Tuesday, August 18th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 18, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे ने पार्क से उखड़वाए ट्री गार्ड, ऑडियो वायरल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मॉनसून के मौसम में हॉर्टिकल्चर विभाग जगह-जगह खुदाई कर पौधे लगाने का काम कर रहा है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। लेकिन जिले के सेक्टर 11 बी ब्लॉक के पार्क में पौधों पर लगे ट्री गार्डों को फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे नितिन गुप्ता ने निगम कर्मचारियों को आदेश देकर उखड़वा लिया। दरअसल सेक्टर 11 में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपना नया कार्यालय बनवाया है। मथुरा रोड से जहां से विधायक के कार्यालय वाली सड़क शुरु होती है। वहीं विधायक के बेटे ने पौधे लगा उनपर ट्री गार्ड पार्क से उखाड़कर लगाने का आदेश निगम कर्मचारियों को दे दिया ताकी उनके कार्यालय के रास्ते की सुंदरता बढ़ सके। लेकिन सेक्टरवासियों को विधायक के बेटे का ये कार्य रास नहीं आया। उनके अनुसार वो नए ट्री गार्ड भी निगम के बजट से लगवा सकते थे। सेक्टर 11 निवासी फूल चंद शर्मा ने बताया कि हमने सालों की कड़ी मेहनत के बाद इस पार्क को बनवाया है। पूर्व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत इस पार्क के निर्माण कार्य को शुरु करवाया था। लेकिन इस पार्क की बाउंड्री बनाने का कार्य निगम सही से पूरा नहीं कर सकी। न ही पार्क के साथ उस समय पास हुई सडक का निर्माण कार्य किया गया। फूलचंद बताते हैं कि पार्क में बाउंड्री न होने के कारण यहां आवारा पशु आकर पौधों को चट कर जाते हैं। मुजेसर से रोजाना पशुपालक मथुरा रोड पार कर अपने पशुओं को चराणे के लिए सेक्टर के इसी पार्क में लाते हैं। हमने बामुश्किल निगम से यहां ट्री गार्ड लगवाए थे ताकि पौधों की रक्षा हो सके। लेकिन मंगलवार सुबह पार्क में ये पौधों से ट्री गार्ड गायब मिले। इस बीच निगम कर्मचारी रामलाल जो सेक्टर सात निगम के नर्सरी स्टोर में बैठते हैं कि एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो बता रहा है कि हमने विधायक के बेटे नितिन को इस बारे में जानकारी दी थी कि वहां पार्क में ठीक तरह से बाउंड्री नहीं है। लेकिन उन्होंने इन्हें उखाड़कर सडक पर लगाने का आदेश दे दिया है और वो इस संबध में कुछ नहीं कर सकते।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

धन तेजस एक बार फिर बड़े परदे पर आयेंगे नज़र

फरीदाबाद/मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह )|बाल कालाकार धन तेजस को तो सभी का प्यार मिलता है। एक खास बातचीत में धन तेजस की मम्मी ने बताया की लोकडऊन के दौरान धन तेजस अपने आने वाले शो ओर बाकी त्यारी मे जुटे हैँ. ऑनलाइन स्कूल ओर क्लास के बाद वो अपनी नारेशन पर ध्यान देते हैँ. उनकी आने वाली फिल्म की शोंटींग अगस्त के आखिरी हाफते से शुरू हो सकती है। .. इस फिल्म का नाम ओर कथा गोपनिये हैँ फिलहाल लेकिन धन तेजस बोहुत ही खास रोल में नज़र आयेंगे … जिसके लिए वो त्यारी कर रहे हैँ ! धन तेजस ने हाल ही मे कोरोना योधाओं के लिए बनायें गए गीत “तुमको नमन” में दिग्गज लोगो के साथ संचालंन किया .. समाज के प्रति ज़िमेदारी को बोहुत कम उम्र से ही समझते हैँ , रक्त दान ओर फ्लाजमा दान जैसे गांभीर विषेय् की भी जागरुक्ता करते दिखे हैँ धन तेजस .. इससे पेहले फूड डिसट्रीबुशन केंप को प्रोमोशन कर रहे थे… Courtesy: Dhan Tejas Official channel | फरीदाबाद के धन तेजस को हमारी हार्दिक बधाई I

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

“The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| “The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है। यह महिलाओं द्वारा झूठे मामलों में फंसाए गए भारतीय पुरुषों की अनसुनी चीत्कार है। इन महिलाओं ने बलात्कार, यौंन शोषण, तलाक, घरेलू हिंसा जैसे उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किया। यह घोर अन्याय भारतीय पुरुषों व उनके परिवारजनों पर लगातार हो रहा है लेकिन फिल्म उद्योग या मुख्यधारा की पत्रकारिता इसपर समुचित ध्यान नहीं देती। इसलिए फिल्म निर्मात्री ने स्वयं इन प्रताड़ित पुरुषों व उनके परिवारों की दुर्दशा दिखाने का निर्णय लिया। यह चलचित्र महिलाओं द्वारा कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग करने के पीड़ितों का चित्रण है। यह झूठे आरोप की बुराई को विशेषज्ञों और कार्यकर्ताओं द्वारा विश्लेषण करके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करता है और समाधान के सुझाव देता है। यह व्यापक रूप से माना और कहा जाता है कि केवल महिलाएं ही पुरुषों द्वारा प्रताड़ित की जाती हैं। यह सत्य से परे है। पुरुष भी बुरी महिलाओं द्वारा बहुत सताए जाते हैं। यह चलचित्र ऐसे पुरुषों की भयानक कहानियां बताने का प्रयास है जिन्हें ऐसी महिलाओं ने प्रताड़ित किया जो अपनी सुरक्षा के लिए बने कानूनों का इन पुरुषों को धमकाने, प्रताड़ित करने व ब्लैकमेल करके धन हड़पने के लिए दुरुपयोग कर रही थीं.

प्रस्तुति
पायल रोहतगी, करण ओबरॉय -कलाकार
सुरेश चवान्के -प्रधान संपादक, सुदर्शन न्यूज
विक्रम सिंह- भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
मनीष गुप्ता-फिल्म लेखक व निर्देशक
विवेक नारायण शर्मा-वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय
और सरबजीत सिंह जिन्होंने जसलीन कौर छेड़छाड़ मामले को सफलतापूर्वक लड़ाऔर जीता

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

आयशर विद्यालय फरीदाबाद में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|आयशर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए शिक्षक एवं विद्यार्थी भी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया ।अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें देश भक्ति से संबंधित नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं स्वतंत्रता पर प्रेरक भाषण आदि विशेष रूप से सम्मिलित थे। सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरा वातावरण संगीत में हो गया। इस अवसर पर पतंग उड़ाने के महत्त्व और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका से सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अर्जुन जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की तथा सभी को विषम परिस्थितियों में एक साथ खड़े रहने और स्वतंत्रता के वास्तविक सार को महत्व देने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में हमें इस कोरोना महामारी से आजादी प्राप्त करनी है ।


कार्यक्रम का समापन इन पंक्तियों के साथ हुआ:-
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया

74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया।स्वंत्रता दिवस पर रेणु भाटिया ने तिरंगे झंडे को फहराया और स्कूल के स्टॉफ ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया और आजादी की खुशी का इजहार किया, हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की प्रशंसा करने के लिए। प्रभु का आशीर्वाद एक विशेष प्रार्थना द्वारा मंगाया गया था।कार्यक्रम का समापन अतिथि रेणु भाटिया ने हरियाणा की महिला परिषद की प्रमुख, हरियाणा की भाजपा प्रवक्ता और महिला सशक्तीकरण पर सेंसर बोर्ड की सदस्य, हमारी प्रिंसिपल निशा शर्मा के संबोधन के बाद किया। किसी के राष्ट्र के लिए उसका आनंद और प्यार, इसे जीने और विविधता में स्वतंत्रता, शांति और एकता का अनुभव करने के लिए एक बेहतर स्थान बनाता है। इसके बाद मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा के साथ छात्रों का एक अंतःक्रियात्मक सत्र आयोजित किया गया जो अत्यधिक ज्ञानवर्धक और प्रेरक था। मेजर जनरल ने छात्रों को जीवन के गुणों के बारे में बताया, जिसने उन्हें भारत का लौह-पुरुष बना दिया।वह एक दूरदर्शी होने के नाते, युवा राजाओं और रानियों को निर्देशित करने के लिए ईमानदार और ईमानदार प्रयास करने के लिए प्रत्येक गुजरने वाली घटना के साथ स्वयं से बेहतर होने के लिए निर्देशित करता है। रयानाइट्स ने इस शुभ दिन पर एक विशेष सभा देखी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, छात्रों ने कार्यक्रम के अतिथि एवीएम एसके जिंदल की उपस्थिति में देशभक्ति गीत गाया। शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए कक्षा IX, X और XI के छात्रों को विशेष श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए गए। दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के अचीवर्स को भी सम्मानित किया गया।एवीएम एसके जिंदल ने छात्रों को पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रिंसिपल निशा शर्मा ने भी सम्मानित अध्यक्ष सर और प्रबंध निदेशक मैडम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को निर्देशित किया कि वे अपने चुने हुए क्षेत्रों के नेता बनें।यह सभी के लिए एक यादगार दिन था।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

पुन्हाना में एमवीएन विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर छिड़काव और मास्क वितरण

पुन्हाना(विनोद वैष्णव )| कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए विश्व भर के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी जहां दिन रात पूरी तनदेही से जुटे हुए हैं वहीं पर एमवीएन विश्वविद्यालय ने उसमें अपना सहयोग देते हुए पुनहाना क्षेत्र में मास्क बाटै एवं सैनिटाइजर का छिड़काव किया| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं एवं बिना किसी डर के बिना मास्क लगाए हुए घूम रहे हैं जोकि इस बीमारी को रोकने में सबसे बड़ा अवरोधक है| उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी लोग बिन मास्क थे उन्हें मास्क पहनाए गए एवं जगह जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया| उन्होंने बताया कि यह कार्य केवल पुनहाना तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि अन्य गांवों में भी दिया जाएगा| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि इस महामारी से बचने का सुरक्षा ही एक बचाव है क्योंकि इसका इलाज पूरी तरह संभव नहीं है उन्होंने कहा कि इसी बात को मध्य नजर रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह सराहनीय कदम उठाया है| उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर उचित दूरी बनाए रखें एवं समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें|