य किया। यहां उपस्थित अधिकतर महिलाओं का कहना था कि उन्होंने सुना था की हरियाली तीज इतनी रोमांटिक होती है लेकिन उनको इस बात का अनुभव आज हुआ है और जिस प्रकार से सभी वर्ग व क्षेत्र की महिलाएं यहां एकत्रित हुई है उससे उनको एक दूसरे को समझने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज दीपक चौधरी ने यह केवल हरियाली तीज महोत्सव नहीं मनाया बल्कि महिला समाज का एक गेट टू गेदर किया है जिसमें सभी महिलाओं ने अपने विचार, अपनी काबिलियत व अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया है इसके लिए दीपक चौधरी तो बधाई के पात्र हैं ही साथ ही वे सभी महिलाएं जिन्होंने इस आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई वह भी बधाई की पात्र है। इस मौके पर सीमा ठक्कर, हरमीत कौर, सरला धारीवाल, सरला शर्मा, अरुण चौधरी, सुमन चौधरी, हिमांशी, रेनू शर्मा, गजना, दलजीत, राजबाला, अंजू गुप्ता, आशा, विमला तिवारी, संतोष महेश्वरी, सरिता, रिया, लक्ष्मी मलिक, सरोज जोगी, मीरा जी, शोभा जी, मीनू मेंदीरत्ता, उमा जी, मंजू जी, उषा अरोड़ा, अन्नू, रंजन लांबा, सुनीता देशवाल, कमलेश, अनुराधा, रितिका मल्होत्रा, अलका शर्मा, कर्म राठौर व कांता भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित थी जिन्होंने इस पूरे हरियाली तीज महोत्सव का संचालन किया।

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने शरद फाउंडेशन और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल NIT 3 फरीदाबाद की NSS इकाई के साथ मिलकर ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद के KESHAV VATIKA में वृक्षारोपण अभियान चलाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने शरद फाउंडेशन और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल NIT 3 फरीदाबाद की NSS इकाई के साथ मिलकर ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद के KESHAV VATIKA में वृक्षारोपण अभियान चलाया।सरकार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने नीम, पीपल, फाइकस, देवड़ा, हिबिस्कस और शीशम के पौधे लगाए और उनका पालन-पोषण करने का भी संकल्प लिया
रेयान अंतरराष्ट्रीय समूह के चेयरमैन डॉ। ए। एफ। पिंटो के विजन के बाद, बच्चों ने इस अभियान के लिए स्वेच्छा से भाग लिया। युवा रयानियों ने पौधे लगाए और नए लगाए गए पौधे पर भगवान सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद जगाने के लिए वृक्षारोपण प्रार्थना का पाठ किया।इस आयोजन का उद्घाटन आरडब्ल्यूए हरे खेतों के अध्यक्ष श्री भड़ाना ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रयासों के लिए उनकी सराहना की | युवा इको-योद्धाओं की सराहना करते हुए, प्रिंसिपल सुश्री निशा शर्मा ने हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए कई हाथों को एक साथ जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने पर्यावरण के हमारे अध्यक्ष सर के विजन पॉइंट का अनुसरण करने के लिए टीम की प्रशंसा की। उन्होंने उन्हें यह भी निर्देशित किया कि वे धरती माता के संरक्षण के लिए ऐसे प्रयास करते रहें।यह एक उत्साहजनक सत्र था जहां छात्रों ने अपने ज्ञान को साझा किया और मूल्यवान आदानों को प्राप्त किया। यह हर एक के लिए एक यादगार और घटनापूर्ण दिन था, जिसने EACH ONE PLANT ONE का प्रचार किया |

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

भाजपाईयों के शह पर अधिकारियों ने रद्द की प्रचार वाहनों की अनुमति : सुमित गौड़

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | शहर में व्याप्त जनसमस्याओं की पोल खोलने एवं कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए शुरु किए गए 6 प्रचार वाहनों को प्रशासन द्वारा पहले अनुमति देना और फिर उनकी अनुमति को रद्द करने का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी व भाजपा सरकार आमने सामने आ गए है। कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय पूर्ण रुप से तानाशाही करार देते हुए जहां आंदोलन की घोषणा कर दी है वहीं इसके खिलाफ मानवाधिकार आयोग व कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड़ के संयोजन में सोमवार को नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मौजूद फरीदाबाद के जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. योगेश गौड़, ग्रीवेंस सैल के प्रदेश चेयरमैन डा. एस.एल. शर्मा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, कांग्रेसी नेता अनीशपाल, कांग्रेसी नेता जितेंद्र चंदेलिया, श्यामलाल, नरेंद्र करहाना, ओमपाल शर्मा, बिलाल खान, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह आदि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब चुप नहीं बैठेगी और इस तानाशाही निर्णय के विरोध में धरना प्रदर्शन से लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के कार्यालय का घेराव तक किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने बताया कि शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों, पानी-बिजली की किल्लत व टूटी सडक़ों जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को आईना दिखाने व कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करने के लिए 23 जुलाई को 6 प्रचार वाहनों की अनुमति फरीदाबाद व बल्लभगढ़ के एसडीएम के अलावा सैंट्रल थाना, खेड़ीपुल, सेक्टर-7 व बल्लभगढ़ सहित ओल्ड फरीदाबाद एसएचओ से परमिशन ली थी, उसके बावजूद दो दिन पहले उन्हें देर रात करीब साढ़े नौ बजे एसडीएम कार्यालय से फोन आया कि वह इन प्रचार वाहनों को बंद कर दें, जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्हें एक थाना प्रभारी ने उन्हें व्हटअप पर एक लेटर भेजा, जिसमें लिखा हुआ था कि यह वाहन पार्टी का प्रचार न करके सरकार की आलोचना कर रहे है इसलिए आपकी अनुमति रद्द की जाती है। गौड़ ने कहा कि विपक्षी दल का कार्य सत्तापक्ष की कमियों को उजागर करना है और भाजपा सरकार के राज में लोग बद से बदत्तर हालत में जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज बनकर लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे है, ऐसा उन्होंने 2013-14 में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में भी किया था, उस दौरान कुछ अधिकारी बेलगाम हो गए थे, जिसके चलते उन्हें सबक सिखाने के लिए उन्हें ऐसा ही रास्ता अख्तियार करना पड़ा। लेकिन उस समय उन्हें किसी ने नहीं रोका। उन्होंने कहा कि अब प्रशासन उन्हें तरह-तरह की धमकियां देकर उनका मनोबल कम करने का काम कर रहा है परंतु उनका मनोबल कतई कम नहीं होगा और वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वाईस चेयरमैन से भी मुलाकात कर मदमस्त अधिकारियों को सबक सिखाने काम करेंगे। इसके अलावा ‘सरकार मस्त-जनता त्रस्त’ के स्लोगन वाले पोस्टरों को मेट्रो रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन व घर-घर पहुंचाकर लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों की हकीकत से जागरुक करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. योगेश गौड़ ने भी प्रशासन के इस तानाशाही रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार आज विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है परंतु यह अधिकारी भूल रहे है कि सरकारें आनी जानी है, ऐसे में वह इस तरह का कृत्य करके अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे है।