Thursday, January 30th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 30, 2020

पलवल पुलिस के एंव मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया

पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )। पलवल पुलिस के एंव मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया। डाक्टर एस0एस0 बंशल एम0डी0 मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया। डाक्टर हरिश कुमार चाईलड स्पैस्लिस्ट, डाक्टर प्रियंका डैन्टल सजर्न, डाक्टर किर्ती आखों की स्पैसलिस्ट, मैट्रो अस्पताल की मार्किटिंग डिविजन राजीव सिंह गौतम, असीम गुप्ता व उनकी टीम ने कैम्प लगाकर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के स्वास्थय की जांच की। कैम्प मे एल.के.जी., यू.के.जी., प्रथम एंव द्वितिय कक्षा के 164 छात्र एंव छात्राओं की स्वास्थय जांच की गई। कैम्प का शुभारंभ अरूण गौस्वामी प्रिंसिपल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल ने किया। श्री अरूण गौस्वामी प्रिंसिपल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल ने बताया कि बदलते हुए मौसम मे बच्चों के स्वास्थय की जांच अति आवश्यक है। इसी कारण जिला पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन सें मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से इस फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्रकार के कैम्प भविष्य मे भी आयोजित किये जायेंगें।

Posted by: | Posted on: January 30, 2020

बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल जवां, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल जवां, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा। हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग (मुक्केबाज़ी) एसोसिएशन चैंपियनशिप जो अभी- अभी दिनक 27-01-2020 और 28-01-2020 को कराई गई थी, जिसका शुभारम्भ गन्नौर तहसील जिला सोनीपत में हुआ था । जिसमे एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल जवां, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । कवन्तिका पुत्री प्रह्लाद सिंह ने अपने खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही दूसरी ओर पूजा पुत्री राजेंदर ने 51 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त करते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बनने का ख़िताब भी प्राप्त किया। हर्ष तेवतिया ने 62 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए अपने स्कूल तथा माता- पिता का नाम रोशन किया । विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए एम पी एस स्कूल की निदेशिका तथा प्रधानाचार्या ने इस विजय का श्रेय बच्चों के अध्यापकों तथा माता-पिता को देते हुए उन्हें बधाई के साथ आगामी प्रतियोगिताओ में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम स्वर्णाक्षरो में अंकित करने का आशीर्वाद दिया।

Posted by: | Posted on: January 30, 2020

मार्डन गुरूकुल पब्लिक स्कूल एयरफोर्स रोड़ एनआईटी के 19वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मार्डन गुरूकुल पब्लिक स्कूल एयरफोर्स रोड़ एनआईटी के 19वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ अपनी भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इनेलो की महिला जिलाध्यक्ष कु.जगजीत कौर पन्नू व विशिष्ट अतिथि नवनीत कौर का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर गुरचरण सिंह,प्रधानाचार्य सीमा सिंह एवं उप-प्रधानाचार्य परमजीत कौर ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया कार्यक्रम की शुरूआत गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके की। इसके पश्चात बच्चों ने गणेश वंदना के रूप में एक मनमोहक नृत्य व स्वागत गीत पेश किया। बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम जिसमें हरियाणवी,राजस्थानी,पंजाबी गिदद के साथ साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वहां मौजूद अभिभावकों व अतिथियों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर इनेलो महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने छात्रों की प्रतिभा को खूब सराहा और उन्हें जीवन में हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि स्कूलों में समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे छात्रों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्होनें कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है इसलिए हमें इन बच्चों में ऐसे संस्कार पैदा करने है ताकि यह आगे चलकर अपने माता पिता,अपने स्कूल और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर गुरचराण सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उददेश्य बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ साथ उनका सर्वागीण विकास करना है। प्रधानाचार्य सीमा सिंह व उप-प्रधानाचार्य परमजीत कौर ने कहा कि स्कूल में बच्चो को हिन्दुस्तान की संस्कृति, सभ्यता,तकनीकी शिक्षा व तकनीकी ज्ञान के बारे मेंं बताया जाता है ताकि वे आगे चलकर विश्व में भारत का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर अतिथियों द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने सभी अतिथियों,अभिभावकों सहित शिक्षकगण एवं छात्रों की मेहनत को सराहते हुए किया।