March, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 21, 2022

गांव मीरापुर मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

विनोद वैष्णव (पलवल) : ग्राम मीरापुर, पलवल मे बरसो से चली आ रही रीति अनुसार हर साल होली पर चोपाई ओर तुको का कम्पटीशन करवाया जाता है, जिसमे सभी लोग हास्य् कलाकारी के साथ शलोक बोलते है। समस्त ग्रामवासियों की तरफ् से आयोजित इस कार्यक्रम मे आज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया था। उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने विशिष्ट अतिथि के तोर पर शिरकत की ओर सभी ग्रामवासियों को होली के पावन पर्व पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की बधाई दी। इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की गांव में आयोजित विशाल चौपाई ओर तुकों का जो कंपटीशन करवाया जा रहा है इससे न सिर्फ युवाओं का मानसिक विकास हो रहा है बल्कि उन लोगों को भी गांव के कल्चर के बारे में जानने का मौका मिल रहा है जो गांव की संस्कृति के ज्ञान से वंचित हैं ।

पूर्व मंत्री ने समस्त गांव की सरदारी की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार तो जीवित रहते ही हैं व युवा अपने समाज और अपने कल्चर के बारे में जान पा रहे हैं ओर आपसी भाईचारा ओर प्रेम भी बना रहता है । इन सब का श्रेय आयोजनकर्ताओं को ही जाता है । पूर्व मंत्री ने मंच के माध्यम से समस्त सरदारी को विश्वास दिलाते हुए कहा की पहले भी बतौर मंत्री रहते हुए विपुल गोयल उनके साथ था ओर हमेशा ग्रामवासियो के हर सुख- दुख मे आगे भी साथ रहेगा। जिसपर समस्त ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का अभिवादन स्वीकार किया। इससे पहले ग्राम सरदारी ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल को पगड़ी पहना ओर स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप देकर स्वागत किया।

इस मौके पर नवल सिंह सरपंच, गोविंद राम, प्रिंस तेवतिया, आईएएस, सुरेंद्र तेवतिया, पूर्व चेयरमैन, राम सिंह भूतपूर्व सरपंच, जसवीर सरपंच, प्रभु दयाल तेवतिया, जवाहर सिंह सरपंच, राजवीर सिंह मेंबर सरपंच, बिजेंद्र नंबरदार, डॉ परशुराम, डॉ सुखचैन तेवतिया, आराध्य हॉस्पिटल पलवल व समस्त होडल, पलवल व फरीदाबाद बल्लबगढ़ की सरदारी व सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद इस मौके पर नवल सिंह सरपंच, गोविंद राम, प्रिंस तेवतिया, आईएएस, सुरेंद्र तेवतिया, पूर्व चेयरमैन, राम सिंह भूतपूर्व सरपंच, जसवीर सरपंच, प्रभु दयाल तेवतिया, जवाहर सिंह सरपंच, राजवीर सिंह मेंबर सरपंच, बिजेंद्र नंबरदार, डॉ परशुराम, डॉ सुखचैन तेवतिया, आराध्य हॉस्पिटल पलवल व समस्त होडल, पलवल व फरीदाबाद बल्लबगढ़ की सरदारी व सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 17, 2022

अमर शाहीद राजा हसन खां मेवाती की शहादत को हमेशा याद रखेगा हिंदुस्तान:- चौधरी करण सिंह दलाल


फरीदाबाद ग्राम धौज में आल इंडिया मेव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रशीद मेव के द्वारा अमर शहीद राजा हसन खां मेवाती और 12000 घूड सवारो की शादत पर शाहीद दिवस के रूप में प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा के पूर्व मंत्री विधायक चौधरी करण सिंह दलाल अध्यक्षता जामा मस्जिद के इमाम मौलाना फक्र उद्दीन ने की इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में ऑल इंडिया मेव महासभा के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अहमद मेवाती, मेवात की शेरनी मूमताज परवीन एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट शमसुद्दीन मध्य प्रदेश सीहोर से हाजी मौ इलयास बुलंदशहर यूपी से सलीम मेव उपस्थित थे इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राशीद मेव द्वारा राजा हसन खां मेवाती के जीवन से उनकी शहादत तक के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर रशीद मेव ने समाज की भलाई के लिए उपस्थित जनसमूह को पांच सनक्लब दिलाए 1, शिक्षा नंबर दो आपसी वाद विवाद समझाने के लिए पंचायतों का गठन करना नंबर 3 समाज में फैली दहेज प्रथा को बंद कराना नंबर 4 अपनी गौरवशाली पहचान को कायम और बाक़ी रखना नंबर 5 देश में पूरे समाज को एकजुट कर देश में सद्भावना का वातावरण बनाना इस मौके पर प्रोग्राम को मुख्य अतिथि विधायक चौधरी करण सिंह दलाल ने भी संबोधित करते हुए राजा हसन खां मेवाती की शहादत को देश की कौमी एकता की मिसाल बताया विशेष अतिथि शमीम अहमद ने उपस्थित जनसमूह को मेवात की देश में बनी पहचान पर दहेज प्रथा के कारण हो रही आलोचनाओं से अवगत कराते हुए जन प्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों से अपील की है कि दहेज प्रथा समाज के साथ-साथ मेवात पर कलंक है इसको जितनी जल्दी रोका जाए नहीं मेवात और समाज के लिए ठीक होगा सम्मेलन को मेवात की शेरनी मूमताज परवीन माश्टर इलयाज़ सीहोर चौधरी मौलाना फारुक खान दिल्ली जगमाल खा झालावाड़ राजस्थान सलीम नेता बुलंदशहर यूपी अय्यूब खां मथुरा ऑल इंडिया मेव महासभा के दिल्ली के अध्यक्ष चौधरी असलम खान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया इस अवसर पर गफ्फार खान मथुरा नाईम उद्दीन यूपी इंतजामिया कमेटी ग्राम धौज चोधरी मंसूर खा इम्तियाज भाई इकराम खा डा याशीन खा संबोधन में आएगा माश्टर जाकिर खोयरी जुम्मा खा साहित देश के अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक लोगों के साथ साथ सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित इन लोगों ने अमर शहीद राजा हसन खां मेवाती व उनके साथ शहीद हुए 12000 सैनिकों को खेराजे अकीदत पेश की अंत में उपस्थित सामाजिक नेता कार्यकर्ताओं व नागरिकों का एवं स्थानीय कमेटी ग्राम धौज को सफल कार्यक्रम करने पर आभार इकराम खा ने वक्त किया

Posted by: | Posted on: March 16, 2022

पीएचडी छात्रों के नए बैच के स्वागत के लिए लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। पीएचडी छात्रों के नए बैच के स्वागत के लिए लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए स्टूडेंट्स को लिंग्याज विद्यापीठ की शिक्षा प्रणाली से अवगत कराना था। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने सभी शोधार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पास पर्याप्त समय है और इसका भरपूर प्रयोग कीजिए लेकिन कट एंड पेस्ट की कार्यप्रणाली कर रिसर्च कार्य न करें। अपना खुद का सर्वे करे। उन्होंने कहां कि रिसर्चर्स को यूनिवर्सिटी की ओर से सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। रिसर्चर्स को भी ध्यान रखना होगा कि आपका शोध समाज को भी फायदा पहुंचाए। वाइस चांसलर प्रो (डॉ). अरविंद अग्रवाल ने नए छात्रों से कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यापीठ वैज्ञानिक स्वभाव, वैश्विक दक्षताओं व छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान प्रो वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जीएम पाटिल ने पीएचडी छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों को भी सांझा किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई शुरू करने का न कोई समय होता और न कोई उमऱ् होती। केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए। जिससे उसे हासिल किया जा सके। अतिथि वक्ता शिक्षाविद डॉ. संजय के भारद्वाज भी ऑनलाइन ओरिएंटेशन में शामिल हुए। उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में अवगत कराया। प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर ने कहा कि कैंपस में पढ़ाई बेहद गंभीरता के साथ कराई जाती है। छात्रों को विशेषज्ञ हर नवीन जानकारी देते हैं। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बाहरी कालेजों से भी विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाता है, जिससे पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को शोध से जुड़ी हर जानकारी मिल सके। सर्वप्रथम लिंग्याज एंथम से छात्रों का कॉलेज के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। मंच संचालन रिसर्च एंड पीएचडी कोऑर्डिनेटर डॉ. तापसी नागपाल ने किया।

Posted by: | Posted on: March 15, 2022

जिला कारागार में वेस्टेज के आवेदन करें मंगलवार तक: जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर

फरीदाबाद, 14 मार्च। जिला जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने कहा कि स्थानीय नीमका जेल में बंदियों के भोजन के पश्चात बची हुई रोटी के टुकड़ों, दाल, सब्जी आदि  वेस्टेज की वर्ष 2022 से 2023 तक एक वर्ष के लिएटैंडर किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 15 मार्च 2022 को 11:30 बजे तक लिए जाएंगे। इच्छुक लोगों अपने आवेदन मंगलवार 11:30 बजे तक दस हजार रुपये की धनराशि बतौर धरोहर राशि के साथ करवा सकते हैं।

Posted by: | Posted on: March 12, 2022

पंजाब की जीत पर फरीदाबाद में जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा स्थित बडख़ल झील चौक से विजय रैली का शुभारंभ किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | पंजाब चुनावों में बहुमत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी द्वारा मनाए जा रहा जश्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा में विजय रैली निकालकर जश्न मनाया गया। फरीदाबाद में जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा स्थित बडख़ल झील चौक से विजय रैली का शुभारंभ किया गया। इस रैली में सैंकड़ों कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों को लेकर शामिल हुए और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई इस यात्रा को एनआईटी विधानसभा, बल्लभगढ़, तिगांव एवं फरीदाबाद विधानसभा में घुमाया गया। यात्रा में सैंकड़ों वाहनों का काफिला शामिल था। सभी वाहनों पर आम आदमी पार्टी की झंडी लगी हुई थी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भागवत मान जिंदाबाद के नारे लगते रहे। विजय यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा था। रैली को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस प्रकार से पहले दिल्ली, अब पंजाब और आगे हरियाणा में आने वाली है। कार्यकर्ताओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा अगला लक्ष्य फरीदाबाद विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जीत का जश्न पूरे हरियाणा में मनाया जा रहा है और यह जश्न पूरे तीन दिन तक चलेगा। भड़ाना ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है और इसी खुशी में आज विजय यात्रा निकाली गई है और तीन दिन के अंदर फरीदाबाद की 5 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा। पंजाब की जीत को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की जीत का इफेक्ट हरियाणा में अवश्य दिखाई देगा और आने वाले समय में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी। यात्रा को सम्बोधित करते हुए मेयर पद के उम्मीदवार ओ पी वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत से आज प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है और उम्मीद से ज्यादा लोगों ने इस विजय यात्रा में शिरकत की है। संगठन सचिव विनोद भाटी एवं जिला सचिव भीम यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों से आज हर कोई प्रभावित है और उन्हीं के रोल मॉडल से प्रभावित होकर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है। प्रदेश की जनता इस बार मन बना चुकी है कि हरियाणा में भी इस बार आम आदमी पार्टी को मौका देगी। इस विजय यात्रा में मंजू गुप्ता, विनय यादव, राहुल बैसला, ओमप्रकाश वर्मा, राकेश, संदीप राव, शुभांकित गुप्ता, नरेंद्र सरोहा, सिकन्दर शर्मा, सुमित यादव, मिलन, हंसराज दायमा, शिवनारायण दुबे, सुरेन्द्र गुप्ता, फुल महेश, हरजिन्दर सिह मेहदीरत्ता, हरिदत्त शर्मा, बीना वशिष्ठ, भोपाल कश्यप, वाई के शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, के.एल बंसल, सुनील ग्रोवर, राजूदीन, रघुवर दयाल, जोगेंद्र चंदीला, मनीष भाटिया, इन्द्रा सिह, परमजीत कौर, हैप्पी सिह, चन्दन, मोहित गोयल, सलमा, विनोद शर्मा, दिप्तेश, मनोहर विरमानी, विजय गोदारा, रनधीर भडऩा, स्यामबीर, अशोक, विनोद, सुमन वष्सिट, डी एस चावला, संजय जुनेजा राजकुमार, रोशन आदि शामिल थे।

Posted by: | Posted on: March 9, 2022

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) आयुष नीमा ओल्ड फरीदाबाद द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-12 स्थित एक निजी होटल में किया गया

फरीदाबाद, 9 मार्च। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) आयुष नीमा ओल्ड फरीदाबाद द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर-12 स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप सर्वोदय अस्पताल की डायरेक्टर अंशु गुप्ता मौजूद रही।
इस अवसर पर नीमा की प्रैसीडेंट डा. सुषमा प्रभा व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के भेंट कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन डा. श्वेता गुप्ता ने किया।
नीमा की प्रैसीडेंट डा. सुषमा प्रभा व उनकी टीम के सदस्यों ने नारी सशक्तिकरण पर नृत्य, कविता तथा भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला।
उपस्थित महिला शक्ति को सम्बोधित करती हुई डा. अंशु गुप्ता ने कहा कि एक महिला पढ़-लिखकर एक नहीं बल्कि दो परिवारों का जीवन संवारती है। महिला आज सभ्य समाज में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो, जैसे डाक्टर, इंजीनियर, रेल इंजन चलाने या कोई अन्य कार्य हो। महिला हर जगह सर्वश्रेष्ठ है।
नीमा की अध्यक्ष डा. सुषमा प्रभा ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाहिए खासकर बालिकाओं को। महिला आज राजनीति में आगे आ रही है। फिल्म जगत, मॉडलिग से लेकर महिला आईएएस, आईपीएस बनकर तथा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही है।
इस कार्यक्रम में नीमा की महासचिव डा. वीना सहपाठी, कोषाध्यक्ष डा. सीमा मदान, उपाध्यक्ष डा. मीनाक्षी आहूजा, डा. मंजू शर्मा, संयुक्त सचिव डा. सोनिया शर्मा, डा. कासमा भाटिया, डा. विन्धा गुप्ता, डा. प्रियंका सिंह, डा. गीतांजलि शर्मा, डा. मीनाक्षी शर्मा, डा. वंदना तनेजा आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 9, 2022

जिंगल बेल प्ले स्कूल द्वारा आज विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैंष्णव ) |जिंगल बेल प्ले स्कूल द्वारा आज विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने एकजुट हो नारी शक्ति दिखाई तथा महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के लिए एक-दूसरे को प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि जिंगल बेल (मुख्य ब्रांच, एनएच 2) ने हाल ही में एनआईटी 3 में अपनी नई ब्रांच खोली है, जिसकी विशेषताओं के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया गया।
जिंगल बेल की संस्थापक निधि मेंदीरत्ता व सह संस्थापक अनुष्का मेंदीरत्ता ने इस मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं का स्वागत किया, जिनमें हिमानी मेंदीरत्ता, तनवी झा, प्रियंका मखीजा, रजनी, सुहानी सहगल व रीमा अरोड़ा मुख्य रूप से शामिल थीं। जिंगल बेल को दो महिलाएं संस्थापक निधि मेंदीरत्ता व सह संस्थापक अनुष्का मेंदीरत्ता मिलकर ऊँचाइयों पर लेकर जा रही हैं।
इस अवसर पर जिंगल बेल की संस्थापक निधि मेंदीरत्ता व सह संस्थापक अनुष्का मेंदीरत्ता ने उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक राजनीतिक कार्यक्रम के रूप में 28 फरवरी 1909 में मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक सदी पुराना है। इसके बाद सोवियत संघ ने इस दिन को एक राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया था, तभी से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष रूप से मनाया जाता है। साथ ही इस दिन को इसलिए भी मनाया किया जाता है ताकि महिलाओं के विकास पर ध्यान दिया जाए, साथ ही उनकी उपलब्धियों पर भी गौर किया जा सकें। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे सिर्फ चूल्हे-चौके तक सिमटी न रहें बल्कि उससे आगे आकर ज्ञानार्जन करें व अन्य छोटी-छोटी चीजों को भी सीखें। एक सबल समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका होती है।

Posted by: | Posted on: March 9, 2022

एमवीएन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने महिलाओं को किया जागरूक

फरीदाबाद (विनोद वैंष्णव ) |एमवीएन विश्वविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl फार्मेसी विभाग की छात्राओं ने गांव औरंगाबाद में पुरुष महिला समानता एवं महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक कियाl इसके अलावा छात्र एवं छात्राओं ने एक नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जागरूक किया एवं तख्त प्रतियोगिता का भी आयोजन कियाl स्कूल ऑफ ला ने एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया जिसमें एडवोकेट अमित कालरा ने भारतीय सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों व योजनाओं एवं एडवोकेट कविता वर्मा ने वर्तमान समय में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से बतायाl स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज ने छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं गुब्बारे सजावट, नारंगी छीलना एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्ण बढ़-चढ़कर भाग लियाl विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा,कुलपति डॉ जेवी देसाई, उपकुलपति डॉ एनपी सिंह एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं का पुरुषों के समान योगदान है एवं समाज के विकास के लिए महिलाओं का पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना आवश्यक हैl इस अवसर पर डॉ सचिन गुप्ता, डॉ तरुण विरमानी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ मुकेश सैनी, डॉ कुलदीप, डॉ मयंक चतुर्वेदी, देवेश भटनागर

Posted by: | Posted on: March 9, 2022

अपनी मेहनत व कर्मठता से समाज में उत्कृष्ट स्थान बनाने वाली महिलाओं का लिंग्याज विद्यापीठ ने किया सम्मान

फरीदाबाद (विनोद वैंष्णव ) | संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि इस महिला दिवस पर आज उन नारियों का यहां सम्मान किया गया है जिन्होंने अपनी मेहनत व कर्मठता से एक सोपान रचा है। ये वे महिलाएं हैं जिन्होंने सफलता के प्रतिमान गढ़ने के साथ ही कीर्तिमान रचे हैं। ये ऐसी महिलाएं हैं जो आज शिखर पर अपना परचम लहरा रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कर्मठता व जीवटता से पहचान बनाने वाली महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में सम्मान किया गया। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहाकि इस महिला दिवस पर आज उन नारियों का यहां सम्मान किया गया है जिन्होंने अपनी मेहनत व कर्मठता से एक सोपान रचा है। ये वे महिलाएं हैं जिन्होंने सफलता के प्रतिमान गढ़ने के साथ ही कीर्तिमान रचे हैं। ये ऐसी महिलाएं हैं जो आज शिखर पर अपना परचम लहरा रही हैं। महिला दिवस पर यह संस्थान इन हस्थियों के परिश्रम और मेहनत को सलाम करता है।


चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, वाइस चांसलर डॉ. अरविंद अग्रवाल, प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर, प्रों वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जी.एम.पाटिल व रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरूआत की गई। इसके बाद जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट डॉ. पूनम पूनिया, असिस्टेंट कमांडेंट एंड इंडियन स्वीमर ऋचा मिश्रा, मिस एशिया पैसिफ़िक 2014 रितिका विनय, मिस दिल्ली विनर हरलीन विनय, अमर उजाला की पत्रकार मूर्ति, एसिड अटैक सर्वाइवर्स रूकैया और मधु शामिल हैं। इस दौरान सभी जीवन के उन संघर्षों से अवगत कराया जिससे हमें प्रेरणा मिलती हैं कि कभी हार ना मानें। इस दौरान रूकैया और मधु ने अपने जीवन के उन पलों के बारे में बताया, जिन्हें भूलना बेहद मुश्किल होता है। रूकैया ने कहां कि किसी को मौत के घाट उतार देने से उसकी पूरी जिंदगी खत्म की जा सकती है, उसका हाथ- पांव काट देने से उसे अपंग किया जा सकता है, लेकिन अगर किसी पर तेजाब डाल दिया जाए तो वह इंसान न मर पाता है और न जी पाता। तेजाब से बदसूरत हुई जिंदगी को हमारा समाज सर उठाकर जीने की इजाजत नहीं देता। तेजाब से सिर्फ चेहरा ही नहीं इंसान की आत्मा भी जलने लगती है। मैं बस आज इस मंच से यही आह्वान करती हूं कि समाज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने के साथ ही उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए। तभी हर साल मनाए जाने वाले इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर ने कहा कि समय के साथ-साथ आज हमें अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखें। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अतिथियों से कुछ प्रश्न पूछे। जिनका अतिथियों ने जवाब दिया। मंच संचालन स्कूल ऑफ लॉ डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा शर्मा ने किया। इस दौरान 3 मार्च को हुए ‘अब पूर्वाग्रह नहीं’ थीम पर पोस्टर मेकिंग, ‘संघर्षों का सम्मान’ थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, ‘नारीत्व का जश्न मनाएं’ थीम पर लेखन प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रों वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जी.एम.पाटिल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नारी की शक्ति को कभी आंका नहीं जा सकता। मैं यहां बैठे सभी छात्र-छात्राओं को यहीं कहना चाहुंगा कि हमेशा नारी का सम्मान करें। वहीं संघर्षों को जीतने की पहली सीढ़ी है।

Posted by: | Posted on: March 3, 2022

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लिंग्याज विद्यापीठ का विशेष अभियान-महिलाओं की उपलब्धियों को जश्न के रूप में मनाया जाएगा, पूरे माह होंगे विशेष कार्यक्रम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष अभियान शुरू कर रहा है। इस पूरे माह महिलाओं की उपलब्धियों को जश्न के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत लिंग्याज विद्यापीठ की गर्ल-अप टीम गांव-गांव और शहर-शहर जाकर समाज में बदलाव लाने वाली महिलाओं की उपलब्धियों को समाज के सामने लाएगी। इसके तहत कॉलेज में भी कई कार्यक्रम होंगे। अभियान की पहली कड़ी में 3 मार्च को ‘अब पूर्वाग्रह नहीं’ थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। जबकि इसी तरह आगे ‘संघर्षों का सम्मान’ थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा ‘नारीत्व का जश्न मनाएं’ थीम पर लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।


स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. आनंदप्रकाश पाठक के नेतृत्व में यह अभियान चलेगा। उन्होंने कहाकि लिंग्याज ने यह पूरा माह पूर्वाग्रह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित किया है। देश में कलंक, रूढ़ियों और हिंसा से मुक्त कर समानता के लिए कदम बढ़ाने का का संकल्प लिया है। महिलाओं के योगदान को बनाए रखने, उनकी चुनौतियों की सराहना करने और महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों की सराहना करने के लिए हर साल 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अभियान के शुभारंभ पर यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर ने कहा कि समय बदल रहा है, परंपराएं बदल रही हैं, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्य भी बदल रहे हैं। भूमंडलीकरण के प्रभाव से नए दृष्टिकोण और नए मूल्य स्थापित हो रहे हैं, लेकिन महिलाओं की स्थिति में खास बदलाव नहीं आया है। महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले शर्मनाक हैं। एसिड अटैक, लिंगभेद, बाल विवाह, कुपोषण, छेड़छाड़, बलात्कार, यौन शोषण, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, श्रम ज्यादा और मेहनताना कम, बालश्रमिक बच्चियों के साथ यौन हिंसा, संतान न होने, बेटा न होने पर प्रताड़ना जैसे तमाम अमानवीय व्यवहार का महिलाओं को सामना करना पड़ता है। मेरा केवल यह कहना हैं कि महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखें। महिलाएं अपने प्रति हो रहें अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं।