Friday, April 2nd, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: April 2, 2021

पर्यावरण सुरक्षा हेतु एमवीएन विश्वविद्यालय का अनूठा कदम

एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक के सहयोग से भस्मक यंत्र की स्थापना की, जिसका उद्घाटन सोशल टॉक्स के संस्थापक सचिन गांधी ने किया और बताया कि भस्मक यंत्र फेस मास्क, सैनिटरी पैड्स एवं नैपकिन के उचित निपटान के लिए उपयोग में लाया जाता हैl विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ. राजीव रतन ने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद भी लोग फेस मास्क, नैपकिन एवं सैनिटरी पैड को यूं ही कूड़े करकट में फेंक देते हैं जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण के साथ साथ जीव जंतु एवं फसलों को भी भारी नुकसान होता हैl इसलिए इनका उचित निपटान बेहद जरूरी है और सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक्स के सहयोग से फार्मेसी विभाग ने जो भस्मक यंत्र की स्थापना की है वह बहुत सराहनीय हैl फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण विरमानी ने कहा कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अप्रयुक्त एवं एक्सपायर्ड दवाइयों के उचित निपटान के लिए भी इस प्रकार के यंत्र की स्थापना की जाएगीl उन्होंने इस भस्मक यंत्र की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह यंत्र दो से तीन नैपकिन एक समय में, 100 पैड प्रतिदिन एवं 400 से 500 फेस मास्क का प्रतिदिन निपटान कर सकता हैl विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु यह कदम उठाने के लिए सर्व वेलफेयर सोसाइटी एवं सोशल टॉक्स का धन्यवाद किया एवं विभाग की सराहना कीl