Tuesday, February 4th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 4, 2020

प्रदेश की 3 दर्जन से ज्यादा बेटियों जींद में निर्भया अवार्ड से सम्मानित किया गया

जींद(विनोद वैष्णव ) | विभिन्न सामाजिक संस्थाओं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा, शाईनिंग स्टार्स फांऊडेशन हरियाणा, महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन हरियाणा इत्यादि द्वारा जींद में निर्भया की याद में राज्यस्तरीय निर्भया अवार्ड आयोजित किया गया। जींद के शाईनिग स्टार्स प्ले स्कुल भिवानी रोड़ पर आयोजित इस समारोह में प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करने वाली प्रदेश की बेटियों को निर्भया अवार्ड से नवाजा गया। इस राज्यस्तरीय निर्भया अवार्ड समारोह में प्रमुख अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद व महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार भोला, शाईनिंग स्टार्स फांउडेशन के अध्यक्ष मंजीत भोंसला, भाजपा के विधायक कृष्ण मिढ़ा की तरफ से राजन चिल्लाना, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी सेवा संघ के युवा प्रदेशाध्यक्ष मनोज स्वामी, डिप्टी सीएमओ डा. राजेश भोला, सावर गर्ग, रामधन जैन, दर्शन ढाण्डा, मुकेश शर्मा, सजन सैनी, सुशील सिंगला, मनोज गुप्ता, कुलदीप, मुकेश राठोर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह में हरियाणा के जाने माने कलाकार अमित ढूल, सुशील मस्ताना, रेणुका पंवार ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह में पुरे प्रदेश से चयनित की गई लगभग तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी बेटियों को निर्भया अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर समाज का नाम रोशन किया है। मंच संचालन रेखा धीमान, रामधन जैन व कोमल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोंधन में सोनाली फोगाट ने कहा की अग्रवाल समाज, शाईनिंग स्टार्स फांउडेशन व महात्मा गांधी शिक्षा एवं सामाजिक विकास संगठन द्वारा आज का जो निर्भया अवार्ड समारोह आयोजित किया गया उसके लिए इन संस्थाओं के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा की इस समारोह में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा की निर्भया की याद में इन संस्थाओं द्वारा पुरे प्रदेश की जो तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी बेटियों को सम्मानित किया गया वे सहरानीय हैं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा की आज के समारोह में ऐसी बेटियों को सम्मानित किया गया है जिन्होनें निर्भय होकर देश का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भोला ने बताया की आज जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उन में एक नाम रहा पानीपत की सविता आर्य का जो दुर्गा शक्ति ऐप के लिए अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक कर रही है। इन्हीं बेटियों में एक नाम था कुरूक्षेत्र की मुस्कान शर्मा का जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म पेडमैन से प्रेरित होकर पेड बनाने का काम शरू किया और अब मुस्कान शर्मा निशुल्क पेड वितरित करने का काम कर रही है। इन्हीं बेटियों में एक नाम रहा हिसार की सुदेश चहल का जो राह ग्रुप फाउंडेशन चलाकर स्लम बस्तियों में जाकर निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है।इस अवसर पर मंजींत भांेसला ने बताया की इन्हीं बेटियों में एक नाम रहा जींद जिले की सोनाली श्योकंद का जिन्होंने पराली जलाने पर अपने पिता तक की शिकायत कर डाली और उन्हे जुर्माना तक करवा डाला। इन्ही बेटियों में एक नाम रहा यमुनानगर कि गीता शर्मा का जो मिशन पाठशाला नाम से संस्था चलाकर स्लम बस्ती के जरूरत मंद लड़के व लड़कियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है। एक नाम रहा हिसार जिले की बुलबुल का जिसने नैशनल डीफ व ब्लाइंड चौम्पयनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर यह जता दिया कि सफलता में दिव्यांगता आड़े नहीं आती। एक नाम रहा जींद की शारदा आसरी का जो पिछले पांच साल से स्लम बस्ती के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। एक नाम रहा जींद के गांव खटकड़ की रहने वाली रीतू खटकड़ का जिसने कबड्डी में इंटरनेशनल खेल कर वलर्््ड कप जीता और देश का नाम रोशन किया। एक बेटी थी दालमवाला गांव की। बचपन में चारा काटने की मशीन में दानों हाथ कट गए थे लेकिन सुमन ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। लगातार मेहनत का परिणाम था कि शारीरिक विकलांगता आड़े नहीं आई और अब यह सुमन लाइफ इनश्योरेंस कंपनी में एडवाईजर के तौर पर कार्य कर रही है। इन्हीं बेटियों में एक नाम रहा कुरूक्षेत्र की पुनम सैनी का जो महिला सुरक्षा को लेकर समय-समय पर सेमीनार आयोजित करवाती रहती है। एक नाम रहा जींद जिले की ही रेखा धीमान का जो उड़ान होंसलों की संस्था के तहत मासिक धर्म जागरूकता अभियान चलाती है और इसी अभियान के तहत 1100 से ज्यादा लड़कियों को निशुल्क नैपकीन वितरित कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ 21 बेटियों को गोद लेकर उन्हें निशुल्क कोचिंग देने का काम कर रही हैं।इसके अलावा कैथल से शैली वालिया, कुरूक्षेत्र से मुस्कान शर्मा, पानीपत से सविता आर्य, हिसार से सुदेश चहल पूनिया, सिरसा से चाहत गोयल, पंचकूला से सविता गर्ग, लाड़वा से पूनम सैनी, सफीदों से गीतांजली, सोनीपत से मोनिका दहिया, सुमन अहलावत, जींद से सरोज एएसआई, नरवाना से खिलाड़ी आशु और मीनू, हिसार से बुलबुल गोयल, जुलाना से प्रीति रोहिला, जींद से रीथम सोनी, जींद से मंजू डिगाना, जींद से मुस्कान वत्स व उदित्या वत्स, युमनानगर से रजनी गोयल व गीता शर्मा इत्यादि ऐसी बेटियों को भी निर्भया अवार्ड सम्मारोह से नवाजा गया जिन्होंने निर्भिक होकर अपने समाज का नाम रोशन किया है।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।वसंत की शुरुआत का स्वागत करने के लिए, रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन किया ।हरियाणा की भाजपा प्रवक्ता, महिला आयोग, हरियाणा की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने वसंत पर्व का उद्घाटन किया।स्कूल ने शानदार मस्ती से भरे रंगों और ध्वनियों का एक लुक दिया, जिसमें छोटे बच्चों के लिए बाउंसिंग कैसल के साथ-साथ माता-पिता और छात्रों के लिएस्टालों औरप्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया था । यह उन छात्रों के लिए प्रबंधन और उद्यमता के कौशल सीखने का अवसर था जो बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दिन का आनंद लेने के लिए आए थे। स्प्रिंग थीम पर ड्राइंग तथा नृत्य प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों से सुसज्जित स्टॉल को अभिभावको के द्वारा बहुत पसन्द किया गया।छात्रों द्वारा लगाया गया फ्लावर शो प्रकृति के खूबसूरत रंगों को उनकी लाजवाब सुन्दरता को सराहने का एक प्रयास था। अच्छी तरह से खिले और सजे हुए पौधे जैसे कि पैंसी, कार्नेशन, गुलाब, डेलिया, फ़र्न पाम और कई पौधे थे जो आँखों के लिए एक सुखद आकर्षण प्रस्तुत कर रहे थे। कार्निवल एक बड़ी सफलता थी जहां छात्रों ने अपने जीवन कौशल को अनुशासित रखने की सीख लीतथा परिवेश को साफ रखने की शपथली। चेयरमैन डा ए.एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक मैडम ग्रेस पिंटो की मेंटरशिप के तहत उनके द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के तहत यह एक सफल प्रयास था ।प्रिंसिपल निशा शर्मा ने छात्रों तथा अध्यापिकाओ के प्रयासों की सराहना की।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

आशा कान्वेंट स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद, 27 जनवरी। सैक्टर-22 संजय कालोनी स्थित आशा कान्वेंट स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोस्वामी किशनलाल महाराज व उनके सुपुत्र गोस्वामी विकास उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आशा कान्वेंट, एलपिस कान्वेंट, आशा पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन मनीषा और रितिका ने सफलता पूर्वक किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीश भाटिया, ललित मदान, रेनू मल्होत्रा, स्कूल के चेयरमैन एल.पी. मदान ने आए हुए अतिथियों, अभिभावक व छात्रों को विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। विद्यालय के प्रिंसीपल राजेश मदान ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-माला एवं बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मेयर सुमन बाला ने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य होगें। इसलिए हमें इन्हें अच्छे संस्कार देकर इनके भविष्य को स्वर्णिम बनाना होगा। हर मां-बाप चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा इंसान बनें ताकि वह देश व समाज का भला कर सकें। इस अवसर पर मुकेश संदुजा, आर.के. गुप्ता, लेखराज नागर, ओमवीर सिंह, अनुपम दत्ता, विनोद कौशिक, कमाण्डो फिरे चंद नागर, डा. हेमलता शर्मा, प्रदीप गुप्ता, संजीव कुशवाहा, सचिन तंवर, मुकेश लखानी, ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र बल्हारा, शिक्षाविद् नंदराम पाहिल, एडवोकेट अमित जैन, रामवीर भड़ाना, गुलशन बजाज, डालचंद सारन सहित अभिभावक एवं छात्र गण मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

महाशय श्रीचन्द पब्लिक स्कूल में आज हवन का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।सूरजकुण्ड के अनगंपुर गांव स्थित महाशय श्रीचन्द पब्लिक स्कूल में आज हवन का आयोजन किया गया। यह हवन आने वाली परीक्षा में बच्चों के बेहतर परिणाम और उनके उज्जवल भविष्य के लिए किया गया जिसमें स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने भाग लेकर इसमें आहूति डाली। इस मौके पर स्कूल के चेयरमेन सुबोध महाशय,कपिल महाशय,रमेश आर्य,धर्मबीर,सहदेव शास्त्री और स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुबोध महाशय ने कहा कि पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी वार्षिक परीक्षा दें फल आपको अवश्य मिलेगा। उन्होनें कहा कि हवन कराने का मुख्य उदेश्य बच्चों को विधा के साथ साथ अच्छे संस्कार देना है ताकि वो समाज के साथ साथ राष्ट्र का नाम भी रोशन करें। उन्होनें कहा कि हमेशा मात-पिता व गुरूजनों का आदर करना चाहिए। कपिल महाशय ने कहा कि जीवन में हमेशा हंसते रहना चाहिए जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। उन्होनें कहा कि शास्त्रों में शिक्षक को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। इस मौके पर अखिलेश,चन्द्र भूषण,संजय,योगेश्वरी,नदिता,दीपिका,पूनम,गीता शर्मा मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

मनस्कृति स्कूल में आज ड्रीम इंडिया का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।सेक्टर-82 स्थित मनस्कृति स्कूल में आज ड्रीम इंडिया का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला तथा ब्लयू रिकॉर्ड प्रोडेक्शन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की मिस इंडिया 2018 की विजेता मैडम ईशा रहीं। समारोह में शहीद संदीप का परिवार व आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 बी एवं डी ब्लाक के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के उन सैकड़ों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्हें ड्रीम इंडिया द्वारा निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा जेसी बोस यूनिवर्सिटी तथा मानव रचना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व गायन की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। वहीं राज्य स्तरीय योग विजेता लावण्य शर्मा द्वारा योग की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।इस मौके पर मुख्यातिथिों ने गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही ड्रीम इंडिया संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब व वंचित तबकों को शिक्षित करने में ड्रीम इंडिया संस्था सराहनीय योगदान दे रही है तथा अन्य संस्थाओं व संगठनों को भी इस तरह की मुहिम को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा द्वारा ही गरीब व वंचित जन अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर द्वारा सोमवार को इंटर स्कूल स्पोट्स मीट का आयोजन किया गया

फरीदाबाद, 3 फरवरी। कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर द्वारा सोमवार को इंटर स्कूल स्पोट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दो श्रेणियों के खेलों का आयोजन किया गया। पहली श्रेणी में कक्षा तीन व पांच का गु्रप बनाया गया जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी व आठवीं को लिया गया। स्पोर्ट्स मीट कर्मभूमि संस्था की चारों ब्रांचों जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय ब्रांच व शिक्षा मंदिर कान्वेंट स्कूल के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुईं।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पर्वतीय पुलिस चौकी के इंचार्ज जगजीत सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी स्पोट्र्स फरीदाबाद बीआर धनखड़, हरबीर सिंह तथा मॉर्डन केडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर उपस्थित रहे। इस मौके पर नाहर सिंह स्टेडियम के एथैलिटक कोच साजिद हुसैन, एथैलिटक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्यबीर धनखड़, स्कूल चेयरमैन नंदराम पाहिल, वाइस चेयरमैन डा. विशेष बेनिवाल तथा महासचिव राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में जनक सिंह रावत, मुकेश कटारिया, सुनीता अदलक्खा व संदीप राय का विशेष योगदान रहा।