Wednesday, November 20th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: November 20, 2019

पलवल होडल में इक्कीस इक्कीस लाख रुपये की लागत से बनेंगे बाल भवन : विधायक

पलवल (विनोद वैष्णव ) | पलवल बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जोनल लेवल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे पलवल के विधायक दीपक मंगला और होडल के विधायक जगदीश नायर ने ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में सिरकत की। जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री व बाल कल्याण अधिकारी डीके गोयल ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छे देकर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने की और मंच संचालन जसबीर ने किया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। इन प्रतियोगिताओं में पलवल, फरीदाबाद और मेवात तीन जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि दीपक मंगला ने इन जोनल लेवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 31000हजार रुपये वह होडल विधानसभा के विधायक ने भी बच्चों के लिए ₹31000 देने की घोषणा की । और दोनों विधायकों ने पलवल और होडल में नए लघु बाल भवनों का निर्माण का निर्माण कराया जायेगा । पलवल के विधायक दीपक मंगला ने यहां मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा की हमारे इलाके में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें मौका मिलना चाहिए। दीपक मंगला ने कहा की आज जिस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम इन बच्चों ने पेश किये है उन्हें देखकर साफ़ जाहिर है की भविष्य में ये विद्यार्थी पलवल, फरीदाबाद और मेवात के अलावा पुरे देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वहीं होडल के विधायक जगदीश नायर ने अपने सम्बोधन में कहा की प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। इसका जीता जागता उदाहरण आज इन बच्चों ने पेश किया है। उन्होंने कहा की सभी बच्चों को ऐसे आयोजनों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए जरूरी नहीं की पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाये। हमे कई बार असलताओं का सामना भी करना पड़ता है इसलिए हमे अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने दोनों अतिथियों का फूलों के गुच्छे देकर स्वागत करते हुए बताया की जोनल लेवल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर अबकी बार पलवल जिले को मिला है। उन्होंने बताया की सोमवार के अलावा 19 और 20 नवंबर को भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और 20 नवंबर को प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष की तरह अबकी बार भी हमारे जिले के बच्चे प्रदेश में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाकर प्रथम स्थान हासिल करेंगे।

इस अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर डीके गोयल,मडंलीय बाल कल्याण अधिकारी खुसवेन्दयादव , मेवात के जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री,जवाहर सौरोत,मुकेश सिंगला,बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य भगत सिंह तेवतिया,हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य संतोष शर्मा ,ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमेन समुंदर सिंह भाखर , संतोष सिंह, जिला बाल कल्याण परिषद कार्यक्रम सुपरवाइजर रामेश्वर रावत, मनोज कुमार, सुरजीत सिंह ,आशा, पूनम,नीलम रानी, मिनाक्षी,सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों का क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण

पलवल (विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण किया और वहां पर कार्यरत वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से यह सेंटर देश में काम करते हैं तथा इनकी क्या भूमिका हैI वैज्ञानिकों ने बताया की जो फल, साग, सब्जी, बीज आदि का जो निर्यात-आयात किया जाता है उन फसली पौधे के साथ उसके रोग-बीमारी, कीट और खरपतवार एक देश से दूसरे देश में प्रवेश कर जाते हैं और ये रोग, कीट और खरपतवार जो कि विशेष बाधा का कारण बनते हैं तथा इन रोग, बीमारी कीट और खरपतवार को नियंत्रण करने के लिए यह क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र विशेष भूमिका निभाते हैंI यहां पर जांच-पड़ताल होने के बाद ही किसी फसल या बीज फल सब्जी को एक देश से दूसरे देश में निर्यात-आयात किया जाता हैI इसके बाद विद्यार्थियों ने यहां पर पादप रोग विज्ञान प्रयोगशाला, कीट नियंत्रण प्रयोगशाला और खरपतवार नियंत्रण प्रयोगशाला को देखा और यहां पर रखे उपकरण जैसे बीओडी, इनक्यूबेटर, लैमिनार एयर फ्लो आदि उपकरणों के द्वारा किस प्रकार से फसलों के रोग, कीट अथवा खरपतवार आदि का पता लगाकर नियंत्रण किया जाता हैIअंत में वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को बताया कि आजकल पेस्टिसाइड रेसिड्यूज भी एक गंभीर समस्या हैI अंधाधुंध खरपतवारनासी, कवकनाशी, फफूंद नासी और कीटनाशक दवाओं के कारण रासायनिक रेसिड्यू की मात्रा दिन प्रतिदिन हमारी फसलों के बीज, फल सब्जी आदि में बढ़ रही है जिसके कारण हमारी फसल जैसे धान, गेहूं फल, सब्जी आदि के सैंपल फेल हो जाते हैं जब वह निर्यात किए जाते हैं अतः इस बाधा से निजात पाने के लिए हमें कम से कम खरपतवार नासी, कवकनाशी, फफूंद नासी आदि रसायनों का प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारी फसलों का उचित दाम हमें विदेश में मिल सकेIइस सफल भ्रमण का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ0 सतीश चन्द ने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ0 जे.बी. देसाई और कुलसचिव डॉ0 राजीव रतन को दिया I

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर “चटोरी चाट महोत्सव ” का आयोजन किया गया जिसमें बड़े उत्साह और जोश खरोश से टीम बनाकर सहभागिता का परिचय देते हुए बच्चो ने भाग लिया।इसमें बच्चो की आठ टीमें विभिन्न तरीके से अपनी मार्केटिंग और वाकपटुता का सहारा लेते हुए अपनी अपनी टीम को जिताने के लिए तत्पर रही। इस चटोरी समारोह में बच्चों ने विभिन्न किस्मों की चाट,मिठाईयां,गेम की दुकानें लगाई और उनसे उत्पन्न लाभ आपस में बांटे।इस अवसर पर सभी अभिभावक और शिक्षकों ने मिलकर बच्चो का हौसला बढ़ाया ।विद्यालय की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस तरीके की एक्टिविटी से बच्चो के बीच आपस में होड़ उत्पन्न होता है और परस्पर आगे बढ़ने की वो कोशिश करते है साथ ही साथ सहभागिता में दुकान लगाने से न केवल उनके बीच परस्पर सहयोग की भावना विकसित हुई बल्कि उन्होंने हानि लाभ के विभिन्न पहलुओं को भी जान लिया।विद्यालय की शैक्षणिक टीम में से रितु,स्वेता और सना ने भी बढ़ चढ़कर बच्चो का हौसला बढ़ाया , उन्हें विभिन्न तरीके से मदद की ।विद्यालय की टीम का कहना है कि वो भविष्य में भी इस प्रकार की कोशिश करते रहेंगे।

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151