Tuesday, December 17th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 17, 2019

हंस मैमोरियल पब्लिक स्कूल में अभाविप ने किया मिशन साहसी कार्यक्रम

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्(एबीवीपी) ने छात्राओं को अपराधों के खिलाफ साहसी बनाया। छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति खुद सक्षम बनाने के लिए एबीवीपी की ओर से मिशन साहसी अभियान चलाया चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज ओल्ड नगर अभाविप इकाई के कार्यकर्ताओं ने मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन हंस मैमोरियल पब्लिक स्कूल हनुमान नगर में किया गया। जिसमें छात्राओं को प्रशिक्षण कपिला जी और नेहा जी द्वारा दिया गया। नगर मंत्री प्रशांत पराशर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए की छात्राएं काफी उत्सुक है मिशन साहसी के माध्यम से किस प्रकार चुन्नी, क्लिप, पेन जैसी चीजों से खुद को बचाने का तरीका सिखाया जाएगा।ओल्ड नगर सह मंत्री गौतम वत्स ने बताया कि योजना के तहत नगर के सभी कॉलेजों और स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा दिल्ली-एनसीआर छात्राओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है। छात्राएं खुद की सुरक्षा को लेकर सतर्क और सक्षम हो सकें यही कोशिश है। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर कुलदीप पाराशर ,प्रधानाचार्या दिव्या पाराशर जी, मंजू पाराशर,सरकारी स्कूल से अध्यापक गजेंद्र पाराशर जी मौजूद रहे ।।

Posted by: | Posted on: December 17, 2019

राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सभी बच्चो को जूते एवं जुराबें वितरित की:-पार्षद दीपक यादव

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)|श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट रजि. ने तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ स्तिथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सभी बच्चो को जूते एवं जुराबें वितरित की।ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने कहा कि इस सर्दी के मौसम में हमे एहतियात बरतनी चाहिये और पैरों में बच्चों को जुराबें और जूते जरूर डालने चाहिये क्योंकि सर्दी का प्रभाव सबसे पहले पैरो से ही होता है।इस नेक कार्य मे वार्ड नं 36 के पार्षद दीपक यादव का योगदान रहा।दीपक यादव ने कहा कि ट्रस्ट समय समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है इसी प्रकार सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।इस अवसर पर इस कार्य मे ट्रस्ट के संस्थापक अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी,महासचिव दिनेश देशवाल,कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला, हर्ष त्यागी,अमित मित्तल,दीपक ठाकुर, अमित गोयल आदि सदस्य शामिल रहे।

Posted by: | Posted on: December 17, 2019

फैनकाइंड के साथ करण जौहर का अभियान एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा में देगा योगदान

मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अंशुला कपूर के ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ ने जाने-माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के साथ अपने पांचवें अभियान के लॉन्च की घोषणा की है। इस अभियान के माध्यम से करण जौहर एनजीओ एक्शन ऐड एसोसिएशन के लिए धनराशि जुटाएंगे। अभियान से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा को स्पॉन्सर करने के लिए किया जाएगा। एक्शन ऐड एसोसिएशन के साथ यह अभियान शिक्षा के दायरे से बाहर जाकर भी बच्चों को सहयोग प्रदान करेगा। यह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुरक्षा प्रदान कर उनके जीवन में बदलाव लाएगा। इसके तहत हर बच्चे की शिक्षा, पोषण आदि के लिए प्रतिमाह रु750 जुटाए जाएंगे।अभियान की घोषणा करते हुए करण जौहर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हर बच्चे को मूल शिक्षा मिलनी ही चाहिए, शिक्षा सही मायनों में हर बच्चे के जीवन की नींव तैयार करती है, उसे एक जिम्मेदार नागरिक और अच्छा मनुष्य बनाती है। इसीलिए मैं फैनकाइंड के साथ इस अभियान को समर्थन दे रहा हूँ। इससे जुटाई गई धनराशि एक्शन ऐड को दी जाएगी जो ग्रामीण भारत में बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करेगी।’’अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रशंसक फैनकाइंड की वेबसाईट पर दान दे सकते हैं, इसके लिए उन्हें कम से कम रु 200 की एंट्रीज़ खरीदनी होंगी, एक भाग्यशाली प्रशंसक और उसके मित्र को डायरेक्टर के साथ कॉफी पीने और मुंबई में प्रतिष्ठित धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस जाने का मौका मिलेगा। फैनकाइंड इसके माध्यम से प्रशंसकों को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। वे सेलेब्रिटी के साथ इस अनूठी यात्रा का लुत्फ़ उठा सकेंग, उनके लिए स्टे का पूरा इंतज़ाम भी होगा।फैनकाइंड ने हाल ही में अभिनेता वरूण धवन के साथ अपने पहले अभियान के विजेता की घोषणा की थी। अभियान के माध्यम से वरूण के प्रशंसकों से रु 8,95,950 की धनराशि जुटाई गई। इसके अलावा वरूण धवन ने खुद भी इस नेककाज के लिए दान दिया, इस तरह कुल रु 13,77,200 की धनराशि इकट्ठा हुई। हैदराबाद से 20 वर्षीय छात्र अमितेश कुलकर्णी विजेता रहे, जिन्हें वरूण के साथ पेटबॉल खेलने का यादगार मौका मिला। वर्तमान में फैनकाइंड के साथ सोनाक्षी सिन्हा का अभियान भी जारी है। करण जौहर के साथ यह अभियान 5 नवम्बर को लाईव हुआ और 8 दिसम्बर 2019 तक जारी रहेगा। इस अभियान में हिस्सा लेने और नेक काज हेतु धनराशि दान देने के लिए लॉग ऑन करें Fankind.org/Karan फैनकाइंड के बारे में फैनकाइंड डॉट ओआरजी एक ऑनलाईन फंडरेजि़ंग प्लेटफॉर्म है जो प्रशंसकों, सेलेब्रिटीज़ और चैरिटी को एक ही मंच पर लाकर नेक काज के लिए धनराशि जुटाता है। अंशुला कपूर द्वारा स्थापित फैनकाइंड प्रशंसकों को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करते हुए धनराशि जुटाकर सामाजिक कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करता है।