Saturday, August 17th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 17, 2019

शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

नवी मुंबई (रूबी सिंह )|शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में स्वंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया| इस आयोजन में मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर,एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर कोपरखैरणे के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत जगदाले को किया गया |स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल में पहली बार हेड बॉय एवं हेड गर्ल ,स्पोर्ट्स कप्तान , उप कप्तान ,हाउस कप्तान आदि पोस्ट देकर छात्रों को सम्मानित किया गया | मुख्यातिथि रिलायंस के वाईस प्रेजिडेंट अभय वाईकर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी में से आगे चल कर कोई डॉक्टर ,इंजीनियर ,टीचर आदि बनोगे एवं देश निर्माण में भागीदारी निभाओगे | शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल एक अंडर प्रिविलेज स्कूल हे और इस स्कूल वो सारी सुविधाए उपलब्ध हे जोकि एक बड़े स्कूल में होती हे | स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता वाईकर ने कहा एक दिन स्कूल का नाम एक दिन नवी मुंबई के बड़े स्कूलों के साथ लिया जाएगा | इस सपने को पूरा करने के लिए बच्चे एवं उनके अभिभावको का पूरा साथ स्कूल को समय समय पर मिलता रहा हे और आगे भी मिलता रहेगा | शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए स्कूल के चैयरमेन पाटिल का बहुत सहयोग रहा हे |

Posted by: | Posted on: August 17, 2019

ए. बी. एम स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |रिवाजपुर स्थित , ए. बी .एम स्कूल , सेक्टर 89 ग्रेटर फरीदाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से किया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा चौहान और निशिका चौहान ने किया। विद्यार्थी वार्ता में देश भक्ति के महत्व को बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे -नन्हे छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिसमें केजी के बच्चों ने कविता,नाटक और कवि दरबार के माध्यम से देश भक्ति और रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में बताया। कक्षा छठी और सातवीं के छात्र -छात्राओं ने एकल गायन ,समूह गायन ,नृत्य, संगीत एवं कविता आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गएl l स्कूल के प्रधानाचार्य, रोहन खन्ना, ने सभी को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी तथा सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की बेटियों को सुरक्षित रखने तथा उनका सम्मान करने की अपील की और हमारे देश की सेना के सिपाहियों को धन्यवाद देने के लिए कहा जिनकी वजह से हम अमन और चैन के साथ रहते हैं। स्कूल के निदेशक, नाहर सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैंI उन्हें स्वतंत्रता के मूल्य को समझना चाहिए और नारी सशक्तिकरण पर जोर देना चाहिए।

Posted by: | Posted on: August 17, 2019

15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्ट्रीय त्योहार है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्ट्रीय त्योहार है। 15 अगस्त 1947 का दिन भारत देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया क्योंकि इस दिन हमारा देश सेकड़ोें वर्षाे की गुलामी से मुक्त हुआ।इसी दिन को याद करते हुए और देश के वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए 15 अगस्त को ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में इस त्योहार को चार चाँद लगाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथिडा०गरिमामित्तलजी(प्।ै) कास्कूल के चेयरमैन रघुबीर सिंह भड़ाना, वाइस चेयरमैन चरनजीत भड़ाना , प्रो०वाइस चेयरमैन अमित भड़ाना और प्रधानाचार्या शारदामुनि द्वारा भव्य तरीके से स्वागत् किया गया।रधुवीर भड़ाना द्वारा ध्वजारोहण हुआ और पिंजरे में बंद दो पंक्षियों के आज़ाद करके आसमान में छोड़ना एक नई मिसाल को कायम किया गया जिस से हमें बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश मिलता है कि आजादी सब को प्रिय होती है फिरडा०गरिमा मित्तल ने अपने भाषण में भारतीय संस्कृति का बहुत ही अच्छे तरीके से वर्णन किया और विद्यार्थियां को पढ़ाई के साथ साथ अच्छा और आनंदमय बचपन जीने का संदेश दिया।विद्यालय मेंचार सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया विद्यालय के हेडबाॅय और हेडगर्ल ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूल को एक संदेश दिया और विकास शील और सुखद भारत की कामना की।स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने संगीत के द्वारा सबको आंनद विभोर कर दिया नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुदर नृत्य पेश किया गया 19 अप्रैल का जलियाँवाला बाग का वह मंज़र एक बार फिर से दर्शाया गया कि किस तरह निहत्थे भारतीयों पर गोलियाँ चलाकर खून की होली बहाई गई. इस खूबसूरत अदाकारी को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए और देशभक्ति का जोश एक बार फिर से सबके दिलों में जागृत हो उठा।विद्यालय की एक छात्रा द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति गीत गाया गया जिस के बोल थे “ तेरीमिट्टीमें मिल जावां ”इस गीत को सुनकर पूरा मैदान तालियों से गूँज उठा।इस के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों द्वारा अपने हाथों से बहुत ही खूबसूरत राखियाँ बनाई गई और स्कूल की छात्राओं द्वारा पुलप्रहलादपुर के पुलिसस्टेशन में जाकर अजय प्रताप सिहं को राखी बांधी और सुरक्षा और शांति की कामना की।