February, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: February 12, 2021

फरीदाबाद व्यापार मंडल फरीदाबाद एक प्रतिनिधिमंडल आज निगमायुक्त डॉ यशपाल यादव से बिला तथा उनको व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा व्यापारी उसके इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया कर रहे हैं

फरीदाबाद व्यापार मंडल फरीदाबाद एक प्रतिनिधिमंडल आज निगमायुक्त डॉ यशपाल यादव से बिला तथा उनको व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा व्यापारी उसके इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया कर रहे हैं इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल में नीरज भाटिया अश्वनी रस्तोगी जगन साह बंसी कुकरेजा सुनील दत्त अशोक बंसल राम अवतार राज्यपाल एवं इकबाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे
निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि फरीदाबाद 40 साल पहले कुछ दुकानें प्रशासन द्वारा लीज पर दी गई थी जहां पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं है लेकिन 40 साल में इमारत मरम्मत मांगने लगती है और इसी मरम्मत को करने पर नगर निगम उनको अवैध निर्माण बता पर नोटिस जारी करता रहता है जबकि यहां पर किसी प्रकार का कोई अवैध निर्माण नहीं है प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन सभी भवनों को कंपाउंड किया जाए और उसके लिए निगम कानून अनुसार उचित फीस व्यापारियों से बसुले
यही नहीं प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त से कहा कि नगर निगम द्वारा केवल उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो कि पीली लाइन के बाहर सामान रखते हैं पीली लाइन के भीतर चीन दुकानदारों ने सामान रखा हुआ है उनके खिलाफ कार्रवाई न हो और यह कार्रवाई भी 2 दिन पूर्व मुनादी करवाने के बाद की जाए उन्होंने प्रशासन से अपील की की एक दो नंबर के चौक पर रेड लाइट लगाई जाए ताकि इस भीड़ वाले चौक पर यातायात सुगम रह सके जगदीश भाटिया ने बताया कि उन्होंने निगमायुक्त से अपील की है कि नगर निगम द्वारा दुकानदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई को बंद किया जाए और जिन भवनों को सील किया जा रहा है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि सीलिंग की कार्रवाई से दुकानदारों का शोषण ज्यादा होता है
श्री भाटिया के अनुसार निगमायुक्त डॉ यशपाल यादव ने उनकी सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है

Posted by: | Posted on: February 12, 2021

राजपूत सभा जिला फरीदाबाद ने लंबे समय से बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति की ₹51000 की राशि और उसके बच्चे की पूरे साल की स्कूल फीस देकर मदद की :-कमल तँवर

राजपूत सभा जिला फरीदाबाद ने लंबे समय से बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति की ₹51000 की राशि और उसके बच्चे की पूरे साल की स्कूल फीस देकर मदद की । यह व्यक्ति पिछले काफी दिनों से पैरालाइसिस व हृदय रोग से ग्रस्त था और जिसके कारण उसके परिवार की आर्थिक हालत खराब थी । राजपूत सभा जिला फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने अपने सदस्यों की मीटिंग लेकर उक्त परिवार की मदद करने की अपील की थी , जिस पर सभी सदस्यों के सहयोग से यह मदद करने का निर्णय लिया गया । श्री कमल सिंह तंवर ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संगठन का निर्माण सामाजिक समस्याओं का समाधान करने , बच्चों को संस्कारित करने और सुख दुख में एक दूसरे का साथ देने के लिए ही हुआ है ।

इस अवसर पर राजपूत सभा के अध्यक्ष कमल सिंह तंवर एडवोकेट , महासचिव श्री जय प्रकाश भाटी एडवोकेट , कार्यालय सचिव इंदरजीत सिंह चौहान , युवा विंग प्रताप वाहिनी के प्रभारी श्री तुलसी चौहान और वरिष्ठ सदस्य श्री जगबीर भदोरिया जी ने पीड़ित परिवार को ₹51000 की राशि का चेक भेंट किया । अध्यक्ष श्री कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने कहा कि भविष्य में भी सामाजिक विकास के कार्यों के साथ-साथ एक दूसरे की मदद करते रहेंगे ।
शुभेच्छु :
कमल सिंह तंवर एडवोकेट
अध्यक्ष ,
राजपूत सभा जिला फरीदाबाद
फोन नंबर 9310194859

Posted by: | Posted on: February 11, 2021

हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय कमेटी के चुनाव एवं सम्मेलन चैयरमेन सुरेश कुमार नोहरा, महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, उपमहासचिव सुभाष चन्द्र देशवाल, संगठन सचिव टीकाराम शर्मा , प्रैस सचिव जयलाल जगता के देख-रेख में किया गया


अम्बाला (विनोद वैष्णव)। हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय कमेटी के चुनाव एवं सम्मेलन चैयरमेन सुरेश कुमार नोहरा, महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री, उपमहासचिव सुभाष चन्द्र देशवाल, संगठन सचिव टीकाराम शर्मा , प्रैस सचिव जयलाल जगता के देख-रेख में किया गया। जिसमें जिला प्रधान राजपाल वर्मा, उपप्रधान उमेश कुमार, सचिव जयलाल जगता, कैशियर देवीदयाल मोर, संगठन सचिव भौम सिंह को सर्वसहमति से चुना गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए चैयरमेन सुरेश कुमार नोहरा ने कहा कि कोविड -19 महामारी के चलते जब प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज करना बंद कर दिया था उस समय सरकारी कर्मचारी ही मौत की प्रवाह किये बैगर कोविड संक्रमितों का इलाज कर संक्रमित हो रहे थे जिनको मकान मालिक मकान खाली करवा रहे थे जब सरकार ने मैडिकल, पैरामेडिकल स्टॉफ को उनके परिवार को बचाने के लिए पर्यटन स्थलों पर ठहराया गया जिनकी पर्यटन कर्मचारियों न अपने परिवारों को संक्रमण का खतरा में डाल कर मैडिकल,परामैडिकल स्टाफ के अलावा विदेशों से आए पर्यटकों की सेवा की फिर भी हरियाणा सरकार पर्यटन कर्मचारियों को चार-पांच महीने का वेतन देना तो दूर मैडिकल बिल व रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि भी नहीं दे रही है जिससे कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है दूसरी ओर पर्यटन निगम प्रशासन अपने चहेते अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद भी लेन देन करने की डीडीओ सहित सेवा में दौबारा रख रही है जिसको लेकर हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने पर्यटन निगम प्रशासन को पत्र लिखकर व्यक्तिगत मिलकर प्रदर्शन कर विरोध कर ध्यान दिलाया। संघ का प्रतिनिधिमंडल कल बुधवार को पर्यटन मंत्री माननीय कुंवरपाल गुर्जर से मिले।मुलाकात में उन्होंने सरकार द्वारा अनुदान राशि देने की मांग की जिसमें उन्होंने 35 करोड़ अनुदान राशि देने का आश्वासन दिया है। अब देखना ये है कि ये राशि कब तक मिलेगी जिससे कर्मचारियों की मौलिक जरूरत पूरी होगी।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

विधायक सीमा त्रिखा ने किया मेट्रो अस्पताल में लेडीज क्लब का विधिवत उद्घाटन

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद के सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल में रविवार को बडखल की विधायिका सीमा त्रिखा ने लेडीज क्लब की विधिवत रूप से शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डा. नीरज जैन, चीफ आप्रेटरिंग ऑफिसर एवं मेडिकल सुपरीडेंट डा. मनजिंदर भट्टी के अलावा महिला रोग विशेषज्ञ डा. चंचल गुप्ता एवं विनीता खरब मौजूद रहे। इस दौरान डा. नीरज जैन ने विधायक सीमा त्रिखा का अस्पताल पहुंचने पर फूलों का बुक्के देकर स्वागत किया। इस लेडीज क्लब का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने मेट्र्रो अस्पताल द्वारा शुरू किए गए लेडीज क्लब की शुरूआत की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं को सशक्त एवं उन्हें स्वस्थ्य रखने की दिशा में उठाया गया कदम है और उन्हें उम्मीद है कि अस्पताल ने जो प्रयास शुरू किया है, उस प्रयास में वह अवश्य सफल होगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह भी अपने स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करवाकर इस प्रकार के क्लबों की पहल का लाभ उठाएं। वहीं अस्पताल के फाउंडर चेयरमैन, पदम विभूषण, पदमभूषण एवं डा. बी.सी. राय नेशनल अवार्डी डा. पुरूषोत्तम लाल ने बताया कि आज के दौर में जानकारी के अभाव के कारण अधिकतर महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रहती और बीमारियों से जूझती रहती है। मेट्रो अस्पताल के लेडीज क्लब की एक कोशिश है, जिसके माध्यम से फरीदाबाद की महिलाओं को न केवल वरिष्ठ डाक्टरों की सलाह मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी, बल्कि हृदय रोग, मासिक रोग, खान पान, चमड़ी रोग, हड्डी रोगों से बचाव के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि मेट्रो अस्पताल की यह कोशिश कारगर साबित होगी और महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगी। कार्यक्रम में डा. नीरज शर्मा ने कहा कि भारत में महिलाओं का साक्षरता प्रतिशत दर केवल 65 है, जबकि 23 प्रतिशत महिलाएं लेबर फोर्स पर है। उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपने परिवार पर आश्रित रहती है और जिसके चलते वह अक्सर बीमारियों को गंभीरता से नहीं लेती और जब बीमारी विकराल हो जाती है, तब उसका इलाज करवाती है, जिससे कई बार उनकी जान जाने की नौबत तक आ जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का लेडीज क्लब इस दिशा में कार्य करके महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में डॉ. मनजिंदर भट्टी ने बताया कि भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी इकोनॉमी है जबकि काम काजी महिलाओ का प्रतिशत कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट ऑफ वूमेन 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने इसका प्रतिशत केवल 23 फीसदी है जबकि पाकिस्तान में महिलाओं का वर्कफॉर्स 24 फीसदी, श्रीलंका 35 फीसदी, अमरीका 59 फीसदी एवं चाइना में इसका प्रतिशत 61 फीसदी है। इन सब आंकड़ों का निष्कर्ष है कि भारत में 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपने परिवार पर निर्भर करती है और मेट्रो लेडीज़ क्लब की शुरुवात इसी गैप को ध्यान में रख कर की जा रही है। कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डा. चंचल गुप्ता व डा. विनीता खरब ने संयुक्त रूप से कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं में कई प्रकार के रोग पनपने लगे है, जिनका समय पर अगर उपचार न किया जाए तो वह गंभीर रूप ले लेते है इसलिए प्रत्येक महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए निरंतर अपनी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की महिलाएं अब मेट्रो अस्पताल के डाक्टरों की सेवाएं निशुल्क ले सकेंगी।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

युवाओं को लघु उद्योग शुरू करने में मदद करेगा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़(विनोद वैष्णव )|हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण पढ़े-लिखे युवाओं को लघु उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक रामनिवास भी उपस्थित थे।डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि ग्रामीण युवाओं को लघु उद्योग लगाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच को साकार रूप देने में अपनी भूमिका निभा सकें।डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों को ‘हरखादी’ ब्रांड के नाम से अधिक से अधिक प्रमोट करेगी ताकि इस बोर्ड के गुणवत्तापरक उत्पादों की देश-विदेश में मार्केटिंग की जा सके, इससे ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि बड़े शहरों में भी हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों की शॉप खोली जाएं। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा निर्मित रजाई, बेड शीट, शहद और खादी के बैग की विशेष डिमांड रहती हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के गठन के बाद पहले चेयरमैन थे। उनकी सोच ग्रामीण आंचल के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर देश के विकास में उनकी भागीदारी करने की थी। उसी तर्ज पर गठबंधन सरकार भी ग्रामोद्योग इकाइयों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक रामनिवास ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान प्रयासों से प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा स्वदेशी के मूल मंत्र को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा।
इस अवसर पर हरियाणा सहकारी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल,हरियाणा वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार,एमएसएमई के महानिदेशक विकास गुप्ता, हरको बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

मानव रचना डेंटल कॉलेज ने बीडीएस के छात्रों का किया स्वागत

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /देवेंदर सिंह/ ) | मानव रचना डेंटल कॉलेज में बीडीएस 2021-25 सत्र के छात्रों का स्वागत किया गया। फ्रेशर्स बैच 3-दिन के कार्यक्रम और एक सफेद कोट समारोह के साथ अपनी यात्रा शुरू करेंगे । इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पदम श्री (डॉ.) महेश वर्मा, वीसी, गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्त यूनिवर्सिटी शामिल हुए। मानव रचना शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, डॉ. संजय श्रीवास्तव, (एमडी, MREI) और (वीसी MRIIRS), सरकार तलवार, निर्देशक, खेल, MREI, मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. अरुणदीप सिंह, डॉ. आशिम अग्रवाल(वाइस प्रिंसिपल) और अन्य संयोजक शामिल थे। इस अवसर पर MRDC के वरिष्ठ सदस्य, छात्र और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।मुख्यअतिथि डॉ. महेश वर्मा ने अपने स्कूल से कॉलेज तक के सफर को साक्षा करके छात्रों को संबोधित किया। उन्होनें मानव रचना यूनिवर्सिटी के कई स्पेशल अलग-अलग फील्ड की महत्वता को समझाते हुए पढ़ाई के साथ-साथ अलग डिसिप्लिन के महत्व को भी सांझा किया।MREI के उपाध्यक्ष अमित भल्ला ने छात्रों को शिक्षण संस्थान की आने वाली योजना इनॉवेशन प्रोडक्ट स्कील केंद्र को समझाते हुए डेंटल छात्रों को पढ़ाई के दौरान कुछ नया करने को प्रेरित किया। साथ ही उन्होने छात्रों को शुभकानाएं देते हुए समझाया कि स्कूल से प्रोफेशनल जिंदगी को कैसे नए तरीके से हेंडल कर सकते हैं।मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने सभी छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया और उम्मीद जताई की आने वाले पांच साल छात्रों के लिए उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित होंगे। उन्होनें मानव रचना शिक्षण संस्थान के बारे में और बीडीएस और अन्य प्रोग्राम के बार में छात्रों को रूबरू करवाया। मानव रचना यूनिवर्सिटी के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं ।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

जिला व राज्य स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा व युवा संगठन को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन आमंत्रित : यशपाल

फरीदाबाद (बिजेंदर सिंह /देवेंदर सिंह/ ) | उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वर्ष 2019-2020 के लिए जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा/सर्वश्रेष्ठ संगठन को उनके गत वर्ष कि उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ द्वारा वर्ष 2019-20 जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए गत एक वर्ष तथा सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन के लिए गत तीन वर्षो की उच्च कोटि की उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर प्रति जिला एक सर्वश्रेष्ठ युवा को 20000/- रुपये की राशि तथा जिला स्तर पर प्रति जिला एक सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 30,000/- रुपये की नकद पुरस्कार की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्य स्तर पर 5 सर्वश्रेष्ठ युवाओं को 40,000/- रुपये प्रति सर्वश्रेष्ठ युवा की तथा राज्य स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन को 75,000/- रुपये की दर से नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2019-2020 के लिए नामांकन/प्रस्ताव दिनांक 16-02-2021 तक जिला कार्यालय सैक्टर-12 में जमा कराएं।

उपायुक्त ने बताया कि यह पुरस्कार स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण साक्षरता कार्यक्रम, प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सास्ंकृतिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन संबंधी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह आयोजन, सामाजिक बुराईयों के विरूध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम तथा ग्रामीण क्षेत्र में समाज कल्याण कार्य, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम और अन्य विविध गातिविधियों का आयोजन शामिल है। उन्होंने बताया कि स्थानीय आवश्यकतानुसार, राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले तथा जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच में हो तथा युवा को उसकी गत एक वर्ष की उपलब्धियों के आधार पर ही चयनित किया जाएगा। पात्रता के लिए युवा क्लब/स्वैच्छिक संगठन रजिस्ट्रेशन एक्ट-जून 2012 के अतंर्गत पंजीकृत हो तथा उसका अपना संविधान हो। क्लब/स्वैच्छिक संगठन की पिछले तीन वर्षों कि उपलब्धियों पर ही विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय सेक्टर-12 में सुनीता वाईसीओ से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि के स्कूल की भव्य शोभा

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /देवेंदर सिंह ) | भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक गवर्मेण्ट मीडिल स्कूल, बादशाहपुर के छात्र-छात्राएँ आज अपने प्रधानाचार्य आजाद सिंह व अन्य सहयोगी अध्यापकों यथा मंजू गुप्ता, जावेद , राजकुमार व सुंदर सिंह सहित फऱीदाबाद, ग्राम भूपानी स्थित, प्रमुख दर्शनीय स्थल, ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि के स्कूल की भव्य शोभा देखने वसुन्धरा परिसर पहुँचे। वसुन्धरा परिसर के द्वार से कतारों में आती विद्यार्थियों की यह पंक्तियाँ देखते ही बनती थी।उपस्थित बच्चों को इस कैमपस के मु2य आकर्षण केन्द्र भव्य ध्यान-कक्ष की शोभा व निर्मित बनावट की महत्ता से परिचित कराते हुए साथ-साथ यह भी बताया गया कि यह एकता का प्रतीक ध्यान-कक्ष सतयुग की पहचान है व मानवता का स्वाभिमान है। अत: एकता में बने रहने हेतु हमारे लिए इंसानियत को अपनाना व उसी अनुसार व्यवहार करना आवश्यक है। ऐसा सुनिश्चित करना ही मानव धर्म पर डटे रहने की बात है। उन्हें कहा गया कि जो इंसान अपने इस निज धर्म पर निर्विकारता से मजबूत बना रह पाता है उसी का ही नैतिक स्तर महान होता है और वह सदाचार का प्रतीक इंसान ही इस जगत के उद्धार हेतु कुछ कर पाता है। आगे बच्चों को यह भी बताया गया कि निज धर्म पर सुदृढ़ बने रहने पर ही मन शांत रह सकता है और मन की शांति ही एक इंसान को धीरता से जीवन पथ पर उन्नति करने की योग्यता प्रदान करती है। तभी तो वह प्राणी अपने व सबके प्रति जीवन कत्र्तव्य सर्वहित को ध्यान में रखते हुए कुशलता व सहजता से निभा पाता है। आगे कहा गया कि सब बच्चे ऐसे ही बने इस हेतु आओ सब मिलकर ईश्वर से ऐसी शांति व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करें जिससे हमारे अन्दर आत्मिक बल का वर्धन हो और हम पराक्रमी एक अच्छे व नेक इंसान की तरह जीवन जीने के योग्य बन सके। इसके पश्चात् सबने हाथ जोड़ कर यह प्रार्थना की

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

यूर्नाटेड़ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा डबुआ कालोनी स्थित पी.पी. कान्वेंट स्कूल में एक सभा का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (बृजेश भदौरिया /एस पी सिंह ) | यूर्नाटेड़ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा डबुआ कालोनी स्थित पी.पी. कान्वेंट स्कूल में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में शहर के सभी प्राईवेट स्कूल्स संचालकों ने हिस्सा लिया। सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने की। जबकि सभा के मंच का संचालन अमित जैन ने किया। सभा में निसा के महासचिव और भिवानी प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।इस मौके पर आए हुए सभी शिक्षाविदें का पी.पी. कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक विमल पाल ने बुक्के देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
सभा में उपस्थित शिक्षाविदों से आह्वान करते हुए राम अवतार शर्मा ने कहा कि वह बिना एसएलसी दूसरे स्कूल में एडमिशन न देने और नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2021 से ही आरंभ करें, ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे।महासचिव राजेश मदान ने कहा कि इस कोरोना काल में स्कूल प्रबंधकों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपने बच्चों को स्कूल भेजें। सभी स्कूलों में कोविड-19 गाइड लाईन की पालना की जा रही है।सभा के समापन अवसर पर पी.पी. कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक विमल पाल ने रामअवतार शर्मा और सभी स्कूल प्रबंधकों का धन्यवाद किया। सभा के मंच का संचालन अमित जैन ने किया।सभा में अन्य के अलावा महासचिव राजेश मदान, शिक्षाविद् रामबीर भड़ाना, राजकुमार त्यागी, सतीश फौगाट, चंद्र सैन शर्मा, मानव शर्मा, झम्मन लाल शर्मा, अशोक यादव, नरेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य शिक्षाविद् मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । स्कूल की स्थापना 6 फरवरी सन् 2000 में स्व जगराम की प्रेरणा से कमल सिंह तंवर ने की | इस शुभ दिन की शुरुआत हवन से की गई, इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर जी के शुभ वचनों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई | चेयरमेन हिमांशु तंवर,प्रधानाचार्या रीना भटाचार्या,तथा साथ ही प्रबंधक समिति के सदस्यों की उपस्तिथि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी । लॉक डाउन पिरीयड के बाद इस तरह के कार्यक्रम ने बच्चों तथा अध्यापकों में नई उमंग जगा दी | उप प्रधानचार्या राधा चौहान जी की सन्देशप्रक कविता ने समा बांध दिया | प्रधानचार्या द्वरा बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक रहने तथा सेफ और फिट रहने का सन्देश दिया |