Saturday, December 25th, 2021

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: December 25, 2021

जेनिथ हॉस्पिटल में “अटल बिहारी वाजपेई ” की जयंती पर” ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित

• 50 यूनिट ब्लड डोनेशन कैंप द्वारा अर्जित हुआ

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव)। मोहना रोड पर स्थित जैनिथ हॉस्पिटल
में तीसरा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदाताओं के माध्यम से 50 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। यह ब्लड संत भगत सिंह महाराज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दिया गया।

जैसा कि जेनिथ हॉस्पिटल अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहता है चाहे पर्यावरण संरक्षण हो या ब्लड डोनेशन , इसी कड़ी में आज जेनिथ हॉस्पिटल में अटल बिहारी वाजपेई जी” की जयंती ( 24 दिसंबर ) को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने शिरकत की , वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला आई एम ए ( फरीदाबाद ) की अध्यक्षा डॉ पुनीता हसीजा रहीं।

वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने इसअवसरपर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी जैसी महान शक्सियत की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करना जेनिथ हॉस्पिटल द्वारा एक महान काम है उन्होंने रक्तदाताओं का भी हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर विषेश रूप से जेनिथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ जी के शर्मा , डॉ प्रियंका शर्मा ( डायरेक्टर ) , श्री आर सी शर्मा , राजेश कश्यप , (निदेशक ), समाजिक कार्यकर्ता पारस जैन, सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धा सैनी, समाजसेवी राकेश गुज्जर, जसप्रीत कौर ( एच आर प्रमुख ) , मार्केटिंग टीम से अशोक कुमार, सतीश गर्ग , दीपक कुमार ,
विषेश रूप से उपस्थित रहे।

डॉ जी के शर्मा एवं डॉ प्रियंका शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों, ब्लड डोनर्स, और पत्रकारों का अभार व्यक्त किया और कहा कि वे सामाजिक कार्यों को जारी रखेंगे।

Posted by: | Posted on: December 25, 2021

बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में क्रिसमिस दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में क्रिसमिस दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने संता बनकर तथा सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन सातवीं कक्षा की प्रियांशी तथा नौवीं कक्षा की खुशी ने किया।

शैली शर्मा , रजनी कालरा , तारकेश्वर प्रसाद ने सभी बच्चों को क्रिसमिस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान निशा ,पायल ,प्रियांशी ,प्रिया ने संप्रदाय सद्भाव के ऊपर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा निशा ,काजल ,वर्षा ,अनम ,यशवी ,पायल ,तनीषा ,पलक और दीपिका ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।