November, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: November 18, 2021

एसटीएफ ने एक ट्रांसपोर्टर को आर्म्स एवं कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

कुल्टी (वसीम खान) : रांची एटीएस की टीम द्वारा मंगलवार की संध्या चिरकुंडा के पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्टर कामेन्द्र सिह को दो लोडेड पिस्टल के साथ 12 कारतूस समेत शहीद चौक चिरकुंडा से पिछा करते हुए बंगाल घुसने के पूर्व चिरकुंडा बराकर चेकनाका पर धर दबोचा लिया। इस संबध मे स्थानिय पुलिस के अधिकारी किसी भी तरह की सुचना देने से स्पष्ट इंकार कर रहे है। सांकेतिक तौर पर किसी गहरी साजिश मे शामिल होने की बात सिर्फ कह रहे है। पुलिस सुत्रो के अनुसार कामेन्द्र सिह आर्म्स सप्लाई का कार्य करता है और झारखंड के प्रतिबंधित संगठन से भी उसके ताल्लुकात होने की बात सामने आ रही है।

उग्रवादियो को हथियार सप्लाई करने का कार्य करता है। पुलिस ने सांकेतिक रूप मे यह बात स्वीकार की सब कुछ खुलासा बताने से मिशन पर गहरा प्रभाव पड सकता है और लोग भी इस कार्य मे संलिप्त है। जिनको लेकर पुलिस अपना कार्य गुप्त रूप से कर रही है। एसटीएफ की टीम द्वारा कामेन्द्र सिह को रात मे ही चिरकुंडा थाना से लेकर चली गयी, सिह की बुलेट गाडी भी पुलिस ने जब्त कर ली है। सिह का संबध धनबाद के राजनेताओ से भी है तथा धनबाद के ऊंचे घराने से भी ताल्लुकात है। यह मुख्यतः ट्रांसपोर्टर व्यवसायी है ,प्रतिदिन की भांति मंगलवार को अपनी बुलेट मोटरसाईकिल से चिरकुंडा से डिसरगढ प.बंगाल की और जाने के क्रम मे एसटीएफ के हाथ लग गये। एसटीएफ की टीम सुबह से ही स्थानिय पुलिस के टीम के साथ विसात बिछा रही थी और संध्या सात बजे कामेन्द्र को पकड लिया गया। रात 11 बजे तक एसटीएफ व स्थानिय इन्सपेक्टर दिलिप यादव के द्वारा बंद कमरे मे पुछताछ की जा रही थी, किसी पुलिस अधिकारी को पुरे मिशन की खबर नही थी और कामेन्द्र के विरूद्ध चिरकुंडा थाना मे किसी तरह का मामला भी दर्ज नही किया गया।

Posted by: | Posted on: November 17, 2021

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत Extension Lecture का आयोजन कराया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय तिगांव में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत Extension Lecture का आयोजन कराया गया | इस अवसर पर रूचि विरमानी, (योगाचार्य) ने छात्राओं को Health and Hygiene विषय पर व्याख्यान दिया | स्वास्थ से सम्बंधित समस्याओं व उनके निदान से साथ-साथ पोष्टिक आहार के महत्त्व को भी बताया | कोरोना काल में योग की महत्ता को बताते हुए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्या डॉ संध्या सूद, महिला सैल इंचार्ज कामायनी व डॉ निधि गर्ग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: November 13, 2021

गांव खाम्बी स्थित बी वी एन स्कूल के छात्र ऋषभ ने इस बार नीट परीक्षा में 661 अंक लेकर ऑल इंडिया 2555 व ईडब्ल्यूएस मात्र 277 रैंक हासिल कर समस्त क्षेत्र के लिए इतिहास रच दिया है।


पलवल (विनोद वैष्णव) / गांव खाम्बी स्थित बी वी एन स्कूल के छात्र ऋषभ ने इस बार नीट परीक्षा में 661 अंक लेकर ऑल इंडिया 2555 व ईडब्ल्यूएस मात्र 277 रैंक हासिल कर समस्त क्षेत्र के लिए इतिहास रच दिया है। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने उसके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां ऋषभ को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों ने उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। छात्र ऋषभ ने बताया कि मेरी कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा इसी विद्यालय से हुई। यहां पर जो शिक्षा का माहौल मुझे मिला वह इस परीक्षा में बहुत सहायक साबित हुआ। मैं अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार व अपने माता पिता को देना चाहूंगा जिन्होंने मेरी पग पग पर बहुत सहायता की। ऋषभ के पिता शिव कुमार ने बताया कि यह सफलता हमारे लिए एक सपने का साकार रूप है और मैं इसका श्रेय ऋषभ को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों को देना चाहूंगा जिन्होंने ग्रामीण आंचल में भी उसके साथ अथक प्रयास कर उसे इस काबिल बनाया। विद्यालय के चेयरमैन मोहन शर्मा ने बताया कि यह छात्र पढ़ने में बहुत प्रतिभाशाली था। नवीं कक्षा से ही इसने अपने अध्यापकों के साथ मिलकर नीट परीक्षा पास करने का लक्ष्य निर्धारित किया और उसे प्राप्त कर लिया है जोकि समस्त विद्यालय परिवार के लिए एक हर्ष का विषय है। यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा और भविष्य में हमारे क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी ऐसी परीक्षाएं पास करेंगे। कुछ ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि ऋषभ की सफलता से समस्त गांव में हर्षोल्लास का माहौल है और उसे एक भव्य समारोह में भी सम्मान दिया गया।

Posted by: | Posted on: November 13, 2021

कुल्टी पुलिस के नाक के नीचे बड़े पैमाने पर हो रही अवैध रूप से कोयला खनन (वसीम की खास रिपोर्ट)

कुल्टी—कुल्टी थाना अंतर्गत बोर्डरा कोलयरी खदान से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कोयला खनन एवं ढुलाई खूलेआम की जा रही है।एक ओर सीबीआई की ओर से शिल्पांचल के कोयला माफियाओं के खिलाफ गिरफ्तारी की जा रही है।वहीं बीसीसीएल एरिया 12 प्रबंधन एवं दामागोड़िया कोलयरी प्रबंधक एवं सीआईएसएफ की मिलीभगत से खुलेआम कोयला खदान से अवैध रूप से कोयला खनन किया जा रहा है।सत्ताधारी पार्टी के सरंक्षन में स्थानीय नेताओं के छत्रछाया में कोयला तस्करों ने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध कोयला खनन करते है।दामागोड़िया कोलयरी अंतर्गत बोर्डरा खदान से दिनभर खुलेमाम कोयला खनन की जा रही है।जिसे साइकिल एवं स्कूटर द्दारा चौरंगी फांडी के आस पास के फैक्टरी एवं रिफैक्टरी और धेमोमेन के आगे भी फैक्ट्री में भेजा जाता है।इसके अलावा इस खदान से कोयला निकाल कर स्कूटर द्दारा कॉलेज मोड़ के समीप एकत्रित किया जाता है।जहाँ से बड़ी वाहनों पर लोड कर कुल्टी से बाहर भेजा जाता है।हालांकि पुलिस का कहना है कि अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई बंद है।पुलिस की ओर से कभी कभी साइकिल कोयला की ढुलाई करने वाले की गिरफ्तारी कर खानापूर्ति का काम करती है।कुल्टी से बोर्डरा होते हुये नेशनल हाईवे जाने वाले मार्ग पर स्थित बोर्डरा खदान से प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला की निकासी की जाती है।यदि किसी ने भी कोयला खदान की ओर नजर दिया तो उसे मारने की धमकी दी जाती है।कोयला निकासी को लेकर कई गुट आपस मे मारपीट करते है।यदि इस पर प्रतिबंध नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है।

Posted by: | Posted on: November 13, 2021

लिंग्याज ने दिया बाल दिवस पर मैसेज- रेफ्यूज़, रिड्यूस, रीयूस- बैन सिंगल यूज प्लास्टिक

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने खेड़ी मार्केट में जाकर लोगों को रेफ्यूज़, रिड्यूस, रीयूस..बैन सिंगल यूज प्लास्टिक का मैसेज दिया व दुकानदारों से अपील कि वे पॉलीथीन में सामान न बेचें। 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की थी कि वे देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं और इस दिशा में सरकार के अभियान में पूरे मन से हिस्सा लें। लिंग्याज ने भी इस मुहिम में अपना एक योगदान दिया व लोगों को जागरूक कर उनसे अनुरोध किया कि पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें। इस खास मौके पर डीन अकेडमिक प्रो. डॉ. जसकिरन कौर ने कहां कि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं जो आगे चलकर हमारे कॉलेज व हमारे देश का नाम रोशन करेंगे। आज के बच्चें कल का भारत बनायेंगे। जिस तरह से हम उन्हें बनाएगें वह देश का भविष्य को निर्धारित करेगा।

इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, डिबेट कॉम्पिटिशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच का कार्यभार अविनाश, श्रेया, नयन, मोनी और रिविका जैन ने संभाला। 14 नवंबर को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे भारत में बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए ये ज़रूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए। जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

Posted by: | Posted on: November 12, 2021

जानिए क्या है साल 2021 देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन से कार्य वर्जित माने गए है

फरीदाबाद (पिंकी जोशी ) :- कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी देवोत्थान , देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी होती है यह साल में आने वाली सभी एकादशियों में सर्वोपरि मानी गयी है। शास्त्रों में मान्यताओं के अनुसार देवउठनी एकादशी का व्रत करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर का पुण्य प्राप्त होता है इस दिन दान यज्ञ आदि करने से व्यक्ति को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार आषाढ़ देवशयनी एकादशी को देवशयन करने गए थे और कार्तिक देवउठनी एकादशी के दिन चार माह के शयन के बाद जागेंगे।

देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2021 :

  • साल 2021 में देवउठनी एकादशी का व्रत 14 नवंबर रविवार के दिन रखा जाएगा |
  • एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी 14 नवंबर प्रातःकाल 05:48 मिनट पर |
  • एकादशी तिथि समाप्त 15 नवम्बर प्रातः काल 06:39 मिनट पर |
  • व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा 15 नवम्बर दोपहर 01:10 मिनट से सायंकाल 03:19 मिनट तक |

सूर्योदय के बाद ना सोये :-

शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्रत में देर तक सोना वर्जित माना गया है बहुत से लोग देवउठनी एकादशी के दिन व्रत रखकर तुलसी विवाह का आयोजन करते है। विशेषकर व्रत करने वाले व्यक्ति को इस दिन सूर्योदय से पूर्व ही उठकर स्नान आदि के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजा कर तुलसी विवाह की तैयारी करनी चाहिए और दान आदि कर पुण्य फल प्राप्त करना चाहिए।

चावल का सेवन ना करे :-

पौराणिक कथाओ के अनुसार किसी भी एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित बताया गया है। मान्यता है की चावल खाने से शरीर में आलस बढ़ता है और मन भक्ति में नहीं लगता। वही वैज्ञानिक दृश्टिकोण से चावल में जल की मात्रा अधिक होने के कारण इसके सेवन से शरीर में जल की मात्रा भी बढ़ जाती है जिस कारण शरीर में चंचलता बढ़ने लगती है और प्रभु भक्ति में ध्यान नहीं लग पाता इसीलिए इस दिन चावल का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है।

किसी की निंदा ना करे :-

शास्त्रों के अनुसार विशेषकर एकादशी व्रत के दिन किसी भी दूसरे व्यक्ति की चुगली , झूठ बोलना या किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए। इससे व्यक्ति का मन दूषित होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कभी भी दूषित मन से भक्ति नहीं किया जाता है क्योकि इससे व्रती को पूजा पाठ व व्रत का पुण्य फल प्राप्त नहीं हो पाता है।

तामसिक भोजन का सेवन न करे :-

मान्यताओं के अनुसार एकादशी के व्रत में पूर्ण रूप से सात्विकता का खास ख्याल रखना चाहिए। एकादशी व्रत के दिन किसी को भी लहसुन , प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए। किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन से व्यक्ति में काम भावना बढ़ने लगती है जिससे मन अशुद्ध होता है। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

क्रोध न करे :-

शास्त्रों के अनुसार गुस्सा व्यक्ति के लिए नुकसानदायक है इसीलिए कभी भी क्रोध नहीं करना चाहिए विशेषकर एकादशी व्रत के दिन घर का माहौल शांत बनाये रखते हुए प्रभु की भक्ति में लीं रहना चाहिए। यदि किसी से कोई गलती हो भी जाय तो उसे माफ़ कर दे उस पर क्रोध न करे क्योकि क्रोध से घर में नकारात्मकता बढ़ जाती है।

नोट : सभी जानकारिया सोशल मीडिया द्वारा ली गयी है।

Posted by: | Posted on: November 10, 2021

छठ पूजा के दौरान रखें ये 3 चीज़ो का काफी ध्यान , जानिए क्या है अर्घ्य का समय

फरीदाबाद ( पिंकी जोशी ) :- छठ पूजा सूर्य भगवान और छठी मैय्या की पूजा का विशेष पर्व आज देश के हर हिस्से में मनाई जा रही है। बड़ी छठ की पूजा षष्ठी के दिन यानि आज 10 नवंबर को की जाएगी। पूजन का समापति 11 नवंबर को प्रातः काल उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर किया जाएगा। छठी मैय्या को साक्षी मानते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उनसे संतानों की सुख-समृद्धि की प्राथर्ना की जाती है। छठ पूजा का पर्व सबसे कठिन होता है इस पर्व में 36 घंटे का निर्जल व्रत रखा जाता है। छठ का व्रत और पूजन सबसे कठिन व्रत माना जाता है।
मान्यता है छठ पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। खासकर इस व्रत को संतानों के लिए रखा जाता है। कहते हैं जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनके लिए ये व्रत वरदान साबित होता है।

जानिए क्या है सूर्य अर्घ्य का समय :-

  • 10 नवंबर (संध्या अर्घ्य) सूर्य अर्घ्य का समय शाम 5:30 PM बजे का होगा
  • 11 नवंबर (प्रात:काल अर्घ्य) सूर्य अर्घ्य का समय सुबह 6 बजकर 41 मिनट बजे का होगा

छठ पूजा सामग्री में नए वस्त्र, बांस की दो बड़ी टोकरी या सूप, थाली, पत्ते लगे गन्ने, बांस या फिर पीतल के सूप, दूध, जल, गिलास, चावल, सिंदूर, दीपक, धूप, लोटा, पानी वाला नारियल, अदरक का हरा पौधा, नाशपाती, शकरकंदी, हल्दी, मूली, मीठा नींबू, शरीफा, केला, कुमकुम, चंदन, सुथनी, पान, सुपारी, शहद, अगरबत्ती, धूप बत्ती, कपूर, मिठाई, गुड़, चावल का आटा, गेहूं आदि चीज़े राखी जाती है।

छठ पूजा का काफी महत्त्व होता है इस पर्व में सूर्य देव की पूजा की जाती है उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी पूजा होती है। मान्यता है कि छठी मैया संतानों की रक्षा करती हैं और उन्हें दीर्घायु प्रदान करती हैं। पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए ये पर्व मनाया जाता है।

छठ पूजा के दौरान ३ चीज़ो का काफी ध्यान रखा जाता है –

  • प्रसाद बनाते समय नमकीन वस्तुओं को स्पर्श न करें।
  • छठ मैया से अगर कोई मन्नत मांगी हो तो उसके गलती से भी भूले नहीं।
  • चांदी, प्लास्टिक, स्टील या शीशे के बर्तन से सूर्य देव को अर्घ्य न दें।

क्यों मानी जाती है छठ पूजा में बांस की टोकरी शुभ :

ऐसा माना जाता है छठ पूजा में बांस से बनी टोकरी का विशेष महत्व होता है। इसी में छठ पूजा का सारा सामान रखकर पूजा स्थल तक लाया जाना चाहिए और छठी मइया को भेंट किया जाना चाहिए इसके बिना छठ पर्व की पूजा अधूरी मानी जाती है।

नोट : सभी जानकारिया सोशल मीडिया द्वारा ली गयी है।

Posted by: | Posted on: November 9, 2021

रतन कान्वेंट की छात्रा ने फिर दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रतन कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा वंशिका ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लगातार विजेता रहे मैग्नस कार्लसन को हराकर 7 नवंबर, 2021 को दिल्ली शतरंज संघ द्वारा आयोजित अंडर -10 राज्य चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी शतरंज में यात्रा की शुरुआत 5 साल की उम्र में की और 25 से अधिक पदक हासिल किए। हाल ही में, वह 10 वर्ष के आयु वर्ग के तहत तीसरे स्थान पर, 14 वर्ष के आयु वर्ग के तहत 4 वें स्थान पर और 16 वर्ष के आयु वर्ग में 7 वें स्थान पर रही। वह वास्तव में रतन कॉन्वेंट स्कूल का चमकता सितारा है।

उसने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने विद्यालय को दिया। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्रीमान मनोज कुमार जी ने उसे अपने विद्यालय की ओर से भी पुरस्कृत करते हुए उसकी मेहनत व कड़ी लग्न की प्रशंसा करते हुए तथा अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए सफलता के कुछ रहस्य को साझा किया जैसे सफलता से तात्पर्य सफलतापूर्वक समय पर असाइनमेंट पूरा करने ,व्याख्यान में भाग लेने ,कक्षाओं में उपस्थित ना रहकर आवश्यक उपस्थिति बनाए रखने ,सेमेस्टर परीक्षाओं में मेहनत करने व खेल गतिविधियों में बराबर रूचि बनाए रखने से है यूं ही अनावश्यक कार्यों को करने की बजाए अपने लक्ष्यों और सपनों के लिए मेहनत कर। आप किसी और के लिए नहीं बल्कि वास्तविक सफलता हासिल करने के लिए अपनी पहचान और क्षमता के अनुरूप कार्य करें ।आप ही के पास परिवर्तनों को लागू करने और हर क्षेत्र में क्रांति लाने की क्षमता है इसलिए ध्यान केंद्रित करें और सफलता की दिशा में अपनी यात्रा का पालन करें ।
इसके साथ ही विद्यालय के चेयरमैन मिस्टर यशवीर सिंह डागर जी ने की छात्रा की इस उपलब्धि पर तहे दिल से उसकी प्रशंसा की है उसके उज्जवल भविष्य की कामना जताते हुए छात्रा को पुरस्कृत किया।

Posted by: | Posted on: November 8, 2021

पश्चिमी दिल्ली से आए सज्जनों ने फऱीदाबाद, ग्राम भूपानी स्थित, एकता के प्रतीक,ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि के स्कूल की भव्य शोभा का अवलोकन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पश्चिमी दिल्ली से आए सज्जनों ने फऱीदाबाद, ग्राम भूपानी स्थित, एकता के प्रतीक, ध्यान-कक्ष यानि समभाव-समदृष्टि के स्कूल की भव्य शोभा का अवलोकन किया। सभी की जानकारी के लिए एकता के प्रतीक नाम से प्रसिद्ध इस भव्य दर्शनीय स्थल को वर्तमान समय में मानव जाति की एकता व शांति के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

उपस्थित सजनों को यहाँ बताया गया कि समभाव-समदृष्टि का यह स्कूल हमें मानव-धर्म अपनाकर, मैत्री-भाव अनुसार एकता, एक अवस्था के भाव में बने रहने का संदेश दे रहा है। इस संदेश को मनन कर जीवन में उतारने से ही हम एक दूसरे के दु:ख-सुख को समझकर आत्मभाव व आदर भाव से सब की आत्मा का सत्कार कर पाते हैं और परस्पर सजन-भाव का वर्त-वर्ताव करते हुए एक ऐसे नैतिक समाज का गठन करने में सफल हो जाते हैं जहाँ चारों ओर सुख-शांति व समृद्धि होती है।

सभी सदस्यों से कहा गया कि मानव होने के नाते निज-धर्म की सुरक्षा हमारा सर्वोपरि कर्त्तव्य है। इसी धर्म द्वारा ही हम अपना यथार्थ जान सकते हैं। अत: सावधान रहना है कि काम, क्रोध लोभ, मोह, अहंकार आदि विकार इस धर्म से हमें विचलित न कर सके। इसके स्थान पर हमें याद रखना है कि अपने धर्म पर टिके रहने वाला पराक्रमी ही सबसे बुद्धिमान और बलवान कहला सकता है। अत: जाग्रति में आना है और निज मानव धर्म को पहचानना है। इस संदर्भ में उन्हें कहा गया कि इसी अंतर्निहित मानव-धर्म से सभी को परिचित करा उसकी पहचान कराने हेतु ही इस समभाव-समदृष्टि के स्कूल का निर्माण हुआ है ताकि हर मानव अपने धर्म अनुरूप विचार-आचार व व्यवहार दर्शाकर समपूर्ण मानव जाति का स्वाभिमान बढ़ा सके।

Posted by: | Posted on: November 8, 2021

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निजी कंपनियों में 75% बेरोजगारों को रोजगार देने की गति की तेज:मनोज गोयल

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 75% रोजगार देने के प्रस्ताव पर सरकार ने लगाई मोहर

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नौकरी को लेकर किया था बड़ा एलान:सरकार ने लगाई मोहर

 फरीदाबाद. 8 नवंबर।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बेरोजगारों युवाओं के लिए जो वादा किया था अब 75% बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के प्रस्ताव को सरकार ने मोहर लगाकर प्रस्ताव को मंजूर कर दिया।

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने बताया कि युवाओं की धड़कन युवा सम्राट उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेशवासियों को जो वादा किया था वह पूरा कर दिखाया है उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के बेरोजगारों को अच्छे दिन आने का वादा किया वह सफल हो चुका है।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने का काम 15 अक्टूबर से लागू करना होगा। दुष्यंत चौटाला ने यह बातें नूंह जिले में उस वक्त कहीं जब वह हिलालपुर गांव में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 42 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे।
प्रदेश के युवाओं के लिए मिलेगा फायदा
दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा में गठबंधन सरकार में लाने के लिए प्रदेशवासियों ने सराहनीय सहयोग दिया था। अल्प समय में पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा और प्रदेश की जनता ने न केवल दस विधायक दिए बल्कि वोटिंग फीसद भी 17.5 फीसद पहुंचाया है।

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं की कार्यशैली उनकी कर्मठता पार्टी के प्रति वफादारी ईमानदारी के साथ अच्छा काम करने की प्रशंसा की थी।

जजपा नेता मनोज गोयल ने बताया कि यह सब जननायक पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के आदर्श एवं जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला के विचारों से संभव हुआ है उन्होंने कहा की युवा सम्राट हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली और जनता के प्रति उनका स्नेह बरकरार है और उसी आधार पर उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जननायक जनता पार्टी की जड़ें प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है।

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में 75% बेरोजगारों को रोजगार मिलने से घरेलू और जीवनशैली की आवश्यक जरूरतें पूरी होंगी यह हरियाणा प्रदेश वासियों के लिए खुशी का पल है यह उप मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेकर जरूरतमंदों के उज्जवल भविष्य का रास्ता खोल दिया है उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में बेरोजगारों और युवाओं की आवश्यक जरूरत के साथ घर परिवार में अधिक खुशहाली की भी दुआ करता हूं