Sunday, September 8th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 8, 2019

मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से तीर्थ यात्रा के लिए साईं धाम शिर्डी को रवाना हुए तीर्थ यात्री

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय से 8 सितंबर रविवार को साईं धाम शिर्डी के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों की बस को नवदीप चावला, पार्षद छत्रपाल, बीआर भाटिया, प्रवीण चौधरी, जवाहर बंसल और ओमपाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 के विधयक व हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल हर महीने अपेने क्षेत्र के लगों को हर महीने तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं, यह सिलसिला विगत कई वर्षों से जारी है, केवल मई से अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोग तीर्थयात्र कर चुके हैं। इस पुनीत कार्य के लिए सभी ने विपुल गोयल की हृदय से तारीफ की और आशीर्वाद दिया कि वो ऐसे ही नेक कार्य करते रहें।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

वकील बनकर पैसा कमाएं लेकिन जरूरतमंद लोगों की मदद करें- रविशंकर प्रसाद

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )मानव रचना यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजोल्यूशन (ADR) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया। इस दौरान न्यायमूर्ति आरसी लाहोटी (भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस आरसी लाहोटी के पिता की स्मृति में गोल्ड मेडल का भी अवलोकन किया गया। यह मेडल ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्रा को दिया जाएगा।केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कहा, मानव रचना यूनिवर्सिटी ने एडीआर में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित कर छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका दिया है। उन्होंने कहा, आने वाले समय में आरबिट्रेशन वकालत में सबसे ज्यादा ग्रोथ वाला क्षेत्र माना जाएगा। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा, कि वह वकील बनकर बहुत पैसा कमाएं लेकिन जरूरतमंदों और गरीब लोगों की मदद करें इससे पैसा नहीं मिलेगा लेकिन आशीर्वाद मिलेगा, जो जीवनभर साथ रहेगा। रविशंकर प्रसाद ने डॉ. प्रशांत भल्ला और जस्टिल आरसी लाहोटी का उन्हें कैंपस में आमंत्रित करने पर धन्यवाद दिया।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, भारत में न्याय वितरण प्रणाली कई कारणों से बहुत तनाव में है, उनमें से एक आल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजोल्यूशन (एडीआर) की आवश्यकता को रेखांकित करने वाली अदालतों में मामलों की विशाल पेंडेंसी है। मानव रचना में एडीआर में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस छात्रों को विभिन्न दृष्टिकोणों से मुद्दों को देखने का मौका देगा।कार्यक्रम में हूडा एडमिन्स्ट्रेटर आईएएस सोनल गोयल, फरीदाबाद बीजेपी अध्यक्ष गोपाल शर्मा,पर्फेक्ट इंडस्ट्रीज के एचके बत्रा, शशांक गर्ग, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीपी डॉ. अमित भल्ला, वीसी डॉ. आईके भट्ट, मानव रचना के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर जोस वर्घीस, वर्षा वाहिनी समेत 400 छात्र और फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

सतयुग दर्शन वसुन्धरा पर धूमधाम से मनाया गया समभाव दिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |सबकी जानकारी हेतु, एक मानव के जीवन में, आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की आवश्यकता व समभाव-समदृष्टि की महत्ता को जानने-समझने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वाराए प्रतिवर्ष की भांति दिनाँक ७ सितमबर २०१९ को, विश्व समभाव दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड. २०१९ के परिणाम भी घोषित किए गए। स्कूली स्तर पर पाँचवी से आठवीं तक के लेवल में हरिद्वार के अमन कुमार ने व नौंवी से बारवहीं तक के लेवल में रिवाड़ी की जाग्रति गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेसट परफोरमेन्स की स्कूल ट्राफी में प्रथम स्थान क्रमशरू राजकीय माध्यमिक सीनियर सैकन्डरी स्कूल लुध्याना ने, द्वितीय स्थान दयाल सिंह पलिक स्कूल करनाल ने एवं तृतीय स्थान जय एकेडमी झांसी ने प्राप्त किया है। कालेज स्तर पर रिवाड़ी के पुनीत गुप्ता ने प्रथम स्थान, कैथल की राशी ने द्वितीय स्थान एवं जालन्धर के रचित सूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। व्यक्तिगत स्तर पर हुई परीक्षा में मुरादाबाद के भारत अहूजा ने प्रथम स्थान, हिसार की अलका ने द्वितीय स्थान एवं इटावा की अंजली अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन सब विजेताओं को टी0वी, लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, इत्यादि प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य हजार विजेताओं को ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान किए गए | इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी ने समभाव की महत्ता बताते हुए हजारों की सं2या में उपस्थित जनसमुदाय को समबोधित करते हुए कहा जानो समता ही योग है यानि आत्मा-परमात्मा की एक अवस्था का प्रतीक है। समता मूलाधार है,समानता, एकरूपता, सदृश्यताए निष्पक्षता व धीरता का। इससे मन में विषमता नहीं पनपती और वह शांत अवस्था में सधा रहता है इसीलिए समभाव नजऱों में करने पर, मनुष्य के ह्नदय में, सजन-वृत्ति का विकास होता है, और फिर वह इसी विचारधारा अनुरूप, सबके साथ समदर्शिता का आचार-व्यवहार करता हुआ, सदा अफुर व आनन्दमय बना रहता है। समभाव के अर्थ को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि समभाव राग-द्वेष का उपशमन कर, जन्म-मरण, रोग-सोग, खुशी-गमी, मान-अपमान, अमीरी-गरीबी, दु:ख-सुख, विजय-पराजय, लाभ-हानि आदि में समरस रहने का भाव है। समभाव अपना कर जो समग्र विश्व के प्रति एक सा नज़रिया रखता है, वह सजनता का प्रतीक न किसी को प्रिय समझता है, न अप्रिय। ऐसा समदर्शी अपने-पराए की भेद-बुद्धि व द्वन्द्वों से परे हो अर्थात् समस्त 1लेशो, पापों व संघर्षों से छुटकारा पाए सर्वथा निराकुल व शांत हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि समभाव की साधना को परिपक्व तभी माना जाता है जब समग्र विश्व एकरूपता से दिखाई देता है। इसीलिए तो जिसका मन समभाव में स्थित हो जाता है वह जीते-जी ही हर शै में परब्राहृ परमेश्वर का अनुभव कर संसार पर विजय प्राप्त कर लेता है। अत: उन्होंने उपस्थित सजनों से अनुरोध किया कि ममत्व बुद्धि से रहित होकर, समभाव अनुरूप जीने की पद्धति को ही अपनाओ 1योंकि इससे भिन्न पद्धति को अपनाने पर न तो जगत की और न ही जीवन की सार्थकता को प्राप्त करना संभव हो सकता है और यही अभाव फिर मनगढंत व हानिकारक विचारधारा को अपनाने का हेतु बनता है। इसीलिए जात-पात, ऊँच-नीच आदि के कारण उत्पन्न होने वाली भेद-प्रवृति त्याग दो और समभाव से ओत-प्रोत हो अविलमब सबके साथ सह्मदयता से सजनतापूर्ण व्यवहार करना आरमभ कर दो। याद रखो अपने सुख-दु:ख के समान दूसरे के सुख-दु:ख का अनुभव करना मानव जीवन की परम श्रेष्ठ अनुभूति है। यही वास्तव में समता का निर्मल रूप है। संक्षेपतरू उन्होने सभी से कहा कि यदि समभाव को साधना है तो देह अभिमान से ऊपर उठो यानि शरीर और शरीर से समबन्धित वस्तुओं के प्रति जो लगाव है, आसक्ति, मोह-ममता व अज्ञान है, उसे त्याग दो। इसके स्थान पर यह सत्य मान लो कि यह शरीर परिवर्तनशील हैए नश्वर है और आत्मा नित्य एकरस व अजर-अमर-अविनाशी है। फिर इसी सत्य अनुरूप विचार में स्थिर बने रह, मन-वचन-कर्म द्वारा व्यावहारिकता अपनाओ।इसी संदर्भ में उन्हांने बताया कि इसी प्रयोजन की सिद्धि हेतु ट्रस्ट के परिसर में आज की भटकी हुई मानव जाति को मानसिक रूप से इसी प्रकार तैयार करने के उद्देश्य के निमित्त, च्च्ध्यान-कक्ष्ज्ज् अर्थात् च्च्समभाव-समदृष्टि का स्कूलज्ज् बिलकुल नि:शुल्क खोला गया है। अंत में उन्होंने इस शुभ दिवस पर उन्होंने विभिन्न देशों की सरकारों, यू0 एन0 ओ0 एवं उपस्थित शिक्षाविदों से कुल मानव जाति को स्वाभाविक नैतिक पतन की गर्त में जाने से बचाने हेतु, वसुन्धरा परिसर की ही भांति, जगह-जगह पर समभाव-समदृष्टि के स्कूल खोलकर, हर मानव को उचित ढंग से आत्मिक ज्ञान प्रदान करने की व्यवस्था कायम करने की अपील की ताकि प्रत्येक मानव परिपूर्णता से नैतिक व्यवस्था को भौतिक व्यवस्था से उच्चतर मानने में विश्वास कर, तद्नुरूप आचार-व्यवहार दर्शा पूर्णतया इंसानियत में ढल जाए। उन्होंने कहा कि सजनों एकजुट होकर ऐसा अनथक परिश्रम दिखाए हर मानव के ह्दय में मानवता का विकास कर पुन: इस जगत में मानवता का परचम लहरा दो व इस पावन धरा से कलियुग का नामोनिशान मिटाए सतयुग की स्थापना कर रोती हुई भारत माता को हर्षा दो।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि एवं मूर्ति स्थापना समारोह कर्यक्रम सोहना रोड स्थित पंडि़त फार्म पर किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि एवं मूर्ति स्थापना समारोह कर्यक्रम सोहना रोड स्थित पंडि़त फार्म पर किया गया। इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा, विधायक ललित नागर, कांग्रेसी नेता ेेेसुखबीर कटारिया, आफताब अहमद, गुलशन बगा, विजय प्रताप, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा सहित दर्जनों गांवों के सरपंचों और वहां के निवासियों सहित संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा, निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा व समाजसेवी मुनेश शर्मा सहित उनके परिजनों व अनेकों कालोनियों ने भाग लेकर पंडि़त जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद में आए हुए अतिथिगणों और लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा की मूर्ति अनावरण समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हरियाणाा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडा का जगह-जगह कार्यकत्र्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।अपने प्रिय नेता स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता जवाहर कालोनी, डबुआ, नंगला, भडाना चौक, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, कपड़ा कालोनी, सेक्टर-52 व 55, पाली, पावटा, धौज, सिरौही, आलमपुर, पाखल से कार्यकत्र्ताओं का हुजूम सुबह 10.00 बजे से ही पंडि़त फार्म हाउस पर एकत्रित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी जिसमें गांवों की सरदारी, सरपंच, बुजुर्ग और युवा तथा महिलाओं का भारी जमावाडा था जो पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा अमर रहे के नारों से गूंज रहा था। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा जी एक नेक और जमीन से जुड़े नेता थे। वो जब भी अक्सर मेरे से मिलने आते थे तो हमेशा ही एनआईटी-86 के विकास की बात करते थे और उन्होंने अपने लिए मुझसे कुछ भी नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 विधानसभा की जनता के लिए मांगा। उनके अथक प्रयास को देखते हुए एनआईटी-86 के लिए मुझे अनेकों परियोजनाएं और विकास के तोहफे दिए जो आज भी एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र की जीती जागती मिसाले हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से मेरा प्यार हमेशा से ही बना था और बना रहेगा। दिन और रात जब भी एनआईटी-86 की जनता और पंडि़त परिवार के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले है मैं हमेशा से ही उनके साथ था और साथ रहूंगा। संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों को आज भी जनता याद करती है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया था। पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा परिवार और पूर्व मु यमं़ंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर ही बदल दी थी। ऐसी कई बडी विकास परियोजनाओ सहित अनेक प्रकार के मूल भूत सुविधाओ से जुडे विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित किए। एनआईटी क्षेत्र की जनता को सबसे बडा तोहफा गौच्छी ड्रेन का देकर हम सभी को कृतार्थ किया। पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गांव खेड़ी गूजरान में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय भवन एवं खेल स्टेडियम, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला बहुद्देशीय सरकारी अस्पताल तथा डबुआ अनाज मंडी में बना किसान भवन, गौच्छी ड्रेन, लैजरवाली पार्क, ईएसआई मेेडिकल कालेज, नि:शुल्क सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाओं हेतू डिस्पेंसरियां जैसी परियोजनाएं आज भी जीती जागती तस्वीरें है। । स्व. पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा की मूर्ति अनावरण समारोह में गिर्राज सरपंच, बलेन्द्रर पासवान, हबीव पेंटर, बब्बन अली, बलजीत राठी, फारूख सरपंच, राजमल प्रधान, रितेश अरोड़ा, दीपक अदलक्खा, सन्नी सरदार,रामचरित्र प्रधान, जितेन्द्र राठी, मोहन भगत जी, भूपेन्द्र, अमर डागर, महेश, शुभसंग पांचाल, रामसिंह प्रधान, बलेन्द्र पासवान, हरी सिंह, राजमल प्रधान, प्रिंस क बोज, किशोर, ओमवती, दीपक भारती, अनिल शर्मा, सुभाष राजस्थानी, बरू लाल यादव, धर्मदत्त, प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, पुनाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, भगवत कौशिक, जीतू कौशिक, केशव गौड, संदीप, राहुल भारद्वाज बिज्जु चंदीला, टीटू, गोल्डी जी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, आजाद सरपंच सिरोही, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह, मनोज भाटी, वहीद आस मौह मद तैयूब, पूरण प्रधान, रामलखन कुशवाह, मुकेश शर्मा, सुरेश पंडि़त जी, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, पंकज शर्मा, राजीव चौहान, अंजार भाई, निजाम बब्बन, त्रिभुवनदास, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, ललित शर्मा, जीवन लाल वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

रोहतक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली और पन्ना प्रमुख महासम्मेलन में भाग लेने के लिए सीमा त्रिखा अपने समर्थकों के साथ कई बसों में रवाना हुई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )रोहतक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली और पन्ना प्रमुख महासम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़खल विद्यायक सीमा त्रिखा अपने समर्थकों के साथ कई बसों में रवाना हुई। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, सीमा त्रिखा और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगे।इससे पहले बड़खल विद्यायक सीमा त्रिखा ने विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग बूथों के पन्ना प्रमुखों से संपर्क किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के बारे में जानकारी दी| त्रिखा ने कहा कि इस बार भाजपा ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया है इसलिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नरेन्द्र मोदी के भाषण को हमें जरूर सुनना चाहिए। श्रीमती त्रिखा की बात पर गौर करते हुए विधानसभा क्षेत्रों के पन्ना प्रमुखों ने रोहतक जाने की तैयारी की और आज सभी लोग रोहतक रवाना हुए। सभी लोगों को श्रीमती सीमा त्रिखा ने एनआईटी स्थित दशहरा मैदान से बसों में रवाना किया। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के इस विशाल पन्ना प्रमुख महासम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह था। आज प्रधानमंत्री हरियाणा की धरती से कार्यकर्ताओं को एक दिशा देंगे और हम आने वाले विधानसभा चुनावों में जो 75 पार का लक्ष्य स्थापित किया है उसे हासिल करेंगे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

फरीदाबाद में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंची विधायक सीमा त्रिखा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )एनआईटी-1 में रोज़ गार्डन के पास रविवार को मस्ती की पाठशाला राहगीरी कार्यक्रम के रूप में लगी । सुबह पांच से आठ बजे तक फरीदाबाद के लोगो ने संडे को फन डे के रूप में हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। अपने-अपने अंदाज के साथ राहगीरी कार्यक्रम में भागीदारी कर लोगों ने अपनी दिनचर्या कि शुरूआत की ।राहगीरी कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक सीमा त्रिखा मुख्य रूप से मौजूद थीं। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम के निरंतर सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिंदगी तनाव से मुक्त हो इसके लिए राहगीरी जैसे आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं, यह सरकारी कार्यक्रम एन होकर सरकार व प्रशासन की पहल है ताकि समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सभी भागीदार बने, ताकि हर तरफ खुशनुमा माहोल रहे। उन्होंने कहा कि राहगीरी से समाज में एकता और समरसता का संदेश जाता है। अब प्रदेश के हर जिले में सन्डे को फन डे के रूप में मनाया जा रहा है यह अच्छी परंपरा है। प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम जनता एक साथ सकारात्मक दिशा में काम कर रहे हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अच्छे खिलाड़ी, अच्छे कलाकार और सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों द्वारा राहगीरी को हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह होना चाहिए कि जीवन के हर पल को खुशहाली के साथ किया जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी राहगीरी में जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर उसमे निरंतरता बनाए रखना सुनिश्चित करें ।राहगीरी में उपस्थित रही एसएसवीपी प्रशासक श्रीमती सोनल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि जीवन खुशियों भरे संगीत की तरह है, इसे सभी को अपने अंदाज से जीना व गाना चाहिए ताकि जीवन में कोई तनाव न रहे। उन्होंने कहा कि राहगीरी आपसी सौहार्द का बेहतर प्लेटफॉर्म भी है। उन्होंने एस मौके पर विभिन्न कार्यकर्म प्रस्तुत करने वालेे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को भी सांझा किया। इस मौके पर बड़खल की एसडीएम श्रीमती बैलीना,एसीपी महेंद्र वर्मा की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम,महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा, जिला वैलफेयर, जिला समाज कल्याण, एमसीएफ, जनस्वास्थ अभियान्त्रिकी, राजस्व, वन, उद्यान सहित पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हो कर सन्डे को फन डे के रूप में मनाकर दिन चर्या की शुरूआत की ।राहगीरी में योगा, बैड मिनटन, फूटबाल, टेबल टेनिस, एथलेटिक खेलों का आयोजन किया गया । इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुम्बा डांस सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । राहगीरी में अच्छे खिलाड़ियो, बेहतर कला प्रेमियों और सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों ने भी अपने अनुभवों के साथ शिरकत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Posted by: | Posted on: September 8, 2019

एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला का खेड़ी रोड पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले हुए स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला का आज हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि अब वही उनकी उम्मीद हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन खेड़ी रोड पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले किया गया था। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिंगला को फूल मालाओं से लाद दिया गया।इस अवसर पर एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि सत्ता में मौजूद लोगों को पारिवारिक दुख दर्दों के बारे में पता नहीं है। यह लोग जमीनी हकीकत को नहीं जानते हैं, इसलिए झूठी बातें और हवा हवाई बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा फरीदाबाद खोद कर डाल दिया गया है, सडक़ों और गलियों पर ओवरफ्लो नारकीय पानी भरा हुआ है और फरीदाबाद का नाम प्रदूषित शहरों में शुमार किया जा रहा है। आज बेरोजगारी और अपराध अपने चरम पर हैं, लोग अपने घरों से निकलते हुए दस बार सोचते हैं कि जाएं या न जाएं। लेकिन इस सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जूं नहीं रेंगती है। इनके कुकर्मों के कारण जनता बहुत दुखी है। सिंगला ने कहा कि उन्हें आज हजारों की संख्या में मौजूद जनता के बीच यह बात कहने में कोई तकलीफ नहीं है कि हुड्डा साहब की कांग्रेस सरकार में लोगों को तकलीफों से नहीं गुजरना पड़ता था और कभी कोई बात होती भी थी तो उसकी सुनवाई होती थी। लोगों को राहत दी जाती थी। लेकिन आज जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। आज बदले की कार्रवाई के तहत काम होते हैं।लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में मेट्रो, ईएसआई हास्पिटल, सिकस लेन रोड, बाईपास आदि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें याद कर आज लोग इस सरकार को रोते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें, आपकी दुख तकलीफों का अंत होने वाला है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है और आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।इस अवसर पर सिंगला के साथ पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, सूरज डेढा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, युगल मित्तल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुशबू खान, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरुण लाम्बा, विजय चौधरी, ललित चौधरी, युवा कांग्रेस फरीदाबाद अध्यक्ष नितिन सिंगला, जैनुअल हुसैन, युनूस खान, जैजु ठाकुर, जावेद अली, मालती पाठक, रोहित सिंगला, मुकेश गर्ग, गोपाल गर्ग, रहीश कुरैशी, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, शिव शंकर भारद्वाज, रमेश गुप्ता, डालचंद डागर, सुबोध भाटी, विजय कुमार, राजेंद्र गुप्ता, विनीत गर्ग, शिव शंकर मलिक, मनोज चंदीला, सचिन सैनी, सरफराज, उसमान ठेकेदार, नजर मोहम्मद, महाराज सिंह, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीसुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा, तौकीर, आदि मौजूद रहे।