Friday, February 14th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 14, 2020

एग्जाम में कैसे सफल बने जानिये शिक्षाविद वेदपाल धनकड़ से

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | नवयुग स्कूल के प्रिंसिपल वेदपाल धनकड़ ने छात्रों एवं अभिभावकों को सन्देश देते हुए कहा लो सर्वप्रथम यह सुनिश्चित करें कि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने चाहिए| यदि आपका बच्चा असहज महसूस करता है तो स्कूल में अध्यापकों से अवश्य सम्पर्क करें| यह सुनिश्चित करें कि वह समय से अपना भोजन ले रहा/रही है तथा नींद भी पूरी ले रहा/रही है| परीक्षा के दिनों में पढ़ने के साथ साथ समय से सोना व समय से खाना व खुश रहना भी नितांत आवश्यक है |
महत्वपूर्ण बात याद रखने लायक :-
परीक्षा के दिनों में शादी, पार्टी में जाने से उसे बचायें| उसकी ऊर्जा एवं समय बचाना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं| – उसे कहें कि वह अपने विषय के अध्यापक के सम्पर्क में अवश्य रहे क्योंकि क्या पढ़ना है? कैसे पढ़ना है? – यह मार्ग निर्देशन बच्चे को नियमित रूप से मिलते रहना चाहिए| अधिकतर समय वह घर पर ही रहे और परीक्षा की तैयारी करे| जो पढ़ा है उसे अवश्य दोहराये तथा लिख कर भी देखे| उसका आत्मविश्वास बना कर रखे| बार-बार ज्यादा टोका टाकी न करे तथा दूसरे विद्यार्थियों से तुलना कर ताने भी न मारें, कोशिश करें कि बच्चे का मूड ठीक रहे|

परीक्षा के समय में अपने बच्चे को T.V, Mobile तथा social media (Facebook, Whatsapp) आदि से दूर रखें| वह किसी तरह की अफवाह फ़ैलाने से दूर रहे तथा किसी भी तरह के अनुचित message को न Accept करे न ही आगे forward करे| परीक्षा की Datesheet रोज़ देखते रहें, उसी हिसाब से Subject की तैयारी करें|

परीक्षा केंद्र को आप एक दिन पहले अवश्य देखकर आयें ताकि परीक्षा के दिन आपको समय से पहुँचने में आसानी हो| परीक्षा केंद्र पर आप अपने बच्चे को प्रातः 9:45 तक अवश्य पहुँचा दें| 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही है| तथा दोपहर 1:30 बजे परीक्षा केंद्र से लाने की जिम्मेदारी भी स्वयं वहन करें| – गाड़ी, बाइक देकर आप अपने बच्चे की जान जोखिम में न डालें|

घर छोड़ने से पहले आप सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा School Uniform में अवश्य होना चाहिए तथा उसके पास School I-Card, Admit Card तथा परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री जैसे – Pen, Pencil, Eraser, Scale etc. एक Transparent pouch में रखे होने चाहिए| इसके अतिरिक्त किसी तरह का electronic gadget – mobile phone, electronic watch और किसी प्रकार का लिखा हुआ या प्लेन पेपर बच्चे के पास नहीं होना चाहिए|

आप अपने बच्चे को समझायें कि वह अनुशासन में रहे, परीक्षा केंद्र पर अध्यापकों का सम्मान करे तथा परीक्षा संचालन में सहयोग करे| परीक्षा के दौरान शांति बना के रखे तथा दूसरे विद्यार्थियों को Disturb न करे| बच्चे का व्यवहार आपके परिवार के संस्कारों की पहचान कराता है| वह अपनी, अपने परिवार की और स्कूल की गरिमा बना कर रखे|

हम आपके सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हैं तथा अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हैं|

Posted by: | Posted on: February 14, 2020

स्नेह विद्या निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर के दौरान 175 बच्चों ने करवाई जांच :- वीरेंदर चंदीला

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मुख की सुंदरता दांतों से है और दांतों को साफ और स्वस्थ रखना हमारी जिमेदारी है। दांतों की अस्वस्थता के कारण मुख से जुड़ी कई बीमारियां जन्म ले लेती है। यह बात गांव फतेहपुर चंदीला स्थित स्नेह कांवेंट स्कूल में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयमैन वीरेंद्र चंदीला ने कही।उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चे दांतों की सफाई के प्रति लापरवाह होते हैं। यह माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को सुबह और शाम दांतों में बु्रश करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सिटी अस्पताल के डाक्टरों ने 175 छात्र-छात्राओं के दंतों की जांच कर उन्हें दांतों से संबंधित जानकारियां दी तथा बच्चों को एक कार्ड भी मुहैया करवाया गया जिसमें वह दो हजार रुपए तक की बीमारी का इलाज मु�त करवा सकते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक शानू चंदीला, प्रिंसीपल गीता मित्तल ने डाक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि वे इस तरह के आयोजन कर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनू चावला और सरीता का विशेष योगदान रहा।