Friday, August 7th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 7, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय में सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में आईपीएस एवं आईएएस ने दिए मूल मंत्र

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में हाल ही में घोषित हुए सिविल सर्विसेज के परिणामों से प्रेरित होकर ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स के अंतर्गत एक वेबीनार का आयोजन हुआ जिस के मुख्य प्रवक्ता डॉ एम० रवि (आईपीएस ऑफिसर) एवं सकथिया कृष्णन के पी (भूतपूर्व आईएएस ऑफिसर) रहे| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी की पहल के कारण इस वेबीनार का आयोजन संभव हो पाया| वेबीनार के आरंभ में डॉ तरुण विरमानी (फार्मेसी संकाय प्रमुख) ने प्रवक्ताओं के बारे में परिचय कराया| उसके पश्चात वेबीनार की शुरुआत डॉ सचिन गुप्ता (डीन एकेडमिक्स) ने स्वागत भाषण के साथ की| डॉ एम० रवि जो कि अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज में आने वाली चुनौतियों एवं अवसर के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारियों के दौरान युवाओं को कहां कठिनाइयां आती है एवं उन कठिनाइयों पर कैसे विजय पाई जा सकती है| दूसरे प्रवक्ता सकथिया कृष्णन के पी ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज को क्यों और कैसे कैरियर के रूप में चुने के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि केवल मेहनत और जुनून के बल पर ही सिविल सर्विसेज में जगह बनाई जा सकती है| विद्यार्थियों की रुचि के काफी प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर प्रवक्ताओं द्वारा बहुत ही सरल तरीके से दिए गए| वेबीनार का समापन डॉ राजीव रतन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया|

Posted by: | Posted on: August 7, 2020

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी द्वारा एचएसआईआईडीसी के सहयोग से श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी द्वारा एचएसआईआईडीसी के सहयोग से श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पृथला के विधायक नयनपाल रावत के बड़े भाई यशपाल यादव मौजूद रहे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी व असिस्टेंट गर्वनर अमरजीत सिंह लांबा मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर विनय भाटिया, डिस्ट्रिक सैकेटरी अमित जुनेजा, क्लब के चार्टर प्रैसीडेंट रोटेरियन मनोज आहुजा, चीफ पैटर्न पप्पूजीत सिंह सरना,चार्टर सैक्रेटरी विकास टांटिया, चार्टर कोषाध्यक्ष अमित जुनेजा, वाइस प्रैसीडेंट मोहिंद्र अरोड़ा, ज्वाइंट सैकेटरी समीर सपरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के अन्य सदस्य रोटेरियन राजेश शर्मा, राजेश महेंद्रु, वीपी गोयल, साहिल मेहता, कुनाल बवेजा, राजीव गुप्ता, हेमंत शर्मा, आशु कुमार, अनूप दमानी, सतीश सिंघल, साहिब सिंह, डा. मनी आहुजा, नीलकंठ मैर आदि उपस्थित रहे जबकि रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान रोटेरियन वेद अदलक्खा व रोटेरियन गुलशन नारंग मौजूद रहे। वहीं फिम्टा से प्रधान वीरभान शर्मा, जीएस दहिया, सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे। इस मौके पर रोटेरियन पीजेएस सरना व मनोज आहुजा ने बताया कि क्लब के गठन के पहले प्रोजैक्ट के तौर पर आईएमटी के 140 श्रमिकों का कोविड टैस्ट करवाया गया जिसमें से 8 लोग पॉजिटिव निकले। वहीं रक्तदान शिविर में 52 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित यशपाल रावत ने रोटरी क्लब आईएमटी के प्रयासों की सराहना की वहीं एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी में वे लगातार काम कर रहे हैं तथा मास्क और सैनीटाइजर हजारों की संख्या में वितरित कर चुके हैं और अब रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद आईएमटी के सहयोग से कोविड टैस्ट व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए पीजेएस सरना, मनोज आहुजा व संपूर्ण क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आईएमटी में अधिक से अधिक कोरोना टैस्ट करवाने के लिए क्लब से अपील करेंगे। इस मौके पर डा. यादव भी मौजूद रहे। वहीं अमरजीत सिंह लांबा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी का उद्देश्य जनसेवा करना है और आने वाले समय में अनेक जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।