Saturday, April 4th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 4, 2020

मानव रचना परिवार ने मनाई डॉ. ओपी भल्ला की 73वीं जयंती

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |मानव रचना के 400 से अधिक स्टाफ के सदस्यों ने अपने स्वप्नदर्शी संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला के 73वें जन्मदिन श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ऑनलाइन भजन समारोह में भाग लिया। यह विशाल ऑनलाइन सभा मानव रचना परिवार के संकल्प के लिए प्रशंसापत्र है जो समुदायों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा, यह अभूतपूर्व क्षण निश्चित रूप से हमारे साहस और अनुकूलनशीलता की परीक्षा के रूप में इतिहास रचेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने घरों में सुरक्षित रहने का आग्रह किया।मानव रचना के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने मानव रचना परिवार के सदस्यों धन्यवाद दिया कि सभी स्कूल और कॉलेज के शिक्षक और नॉन-टीचिंग स्टाफ ऑनलाइन माध्यम से लॉकडाउन के समय में काम कर रहे हैं। यह उल्लेखनीय है, कि हमारे शिक्षण और प्रशासनिक सदस्यों के पूर्ण समर्पण के साथ मानव रचना के सभी स्कूलों और उच्चतर शिक्षण परिसरों को ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।आज मानव रचना परिवार ने संस्थापक विजनरी की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के एक दिन के वेतन का योगदान दिया। डॉ. ओ पी भल्ला फाउंडेशन के तत्वावधान में मानव रचना फरीदाबाद के जिला प्रशासन को एक मुट्ठी दान अभियान के माध्यम से समर्थन कर रहा है, ताकि जरूरतमंदों को खाना मिल सके।मानव रचना के व्यवहार और सामाजिक विज्ञान विशेषज्ञ ऑनलाइन परामर्श और हाथ से पकड़ने वाले सत्र प्रदान करते रहे हैं। प्रेरणा के स्तर को ऊंचा रखने के लिए, मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के प्रशिक्षक और विशेषज्ञ शारीरिक स्वास्थ्य, योग और ध्यान पर समुदायों के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन युक्तियां चला रहे हैं।

Posted by: | Posted on: April 4, 2020

अग्रवाल समाज ने विधायक नरेंदर गुप्ता को हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए दिए 5 लाख 11 हजार का चेक

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अग्रवाल समाज समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है और कोरोना संकट के दौरान भी अग्रवाल समाज की भूमिका दानदाताओं में अग्रणी रही है। गुप्ता आज यहां अग्रवाल समाज द्वारा उनको हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए दिए गए 5 लाख 11 हजार रुपये के चेक को लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख उद्योगपति सज्जन जैन अग्रवाल समाज सेक्टर-21 के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश बंसल, आनंद गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज फिर से देश-प्रदेश में आप सभी के सहयोग की जरूरत है इसीलिए वह आदरणीय सज्जन जैन जी, ओम प्रकाश बंसल जी, आनंद गुप्ता जी का मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते ही हैं साथ ही समाज के अन्य सभी गणमान्य लोगों उद्योगपतियों स्वयंसेवी संगठनों से भी यह अनुरोध करते हैं कि इस संकट की घड़ी में वह अधिक से अधिक मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों का तहे दिल से आभार भी व्यक्त करते हैं जो कि पिछले 12 दिनों से लगातार कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की सेवा में लगे हैं लेकिन इसके साथ-साथ देश में प्रदेश को जरूरत यह भी है कि इस महामारी से लड़ने के लिए जो आर्थिक पैकेज सरकारों ने जारी किए हैं उनमें आमजन का सहयोग बहुत आवश्यक है इसलिए श्री नरेंद्र गुप्ता ने लोगों का आह्वान किया कि वह बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अपना आर्थिक सहयोग भी दें।

Posted by: | Posted on: April 4, 2020

कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह की टीम द्वारा फरीदाबाद में कोरोना से लड़ रहे इस महामारी में दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद गरीब परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का सिलसिला लगातार जारी है

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह की टीम द्वारा फरीदाबाद में कोरोना से लड़ रहे इस महामारी में दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद गरीब परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी विजय प्रताप की टीम ने आदर्श कालोनी एन एच चार में 90 परिवारों, गांधी कालोनी 40, खोरी 40, शिवदुर्गा विहार 15, एसजीएम नगर पी ब्लॉक में 15 ,एन एच दो व तीन में 70, एसजीएम नगर की सीमा को 20 परिवारों का राशन ,नगंला इन्क लेव वीर सिंह के पास 20 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया। वहीं शारदा फंऊडेशन को विजय प्रताप की ओर 150 खाने के पैकट व वहीं बलबीर सरपंच पिगौड की मदद से विजय प्रताप की टीम 150 परिवारों को नेहरू कालोनी में राशन भिजवाया। इस तरह करीब 500 परिवारों को शुक्रवार को सुखा राशन विजय प्रताप की टीम ने भेंट किया। इस टीम में कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, पार्षद राकेश भडाना एडवोकेट,एवं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्रताप ने जरूरतमंद लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया हुआ है। जोकि निरंतर जारी है। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में सबसे बड़ी साधना दूसरों की सेवा करना ही होता है। अत: जो भी लोग इसमें सामथ्र्य हैं, उनको जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। खाद्य सामग्री वितरित करते समय उन्होंने सेवकों से अनुरोध किया कि उचित दूरी बनाकर जहां तक हो सके प्रत्येक व्यक्ति के घर तक राशन पहुंचाने में सहायता करें। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक राशन पहुंचाने का जिम्मा उन्होंने उठाया है, जिसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। क्षेत्र में जितने भी जरूरतमंद परिवार हैं, सबको राशन दिया जाएगा।

Posted by: | Posted on: April 4, 2020

युवा उदय फाउंडेशन ने लिया 50 परिवारों को गोद, लॉकडाउन तक हर जरूरत करेंगे पूरी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में समाजसेवी संगठन युवा उदय फाउंडेशन ने ओल्ड फरीदाबाद के 50 परिवारों को गोद लिया है। इन परिवारों मे प्रवासी मजदूरों के परिवार भी शामिल है जो झारखंड, बिहार, यूपी एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा संस्था इन परिवारों को सभी प्रकार की सहायता एवं मदद उपलब्ध कराएगी। खाने-पीने के राशन से लेकर जरूरत का हर सामान इन परिवारों तक पहुंचाने का काम युवा उदय फाउंडेशन करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने भूड कॉलोनी, गड्ढा कॉलोनी, भीम बस्ती, धोबी कॉलोनी एवं वाल्मीकि बस्ती के 50 परिवारों को गोद लिया है। इन सभी जगह अलग-अलग वोलंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो इन तक राशन व ज़रूरत पड़ने पर दवाईयां पहुंचाने का काम करेंगे। हमारी संस्था सोशल डिस्टेंस बनाते हुए ज़रूरत के हिसाब से राशन उन वोलंटियर्स तक पहुंचाएंगे, जो इन परिवारों की देखभाल एवं सेवा के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह एक नई पहल है, कई परिवारों की शिकायत आ रही थी कि प्रशासन द्वारा उन्हें एक टाइम का खाना तो भिजवा दिया जाता है, मगर अगली बार के लिए उन्हें पुन: देखना पड़ता है। इसके अलावा हमारी कोशिश रहेगी कि जैसे-जैसे हमारे साथ लोग जुड़ेंगे, हम अन्य परिवारों को भी गोद ले सकें और उनको उनकी जरूरत अनुसार हर सामान उपलब्ध कराया जा सके। पारस भारद्वाज ने बताया कि हमारी संस्था इनको जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के अलावा इनको जागरूक कर रही है और सुरक्षा के तरीके बतला रही है, ताकि इनको सुरक्षित रखा जा सके। इसमें संस्था के गजेन्द्र पाराशर, सचिन वर्मा, मनीषा सिंघल, मंजू सहारन, कुसुम चावला, गगन गर्ग, गुरुदत्त पाराशर, बंसीलाल, कपिल पाराशर, कपिल आर्य, प्रशांत पाराशर, प्राची गुप्ता, गौतम वत्स एवं हेल्पिंग हैंड संस्था का विशेष सहयोग है।

Posted by: | Posted on: April 4, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय लॉकडाउन की कठिन परिस्थितियों में विद्यार्थियों को ई लर्निंग प्रणाली के द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहा है

पलवल (विनोद वैष्णव ) | आज के समय की कठिन परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है एवं सभी अपने घरों तक सीमित रह गए हैं तब एमवीएन विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को ई लर्निंग प्रणाली के द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहा है ताकि विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग किया जा सके एवं आगामी सत्र को समय पर सुचारू रूप से शुरू किया जा सके| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण का शिक्षा प्रणाली पर बहुत असर पड़ रहा है एवं उसकी भरपाई करने के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जो भी दिशा निर्देश जारी करते हैं उनका अनुसरण करते हुए शिक्षा को विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है| विश्वविद्यालय के अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर ने बताया कि इ-लर्निंग की शिक्षा प्रणाली को कई प्रकार इ-नोट्स, ई-क्लासेज, ई रिसोर्सेज एवं पावर पॉइंट के द्वारा विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस प्रणाली का सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं एवं उत्साह के साथ शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक गण की उनके इस कड़े परिश्रम के लिए सराहना करते हुए कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में भी हमारा समस्त अध्यापक गण विद्यार्थियों की शिक्षा का नुकसान नहीं होने दे रहा है एवं उनके परिश्रम के कारण इस सत्र की अंतिम परीक्षाएं भी समय पर कराई जा सकेंगी ताकि विद्यार्थियों के आगामी सत्र में होने वाले शिक्षा के नुकसान को बचाया जा सके| उन्होंने यह भी कहा कि इस अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर प्रतिदिन होने वाली ई लर्निंग की क्लासेस का आंकलन करते हैं| उन्होंने कहा कि इस सब का श्रेय डीन एकेडमिक्स डॉ सचिन गुप्ता जो प्रतिदिन सुबह सभी के साथ वार्तालाप करते हैं की विद्यार्थियों तक कैसे शिक्षा को पहुंचाना है, कैसे असाइनमेंट्स लेने हैं और कैसे समस्याओं का समाधान करना है को जाता है| उनके अथक प्रयासों के अभाव में यह शिक्षा प्रणाली असंभव थी|