Thursday, December 26th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 26, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में 24 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल में 24 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया I विद्यालय को बहुत सुंदर सजाया गया I इस कार्निवल का आरम्भ कक्षा तीन के बच्चों के जिंगल बेल्स गीत के साथ हुआ I उसके बाद भगवान यीशु पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया I साथ ही बच्चों ने बहुत सी जिंगल बेल्स की धुनें भी बजाईं I विद्यालय प्रभारी सीमा राणा ने बच्चों को क्रिसमस पर बधाई दी और इस त्यौहार के महत्त्व के बारे में भी बताया I बच्चों को सभी धर्मों के आदर और सम्मान की शिक्षा दी Iबच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की खाने और खेल की स्टाल लगायी गयी I बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया I बच्चों ने कई प्रकार के खेलो में भी भाग लिया और कई उपहार भी जीते I विद्यालय में डांस जोन का भी प्रबंध किया गया जिसमे बच्चों ने जमकर डांस किया और भरपूर आनंद लिया I यह दिन सभी विद्यर्थियों के लिए यादगार रहेगा I

Posted by: | Posted on: December 26, 2019

मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल में वार्षिक उत्सव मनाया गया

पलवल(दीपक शर्मा/योगेश शर्मा ) | मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जयप्रकाश गौर डायरेक्टर एमवीएन सोसाइटी एवं विशिष्ट अतिथि अगल्या वेंकटेश प्रधानाचार्य एमवीएन स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईl सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद छात्र एवं छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति की गईl छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों ने समारोह में उपस्थित लोगों का मन जीत लिया एवं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रांतों के लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अनेकता में एकता के सूत्र को प्रतिपादित कियाl मुख्य अतिथि जयप्रकाश गौर ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कहीl अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मला यादव जी ने विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को निरंतर परिश्रम करते हुए नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित कियाl

Posted by: | Posted on: December 26, 2019

‘जोरबा-7’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था ने किया 7वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ‘जोरबा-7’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 7वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 21 दिसम्बर 2019 को माॅर्डन स्कूल, सैक्टर-17 फरीदाबाद के आडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जहाँ सोनल गोयल, आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद व शम्मी कपूर संचालक सुपर स्क्रू कम्पनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं मुम्बई से आमंत्रित दीपक सिंह झलक दिखला जा के विनिंग कोरियोग्राफर व रवीना चैधरी कोरियोग्राफर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व प्रतिभागियों को नृत्य व कोरियोग्राफी के गुर दिये। कार्यक्रम के थीम ‘इंस्पारिंग माँ’ के तहत फरीदाबाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माँओं को सम्मानित किया गया जिनमें फरीदाबाद शहर के संगीत के आकाश में धूमकेतु की तरही चमकने वाली अंजु मुंजाल जो अपना संस्थान भी चला रही हैं और डी.ए.वी. विद्यालय में भी कार्यरत हैं, चिकित्सा क्षेत्र में डाॅ.नन्दा भी फरीदाबाद उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं और गरीबों का निःशुल्क उपचार भी करती हैं व फैशन के क्षेत्र बेहतरीन कार्य करने के लिए पूजा को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम जोकि माँ-बेटी थीम पर आधारित थे, की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला-हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये। आजकल नृत्य में जिमनाज़ियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है। इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थीं, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था। कार्यक्रम के आयोजन को सुपर स्क्रू प्राईवेट लिमिटेड, जैमटैक पाॅवर कन्ट्रोल प्राईवेट लिमिटेड, साईं ट्रेडर्स, सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग ने स्पोंसर कर योगदान दिया और कनाज़ टीम सदस्य व संजय मिश्रा, संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद का पूरा योगदान रहा।