March, 2020

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 17, 2020

जानिए अब तक भारत वर्ष के किन- किन राज्यो में कितने लोग हुए कोरोना वायरस से प्रभावित।

कोरोना वायरस के कहर के कारण अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि में नहीं बंटेगा बालभोग-भंडारा
11 मार्च को, WHO ने नोवेल कोरोनावायरस रोग घोषित किया।(COVID-19) एक महामारी के रूप में फैल गया है (एक महामारी जो फैल गई है
दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए)। उसी दिन, भारत के प्रधान मंत्री के निर्देशानुसार,समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) का गठन किया गया था।तैयारियों और किए गए उपायों की निगरानी और मूल्यांकन करें देश में COVID-19 के प्रबंधन के बारे में। भारत सरकार ने महामारी के तहत शक्तियों का आह्वान किया है। वायरस और COVID-19 को ‘अधिसूचित आपदा’ के तहत घोषित किया।रोग अधिनियम, तैयारियों और युक्तियों को बढ़ाने के लिए वायरस और COVID-19 को ‘अधिसूचित आपदा’ के तहत घोषित किया।आईये जानते है भारत में कितने देशो में कितने लोग इस वायरस से प्रभावित हूँ चुके हैं। पूजा सोलंकी इस खास रिपोर्ट में। ….

14 मार्च (05:00 बजे) तक, के कुल 84 मामले -भारत में COVID-19 की सूचना मिली है (67 भारतीय राष्ट्रीय और 17 विदेशी नागरिक प्रभावित हुए और कुल 10 ठीक हो गए और 2 की मौत हो गई)।

13 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश – आंध्र प्रदेश (1 मामला), दिल्ली (7) ,मामले), हरियाणा (14 मामले), जम्मू और कश्मीर (2) ,मामले), कर्नाटक (6 मामले), केरल (19 मामले), लद्दाख (3 मामले), महाराष्ट्र (14 मामले), पंजाब (1) मामला), राजस्थान (3 मामले), तेलंगाना (1 मामला), तमिलनाडु (1 मामला) और उत्तर प्रदेश (12 मामले)

https://www.who.int/docs/default-source/wrindia/situation-report/india-situation-report-7.pdf?sfvrsn=cf4a7312_2 यह सारी जानकारी यह से ली गयी है .

Posted by: | Posted on: March 17, 2020

कोरोना वायरस के कहर के कारण अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि में नहीं बंटेगा बालभोग-भंडारा

मथुरा (मनोज शर्मा ) | श्रीकृष्ण जन्मभूमि में नहीं बंटेगा बालभोग-भंडारा, कोरोना वायरस के चलते जारी हुई कई पाबंदियां।कोरोना वायरस के भारत में मरीजों के मिलने के बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि में बालभोग वितरण एवं भंडारा, केशवदेव मंदिर में सुबह और शाम का कीर्तन स्थगित कर दिया गया है। अखंड संकीर्तन कक्ष में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। गुफा झांकी भी बंद कर दी गई है। यह गाइडलाइन मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवासंस्थान ने जारी की हैं। मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार मंदिर के पुजारी और कर्मचारी अग्रिम निर्देश तक मंदिर परिसर से बाहर अतिआवश्यक होने पर ही जाएंगे। श्रद्धालुओं से एक मीटर की दूरी बना कर रखने और किसी भी व्यक्तिगत पूजा कथा आदि में सम्मिलित न होने को कहा है। किसी भी भक्त से सीधे माला या अन्य कोई सामग्री स्वीकार न करने तथा इसके लिए एक टोकरी रखने एवं भक्तों से पुष्प टोकरी में अर्पित करने का आग्रह करने के निर्देश हैं। मंदिर परिसर में कीटाणु नाशक द्रव्य से पोंछा और साफ-सफाई करने, गेस्ट हाउस में कमरे देते समय विशेष सावधानी बरतने, किसी का स्वास्थ खराब होने पर तुरंत अधिकृत डॉक्टर के पास जाने का आग्रह करने के निर्देश हैं। बालभोग वितरण एवं भंडारा आदि अग्रिम निर्देश तक स्थगित कर दिए गए हैं। केशव देव मंदिर में साउंड सिस्टम पर भजन कीर्तन चलते रहेंगे। अखंड संकीर्तन कक्ष में दर्शनर्थियों का प्रवेश तत्काल बंद कर दिया गया है।मंदिर में सभी पुजारी और कर्मचारी मास्क का प्रयोग करेंगे और भीड़ से यथासंभव बचेंगे। किसी भी कर्मचारी, उनके परिजन एवं परिसर के निवासी पूर्ण सावधानी बरतेंगे। यदि किसी को कोरोना का लक्षण दिखे तो तुरंत मुख्य अधिशासी, जनसम्पर्क अधिकारी/ कार्यालय को सूचित करेंगे। सभी दुकानदार एवं उनके कर्मचारी मास्क का प्रयोग करेंगे। श्रद्धालुओं, कर्मचारियों के हाथ साफ करने के लिए कीटाणुनाशक साबुन पर्याप्त स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंदिर कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए जन्मस्थान परिसर में बैनर लगवाए जाएंगे।

Posted by: | Posted on: March 17, 2020

वैष्णव ब्राह्मण कल्याण समिति मथुरा का भव्य होली मिलन समारोह सफल रहा

मथुरा (मनोज शर्मा ) | वैष्णव ब्राह्मण कल्याण समिति मथुरा द्वारा कोसीकला के बठेंन गेट पर नई वाली बगीची में होली मिलन समारोह व संगीत कार्यक्रम के साथ भोजन प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकुम ने की और संचालन रामजीत पैगांव वालों ने किया अपने विचार व्यक्त करते हुए चेयरमैन कोसीकला नरेंद्र कुमार गुर्जर ने सभी समाज बंधुओं को होली मिलन समारोह की शुभकामनाएं दी और समाज ऐसे ही तरक्की करें ऐसी भगवान से प्रार्थना की इसके साथ ही समाज के अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने समाज को एकजुटता आपसी भाईचारा वह समाज आगे तरक्की करें इस तरह से विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की शोभा संगीत कार्यक्रम में हेमंत बृजवासी ने अपने संगीत से जादू चला कर की हेमंत बृजवासी का संगीत उपस्थित सभी समाज बंधुओं को काफी पसंद आया होली मिलन समारोह में मथुरा कोसीकलां नंदगांव बरसाना मांट गोवर्धन व अन्य क्षेत्रों से काफी अधिक संख्या में समाज बंधु आए इसके अलावा यतीश कुमार शर्मा ,जिला अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, जिला महामंत्री डालचंद शर्मा,कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल ,दाऊ दयाल हाकिम ,राधेश्याम ,रामजीत , संरक्षण मंडल महेंद्र प्रताप ,जगदीश प्रसाद ,दामोदर , मुकेश कुमार शर्मा फतेह राम शर्मा ,देवेंद्र शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,राजू शर्मा,वेदप्रकाश शर्मा व समस्त युवा कार्यकारिणी व समस्त वैष्णव ब्राह्मण समाज उपस्थित रहे |

Posted by: | Posted on: March 13, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों का पूषा कृषि मेले का भ्रमण

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों का पूषा कृषि मेले का भ्रमण

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमबीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने पूषा कृषि मेले का भ्रमण किया और यहां पर भारतीय अनुसंधान परिषद के द्वारा लगे विभिन्न स्टालों जैसे खाद, बीज, रसायन, और कृषि यंत्र आदि के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने यहां बागवानी विभाग के अंतर्गत लगे अनेक प्रकार के फूल, सब्जी आदि को देखा और नई नई प्रजातियों के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने दूध विभाग के अंतर्गत दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, सुगंधित दूध, क्रीम, खोवा आदि बनाने के बारे में जानकारी ली कि किस प्रकार किसान दुग्ध उत्पादन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। विद्यार्थियों ने भारतीय अनुसंधान पार्षद में लगे शोध ट्रायल जैसे सरसों, चना, गेहूं, टमाटर, प्याज, आदि का अवलोकन किया और यहां पर विभाग के संबंधित डॉक्टर से इनके बारे में जानकारी ली कि किस प्रकार से वैज्ञानिक इन ट्रायल को लगाकर इनमें लगने वाली नई बीमारी, कीट आदि का पता लगाकर किस प्रकार से इनका निदान करते हैं। विद्यार्थियों ने कृषि यंत्र कंबाइन, हार्वेस्टर, पोटैटो प्लांटर, और बीज बिजाई मशीन आदि पर भारत सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी ली। विद्यार्थियों ने मेले के दौरान किसान क्रेडिट पर मिलने वाले लोन के बारे में भी जाना कि किस प्रकार किसान, किसान क्रेडिट पर बैंक से लोन लेकर समय पर बीज बिजाई, सिंचाई और रसायन यंत्र खरीद सकते हैं ताकि सभी कृषक क्रियाओं को समय पर पूरा कर सके। इस सफल मेले के भ्रमण का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद ने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ0 जे0बी0 देसाई और कुलसचिव डॉ राजीव रतन को दिया।

Posted by: | Posted on: March 13, 2020

डिफरेंट-डिफरेंट आइस क्रीम के फ्लावोरो से बनाइये अपनी गर्मियों को और भी मज़ेदार

जब हम किसी मीठी चीज के बारे में बात करते हैं,तो गर्मियों में सबसे पहला नाम दिमाक में आइसक्रीम का आता है । आइसक्रीम एक मलाईदार खुशी है जो दूध, क्रीम, चीनी और अन्य स्वादिष्ट बनाने के सामग्रियों के सही मिश्रण के साथ बनाई जाती है। कोमलता से जमे हुए यह आनंद कई वर्षों से लोगों का पसंदीदा रहा है। यह न केवल बच्चों के बीच लोकप्रिय है, बल्कि सभी प्रकार के उपयोगकर्ताओं के बीच विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम भी लोकप्रिय हैं।आईये जानते है आइसक्रीमो में कितने प्रकार के फ्लेवर पाए जाते है ,पूजा सोलंकी की खास रिपोर्ट में।

1 -रास्पबेरी आइसक्रीम=सामग्री-2 कप ताजा या जमे हुए रसभरी, आंशिक रूप से पिघला हुआ ,1 कप चीनी ,2 कप हैवी व्हिपिंग क्रीम ,1 कप आधा और आधा क्रीम ,2 चम्मच वेनिला अर्क….दिशा-निर्देश =एक ब्लेंडर में रास्पबेरी रखें; कटा हुआ होने तक कवर और पल्स। एक बड़े कटोरे में डाल दो; भंग होने तक चीनी में हलचल। मिश्रित सामग्री में हलचल जब तक मिश्रित। आइसक्रीम फ्रीजर के सिलेंडर में मिश्रण डालो; निर्माता के निर्देशों के अनुसार फ्रीज करें आइसक्रीम को फ्रीजर कंटेनरों में स्थानांतरित करें, विस्तार के लिए हेडस्पेस की अनुमति दें। 2-4 घंटे या फर्म तक फ्रीज करें।

2 -पुदिना चॉकलेट चिप आईसक्रीम=सामग्री=2 कप व्हिपिंग क्रीम ,14 औंस मीठा गाढ़ा दूध ,1/2 चम्मच पुदीना अर्क ,3 बूँदें हरे रंग का खाना ,1 कप चॉकलेट बिट्स को काट लें…..अनुदेश=एक बड़े मिक्सिंग बाउल में, अपनी भारी क्रीम को लगभग 10-15 मिनट के लिए तेज गति से फेंटें, जब तक कि कड़ी चोटियाँ न बनने लगें। एक अन्य कटोरे में, अपने गाढ़ा दूध, पेपरमिंट अर्क, खाद्य रंग और चॉकलेट बिट्स को मिलाएं। एक अन्य कटोरे में, अपने गाढ़ा दूध, पेपरमिंट अर्क, खाद्य रंग और चॉकलेट बिट्स को मिलाएं। अपने मीठे हुए गाढ़े दूध के मिश्रण में फेंटी हुई क्रीम डालें और सब कुछ एक साथ जोड़कर मोड़ें। एक 3 क्यूटी पैन में डालो और कसकर कवर करें। सेवा करने से पहले रात भर के लिए, 6 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें।

३-स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम=सामग्री=2 कप कटी हुई स्ट्रॉबेरी ,1 कप चीनी (विभाजित) ,2 कप हैवी क्रीम ,1 कप पूरा दूध ,1/2 चम्मच वेनिला अर्क ,1 पानी का नमक…..अनुदेश=मध्यम आकार के कटोरे में 1/2 कप चीनी के साथ कटी हुई स्ट्रॉबेरी मिलाएं। लगभग 15 मिनट के लिए सेट होने दें ताकि स्ट्रॉबेरी अपना रस छोड़ दें। ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करें। एक बड़े कटोरे में भारी क्रीम, पूरे दूध, वेनिला अर्क, नमक और शेष चीनी के साथ स्ट्रॉबेरी मिश्रण को मिलाएं। रद्द करना। तैयार आइसक्रीम निर्माता में स्ट्रॉबेरी क्रीम मिश्रण डालो। निर्देशों के अनुसार चलने की अनुमति दें .अब नरम परोसें आइसक्रीम के लिए। स्कूपेबल आइसक्रीम के लिए, ब्रेड लोफ पैन में आइसक्रीम को स्कूप करें और प्लास्टिक रैप के साथ कवर करें। फ्रीजर में रात भर के लिए 6 घंटे के लिए रखें।

4 -पेपरमिंट आइसक्रीम=सामग्री=3/4 कप बहुत बारीक कुचल कैंडी कैन 30 स्टारलाइट कैंडी या लघु कैंडी कैन के बारे में ,1 1/2 कप हैवी क्रीम ,1 1/2 कप दूध ,2/3 कप चीनी ,1-3 चम्मच वेनिला अर्क (स्वाद के लिए समायोजित) ,3/4 चम्मच पेपरमिंट अर्क ,1/8 चम्मच ठीक समुद्री नमक ,वैकल्पिक: टॉपिंग के लिए अतिरिक्त कुचल कैंडी के डिब्बे…….अनुदेश=कैंडी को एक फूड प्रोसेसर या ब्लेंडर और पल्स में रखें जब तक कि कैंडी पाउडर में टूट न जाए। एक साथ क्रीम, दूध, चीनी, वेनिला, पेपरमिंट अर्क और नमक। कुचल कैंडी और व्हिस्क जोड़ें जब तक ज्यादातर संयुक्त। अपने आइसक्रीम निर्माता में डालो और निर्माता के निर्देश के अनुसार प्रक्रिया करें। सॉफ्ट सर्व आइसक्रीम के लिए तुरंत परोसें या एक एयरटाइट कंटेनर में स्थानांतरित करें और फर्म तक फ्रीज करें। का आनंद लें!





5 =कारमेल आइसक्रीम=सामग्री=1 1/4 कप चीनी, विभाजित ,2 1/4 कप भारी क्रीम, विभाजित ,1/2 चम्मच परतदार समुद्री नमक जैसे माल्डन ,1/2 चम्मच शुद्ध वेनिला अर्क ,1 कप पूरा दूध ,3 बड़े अंडे ,उपकरण: एक आइसक्रीम निर्माता…...तैयारी=मध्यम गर्मी के ऊपर एक सूखी 10 इंच की भारी कड़ाही में 1 कप चीनी गरम करें, चीनी को समान रूप से गर्म करने के लिए एक कांटा के साथ सरगर्मी करें, जब तक यह पिघलना शुरू न हो जाए, तब तक सरगर्मी और पकाना बंद कर दें, कभी-कभी स्कील को घुमाएं ताकि चीनी पिघल जाए, जब तक कि यह गहरा एम्बर न हो।1 1/4 कप क्रीम (मिश्रण मिलाएँ) और पकाएँ, सरगर्मी करें, जब तक कि सभी कारमेल भंग न हो जाएं। एक कटोरे में स्थानांतरण करें और समुद्री नमक और वेनिला में हलचल करें। कमरे के तापमान को ठंडा। इस बीच, एक छोटे से भारी सॉस पैन में दूध, शेष कप क्रीम, और 1/4 कप चीनी को उबालने के लिए ले आओ। मध्यम कटोरे में हल्के से फेंटें अंडे, फिर धीमी गति से गर्म दूध के मिश्रण का आधा भाग लगातार मिलाते हुए डालें। सॉस पैन में वापस डालें और मध्यम गर्मी पर पकाना, एक लकड़ी के चम्मच के साथ लगातार सरगर्मी करें, जब तक कि चम्मच के पीछे कस्टर्ड कोट न हो और एक तत्काल-पढ़ने वाले थर्मामीटर पर 170 डिग्री फेरनहाइट को पंजीकृत करें (उबाल न आने दें)। एक बड़े कटोरे में एक ठीक-जाली की छलनी के माध्यम से कस्टर्ड डालो, फिर ठंडा कारमेल में हलचल करें। ठंड कस्टर्ड, कभी-कभी सरगर्मी, बहुत ठंडा होने तक, 3 से 6 घंटे। आइसक्रीम मेकर में फ्रीज कस्टर्ड (यह अभी भी काफी नरम होगा), फिर एक एयरटाइट कंटेनर में ट्रांसफर करें और मजबूती के लिए फ्रीजर में रख दें।

6 =लेमन शर्बत आइस क्रीम =सामग्री =250 ग्राम सफेद कोस्टर शुगर ,नींबू के छिलके की मोटी पट्टी ,2-3 नींबू का रस ,2 बड़े चम्मच वोदका ……तरीका=एक छोटे पैन में 250 मिलीलीटर पानी, चीनी और नींबू के छिलके को गर्म करें जब तक कि चीनी घुल न जाए तब मिश्रण को उबाल लें। 3 मिनट के लिए पकाएं फिर गर्मी बंद करें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। नींबू का छिलका निकालें और त्यागें। 100 मिलीलीटर नींबू का रस निकालें और यदि उपयोग कर रहे हैं तो वोदका के साथ चीनी मिश्रण में जोड़ें। फ्रीजर बॉक्स में डालें और 1hr 30 मिनट के लिए फ्रीज करें और फिर फ्रीजर में लौटने से पहले आइस क्रिस्टल (जो किनारों पर बनने शुरू हो जाएंगे) को जोड़ने के लिए एक व्हिस्क के साथ मिलाएं। बर्फ के क्रिस्टल को तोड़ने के लिए 4 घंटे के लिए एक बार शर्बत को मिलाते रहें। मिक्स करना बंद करें जब फर्म लेकिन फिर भी स्कूपेबल हो तो 1 महीने तक फ्रीजर में स्टोर करें। नींबू ज़ेस्ट के कुछ कर्ल के साथ सजाए गए शर्बत के स्कूप्स परोसें।

Posted by: | Posted on: March 12, 2020

IMT उद्योग चलाना है चुनौती का काम ( प्रधान वीर भान शर्मा )

IIMT इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान वीर भान शर्मा से न्यूज़ 21 टीवी के वरिस्ट पत्रकार विनोद वैष्णव ने की खास बात चीत। जानिये कैसे चलाया जाता है उद्योग और किन समस्याओं को करना होता है पार इस खाश रिपोर्ट में।

प्रश्न 1 -क्या समस्याएं आती है एक उद्योगपति को उद्योग चलाने में।

उत्तर -उद्योग चलना है चुनौती का कार्य नौकरी करने वाले लोगो के लिए रेहता है बहुत आसान क्यकि उनको एक डेट को पैसा मिल जाता है। उद्योग के लिए सबसे पहले तो पूंजी चाहिए ,बैंक से भी लेना होता है कुछ पैसा लेकिन बैंक से भी पैंसा लेने के लिए बहुत से डॉक्यूमेंट चाइये होते है और सरकार भी बिज़नेस सुरु करने के लिए कुछ पैसा देती है लेकिन उसकी रकम बहुत ही काम होती है तो अगर किसी को भी उद्योग करना है तो उसके पास पहले तो जमा पूंजी बहुत ही आवश्यक है।

प्रश्न 2 -सरकर के 100 दिन पुरे हो गये है भाजपा सरकार के क्या अभी भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है उद्योग जगत?
उत्तर -अभी उद्योग जगत इंटरनेशनल मंदी से गुजर रहा है और हिंन्दुस्तान में भी उसका बहुत बड़ा असर देखने को मिल रहा है.काफी बड़ा हिस्सा है अगर ऑटो मोबाइल की बात करू तो इस वक़्त 50 से 60 फीसदी स्लो डाउन है।

प्रश्न 3 -IMT उद्योग चलाने में क्या प्रमुख समस्याए है ?
उत्तर – वैसे इसमें कोई समस्या नहीं है बस सुरक्षा थोड़ी और पुख्ता होनी चाहिए यह एक एक्सक्लूसिव एरिया है। यह बहुत ही प्रोफेसनल तरीके से काम करवाती है पर इसका जो पैटर्न और सुविधाएं सब बहुत ही उचच स्तर की है।
हरियाणा की बाकि सभी इंडस्ट्री से बिकुल हटकर है।

प्रश्न 4 -imt में एक बड़ा मुद्दा रहा है की गुंडा गर्दी और अभद्र व्यवहार ये कहा तक सच है ?
उत्तर -ये बिलुकल सच बात है लेकिन इस वक़्त यह बिलकुल पुराणी बायत होगयी है जब यह इंडस्ट्रियल एरिया नया बना था तो थोड़ी सी सोच का फर्क रहता हैकुछ लोगो को मुआवज़ा कम मिला होगा या कोई पेमेंट बकाया रह गयी हो ऐसे असामाजिक तत्व हर जगह देखने को मिलते है वह पर 80 और 90 लोग बहुत अच्छे है। प्रशाशन ने हमारा बहुत साथ दिया।

प्रश्न 5 -आपकी एसोसिएशन में कुल मेंबर कितने है ?
उत्तर – कुल 600 लोग है।
प्रश्न 6 -आपके कार्य काल की खास उपलब्धि क्या रही है ?
उत्तर -पहले जो भी समस्याए थी वह लगभग सभी ख़तम हो गयी है और नयी सरकार का गठन हुआ है तो पूरा सहयोग रहा है सरकार का।

प्रश्न 7-पृथला के विधयक ने उन्होंने मदर यूनिट की मांग उठायी है क्या लगता है पूरी हो पायेगी ?
उत्तर -यह बहुत ही बड़ी बात है और बहुत ही पुरानी मांग है। और मुझे लगता है जल्दी ही इस सरकार के गठन के बाद अब मांग की पूर्ति हो सकती है।

प्रश्न8-सरकार से और इस उद्योग के मालिक से कोई अपील करना चाहेंगे ?
उत्तर -देखिये जो इंडस्ट्री वाले है वे बहुत ही व्यस्त रहते है। सरकार थोड़ी नम्रता से काम ले बीएस यही अपील है। और पोलुशन पर कुछ ध्यान दे।

Posted by: | Posted on: March 11, 2020

पलवल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे पोषण अभियान के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य सलाहकारों ने सरकारी मिडिल स्कूल घुगेरा में पोषण दिवस मनाया

पलवल (दीपक शर्मा /योगेश शर्मा) ;अजिला पलवल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे पोषण भियान (जोकि 8 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा) के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य सलाहकारों ने सरकारी मिडिल स्कूल घुगेरा में पोषण दिवस मनाया I राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस के दौरान सभी किशोरों को उचित आहार से संबंधित सभी जानकारी विस्तुत रूप से दी एवं आहार से संबंधित पोस्टर भी बनवाए I किशोरों को बताया की यह एक जीवन का विकसित पड़ाव होता है जिसमे सही आहार की जरुरत होती है I उचित आहार न मिलने पर किशोर शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है I इस समय पर आई हुई कमजोरी की दूर करना मुश्किल हो जाता है I इसलिए किशोरों को बताया गया की अपने खाने में सभी प्रकार के पोषक तत्व दूध, घी, चना, अंकुरित दाले, फल, हरी सब्जियाँ एवं लोहे की कड़ाई में पकाया गया खाना, खाना चाहिए I एवं साथ ही बताया गया की फ़ास्ट फ़ूड और जंक फ़ूड से परहेज करना चाहिए I एवं खाना समय से खाना चाहिए I खाने को चबा कर खाना चाहिए, किशोरियों को माहवारी के दौरान अपना विशेषरूप से खाने का ध्यान रखना चाहिए एवं उचित आहार लेना चाहिए .

Posted by: | Posted on: March 11, 2020

21वी सदी में महिलाये सशक्त या कमजोर, विषय पर हमारी संवाददाता पूजा सोलंकी ने अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मोंटी शर्मा एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री से की खास बातचीत —

21वी सदी में महिलाये सशक्त या कमजोर, विषय पर हमारी संवाददाता पूजा सोलंकी ने अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मोंटी शर्मा एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री से की खास बातचीत —
प्रश्न 1 – मोंटी आप बताईये 21वी सदी में महिलाये वाकई में सशक्त है या कमजोर है ?
उत्तर1 – बात अगर महिलाओ के सशक्तिकरण की बात करे तो महिलाये कल भी सशक्त थी और आज भी महिलाये सशक्त है ,आज हमारे समाज में महिलाओ या पुरुषों में कोई अंतर नहीं किया जाता है ,और रही बात महिलाओ के सशक्तिकरण की तो आज महिलाये चाँद तक पहुँच चुकी है ,आज के टाइम में हर काम में महिलाओ को सबसे आगे देखा जाता हे,आज महिलायों को हर वोह अधिकार दिया जाट हे जो पुरुषों को दिया जाता हे।

प्रश्न 2 -अगला प्रश्न मेरा कमलेश आप से है जैसा की आज हम सब यह बात बखूभी से जानते है की आज महिलाओ को हर वो अधिकार दिया गया है जो की एक पुरुष को दिया जाता है,आज महिलाओ को अपने खिलाफ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का पूरा पूरा अधिकार दिया जाता है और इसके खिलाफ महिलाओ में हित में कार्य भी किये जाते है लेकिन कुछ महिलाये इस लाभ का दुरुपयोग करती है और अपने घरवालों को या अन्य किसी व्याक्ति को परेशान करती है , अगर हमारे समाज की महिलाये ऐसी सशक्त है तो नहीं चाहिए हमे ऐसी महिलाये, इस पर आप कुछ टिपण्णी करना चाहेंगे ?
उत्तर 2 -यह बात आप भी बहुत अच्छे से जानती है और हम भी की पांचो उंगलिया बराबर नहीं होती वेसे ही हर महिला एक जैसी नहीं होती ,कुछ महिलाओ की वजह से हम पुरे समाज को दोषी नहीं कह सकते,और सारा दोष हम महिलाओ को भी नहीं दे सकते क्युकी कही न कही देखा जाये तो उनके गलत बनने में भी पुरुष का हाथ होता है।

प्रश्न ३- मोंटी अगला प्रश्न में आपसे करना चाहूंगी जैसा की हम सब देख सकते है की प्राचीन काल में भी महिलाये हुआ करती थी लेकिन उस समय की महिलाये घर जोड़ने का काम किया करती थी लेकिन आज की महिलाये इसके बिलकुल विपरीत है वह घर को जोड़ने से ज्यादा तोड़ने में विश्वास रखती है , आज कही पर भी जाकर देख लो जॉइंट फेमिली से ज्यादा नुक्लिअर फेमिली देखने को मिलती है क्या आपको नहीं लगता की इसका जिम्मेदार कही न कही महिलाये है क्यों वेदो और पुराणों में भी यह बात कही गयी है की अगर घर को कोई जोड़ कर रख सकता है तो वह एक महिला है और घर को तोड़ने का काम भी एक महिला का ही होता है , इस विशेष बात पर आपकी क्या राय है ?
उत्तर 3 – जी, कही न कहि यह चीजे रही है आज समाज मै जॉइंट फेमिली से ज्यादा नुक्लिअर फेमिली देखी जाती है लेकिन हम इसका पूरा दोष महिलाओ को नहीं दे सकते कही न कही इसमें पुरुष भी उतने ही जिम्मेदार होते है ,बस फर्क इतना है की आज की महिलाये अपने हित्त के लिए आवाज उठाती है शायद यही कारण है की आज समाज में जॉइंट फेमिली से ज्यादा नुक्लिअर फॅमिली देखी जाती है

Posted by: | Posted on: March 11, 2020

प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना से हर गर्भवती महिला लाभ उठा सकती है:-विकल लोहिया (अधिकारी)

महिला विकास विभाग की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विकल लोहिया से न्यूज़ 21 के वरिष्ठ पत्रकार विनोद वैष्णव ने की खास बातचीत की कैसे गर्भवती महिलाये हरियाणा सरकार और भारत सकार से जनहित में जारी योजओ का लाभ उठा सकती है

प्रश्न1 -जो गर्भवती महिलाये है या जो गरीब गर्भवती महिलाये है उनके लिए सर्कार की क्या योजनाए है जिनका वे लाभ उठा सके ?
उत्तर -1जनवरी 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम का उद्घाटन किया था जिसका नाम है प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना इससे पहले इस स्कीम का नाम था मदर बेनिफिट्स इसमें मैटरनिटी बेनिफिट्स मिल जाते थे उसकी रकम काफी कम थी और उसको प्राप्त करने में एक महिला को दो से तीन वर्ष का समय लगता था तो उसी स्कीम को ज्यादा बेहतर करके कम से कम समय में अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास किया गया है मात्र तीस से चालिश दिनों में किसी भी महिला को जो पहली बार गर्भ से है लगभग पांच हज़ार रूपये महिला एवं बाल विभाग की तरफ से और हज़ार रूपये स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए जाते है इस सुविधा का लाभ कोई भी गर्भवती महिला जिसका पहले से कोई बच्चा नहीं है उठा सकती है।

प्रश्न 2-इस सुविधा में गरीब और अमीर का भी कोई आरक्षण है ?
उत्तर -नहीं इस स्कीम में किसी भी तरह का आरक्षण नहीं है किसी भी जाती व् वर्ग की महिला इस स्कीम का लाभ उठा सकती है यह सभी गर्भवती महिलाओ के लिए है।

प्रश्न 3-अगर कोई भी महिला घर बैठे जानकारी लेना चाहे तो सरकार की तरफ से कोई नंबर उपलभ्ध है ?
उतर -जैसे 2017 में इस स्कीम का सुबवह आरभ हुआ है की इसका राज्य स्तर पर नंबर होगा लेकिन आप किसी भी आँगनवाड़ी वर्कर से या आशा वर्कर से जुड़ कर हम तक पहुंच सकते है हर आँगनवाड़ी के पास ये फॉर्म होता है इससे जुडी जानकारी होती है और आप ही के क्षेत्र में महिलाओ को ज्यादा भाग दौड़ न करनी पड़े।

प्रश्न 4-इसमें एक गोद भराई की रस्म है उसके बारे में बातये ?
उतर -जी हैं आँगन वाड़ी में ही जो महिला गर्भवती है उसके लिए गोद भराई करते है सामाजिक तौर पर जैसे उनको मान दिया जाता है की यह गर्भ से है तो उसमे हम उन्हें समझाते है की किस तरह घर के खान पान से अनीमिया से मुक्त बन सकती है आयरन रिच डाइट ले सकती है इस सभी क्रिया में हमारा ध्यांन होता है की हम उस महिला की ससुराल के लगभग सभी सदस्यो को शामिल करे।

प्रश्न 5-गोद भराई और जन्मदिन में सरकार की तरफ से क्या उपहार दिया जाता है महिला एवं बच्चे को ?
उतर -सबसे पहले गोद भराई होती है जब महिला अपना PMMYY का फॉर्म भर देती है और गर्भ से है तब मनाई जाती है उसके बाद अन्न प्राशन जब बच्चा 6 महीने का हो जाता है तो उसको भोजन देने प्रक्रिया होती है ,उसके बाद जन्म दिन होता है उनका होता है जब बच्चा के सभी टीके लग चुके है बच्चा एक साल का होचुका है। PMMYY में तीन किस्ते मिलती है पहली जब बच्चा गर्भ में है। दूसरी जब बच्चे का जन्म हो जाता है,तीसरी जब बच्चा 1 साल का होजाता है।

Posted by: | Posted on: March 11, 2020

महिला कलाकार को बहुत मुसीबतो का सामना करना पड़ता है-डिंपल शर्मा।

डिंपल शर्मा (हरयाणवी कलाकार) ने की न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह से खास बात चीत।आईये पड़ते है उसी के अंश।

डिंपल आपका यहाँ तक का सफर कैसा रहा ?

डिंपल आपका यहाँ तक का सफर कैसा रहा ?
में नौवीं कश्चा से ही डांस करती आ रही हूँ मुझे सुरु से ही डांस का बहुत शोक है। अपनी माँ और नानी से निर्त्य करना सीखा। वही से मेरी रूचि सुरु हो गयी। फिर मैंने स्कूल से ही स्टेट लेवल से लेकर कॉलेज तक पार्टिसिपेट करना सुरु किया धीरे धीरे वही से मेरी रूचि सुरु।