February, 2020

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: February 25, 2020

समाज सेवा ही मेरा परम धर्म है -राकेस कुमार

सिद्ध पीठ श्री महाकाली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार से मंदिर के विकास कार्यो को लेकर न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार पूजा सोलंकी ने की खास बात चीत …..
प्रसन -सर इन 16 वर्षो में मंदिर के विकास में आपने क्या योगदान दिया हे …
उत्तर – मैने गरीब कन्याओ का विवाह करवाया हे ,साथ ही साई बाबा , काली माता ,शिव जैसे कई देवी -देवताओ की मूर्ति स्थापित की हे |

-प्रसन –आपको इसकी प्रेरणा कहा से मिली ?..
उत्तर – इसकी प्रेरणा मुझे मेरे माता- पिता से मिली, मेरे माँ बाप शुरुआत से मंदिर में जाकर लोगो की सेवा किया करते थे |उन्ही को देख कर मेरे अंदर सेवा भाव आया |
प्रश्न – अक्सर मंदिरो की ऐसी संस्थाओ पर यह आरोप लगाया जाता है की वो मंदिर की संस्था में आये पैसो का दुरुपयोग करते है इसमें आपका क्या कहना है ?
उत्तर – यह तो लोगो की सोच हे ,लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है हम इन पैसे को लोगो के विकास हेतु ही प्रयोग में लाते है
प्रसन -ऐसा कहा जाता हे की राकेस उफ़ रकू की दबंग प्रवर्ति को देखते हुए कोई इस कार्य के लिए आगे नहीं आता इसमें आपकी क्या राय हे ?
उत्तर –इसे तो हम विपक्षी पार्टियों की साजिस कह सकते हे ,लेकिन हम इस कार्य में योगदान देने का सबको बराबर मौका देते हे |
प्रश्न –दर्शको को कोई सन्देश देना चाहेंगे ?
उत्तर -मेरा लोगो को बस यही सन्देश है की ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़े और इस कार्ये में अपना योगदान दे |

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

यह Eyebrow आपके चेहरे को बनायेगी आकर्षक जानिये ब्यूटी एक्सपर्ट ….

चेहरे को सुंदर व् आकर्षक बनाने के लिए आईब्रो का भी चेहरे पर सही होनी चाहिए ,आपको बता दे हर तरह के चेहरे के लिए अलग अलग आइब्रो होती है,आपके चेहरे के लिए कौन सी आइब्रो आकर्षक लगेगी। जानिए हमारी रिपोर्टर सुनैना सिंह की इस खाश रिपोर्ट ।

ओवल चेहरे पर उभरी हुई आईब्रो अच्छी लगती हैं। आप कभी भी आईब्रो बनवाएं हल्का सा उभार लेते हुए बनवाएं। इस तरह के चेहरे वाली सेलिब्रिटीज भी इसी तरह से आईब्रो बनवाती हैं। अपना आईब्रो इस तरह से बनवाएं कि उसका अंतिम हिस्सा नीचे की ओर मुडऩा चाहिए, कान के निचले हिस्से की तरफ।

गोल चेहरा -यदि आपका चेहरा गोल है तो ऊंची सी आईब्रो बनवाएं, जिसमें बीच से ज्यादा उभार हो। गोल चेहरे पर राउंड शेप आईब्रो कभी न बनवाएं। आपकी आईब्रो कर्व वाली होनी चाहिए। आपके आईब्रो का अंतिम हिस्सा कान के ऊपर की ओर जाना चाहिए।


वर्गाकार चेहरा- आपको बता दे की वर्गाकार चेहरे में जॉलाइन भी वर्गाकार होती है। इस तरह की महिलाओं को आईब्रो ऊंची रखनी चाहिए और आइब्रो का एंगल शार्प रखने चाहिए।जिससे उन्हें काफी आकर्षक आकर्ति मिलती है।

स्क्वॉयर फेस –यदि आपका फेस स्क्वॉयर है, तो आईब्रो चौड़ी रखें। हल्की सी गोल बनवाएं। पूरी तरह से कर्व करवाने से बचें। लंबा चेहरा है, तो आईब्रो कर्व नहीं करनी करवाएं। आईब्रो सीधी और सपाट होनी चाहिए। आईब्रो का अंतिम हिस्सा कान के ऊपर तक जाना चाहिए।

हार्ट चेहरा –आपका चेहरा हार्ट शेप का है तो राउंड शेप में आईब्रो बनवाएं। आईब्रो में कर्व बेहद हल्का होना चाहिए। इससे चेहरे की खूबसूरती में इजाफा होता है। आपके आईब्रो का अंतिम हिस्सा कान के बीच के हिस्से की दिशा में जाना चाहिए।

डायमंड चेहरा – आपका चेहरा डायमंड शेप का है, तो आपको अपना आईब्रो गोलाकार या फिर हल्के-से कर्व के आकार में बनवाना चाहिए।इससे आपका चेहरा और भी आकर्षक लगेगा।

आइब्रो को ज्यादा नुकीला न बनवाएं। आइब्रो हमेशा आपकी आंखों से थोड़ी लंबी होनी चाहिए। अगर आपकी नाक बड़ी और चौड़ी है, तो दोनों आइब्रो के बीच की दूरी बहुत ज्यादा न रखें। दोनों आइब्रो के बीच की दूरी आपके दोनों आंखों के बीच की दूरी के बराबर होनी चाहिए।

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म डीप द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के एनएसवी शिविर जोकि24 फरवरी से 7 मार्च तक जिला पलवल में चलाया जाएगा का सुभारम्भ किया गया

पलवल ( दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )|सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म डीप द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के एनएसवी शिविर जोकि24 फरवरी से 7 मार्च तक
जिला पलवल में चलाया जाएगा का सुभारम्भ किया गया इस परियोजना के तहत परिवार नियोजन बिना चीरा वाला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रह्मदीप द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल पलवल में 24 फरवरी से 7 मार्च तक एनएसवी शिविर का आयोजन किया जाएगा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत किसी भी कार्य दिवस में इच्छुक व्यक्ति नागरिक अस्पताल पलवल में आकर इसका लाभ उठा सकता है नसबंदी कराने वाले पुरुष को ₹2000 व नल बंदी कराने वाली महिला को 1400 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । सेवा का लाभ उठाने वाले महिला एवं पुरुष अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक अकाउंट की कॉपी साथ लेकर आएं ताकि प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द उसके खाते में दी जा सके ।

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

शिक्षा के स्तर में कैसे सुधार हो और छात्राओ की सुरक्षा के लिहाज से कालेज कितना सुरक्षित है इसी सन्दर्भ में न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी ने राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य नम्रता शर्मा से की खास बातचीत में कुछ अंश

पृश्न : मैडम आप की इस कॉलेज में आपकी नियुक्ति हुए कितना समय हुआ है ?
उत्तर : जी मुझे इस कॉलेज में 8 माह हो गये है।
पृश्न: आपने अभी तक इस कॉलेज में किन-किन समस्याओ पर ध्यान दिया है और उन पर क्या कार्य किया है?
उत्तर : मैंने हमारे कॉलेज की लाइब्रेरी की मरमत करवाई है,उसमे जरुरत की सभी किताबे बच्चो के लिए नयी मंगवाई है,पानी की समस्या जो की लम्बे समय से चली आ रही थी उसे ठीक करवाने के लिए टूबवैल का काम चल रहा है। बाकि पूरा प्रयास है की कॉलेज में कही भी कोई समस्या न हो.
पृश्न: कॉलेज में अध्यापको का उपयुक्त स्टाफ मौजूद है ?
उत्तर: जी अध्यापकों के स्टाफ में कमी की वजह से मैंने गवर्नमेंट से बात की है तो जल्दी ही स्टाफ पूरा हो जायेगा।
रिपोर्टर : मैडम आप ने अपने कॉलेज में लड़कियो की सुरक्षा के लिए क्या इंतज़ामात किये है?
उत्तर : जी पुलिस गेट के बहार तैनात रहती है। वुमेन हेल्प लाइन नंबर व शक्ति ऍप लड़कियों की मदद के लिय कॉलेज क अंदर ही नहीं बाहर भी 24 x 7 उपलब्ध है। और बात कॉलेज की तो मैन गेट पर सिक्योरिटी गॉर्ड है जिन्होंने एक रजिस्टर मेन्टेन किया हुआ है जिसमे अगर किसी छात्रा के अभिभावक को मिलना हो तो उन्हें उस रजिस्टर में एंट्री करके उन्हें एक गॉर्ड खुद मिलवने जायेगा।
पृश्न: मैडम अगर किसी छात्रा को कोई परेशानी कॉलेज म ही हुई तो बो बात आप ताक कैसे पहुंचेगी?
उत्तर:सबसे पहली बात मै स्वयं उस छात्रा का सहयोग करूंगी लेकिन नगर किसी कारन वह छात्रा गुप्त तरह से अपनी समस्या होना नाम बातये बिना मुझतक पहुचना चाहे तो मेरेऑफ़िस के बाहर सुझाव बॉक्स है किसी भी प्रकार की समस्या हो या सुझाव वह छात्रा उस बॉक्स म डाल सकती है।

और बच्चो की पढ़ाई से लेकर किसी भी बात की समस्या को सुलझाने के लिए हमने हर क्लास में एक मेंटोर और मेनटी ग्रुप बनाया है जिसमे बच्चे अपनी हर समस्या अपने अध्यापक को बता सकते है।
पृश्न : मैडम आप छात्राओं की उनके करीयार में कैसे मदद कर रही है ?
उत्तर : हम समय समय पर बच्चो के लिए पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट की क्लासेस लगवाते है,स्पोर्ट्स में भी हर तरह से मदद करते है ट्रेनिंग सेक्शन ,प्लेसमेंट सेल ,कॅरिकुलम एक्टिविट्स युथ फेस्टिवल ,वुमेन सेल ,लैंगुएजे की भी क्लासेज लगवाते है जिससे की छात्राये एक्सपेरिएंस लोगो से कुछ सीख पाए।

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

शिक्षा के स्तर में कैसे सुधार हो और छात्राओ की सुरक्षा के लिहाज से कालेज कितना सुरक्षित है इसी सन्दर्भ में न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी ने राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य नम्रता शर्मा से की खास बातचीत में कुछ अंश

पृश्न  :   मैडम आप की इस कॉलेज में आपकी नियुक्ति हुए कितना समय हुआ है ? 
उत्तर : जी मुझे इस कॉलेज में 8 माह हो गये है।
पृश्न: आपने अभी तक इस कॉलेज में किन-किन समस्याओ पर ध्यान दिया है और उन पर क्या कार्य किया है?
उत्तर : मैंने हमारे कॉलेज की लाइब्रेरी की मरमत करवाई है,उसमे जरुरत की सभी किताबे बच्चो के लिए नयी मंगवाई है,पानी की समस्या जो की लम्बे समय से चली आ रही थी उसे ठीक करवाने के लिए टूबवैल का काम चल रहा है। बाकि पूरा प्रयास है की कॉलेज में कही भी कोई समस्या न हो.
पृश्न: कॉलेज में अध्यापको का उपयुक्त स्टाफ मौजूद है ?
उत्तर: जी अध्यापकों के स्टाफ में कमी की वजह से मैंने गवर्नमेंट से बात की है तो जल्दी ही स्टाफ पूरा हो जायेगा।
रिपोर्टर : मैडम आप ने अपने कॉलेज में लड़कियो की सुरक्षा के लिए क्या इंतज़ामात किये है?
उत्तर : जी पुलिस गेट के बहार तैनात रहती है। वुमेन हेल्प लाइन नंबर व शक्ति ऍप लड़कियों की मदद के लिय कॉलेज क अंदर ही नहीं बाहर भी 24 x 7 उपलब्ध है। और बात कॉलेज की तो मैन गेट पर सिक्योरिटी गॉर्ड है जिन्होंने एक रजिस्टर मेन्टेन किया हुआ है जिसमे अगर किसी छात्रा के अभिभावक को मिलना हो तो उन्हें उस रजिस्टर में एंट्री करके उन्हें एक गॉर्ड खुद मिलवने जायेगा।
पृश्न: मैडम अगर किसी छात्रा को कोई परेशानी कॉलेज म ही हुई तो बो बात आप ताक कैसे पहुंचेगी?
उत्तर:सबसे पहली बात मै स्वयं उस छात्रा का सहयोग करूंगी लेकिन नगर किसी कारन वह छात्रा गुप्त तरह से अपनी समस्या होना नाम बातये बिना मुझतक पहुचना चाहे तो मेरेऑफ़िस के बाहर सुझाव बॉक्स है किसी भी प्रकार की समस्या हो या सुझाव वह छात्रा उस बॉक्स म डाल सकती है। और बच्चो की पढ़ाई से लेकर किसी भी बात की समस्या को सुलझाने के लिए हमने हर क्लास में एक मेंटोर और मेनटी ग्रुप बनाया है जिसमे बच्चे अपनी हर समस्या अपने अध्यापक को बता सकते है।
पृश्न : मैडम आप छात्राओं की उनके करीयार में कैसे मदद कर रही है ?
उत्तर : हम समय समय पर बच्चो के लिए पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट की क्लासेस लगवाते है,स्पोर्ट्स में भी हर तरह से मदद करते है ट्रेनिंग सेक्शन ,प्लेसमेंट सेल ,कॅरिकुलम एक्टिविट्स युथ फेस्टिवल ,वुमेन सेल ,लैंगुएजे की भी क्लासेज लगवाते है जिससे की छात्राये एक्सपेरिएंस लोगो से कुछ सीख पाए।

				
Posted by: | Posted on: February 25, 2020

उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम में किया गया

गुडगाँव(दीपक शर्मा )| 16 फरवरी रविवार को उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम सेक्टर ४ सामुदायिक केंद्र में किया गया, जिसमे करोल बाग़, नोएडा, तिलक नगर और गुरुग्राम के लगभग 300 विद्यार्थियों एवं 40 स्वयंसेवकों ने उपाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण श्रीवास्तव जी के साथ भाग लिया।

वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों की मेहनत के साथ विद्यार्थियों का जोश और उत्साह भी देखने लायक था। 2 ज़ोन के 7 केंद्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत का प्रदर्शन किया और
आपसी सहयोग और श्रेष्ठतम व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ इस उत्सव को यादगार बना दिया।

यह उत्सव गुरुग्राम के सामुदायिक केंद्र मे उपाय की उपस्थिति एवं क्रियाकलापों को इस तरह दर्ज कराने में सफल रहा की बच्चों की पढ़ाई के साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधिओं का भी जीवन में कितना महत्व हैं। भविष्य में होने वाले इस तरह के अन्य कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता में मदद मिलेगी। साथ ही गुरुग्राम में सामाजिक कार्यो के प्रति समाज की जिम्मेदारी को भी युवा पीढ़ी भलीभाँति समझ सकेगी।

Posted by: | Posted on: February 24, 2020

कोरोना प्रभावित चीन के लिए मानव रचना में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने चीन में कोरोना वायरस से प्रभावित रोगियों के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा छात्रों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजदूत विजय नांबियार (आईएफएस, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर महासचिव और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में भारतीय राजदूत) ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए MRIIRS के छात्रों ने एक स्वर में कहा: “स्टे स्ट्रॉन्ग चाइना, वी आर विद यू”। छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने उन सभी लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना की, जो इस घातक बीमारी का सामना कर रहे हैं और उन लोगों के लिए मौन रखा जिनकी कोरोना वायरस के कारण जान चली गई।एक प्रेरक कदम में मानव रचना से 1000 से अधिक छात्रों और संकाय सदस्यों ने चीन में अपना समर्थन दर्ज करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए एक सुंदर कवर के साथ हस्ताक्षर पुस्तक हिमाद्रिश सुवन को सौंप दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाद्रि सुवन, अध्यक्ष-सीवाईएल ने की थी। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, पद्मश्री डॉ प्रीतम सिंह, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रोवीसी डॉ एमके सोनी, रजिस्ट्रा आरके अरोड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 24, 2020

रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद ने स्कूल परिसर में मोंटेसरी ग्रेजुएशन मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )बचपन का जश्न मनाना और एक बच्चे के प्रारंभिक वर्षों को अत्यधिक महत्व देनाए द रेयान स्कूलों के समूह ने मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन को अपने युवा शिक्षार्थियों को एक उपहार के रूप में मनाने की प्रवृत्ति शुरू की।रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद ने 22 फरवरी 2020 को स्कूल परिसर में मोंटेसरी ग्रेजुएशन मनाया।मेहमानों और माता.पिता का स्वागत उत्सव के रूप में किया गया था, जो स्कूल में प्रतीकात्मक रूप से मनाया जा रहा था और चारों ओर रंगों के एक दंगा के साथ वसंत के मौसम का स्वागत करता था।कार्यक्रम की शुरुआत रिकी ने सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने के लिए की थी। शो के प्रस्तुतकर्ता वर्ग 2 से आडिका, मैशा, अन्विता और मनवीर थे। कार्यक्रम की शुरुआत बाइबिल के पाठ, भगवान की प्रार्थना और विशेष प्रार्थना के बाद स्तुति और आराधना गीतों से हुई। एम 2 के छोटे लोगों ने दर्शकों का दिल जीत लिया क्योंकि उन्होंने इतनी ऊर्जा के साथ लॉर्ड्स की स्तुति गाई। प्रधानाचार्या निशा शर्मा ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और स्कूल और उसकी उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
छात्रों ने चेयरमैन सर डॉ। ए फ पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम मिसेज ग्रेस पिंटो को धन्यवाद दिया,उन्हें उनके गुरुओं ने उन्हें इतना खूबसूरत लर्निंग प्लेटफॉर्म दिया। सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देने के लिए m3 के बच्चों ने एक हालेलुयाह प्रस्तुति दी। समारोह का एक अद्भुत हिस्सा ग्लोबल वार्मिंग पर क्लास 1 और 2 के बच्चों द्वारा एडिंग द पेंग्विन सेव्स द वर्ल्ड” शीर्षक से संगीतमय उत्तेजक गीत था। छात्रों का नाटकीय और नृत्य कौशल मेहमानों और माता.पिता के लिए एक इलाज था। स्किट भी इस बूस्ट का रिफ्लेक्शन था कि रयानाइट्स सभी प्लेटफार्मों में आत्मविश्वास से भरे कलाकारों में खिलने और खिलने को मिलते हैं। इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए एम 3 के बच्चे बैन प्लास्टिक पर नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे और पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना रहे थे। समारोह का सबसे प्रतीक्षित हिस्सा विशेष प्रशंसा पुरस्कार था। कक्षा 1 और 2 के बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में ट्राफियां और प्रमाण पत्र मिले। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों की मेहनत और आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने माता.पिता के साथ अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी साझा किया। मीडिया से लेकर मॉडलिंग की दुनिया तक के मेहमानों की आकाशगंगा की तारीफ कम ही लोग कर रहे थे। कार्यक्रम के समापन कार्यक्रमए ष्हम साथ.साथ हम कर सकते हैं और हम साथ.साथ हैंष् नामक देशभक्ति की प्रस्तुति ने शांति और सद्भाव में रहने का संदेश दिया। हमारे राष्ट्र का मूल सार। कक्षा 1 और 2 के ऊर्जावान विपुल बच्चों के प्रदर्शन से माता.पिता मंत्रमुग्ध हो गए। केक पर चेरी निमिष बंसल का प्रदर्शन थाए जिसकी तेजए जागृत आवाज ने माता.पिता को हंस दिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के गान और राष्ट्रीय गान के बाद धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Posted by: | Posted on: February 24, 2020

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के सितारे शिखा और शिवा नरवाल इंडियन नेशन स्क्वाड मे करेंगे देश का नेतृत्व

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जैसे कि आप सबको ज्ञात ही है कि शिखा नरवाल और शिवा नरवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है यह दोनों शूटिंग खेल मे एक जाना – पहचाना नाम है जो की इन्होने राज्य , अन्तर्राज्य , जिले ,स्कूली गेम्स एवं बहुत से खेलो मे पदक जीतकर बनाया है .और इसी के साथ इंडियन नेशन स्क्वाड मे चयनित होकर इस करवाँ को आगे बढ़ाया है। शिखा और शिवा नरवाल दोनों ही कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि शिखा और शिवा दोनों ही प्रतिभा के धनी है और शूटिंग खेल मे इनका अचूक निशाना इनको कामयाबी की और अग्रसर कर रहा है इनकी उपलब्धि पर गर्व के साथ साथ एक निश्चिंता का भाव रहता है कि हमारे देश का भविष्य सुयोग्य हाथो मे है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता मे चयनित होने के साथ वह इसमें विजय भी प्राप्त करेंगे ऐसा उनका विश्वास और कामना है । इसी के साथ स्कूल की डायरेक्टर मेम ने शिखा और शिवा का मुँह मीठा करा कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी . इनकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल मे हर्ष का माहौल है।

Posted by: | Posted on: February 24, 2020

जज्बाती एवं मेहनतकश शिक्षाविध सतीश फोगाट

जिला गुड़गांव के गांव घघौंला (घघौलां) में वर्ष 1974 में एक साधारण परिवार में जन्मे सतीश कुमार ने अपनी आरंभिक शिक्षा दसवीं गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की | उसके पश्चात सेकेंडरी और स्नातक की शिक्षा पाने के लिए उन्होंने फरीदाबाद शहर की ओर रुख किया | सरकारी संस्थान पाली में ओनर्स इन हिंदी ,बीऐड तथा अंग्रेजी व दर्शनशास्त्र में परास्नातक की डिग्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से प्राप्त की तथा ऑनर्स इन हिंदी बीएड महर्षि विश्वविद्यालय रोहतक से प्राप्त की | हरियाणा व दिल्ली सरकार में बतौर प्राथमिक अध्यापक शिक्षण कार्य किया। सन 2001 में राजीव कॉलोनी,समय पुर रोड पर फोगाट पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय की शरुवात की | वर्ष 2010 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत महिला महाविद्यालय की शुरुआत की एवं ज्यादा से ज्यादा छात्रों के माध्यम से अनेक परिवारों से जुड़ शिक्षा प्रसार के इस पुनीत कार्य के समय साथ-साथ उन्होंने अपने संस्थान की एक गौरवमई पहचान बनाई | अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर रहे । सतीश फोगाट ने पूरी आत्मीयता और इमानदारी से इस समाज को शिक्षा देने के कार्यो की गरिमा को बनाए रखा | समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचे और वह सहज ही इसे स्वीकार करें इस बात को ध्यान में रख उन्होंने। वाजिब फीस के साथ उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान किए जिसको समाज के लोगों ने भरपूर समर्थन के साथ-साथ सराहा भी | फोगाट पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित स्थान पर है जिसके पीछे उनके पिता और संस्था के चेयरमैन रणवीर सिंह का आशीर्वाद और भरपूर समर्थन रहा है। उन्होंने हमेशा उनकी हौसला अफजाई की संघर्ष की इस राह में चलते हुए उनकी धर्मपत्नी व प्रधानाचार्य निकेता सिंह ने उन्हें मुश्किल की घड़ी में भी ना केवल भरपूर सहयोग दिया बल्कि निराश नहीं होने दिया। जीवन की राह में समाज की तरफ से सदैव सतीश फौगाट को अपनों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला यही तो ताकत थी | जिसके बल पर उन्होंने बड़ी से बड़ी चुनौतियों को स्वीकार किया और सफलता भी हासिल की उनकी ईमानदारी जिंदादिली और सच्ची भावना ने उन्हें हर वह सम्मान दिलाया जिसकी हर किसी की चाहत रहती है गांव में सबसे वृद्ध सशक्त स्वर्गीय दादा का आशीर्वाद और स्नेह से लड़खड़ाते हाथ जब उनके सर को छूते थे । उनमें असीम ऊर्जा और संघर्ष करने की क्षमता चौगुनी हो जाती थी। सतीश फोगाट के अनुसार वे किशोर न्याय बोर्ड फरीदाबाद जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के भी सदस्य रहे हैं। प्राइवेट स्कूल संघ के जिला पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान जैसे पदों को सुशोभित कर चुके हैं। साईं कालीन सत्र में फोगाट पब्लिक स्कूल के भवन में प्रयास संस्था के सहयोग से लड़कियों के निशुल्क शिक्षा दी जाती थी जिससे अब प्रातकालीन सत्र में समायोजित किया जा चुका है.|विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ाव उनकी खूबी है। गरीब मजलूम लोगों को सहारा देकर उनके हमकदम रहना भी उन्हें खूब अच्छा लगता है। रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद के साल 2015 से सदस्य रहे हे । इस क्लब के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में भरपूर भागीदारी निभाते हैं। सतीश फौगाट को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया चुका हे एवं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के द्वारा भी उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है |
अभी हाल ही नवंबर 2019 में यूके इंग्लैंड की राजधानी लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया था ,अभी आने वाली 29 फरबरी 2020 को उन्होंने सेंट्रल अमेरिका पनामा स्थित “Swahili university “के द्वारा विशाखा पटनम में आयोजित डिग्री वितरण समारोह में वाईस चांसलर के द्वारा मानद पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया जायेगा।