Wednesday, March 24th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 24, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फार्मेसी विभाग की सहायक अध्यापिका मीनू भाटी ने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को टीबी के बारे में उसके लक्षणों, फैलने के तरीके, जांच, दुष्परिणामों एवं रोकथाम के तरीके के बारे में विस्तार से बताया I विभाग के सहायक अध्यापक अश्विनी शर्मा ने टीबी से संबंधित विद्यार्थियों की रुचि के काफी सवाल पूछे जिनका बहुत ही सरलता के साथ उत्तर दिया गया I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि वर्ष 2019 में 2500000 लोग टीबी से ग्रसित थे जिनमें से लगभग 79000 लोगों की मृत्यु हो गई I उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है जिसके लिए सरकार ने काफी कदम भी उठाए हैं I विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के दिवस को मनाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह समाज में बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं जिससे की बीमारियों से बचा जा सकता है I उन्होंने कहा कि एक शिक्षित नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम समाज के लिए किसी ना किसी रूप में भला कर सके I विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने भी विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना की I विभाग के सभी अध्यापक, गैर अध्यापक एवं विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े I