Saturday, February 1st, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 1, 2020

SVN English High school Navi Mumbai का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से किया गया

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | SVN English High school Navi Mumbai का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से किया गया | जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ अपनी भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश नाईक का स्वागत स्कूल के स्कूल के चैयरमेन राम पाटिल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया| कार्यक्रम की शुरूआत गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके की। इसके पश्चात बच्चों ने गणेश वंदना के रूप में एक मनमोहक नृत्य व स्वागत गीत पेश किया। बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम जिसमें हरियाणवी,राजस्थानी,पंजाबी गिदद के साथ साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वहां मौजूद अभिभावकों व अतिथियों की खूब तालियां बटोरी। इस मोके पर SVN English High school Navi Mumbai की प्रिंसिपल स्मिता वाईकर छात्रों की प्रतिभा को खूब सराहा और उन्हें जीवन में हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि स्कूलों में समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे छात्रों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्होनें कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है इसलिए हमें इन बच्चों में ऐसे संस्कार पैदा करने है ताकि यह आगे चलकर अपने माता पिता,अपने स्कूल और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन राम पाटिल ने कहा कि उनका मुख्य उददेश्य बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के साथ साथ उनका सर्वागीण विकास करना है। स्कूल में बच्चो को हिन्दुस्तान की संस्कृति, सभ्यता,तकनीकी शिक्षा व तकनीकी ज्ञान के बारे मेंं बताया जाता है ताकि वे आगे चलकर विश्व में भारत का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर अतिथियों द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों,अभिभावकों सहित शिक्षकगण एवं छात्रों की मेहनत को सराहते हुए किया।