Sunday, January 30th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 30, 2022

जननायक जनता पार्टी ने आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर तैयारियां की शुरू

जननायक जनता पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर और शहरी अरविंद भारद्वाज भारद्वाज की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के दिशा निर्देश नगर निगम के सभी वार्ड में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के की सूची तैयार की जाएगी। और जिले के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिले के सभी वार्डों में पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूत करने की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 से अखलाक जलाल ने अपने साथियों सहित जननायक जनता पार्टी का दामन थामा। मीटिंग में मौजूद पार्षद दीपक चौधरी एवं कुलदीप तेवतिया ने निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़, हलका अध्यक्ष जग्गी मेंबर, अमर नरवत, करामत अली, अमरिक कश्यप, जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, युवा जिला अध्यक्ष ग्रामीण संदीप कपासिया, शहरी नालिन हुड्डा, मास्टर प्रकाश रावत ,मास्टर सतीश फोगाट, भारत यादव , अनिल भाटी, महेश पटेल, अजय भड़ाना, डालचंद , परविंदर सिंह ,गुलाब सिंह रावत, उमेश भाटी, हरमीत कौर, प्रवीण त्यागी , श्याम सिंह राणा,अनिल बाल्मीकि, रोहित बैरागी,सुदेश ग्रोवर, पवन नरवत , अमर सिंह दलाल, राजु तंवर ,सत्य प्रकाश, सूरत चौहान, जसवीर सिंह, रवि शर्मा, अब्दुल सत्तार, साबिर ,अजीज मलिक, लतीफ, सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 30, 2022

बेटियों को आम आदमी पार्टी में मिलेगा पूरा मान सम्मान : हरेंद्र भाटी


फरीदाबाद, 29 जनवरी : वार्ड नंबर 37, आजाद नगर बल्लभगढ़ से मोनिका मोरिया, एम ए पॉलिटिक्स को पार्टी में शामिल कराया गया। मोनिका मोरिया एक क्रांतिकारी नौजवान छात्र संघ की नेता है। शनिवार को उन्होंने बल्लबगढ़ से प्रत्याशी रहे हरेंद्र भाटी एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जोन अध्यक्ष अमन गोयल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। मोनिका मोरिया ने पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए वार्ड नंबर 37 से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की। इस मौके पर जोन कोषाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने कहा कि आज सभी साथियों ने मिलकर मोनिका मोरिया को पार्टी से जोड़ा तथा उन्हें आश्वस्त किया कि मेहनत करें ईमानदारी से अपनी टीम बड़ी करे। उन्होंने पार्टी के हित में अच्छा काम करने का आह्वान किया, जिससे भविष्य में पार्टी उनको वार्ड नंबर 37 से टिकट देकर चुनाव लडा सकें। दक्षिण हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन गोयल ने इस मौके पर मोनिका मोरिया को बधाई दी और कहा कि आज युवा वर्ग आप पार्टी में अपनी आस्था जता रहे है और पार्टी को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मोनिका मोरिया एक पढ़ी लिखी शिक्षित युवा हैं, ऐसे क्रांतिकारी युवाओं के पार्टी में जुड़ने से मजबूती मिलेगी। इस मौके पर लोकेश अग्रवाल अध्यक्ष बल्लभगढ़ विधानसभा, सोनू मोरिया, ईशान यादव, नितिन राव, निशांत, दीपचंद, बसंत, शेर सिंह, अमर आदि मौजूद रहे।