Friday, January 29th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 29, 2021

क्षेत्र के युवा बने ** रोजगार सक्षम :: दो मुख्य सरकारी संस्थाओं ने किया समझौता ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता और एनएसआईसी ,नीमका के डीजीएम राम कुमार यादव ने आज एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये

क्षेत्र के युवा बने ** रोजगार सक्षम :: दो मुख्य सरकारी संस्थाओं ने किया समझौता ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता और एनएसआईसी ,नीमका के डीजीएम राम कुमार यादव ने आज एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये जिस के तहत नेहरु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एनएसआईसीज रोजगारपरक क्षेत्रो जेसे जीएसटी,कंप्यूटर हार्डवेयर,सोफ्टवेयर,आईटीआर,ब्यूटी थेरेपीमें ट्रेनिंग करायेगा।(एन एसआईसी केन्द्र सरकार द्वारा चालित संस्था है जिस मे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है।) एमओयू के तहत इन कौर्सेस की जितनी भी मिनिमम सरकारी फ़ीस है,उस पर एनएसआईसी की तरफ से 20 %डिस्काउंट होगा तथा शेष फ़ीस का आधा खर्चा महाविद्यालय वहन करेगा।इस एमओयू को विद्यार्थियों के हित में सफल बनाने मे वीमेन सेल व प्लेसमेंट सेल पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे की विद्यार्थी इन के द्वारा ट्रेंड होकर रोजगार की नई संभावनाएं तलाश सकें। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की तरफ से डॉ प्रतिभा चौहान ने व वीमेन सेल इंचार्ज ड़ॉ नीरमणि ने प्राचार्य के साथ साइन किया और वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ नरेंदर ,डॉ राजपाल ने विद्यार्थियों के हित में इस समझौते के लिये बधाई दी।इस मौके पर मौजूद महाविद्यालय से लीना शर्मा ,पूनम अहलावात तथा एनएसआईसी से डीजी रेणू दाहिया ,मनीष दुबे,कपिल शर्मा,विपिन कुमार ने शुभकामनायें दी कि इस तरह मिल कर कार्य करने से देश तकनीक व रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को सक्षम बना सकें।