Thursday, February 13th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 13, 2020

16 फरवरी रविवार को *उपाय* (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम किया जाएगा

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) |16 फरवरी रविवार को उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम सेक्टर ४ सामुदायिक केंद्र में किया जाएगा, जिसमे करोल बाग़,नोएडा, तिलक नगर और गुरुग्राम के लगभग 300 विद्यार्थियों एवं 40 स्वयंसेवकों उपाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण श्रीवास्तव के साथ भाग लेंगे।उपाय के इस कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों की मेहनत के साथ विद्यार्थियों का जोश और उत्साह भी देखने लायक होगा। 2 ज़ोन के 7 केंद्रों से नाच, नाटक और संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा और आपसी सहयोग और श्रेष्ठतम व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ इस उत्सव को यादगार बनाने का प्रयास किया जाएगा।यह उत्सव गुरुग्राम के सामुदायिक केंद्र मे उपाय की उपस्थिति एवं क्रियाकलापों तथा बच्चों की पढ़ाई के साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों का भी जीवन में महत्व दर्शाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गुरुग्राम में सामाजिक कार्यो के प्रति समाज की जिम्मेदारी को भी युवा पीढ़ी भलीभाँति समझ सकेगी।

उपाय एक एनजीओ हैं, जो समाज के ऐसे उपेक्षित और वाँछित बच्चों को शिक्षा देने के अतिरिक्त उनके सम्पूर्ण व्यक्तिगत विकास पर भी ध्यान देती हैं, जो उन्हें उन्हीं के समाज के लोग नहीं दे पाते हैं। यह वार्षिक कार्यक्रम भी उस लक्ष्य प्राप्ति का एक हिस्सा मात्र हैं।आप सभी उपाय के इस कार्यक्रम में परिवार सहित आएं तथा बच्चो एवं उपाय के स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाएं।