Monday, March 2nd, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 2, 2020

फरीदाबाद के बेटे संजू नागरवाल ने हरियाणा का नाम बढ़ाया टीवी कलाकार के रूप में

फरीदाबाद /मुंबई (विनोद वैष्णव ) टीवी एक्टर संजू नागरवाल जो पेशे से एक कलाकार हैं ।इन्होंने सावधान इंडिया में कई एपीसोड में भी रोल अदा किया है ओर भूमिका निभाई है इसके साथ-साथ प्यार इश्क़ गुनाह सीरियल में भी लीड भूमिका अदा कि हैं और कई टीवी सीरियल,शोर्ट फ़िल्म में भी कार्य किया है | कलाकार ओर निर्देशक के रूप में संजू स्टेज शो से 2014 से जुड़े हुए हे तथा एक youtube chennal भी चलाते हैं.। जो youtube पर संजू नागरवाल के नाम से हैं। अभी हाल ही में एक कोमेंड़ी फ़िल्म डायरेक्ट कीं हैं फ़िल्म का टाइटल ” साले छिछोरे” हैं जो जल्दी ही channel पर रीलींज़ होंगी ।फ़िल्म का लेखन सुनील सरोज ने किया हैं एवं लोकेशन नोएडा, बल्ललबगढ़ ओर दिल्लीं से ली गयीं हैं। मार्च में फ़िल्म रीलीज होंगी , फिल्म के बारे उन्होंने बताया की यह फिल्म 4 दोस्तों पर आधारहित हैं जो 2008 के आस- पास कीं कहानी हैं फ़िल्म देखने क़े लिये channel क़ो subscribe करें

Posted by: | Posted on: March 2, 2020

बजट से हरियाणा प्रदेश के विकास को लगेगा गहरा धक्का : मनोज अग्रवाल

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश किए गए बजट पर बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश को कर्ज में डुबोने के साथ- साथ युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाला बजट है। आज भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2013-14 में जो कर्ज़ 61 हज़ार करोड़ रुपये था, वो आज 3 गुणा से भी ज़्यादा बढक़र 1 लाख 98 हजार 700 करोड़ हो गया है। यानी हरियाणा का हर बच्चा करीब 80 हज़ार रुपये का कर्ज़ सिर पर लेकर पैदा होता है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा पर तीन गुना कर्ज़ बढऩा समझ से परे है, क्योंकि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कोई बड़ी परियोजना, कोई बड़ा संस्थान, कोई नई मेट्रो लाइन, रेलवे लाइन, कोई नया पावर प्लांट या बड़ा उद्योग नहीं आया। 2014 में कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाने वाली यह दमनकारी भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी कर हरियाणा की जनता को यह बताए कि यह राशि कहाँ इस्तेमाल हुई? उन्होंने कहा कि इस बजट से उद्योगपतियों को खासी उम्मीद थी परंतु बजट से उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी है।