Tuesday, February 25th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: February 25, 2020

समाज सेवा ही मेरा परम धर्म है -राकेस कुमार

सिद्ध पीठ श्री महाकाली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार से मंदिर के विकास कार्यो को लेकर न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार पूजा सोलंकी ने की खास बात चीत …..
प्रसन -सर इन 16 वर्षो में मंदिर के विकास में आपने क्या योगदान दिया हे …
उत्तर – मैने गरीब कन्याओ का विवाह करवाया हे ,साथ ही साई बाबा , काली माता ,शिव जैसे कई देवी -देवताओ की मूर्ति स्थापित की हे |

-प्रसन –आपको इसकी प्रेरणा कहा से मिली ?..
उत्तर – इसकी प्रेरणा मुझे मेरे माता- पिता से मिली, मेरे माँ बाप शुरुआत से मंदिर में जाकर लोगो की सेवा किया करते थे |उन्ही को देख कर मेरे अंदर सेवा भाव आया |
प्रश्न – अक्सर मंदिरो की ऐसी संस्थाओ पर यह आरोप लगाया जाता है की वो मंदिर की संस्था में आये पैसो का दुरुपयोग करते है इसमें आपका क्या कहना है ?
उत्तर – यह तो लोगो की सोच हे ,लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है हम इन पैसे को लोगो के विकास हेतु ही प्रयोग में लाते है
प्रसन -ऐसा कहा जाता हे की राकेस उफ़ रकू की दबंग प्रवर्ति को देखते हुए कोई इस कार्य के लिए आगे नहीं आता इसमें आपकी क्या राय हे ?
उत्तर –इसे तो हम विपक्षी पार्टियों की साजिस कह सकते हे ,लेकिन हम इस कार्य में योगदान देने का सबको बराबर मौका देते हे |
प्रश्न –दर्शको को कोई सन्देश देना चाहेंगे ?
उत्तर -मेरा लोगो को बस यही सन्देश है की ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़े और इस कार्ये में अपना योगदान दे |

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

यह Eyebrow आपके चेहरे को बनायेगी आकर्षक जानिये ब्यूटी एक्सपर्ट ….

चेहरे को सुंदर व् आकर्षक बनाने के लिए आईब्रो का भी चेहरे पर सही होनी चाहिए ,आपको बता दे हर तरह के चेहरे के लिए अलग अलग आइब्रो होती है,आपके चेहरे के लिए कौन सी आइब्रो आकर्षक लगेगी। जानिए हमारी रिपोर्टर सुनैना सिंह की इस खाश रिपोर्ट ।

ओवल चेहरे पर उभरी हुई आईब्रो अच्छी लगती हैं। आप कभी भी आईब्रो बनवाएं हल्का सा उभार लेते हुए बनवाएं। इस तरह के चेहरे वाली सेलिब्रिटीज भी इसी तरह से आईब्रो बनवाती हैं। अपना आईब्रो इस तरह से बनवाएं कि उसका अंतिम हिस्सा नीचे की ओर मुडऩा चाहिए, कान के निचले हिस्से की तरफ।

गोल चेहरा -यदि आपका चेहरा गोल है तो ऊंची सी आईब्रो बनवाएं, जिसमें बीच से ज्यादा उभार हो। गोल चेहरे पर राउंड शेप आईब्रो कभी न बनवाएं। आपकी आईब्रो कर्व वाली होनी चाहिए। आपके आईब्रो का अंतिम हिस्सा कान के ऊपर की ओर जाना चाहिए।


वर्गाकार चेहरा- आपको बता दे की वर्गाकार चेहरे में जॉलाइन भी वर्गाकार होती है। इस तरह की महिलाओं को आईब्रो ऊंची रखनी चाहिए और आइब्रो का एंगल शार्प रखने चाहिए।जिससे उन्हें काफी आकर्षक आकर्ति मिलती है।

स्क्वॉयर फेस –यदि आपका फेस स्क्वॉयर है, तो आईब्रो चौड़ी रखें। हल्की सी गोल बनवाएं। पूरी तरह से कर्व करवाने से बचें। लंबा चेहरा है, तो आईब्रो कर्व नहीं करनी करवाएं। आईब्रो सीधी और सपाट होनी चाहिए। आईब्रो का अंतिम हिस्सा कान के ऊपर तक जाना चाहिए।

हार्ट चेहरा –आपका चेहरा हार्ट शेप का है तो राउंड शेप में आईब्रो बनवाएं। आईब्रो में कर्व बेहद हल्का होना चाहिए। इससे चेहरे की खूबसूरती में इजाफा होता है। आपके आईब्रो का अंतिम हिस्सा कान के बीच के हिस्से की दिशा में जाना चाहिए।

डायमंड चेहरा – आपका चेहरा डायमंड शेप का है, तो आपको अपना आईब्रो गोलाकार या फिर हल्के-से कर्व के आकार में बनवाना चाहिए।इससे आपका चेहरा और भी आकर्षक लगेगा।

आइब्रो को ज्यादा नुकीला न बनवाएं। आइब्रो हमेशा आपकी आंखों से थोड़ी लंबी होनी चाहिए। अगर आपकी नाक बड़ी और चौड़ी है, तो दोनों आइब्रो के बीच की दूरी बहुत ज्यादा न रखें। दोनों आइब्रो के बीच की दूरी आपके दोनों आंखों के बीच की दूरी के बराबर होनी चाहिए।

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म डीप द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के एनएसवी शिविर जोकि24 फरवरी से 7 मार्च तक जिला पलवल में चलाया जाएगा का सुभारम्भ किया गया

पलवल ( दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )|सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म डीप द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के एनएसवी शिविर जोकि24 फरवरी से 7 मार्च तक
जिला पलवल में चलाया जाएगा का सुभारम्भ किया गया इस परियोजना के तहत परिवार नियोजन बिना चीरा वाला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रह्मदीप द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल पलवल में 24 फरवरी से 7 मार्च तक एनएसवी शिविर का आयोजन किया जाएगा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत किसी भी कार्य दिवस में इच्छुक व्यक्ति नागरिक अस्पताल पलवल में आकर इसका लाभ उठा सकता है नसबंदी कराने वाले पुरुष को ₹2000 व नल बंदी कराने वाली महिला को 1400 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । सेवा का लाभ उठाने वाले महिला एवं पुरुष अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक अकाउंट की कॉपी साथ लेकर आएं ताकि प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द उसके खाते में दी जा सके ।

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

शिक्षा के स्तर में कैसे सुधार हो और छात्राओ की सुरक्षा के लिहाज से कालेज कितना सुरक्षित है इसी सन्दर्भ में न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी ने राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य नम्रता शर्मा से की खास बातचीत में कुछ अंश

पृश्न : मैडम आप की इस कॉलेज में आपकी नियुक्ति हुए कितना समय हुआ है ?
उत्तर : जी मुझे इस कॉलेज में 8 माह हो गये है।
पृश्न: आपने अभी तक इस कॉलेज में किन-किन समस्याओ पर ध्यान दिया है और उन पर क्या कार्य किया है?
उत्तर : मैंने हमारे कॉलेज की लाइब्रेरी की मरमत करवाई है,उसमे जरुरत की सभी किताबे बच्चो के लिए नयी मंगवाई है,पानी की समस्या जो की लम्बे समय से चली आ रही थी उसे ठीक करवाने के लिए टूबवैल का काम चल रहा है। बाकि पूरा प्रयास है की कॉलेज में कही भी कोई समस्या न हो.
पृश्न: कॉलेज में अध्यापको का उपयुक्त स्टाफ मौजूद है ?
उत्तर: जी अध्यापकों के स्टाफ में कमी की वजह से मैंने गवर्नमेंट से बात की है तो जल्दी ही स्टाफ पूरा हो जायेगा।
रिपोर्टर : मैडम आप ने अपने कॉलेज में लड़कियो की सुरक्षा के लिए क्या इंतज़ामात किये है?
उत्तर : जी पुलिस गेट के बहार तैनात रहती है। वुमेन हेल्प लाइन नंबर व शक्ति ऍप लड़कियों की मदद के लिय कॉलेज क अंदर ही नहीं बाहर भी 24 x 7 उपलब्ध है। और बात कॉलेज की तो मैन गेट पर सिक्योरिटी गॉर्ड है जिन्होंने एक रजिस्टर मेन्टेन किया हुआ है जिसमे अगर किसी छात्रा के अभिभावक को मिलना हो तो उन्हें उस रजिस्टर में एंट्री करके उन्हें एक गॉर्ड खुद मिलवने जायेगा।
पृश्न: मैडम अगर किसी छात्रा को कोई परेशानी कॉलेज म ही हुई तो बो बात आप ताक कैसे पहुंचेगी?
उत्तर:सबसे पहली बात मै स्वयं उस छात्रा का सहयोग करूंगी लेकिन नगर किसी कारन वह छात्रा गुप्त तरह से अपनी समस्या होना नाम बातये बिना मुझतक पहुचना चाहे तो मेरेऑफ़िस के बाहर सुझाव बॉक्स है किसी भी प्रकार की समस्या हो या सुझाव वह छात्रा उस बॉक्स म डाल सकती है।

और बच्चो की पढ़ाई से लेकर किसी भी बात की समस्या को सुलझाने के लिए हमने हर क्लास में एक मेंटोर और मेनटी ग्रुप बनाया है जिसमे बच्चे अपनी हर समस्या अपने अध्यापक को बता सकते है।
पृश्न : मैडम आप छात्राओं की उनके करीयार में कैसे मदद कर रही है ?
उत्तर : हम समय समय पर बच्चो के लिए पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट की क्लासेस लगवाते है,स्पोर्ट्स में भी हर तरह से मदद करते है ट्रेनिंग सेक्शन ,प्लेसमेंट सेल ,कॅरिकुलम एक्टिविट्स युथ फेस्टिवल ,वुमेन सेल ,लैंगुएजे की भी क्लासेज लगवाते है जिससे की छात्राये एक्सपेरिएंस लोगो से कुछ सीख पाए।

Posted by: | Posted on: February 25, 2020

शिक्षा के स्तर में कैसे सुधार हो और छात्राओ की सुरक्षा के लिहाज से कालेज कितना सुरक्षित है इसी सन्दर्भ में न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी ने राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य नम्रता शर्मा से की खास बातचीत में कुछ अंश

पृश्न  :   मैडम आप की इस कॉलेज में आपकी नियुक्ति हुए कितना समय हुआ है ? 
उत्तर : जी मुझे इस कॉलेज में 8 माह हो गये है।
पृश्न: आपने अभी तक इस कॉलेज में किन-किन समस्याओ पर ध्यान दिया है और उन पर क्या कार्य किया है?
उत्तर : मैंने हमारे कॉलेज की लाइब्रेरी की मरमत करवाई है,उसमे जरुरत की सभी किताबे बच्चो के लिए नयी मंगवाई है,पानी की समस्या जो की लम्बे समय से चली आ रही थी उसे ठीक करवाने के लिए टूबवैल का काम चल रहा है। बाकि पूरा प्रयास है की कॉलेज में कही भी कोई समस्या न हो.
पृश्न: कॉलेज में अध्यापको का उपयुक्त स्टाफ मौजूद है ?
उत्तर: जी अध्यापकों के स्टाफ में कमी की वजह से मैंने गवर्नमेंट से बात की है तो जल्दी ही स्टाफ पूरा हो जायेगा।
रिपोर्टर : मैडम आप ने अपने कॉलेज में लड़कियो की सुरक्षा के लिए क्या इंतज़ामात किये है?
उत्तर : जी पुलिस गेट के बहार तैनात रहती है। वुमेन हेल्प लाइन नंबर व शक्ति ऍप लड़कियों की मदद के लिय कॉलेज क अंदर ही नहीं बाहर भी 24 x 7 उपलब्ध है। और बात कॉलेज की तो मैन गेट पर सिक्योरिटी गॉर्ड है जिन्होंने एक रजिस्टर मेन्टेन किया हुआ है जिसमे अगर किसी छात्रा के अभिभावक को मिलना हो तो उन्हें उस रजिस्टर में एंट्री करके उन्हें एक गॉर्ड खुद मिलवने जायेगा।
पृश्न: मैडम अगर किसी छात्रा को कोई परेशानी कॉलेज म ही हुई तो बो बात आप ताक कैसे पहुंचेगी?
उत्तर:सबसे पहली बात मै स्वयं उस छात्रा का सहयोग करूंगी लेकिन नगर किसी कारन वह छात्रा गुप्त तरह से अपनी समस्या होना नाम बातये बिना मुझतक पहुचना चाहे तो मेरेऑफ़िस के बाहर सुझाव बॉक्स है किसी भी प्रकार की समस्या हो या सुझाव वह छात्रा उस बॉक्स म डाल सकती है। और बच्चो की पढ़ाई से लेकर किसी भी बात की समस्या को सुलझाने के लिए हमने हर क्लास में एक मेंटोर और मेनटी ग्रुप बनाया है जिसमे बच्चे अपनी हर समस्या अपने अध्यापक को बता सकते है।
पृश्न : मैडम आप छात्राओं की उनके करीयार में कैसे मदद कर रही है ?
उत्तर : हम समय समय पर बच्चो के लिए पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट की क्लासेस लगवाते है,स्पोर्ट्स में भी हर तरह से मदद करते है ट्रेनिंग सेक्शन ,प्लेसमेंट सेल ,कॅरिकुलम एक्टिविट्स युथ फेस्टिवल ,वुमेन सेल ,लैंगुएजे की भी क्लासेज लगवाते है जिससे की छात्राये एक्सपेरिएंस लोगो से कुछ सीख पाए।

				
Posted by: | Posted on: February 25, 2020

उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम में किया गया

गुडगाँव(दीपक शर्मा )| 16 फरवरी रविवार को उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम सेक्टर ४ सामुदायिक केंद्र में किया गया, जिसमे करोल बाग़, नोएडा, तिलक नगर और गुरुग्राम के लगभग 300 विद्यार्थियों एवं 40 स्वयंसेवकों ने उपाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण श्रीवास्तव जी के साथ भाग लिया।

वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों की मेहनत के साथ विद्यार्थियों का जोश और उत्साह भी देखने लायक था। 2 ज़ोन के 7 केंद्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत का प्रदर्शन किया और
आपसी सहयोग और श्रेष्ठतम व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ इस उत्सव को यादगार बना दिया।

यह उत्सव गुरुग्राम के सामुदायिक केंद्र मे उपाय की उपस्थिति एवं क्रियाकलापों को इस तरह दर्ज कराने में सफल रहा की बच्चों की पढ़ाई के साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधिओं का भी जीवन में कितना महत्व हैं। भविष्य में होने वाले इस तरह के अन्य कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता में मदद मिलेगी। साथ ही गुरुग्राम में सामाजिक कार्यो के प्रति समाज की जिम्मेदारी को भी युवा पीढ़ी भलीभाँति समझ सकेगी।