Thursday, June 11th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: June 11, 2020

झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है पुलिस, युवाओं ने रैली निकालते हुए जिलाउपायुक्त को सोंपा ज्ञापन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| पुलिस के खिलाफ शहर में रोष, पत्रकारों, समाजसेवियों और आरटीआई एक्टिविस्टों पर कानून का दुरूपयोग करके झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है पुलिस, युवाओं ने रैली निकालते हुए जिलाउपायुक्त को सोंपा ज्ञापन।सेक्टर 12 लघुसचिवालय के सामने अनशनकारी बाबा रामकेवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ पिछले विगत 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। बाबा का समर्थन करने पहुंचे युवा आगाज संगठन के दर्जनों युवाओं ने विरोध स्वरूप रैली निकालते हुए सिटी मजिस्ट्रेट बलीना को ज्ञापन सोंपा। युवा आगाज छात्र संगठन के संयोजक जसवंत पंवार के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये, युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पुलिस प्रशासन अपनी दमनकारी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जसवंत पंवार ने कहा कि पुलिस अपनी मनमर्जी से कानून का गलत इस्तेमाल कर रही है, पत्रकारों, समाजासेवियों और आटीआई एक्टिविस्टों की आवाज दबाई जा रही है। शहर में पुलिस ने गुंडाराज फैलाया हुआ है, जो पत्रकार पुलिस को अपनी कलम से बेनकाब करते हैं उन्हें साजिस के तहत फंसाकर एफआईआर दर्ज कर जेल भिजवा दिया जाता है। बाबा रामकेवल ने कहा कि समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट आवाज उठाते हैं उन्हें डरा धमका कर उनके उपर झूठे मुकदमे दर्ज करने के बाद जेल भिजवाया जा रहा है, गत दिवस भी थाना छांयसा के अंतर्गत पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई। उनकी मांग है कि जिला उपायुक्त इन सभी मामलों की गहनता से जांच करवायें और पुलिस पर लगाम लगाने का काम करें।बाबा रामकेवल ने कहा कि सरकार समाज सेवियों, पत्रकारों, R.T.I एक्टिविस्टो पर फर्जी मुकदमे तुरंत वापिस ले।बाबा राम केवल के समर्थन में संस्कार फाउंडेशन की परमिता चौधरी, युवा आगाज़ संगठन के संयोजक जसवंत पंवार, पुरुष आयोग के मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 11, 2020

टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धन तेजस की लॉक डाउन के दौरान न्यूज़ 21 टीवी के पत्रकार विनोद वैष्णव के साथ खास बातचीत

पृश्न :-आप lock down मे कैसे समय बिता रहे हैँ ?

उत्तर :-न्मस्ते , मैने lockdown को पूरा एंजोय किया है , drawing , पैंटींग, कुकइंग , exercise ओर studies करता हूँ , घर के काम मे मॉम की हेल्प करता हूँ , छोटी बेहन के साथ मस्ती करता हूँ , guitar बजाता हूँ …

पृश्न :-आप क्या मिस करते हैँ?
उत्तर :-मुंबई की शूट , समुन्दर ओर लाइफ रुक गई है, वो मिस करता हूँ , कई दिनो से बाहर खेलने नही जा पाये ओर ना ही दोस्तो ओर रीषतेदारों से मिले है वो सब . पर कोई बात नहीं , हमे घर रह कर सरकार और डॉक्टरस सबकी बात माननी है फिलहाल और आप सभी को भी यही सलाह है की बिना किसी काम के बाहर मत निकालिये ..दोस्तों …

पृश्न :-और बताइये तेजस को खाने मे क्या क्या पसंद है..

उत्तर :- हाहा जी, मुझे घर में जो भी मॉम(मम्मी ) बनाती है वो सब ..बाकी… मुझे तरह- तरह की salad ओर पनीर की dish पसंद है.. चिप्स , चॉक्लेट्स भी लेकिन वो सब allowed नहीं क्युकी शूट के लिए energy जंक फ़ूड खाने से नही मिलती है | रोज दूध भी पीता हूँ ,न्टस ओर् mango शेक भी अच्छा लगता है I

पृश्न :-आपकी शूट कब शरू होगी ?
उत्तर :-जी शूट 15 जून के बाद ही शुरू किऐ जायेंगे I बाकी production की ओर से सभी ऐतियात होंगे तब , जो भी guidelines तय की जायेंगी ,उसी तरह से ही काम किये जायेंगे I

पृश्न :-आप के serials में आपको काफी प्यार मिलता है , क्या कहेंगे ?

उत्तर :-हा हाँ जी मुझे दर्शको का प्यार मिलता है.. तो बहुत ख़ुशी होती है.. ओर काम का उत्साह भी बढता है I आपके चैनल के माध्यम से सभी का धन्यवाद देना चाहता हूँ I कई बार मॉम के फ़ोन में fans के मेसेज आते हैँ.. तो अच्छा लगता है.. अपनी एक्टिंग से सबके दिल तक पहुँचता हूँ तो भगवान और अपने मॉम – पापा को धन्यवाद बोलना चाहूँगा I

पृश्न :-lockdown से पहले किस शूट में व्यस्त थे ?

उत्तर :-&TV के शो मे जो अब 15 जून के बाद फिर से शुरू किया जा सकता है।

पृश्न :-शूट के साथ पढाई कैसे करते हैँ?

उत्तर :-जी, मॉम ख्याल रखती है, और मॉम logically पढ़ने को कहती हैं , रटने नही देती हैं I मुझे पढना और reading अच्छे लगते है, जब भी ब्रेक होता है तब मॉम पढ़ाती हैँ,स्कूल से सपोर्ट मिलता है,मेरी teachers मॉम को study materials और क्लास वर्क भेजती हैं ..

पृश्न :-इसके अलावा आगे क्या करोगे?

उत्तर :-अभी बिग बैनर Bollywood मूवी की शूटिंग होनी थी जो की lockdown की वजह से आगे पोस्टपोंड हो गई है..महूर्त ओर पोस्टर शूट हो चुका है, मेकर्स की अनुमती के बाद मेडिया से शेयर कर सकते हैं .तो थोड़ा इंतेज़ार ..

पृश्न :-अपने फैंस को मेसेज क्या देना चाहेंगे ?

उत्तर :-बस यही की अपने interests और passion को पहचानिये और उनको फोलो कीजिये I माता-पिता की बात सुनिये I गॉड पर विश्वास रखिये I खुश रहे ओर खूब मस्ती कीजिये | इसी तरह प्यार देते रहें I i लव you आल …बाय .. टेक केयर .. स्टे safe …