November, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: November 20, 2019

पलवल होडल में इक्कीस इक्कीस लाख रुपये की लागत से बनेंगे बाल भवन : विधायक

पलवल (विनोद वैष्णव ) | पलवल बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जोनल लेवल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे पलवल के विधायक दीपक मंगला और होडल के विधायक जगदीश नायर ने ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में सिरकत की। जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री व बाल कल्याण अधिकारी डीके गोयल ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छे देकर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने की और मंच संचालन जसबीर ने किया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। इन प्रतियोगिताओं में पलवल, फरीदाबाद और मेवात तीन जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि दीपक मंगला ने इन जोनल लेवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 31000हजार रुपये वह होडल विधानसभा के विधायक ने भी बच्चों के लिए ₹31000 देने की घोषणा की । और दोनों विधायकों ने पलवल और होडल में नए लघु बाल भवनों का निर्माण का निर्माण कराया जायेगा । पलवल के विधायक दीपक मंगला ने यहां मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा की हमारे इलाके में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें मौका मिलना चाहिए। दीपक मंगला ने कहा की आज जिस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम इन बच्चों ने पेश किये है उन्हें देखकर साफ़ जाहिर है की भविष्य में ये विद्यार्थी पलवल, फरीदाबाद और मेवात के अलावा पुरे देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वहीं होडल के विधायक जगदीश नायर ने अपने सम्बोधन में कहा की प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। इसका जीता जागता उदाहरण आज इन बच्चों ने पेश किया है। उन्होंने कहा की सभी बच्चों को ऐसे आयोजनों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए जरूरी नहीं की पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाये। हमे कई बार असलताओं का सामना भी करना पड़ता है इसलिए हमे अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने दोनों अतिथियों का फूलों के गुच्छे देकर स्वागत करते हुए बताया की जोनल लेवल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर अबकी बार पलवल जिले को मिला है। उन्होंने बताया की सोमवार के अलावा 19 और 20 नवंबर को भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और 20 नवंबर को प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष की तरह अबकी बार भी हमारे जिले के बच्चे प्रदेश में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाकर प्रथम स्थान हासिल करेंगे।

इस अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर डीके गोयल,मडंलीय बाल कल्याण अधिकारी खुसवेन्दयादव , मेवात के जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री,जवाहर सौरोत,मुकेश सिंगला,बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य भगत सिंह तेवतिया,हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य संतोष शर्मा ,ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमेन समुंदर सिंह भाखर , संतोष सिंह, जिला बाल कल्याण परिषद कार्यक्रम सुपरवाइजर रामेश्वर रावत, मनोज कुमार, सुरजीत सिंह ,आशा, पूनम,नीलम रानी, मिनाक्षी,सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों का क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण

पलवल (विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण किया और वहां पर कार्यरत वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से यह सेंटर देश में काम करते हैं तथा इनकी क्या भूमिका हैI वैज्ञानिकों ने बताया की जो फल, साग, सब्जी, बीज आदि का जो निर्यात-आयात किया जाता है उन फसली पौधे के साथ उसके रोग-बीमारी, कीट और खरपतवार एक देश से दूसरे देश में प्रवेश कर जाते हैं और ये रोग, कीट और खरपतवार जो कि विशेष बाधा का कारण बनते हैं तथा इन रोग, बीमारी कीट और खरपतवार को नियंत्रण करने के लिए यह क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र विशेष भूमिका निभाते हैंI यहां पर जांच-पड़ताल होने के बाद ही किसी फसल या बीज फल सब्जी को एक देश से दूसरे देश में निर्यात-आयात किया जाता हैI इसके बाद विद्यार्थियों ने यहां पर पादप रोग विज्ञान प्रयोगशाला, कीट नियंत्रण प्रयोगशाला और खरपतवार नियंत्रण प्रयोगशाला को देखा और यहां पर रखे उपकरण जैसे बीओडी, इनक्यूबेटर, लैमिनार एयर फ्लो आदि उपकरणों के द्वारा किस प्रकार से फसलों के रोग, कीट अथवा खरपतवार आदि का पता लगाकर नियंत्रण किया जाता हैIअंत में वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को बताया कि आजकल पेस्टिसाइड रेसिड्यूज भी एक गंभीर समस्या हैI अंधाधुंध खरपतवारनासी, कवकनाशी, फफूंद नासी और कीटनाशक दवाओं के कारण रासायनिक रेसिड्यू की मात्रा दिन प्रतिदिन हमारी फसलों के बीज, फल सब्जी आदि में बढ़ रही है जिसके कारण हमारी फसल जैसे धान, गेहूं फल, सब्जी आदि के सैंपल फेल हो जाते हैं जब वह निर्यात किए जाते हैं अतः इस बाधा से निजात पाने के लिए हमें कम से कम खरपतवार नासी, कवकनाशी, फफूंद नासी आदि रसायनों का प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारी फसलों का उचित दाम हमें विदेश में मिल सकेIइस सफल भ्रमण का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ0 सतीश चन्द ने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ0 जे.बी. देसाई और कुलसचिव डॉ0 राजीव रतन को दिया I

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर “चटोरी चाट महोत्सव ” का आयोजन किया गया जिसमें बड़े उत्साह और जोश खरोश से टीम बनाकर सहभागिता का परिचय देते हुए बच्चो ने भाग लिया।इसमें बच्चो की आठ टीमें विभिन्न तरीके से अपनी मार्केटिंग और वाकपटुता का सहारा लेते हुए अपनी अपनी टीम को जिताने के लिए तत्पर रही। इस चटोरी समारोह में बच्चों ने विभिन्न किस्मों की चाट,मिठाईयां,गेम की दुकानें लगाई और उनसे उत्पन्न लाभ आपस में बांटे।इस अवसर पर सभी अभिभावक और शिक्षकों ने मिलकर बच्चो का हौसला बढ़ाया ।विद्यालय की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस तरीके की एक्टिविटी से बच्चो के बीच आपस में होड़ उत्पन्न होता है और परस्पर आगे बढ़ने की वो कोशिश करते है साथ ही साथ सहभागिता में दुकान लगाने से न केवल उनके बीच परस्पर सहयोग की भावना विकसित हुई बल्कि उन्होंने हानि लाभ के विभिन्न पहलुओं को भी जान लिया।विद्यालय की शैक्षणिक टीम में से रितु,स्वेता और सना ने भी बढ़ चढ़कर बच्चो का हौसला बढ़ाया , उन्हें विभिन्न तरीके से मदद की ।विद्यालय की टीम का कहना है कि वो भविष्य में भी इस प्रकार की कोशिश करते रहेंगे।

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151

Posted by: | Posted on: November 19, 2019

गुरुओं की बदौलत हैं हम, हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| के.एल. महता दयानंद पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल नेहरू ग्राउंड स्थित आर्य समाज रोड़ का वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद महता व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। भारत देश अपने आंचल में विभीन्नताओं को एकता में सिमेटे हुए है। इसलिए स्कूल वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती समारोह भी इसी एकता से प्रेरित था। आए हुए अतिथि का स्वागत बैंड की ध्वनि से किया गया। इस उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गीता यादव ने 50 वर्षोंं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस समारोह का शुभारंभ आनंद महता व आए हुए अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना और गायत्री मन्त्र प्रस्तुत किया। समारोह की जानकारी देते हुए नीलम कालिया ने बताया कि वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती समारोह को लेकर सकूल में मौजूद स्टाफ ने काफी महनत की है और आज हम सभी देख भी रहे है कि यह कार्यक्रम सभी स्कूलों के अध्यक्ष श्री आनंद महता जी के मार्गदर्शन में पूरी तरह सफल रहा जिसके लिए मैं स्कूल के सभी स्टाफ व कार्यक्रम से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त करती हूं। इस समारोह में मंच संचालन अरूणा उप्पल व लक्ष्मी कटोच द्वारा किया गया। इस समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणवी गीतों की धुन पर विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। देश भक्ति पर आधारित नाटक का का भी मंचन किया गया। समारोह में कव्वाली के माध्यम से विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने स्वच्छता और प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त भारत के बारे में भी नाटक की प्रस्तुति दी। नन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने स्कूल के प्रांगण में मौजूद सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी ने के.एल. महता दयानंद पब्लिक सी. सै. स्कूल के स्वर्णजंयती समारोह पर सभी को बधाई दी और कहाकि गुरु का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि गुरु ही बच्चों को पड़ा लिखा कर उन्हें उनके पैरो पर खड़ा होने में अहम भूमिका निभाते है। आज जो हमारे देश को चला रहे है, वह भी गुरुओं की बदौलत है। इसलिए गुरु का दर्जा सर्वप्रिय है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी इस ही स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान की स्वर्गय विमला महता ने उन्हें शिक्षा दी थी आज जो भी मै कुछ हूं उनकी ही बदौलत हूं और स्कूल का ब्याज में तो देने में सक्षम हूं पर कर्ज नहीं उतार सकता। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने सभी स्कूल के स्टाफ को स्कूल के 50 वर्ष पूरे होने की बधाई दी और कहाकि आज इस संस्थान का वार्षिकउत्सव व स्वर्णजंयती वर्ष का श्रेय शहर के लोगों ओर यहां के स्टाफ को जाता है। जिनकी बदोलत आज हम यह स्वर्णजंयती वर्ष मना रहे हैं। इस मौके पर श्री महता ने बताया की महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान कम फीस लेकर बच्चों को उर्तीण शिक्षा देने का प्रयास करता है ताकिं जब वे बच्चे शिक्षा पूरी कर लें तो आत्मनिर्भर बन सकें और जिसका श्रेय देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संस्था को सहयोग करने वाले महानुभवों को जाता है। उन्होंने बताया की उनकी संस्था और भी कई कार्य करती है जैसे बल्लभगढ़ में रानी की छतरी का जीर्णोद्धार करना और भी ऐसे कई समाजिक कार्यों में उनकी संस्था का योगदान रहता है। श्री महता ने स्कूल के प्रांगण में मौजूद सभी को आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उत्र्तीण शिक्षा व खेल जगत में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. गीता यादव ने महता को उनके विश्वास और उनके आदर्शों पर खरा उतरने आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीमती यादव ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिावाकों व स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। स्कूल में मौजूद अतिथियों मेंशुभ मेहता, फरीदाबाद इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.आर. भाटिया, सैलेज हैमर समूह के चेयरमैन प्रदीप मोंहती, फरीदाबाद मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर, महादेवी देसाई स्कूल के चेयरमैन, यशवंत शर्मा, जे.सी आर्य व महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अतंर्गत के.एल महता स्कूलस के सभी प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: November 19, 2019

नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| नि: शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच कैरली आयुर्वेदिक केंद्र एवं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति द्वारा किया गया | कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महिला समिति और सेंटर फॉर साइट अस्पताल के साथ मिलकर आरडब्ल्यूए महिला समिति के सदस्यों के लिए 18 नवंबर, 2019 को सेक्टर 15 में नि:शुल्क आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।कैरली आयुर्वेदिक केंद्र ,जीर्ण रोगों को ठीक करने में सफलता का 90% के साथ प्रामाणिक केरलिया आयुर्वेद प्रदान करने वाला अग्रणी आयुर्वेद केंद्र है और पूरे भारत और विश्व में 45 से अधिक केंद्र हैं| इस शिविर मैं 30 महिलाओं ने भाग लिया और इसका विमोचन रजनी गुप्ता वाइफ ऑफ नरेंद्र गुप्ता विधायक, शैलजा सुदर्शन , सी ए प्रियंका गर्ग – अध्यक्ष आर डब्लू ए महिला कमेटी और डॉ अरुण कुमार सिन्हा द्वारा किया गया ।जोकि कैरली आयुर्वेदिक केंद्र फरीदाबाद, सेक्टर 15, हाऊस नम्बर 409,गेट नंबर 2 के पास स्थित है।स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क नाड़ी परीक्षा, प्राकृति विश्लेषण, आहार और जीवनशैली पे निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया।इस जांच शिविर का प्रमुख उद्देश्य आज के समय मे प्रदूषण और गतिहीन जीवनशैली से उत्पन अनेक बीमारिया ।जैसे:एलर्जी, अस्थमा, बाल झड़ना और रूसी, हड्डियों का दर्द , त्वचा की बीमारी, को रोकने के लिए निवारक उपाय पर समाधान बताया गया।नेत्र रोग के लिए सेंटर फ़ॉर साइट के सीनियर कंसलटेंट डॉ अरुण कुमार सिन्हा के सहयोग से नेत्र जाँच सामान्य चिकित्सा जैसे बी.पी शुगर रैंडम की जांच, और डॉ दिव्या सुदर्शन (एम.डी कैरली आयुर्वेदिक केंद्र) एवम डॉ अश्वथी नायर (कंसलटेंट कैरली अगुर्वेदिक केंद्र) द्वारा सामान्य शारीरिक जांच प्राचीन आयुर्वेद के अनुसार किया गया। आर डब्लू ए कि ऐसी पहल से कम्युनिटी में अटूट सम्बंध होती है ।

Posted by: | Posted on: November 19, 2019

रतन कान्वेंट के छात्रों को फिर से लहराया परचम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| जैसा कि कहा जाता है कि आकाश की सीमा है। आरसीएस के छात्रों ने इसे साबित किया है। आज की सुबह असेंबली में गणित ओलंपियोड का परिणाम घोषित किया गया था और इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों में से 183 थे, उनमें से 150 छात्र राष्ट्रीय स्तर के पात्र हैं। ‘लक्षय’ कक्षा 10वीं के छात्रों ने पूरे हरियाणा में सतरहवि रैंक प्राप्त की और फरीदाबाद जिले में प्रथम स्थान पर रहे। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी कर रहे है। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने पदक के साथ इस परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य छात्रों को अन्य विषयों में भी सर्वश्रेष्ठ करने के लिए कहा। कुछ हद तक इसका श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार को जाता है जिन्होंने हमेशा अपने मार्गदर्शन में छात्रों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है और छात्र हमेशा प्रेरित होते हैं और हमेशा प्रयास करते हैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो ।वे हमेशा पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं, ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं।हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि फिर से आरसीएस के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएँगे और स्कूल को एक निश्चित ऊंचाई तक ले जाएंगे।

Posted by: | Posted on: November 15, 2019

शिक्षाविद सतीश फौगाट को ब्रिटिश संसद-लन्दन में किया जायेगा सम्मानित

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )| राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक सी. सै. स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट को लन्दन (यू. के.) स्थित हाउस ऑफ़ कॉमन्स में दिनांक 20 नवम्बर 2019 को बाद दोपहर साढ़े पांच बजे माननीया सांसद (ब्रिटिश संसद) सीमा मल्होत्रा तथा आध्यात्मिक गुरु गौड़ गोपाल दास जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।ज्ञात रहे कि यह सम्मान उन शख्सियतों को दिया जा रहा है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका अदा की है।सतीश फौगाट सन 2001 से समाज के विपन्न वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्हें यह अवॉर्ड/सम्मान शिक्षा के साथ-साथ खेलों को विशेष बढ़ावा देने की श्रेणी में दिया जा रहा है। समूचा स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन उनकी इस प्रकार की हौंसला अफजाई पर फ़क्र कर रहा है। एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए फौगाट 18 नवम्बर को लन्दन (यू. के.) के लिए रवाना होंगे। स्कूल प्रांगण में प्रातःकालीन ईश वंदना के दौरान आयोजित सादे समारोह में उन्हें बधाई दी गयी तथा उनके कुशल यात्रा की कामना की गयी। इस मौके पर बोलते हुए सतीश फौगाट जी ने कहा कि इस तरह की हौंसला अफजाई से काम करने का वेग दोगुना हो जाता है। मैं अपने उपर फौगाट शिक्षा संस्थान द्वारा जताये हुए आशा और विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा और हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहते हुए विद्यार्थियों की तरक्की में अपने हुनर का सकारात्मक उपयोग करता रहूँगा।

इस अवसर पर स्कूल संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप- प्रधानाचार्या ऋतू चौधरी, स्कूल स्टाफ पूनम श्रीवास्तव, सोनू हूडा, दीपचंद, अंजली, एम पी सिंह, गोविन्द सिंह, रीना चौधरी, नरेंदर सिंह, विवेक, निर्मला, मिनाक्षी, मो. फ़ैयाज़ , शीतल सोरोत, अंजली रावत, अनुज शर्मा, निशा, बुरहान, ज्योति , प्रीती, नीतू, पूजा, उषा, शीतल कुशवाहा, पूनम रावत, हिमांशु पांडेय, कुमार अमरेंद्र, प्रियंका ,मीना, राजबाला, राखी गुप्ता, संतोष, सपना, नीतू सिंह, कमलेश शर्मा और वर्षा धीमान आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: November 14, 2019

मूलचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनने पर मुकेश डागर ने फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी

चंडीगढ़/बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनने पर वार्ड एक के पार्षद मुकेश डागर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी| इस अवसर पर मुकेश डागर ने कहा कि विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए थें, जिससे जनता ने उनपर विश्वाश जताकर फिर से वोट देकर भारी मतों से विधायक बनाया था, और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक मूलचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाकर बल्लबगढ़ की जनता का मान बढ़ाया है|

Posted by: | Posted on: November 14, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में गांव गुधराना के राजकीय स्कूल में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन :-डॉ० तरुण विरमानी

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के तत्वाधान से गांव गुधराना के राजकीय स्कूल मे विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप, रुधिर वर्णिका जांच, शरीर द्रव्यमान सूचकांक इत्यादि को किया गया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 1991 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी| उन्होंने बताया कि यह प्रतिवर्ष 14 नवंबर को ही मनाया जाता है क्योंकि फ्रेडरिक बैटिग जिन्होंने इंसुलिन की खोज की उनका जन्म भी 14 नवंबर को ही हुआ था| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने बताया कि विश्वविद्यालय इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को विभिन्न गांवों में लोगों की भलाई के लिए कराता रहता है! फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण विरमानी ने बताया कि मधुमेह एक प्रकार की बीमारी है जिसमें रक्त शर्करा का स्तर उच्च रहता है और जिस के लक्षण अधिक प्यास लगना, अधिक पेशाब आना, अधिक नींद आना, अधिक भूख लगना एवं किसी घाव को भरने में अधिक समय लगना इत्यादि है| उन्होंने इसके लिए कुछ घरेलू उपचार भी बताए| इस शिविर में लगभग 253 विद्यार्थियों एवं गांव के लोगों की जांच की गई और गांव के लोगों ने इस प्रकार के शिविर भविष्य में लगाते रहने के लिए आग्रह भी किया| विश्वविद्यालय के प्रबंधक ने स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतवीर सिंह, सह अध्यापक नरेश कुमार, अतर सिंह धनकड़ और गांव के सरपंच डॉ० राकेश बघेल का धन्यवाद किया|इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एमवीएन विश्वविद्यालय के शिक्षकगण डा0 राहुल वाष्र्णेय, साहिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, विनोद शर्मा, गिरीश मित्तल जी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।